अक्षरा सिंह का पहला Valentine Special गाना हुआ वायरल, देखें Video

जब से कोरोना महामारी फैली है, तब से हर कोई परेशान हैं. सभी को लगता है कि वह आपदा से घिरे हुए हैं.मगर भोजपुरी अभिनेत्री व गायक अक्षरा सिंह के लिए यह आपदा सुअवसर बनकर आया. इस दौरान अक्षरा सिंह ने अपने घर में रहते हुए काफी गाने अपनी आवाज में रिकार्ड करने के साथ ही उनके वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर डाले और जबरदस्त लोकप्रियता बटोरी.

अब हॉट एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह ने इस वेलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए अपना वेलेंटाइन स्पेशल गाना रिलीज किया है,जो अब खूब वायरल हो रहा है.

akshara-singh

अक्षरा सिंह ने यह गाना अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है, जिस पर उनके फैंस के भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं.

पवन सिंह और नीलम गिरी के इस गाने ने बनाया नया रिकार्ड, देखें Video


अक्षरा के फैंस जहां इस गाने के पसंद कर रहे हैं, वहीं उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर उन्हें लोग खूब प्यार भी दे रहे हैं.

वैसे अक्षरा सिंह अब तक लगभग सभी खास मौके के लिए गाने के जरिये भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाती आ रही हैं. लेकिन वेलेंटाइन डे पर वह पहली बार अपना खास अंदाज का गाना लेकर आयी हैं,जो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

अक्षरा कहती हैं-‘‘प्रेम शाश्वत है.मेरा यह गाना उन प्यार करने वालों के लिए है,जो सही मायने में अपने एक दूसरे से प्रेम करते हैं.उन्हें यह गाना खूब पसंद भी आने वाला है.यह बेहद रोमांटिक गाना है.उम्मीद करती हूं कि मेरे यह गाना आप सभी के वेलेंटाइन के लिए यादगार हो जाए.’’

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘बोलो गर्व से वंदे मातरम’ का इस चैनल पर होगा विश्व प्रीमियर

अक्षरा सिंह के इस खास वेलेंटाइन गाने के गीतकार अजय बच्चन,संगीतकार प्रियांशु सिंह, वीडियो निर्देशक पंकज सोनी और नृत्य निर्देषक संजय कोर्व हैं.

Valentine’s Day के मौके पर फैज अनवर ला रहे हैं ये रोमांटिक गाना

मशहूर रोमांटिक गीतकार व शायर फैज अनवर ला रहे हैं रोमांटिक सिंगल ‘‘मुस्कुराना तेरा’’ ‘दिल है कि मानता नहीं’,‘साजन’,‘नम’‘इम्तिहान’, ‘तेरे मस्त मस्त दो नयन’, ‘आओगे जब तुम साजना’,  ‘कोई फरियाद तेरे दिल में’, ‘चिकनी कमर’, ‘जिंदगी तेरे नाम’, ‘ये जो मोहब्बत है’, वीरे दी वेडिंग’ सहित सैकड़ों फिल्मों में रोमांटिक गीत लिख चुके सुप्रसिद्ध शायर व गीतकार फैज अनवर अब वैलेंटाइन डे के खास मौके के लिए अपनी खुद की संगीत कंपनी ‘‘फेम म्यूजिक’’के तहत एक रोमांटिक गीत ‘‘मुस्कुराना तेरा’’ लेकर आ रहे हैं.

इस अलबम को वह अपने नए डिजिटल म्यूजिक चैनल ‘फेम स्टूडियो‘ के जरिए लोगों तक पहुंचाने वाले हैं.इसके गीतकार खुद फाएज अनवर व संगीतकार फरजान फैज हैं. इस रोमांटिक गीत रेहान खान व तनु श्रीवास्तव ने अपनी आवाज स्वरबद्ध किया है.जबकि इसके वीडियो में रोजल खान और रवि भाटिया रोमांटिक अंदाज में नजर आएंगे शायर व गीतकार फाएज अनवर म्यूजिक अलबम ‘मुस्कुराना तेरा‘ की चर्चा चलने पर कहते है,‘ फेम स्टूडियो यह एक नई पहल है.

ये भी पढ़ें- क्या The Kapil Sharma Show बंद हो जाएगा, जानिए क्या है पूरा मामला

वैलेंटाइन डे के अवसर को देखते हुए युवा पीढ़ी के लिए युवा प्रतिभाओं द्वारा एक रोमांटिक अलबम है,जिसे सभी वर्ग के लोग पसंद करेंगे. फैज अनवर आगे कहते हैं, अब वक्त बदल चुका है. एक वक्त वह था, जब सात व आठ गानों का पूरा अलबम आता था. तब एक गायक एक ही अलबम में अलग अलग अंदाज के गीत गाते हुए अपनी आवाज का जादू श्रोताओं तक पहुंचाता था और उस वक्त हर गायक की अपनी एक बड़ी पहचान हुआ करती थी.

बतौर गीतकार व शायर हमें भी एक ही अलबम में अलग अलग भावनाओं को व्यक्त करने वाले गीत लिखने में बड़ा आनंद आता था.एक ही अलबम के लिए हम खुशी, गम, दर्द भरे नगमें, उदासी, पछतावा, रोमांस आदि भावनाओं को उकेरने वाले गीत व शायरी लिखकर सकून पाते थे.उन दिनों फिल्म के अंदर समाहित गीतों की सफलता से ही फिल्म की सफलता सुनिश्चित मानी जाती थी. इसलिए गीतकार, गायक व संगीतकर सभी हर गाने पर काफी मेहनत करते थे.

उस वक्त तो गायक को रियाज करना पड़ता था. हर गाना लाइव रिकार्ड हुआ करता था.पर अब तो सब कुछ ‘की बोर्ड’ पर निर्भर हो गया है. इस नकलीपन के ही कारण गीत व संगीत का वह जादू भी गायब सा हो गया है.

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने शेयर की अपनी मां की Photo, लिखा ‘देसी जुगाड़ के जैसा कोई जुगाड़ नहीं है’

मगर मैं आज भी अपनी लय में ही काम करना पसंद करता हूं. जिस फिल्म की कहानी व पटकथा पसंद नहीं आती है, उसके लिए गीत लिखने से मना कर देता हूं.’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें