Urvashi Rautela – नाम भी, बदनाम भी

Urvashi Rautela: ‘मैं हर चीज में नंबर वन हूं’ का दावा करने वाली खूबसूरत मौडल और हीरोइन उर्वशी रौतेला फिलहाल एक गेमिंग एप की सट्टेबाजी को ले कर ईडी की रडार पर हैं, जिस के चलते 5 फुट, 9 इंच लंबी मोहिनी अदाओं वाली इस गोरे रंग की कलाकार पर बदनामी का अंधेरा छाया हुआ है.

मिली जानकारी के मुताबिक, उर्वशी रौतेला और तृणमूल कांग्रेस की सांसद रह चुकी मिमी चक्रवर्ती के अलावा और भी कई नामचीन लोगों को गैरकानूनी बैटिंग एप 1×बैट के मामले में ईडी ने समन जारी किया है.

ईडी यह जांच करने में लगी है कि भारतीय कानून को ताक पर रख कर कैसे सैलेब्रिटी और खिलाडि़यों के जरीए इस बैटिंग एप को प्रमोट किया गया. आरोप है कि 1×बैट एप भारत में औनलाइन सट्टेबाजी को तो बढ़ावा दे ही रहा है, साथ ही इस के जरीए मनी लौड्रिंग भी की जा रही है.

इस मामले में जो भी फैसला लिया जाएगा, उस पर सब की निगाह रहेगी ही, पर इस सब के बावजूद उर्वशी रौतेला के चाहने वालों में कोई कमी आएगी, ऐसा लगता नहीं, क्योंकि उर्वशी रौतेला ने भले ही फिल्मों से दूरी बना ली हो, लेकिन सुर्खियों में कैसे बने रहना है, यह उन्हें अच्छी तरह पता है.

साल 2013 में हिंदी फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली उर्वशी रौतेला 25 फरवरी, 1994 को उत्तराखंड के हरिद्वार में पैदा हुई थीं. उन के पिता मनवर रौतेला और मां मीरा रौतेला कारोबारी हैं.

उर्वशी रौतेला को बचपन से ही ऐक्टिंग, डांसिंग और मौडलिंग में दिलचस्पी रही है. शायद यही वजह है कि वे सब से ज्यादा ब्यूटी टाइटल जीतने वाली फिल्म कलाकार हैं.

फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ के बाद उर्वशी रौतेला ने कई हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया. इस के
साथ ही उन्होंने म्यूजिक वीडियो से भी अपनी एक अलग पहचान बनाई.

चर्चा में रहने का चसका

उर्वशी रौतेला फिलहाल ज्यादा फिल्में नहीं कर रही हैं, पर अकसर चर्चा में बनी रहती हैं. भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ इन के रिश्ते को ले कर काफी समय तक खबरें गरम रही थीं.

बाद में उर्वशी रौतेला ने इस मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा था, ‘आरपी (ऋषभ पंत) के साथ मु झे लिंक करने वाली लगातार अफवाहों के बारे में मैं क्लियर करना चाहती हूं कि ये मीम्स और अफवाहें बेबुनियाद हैं. मैं अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना पसंद करती हूं. मेरा ध्यान अपने कैरियर और उस काम पर रहता है, जिस के बारे में मैं इमोशनल हूं.’

उर्वशी रौतेला के साथ एक और विवाद भी जुड़ा था जब लंदन के गैटविक एयरपोर्ट से उन का 70 लाख के गहनों से भरा लग्जरी सूटकेस चोरी हो गया था. उर्वशी रौतेला ने दावा किया था कि वे विंबलडन देखने के लिए लंदन गई थीं और उसी दौरान उन का बैग लगेज बैल्ट से गायब हो गया. उन्होंने अपना बैग ढूंढ़ने की काफी कोशिश की, पर वह नहीं मिला.

उत्तराखंड के एक मंदिर पर भी उर्वशी रौतेला ने ऐसी बात कह दी थी मानो वह मंदिर उन के नाम का ही हो, पर बाद में उन्होंने कहा कि मंदिर वाली बात को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया.

उर्वशी रौतेला की नैट वर्थ 236 करोड़ रुपए के आपपास बताई जाती है. मीडिया रिपोर्टों की मानें तो वे महीने का 45 लाख रुपए से ज्यादा कमाती हैं.

वैसे, हाल ही में उर्वशी रौतेला फिल्म ‘जाट’ में आइटम डांसर बनी थीं. इस से पहले वे फिल्म ‘डाकू महाराज’ में भी भड़कीला डांस करती दिखी थीं. Urvashi Rautela

Bollywood Life : उर्वशी रौतेला की अनोखी चाहत

Bollywood Life : अमीषा को शादी के लिए नहीं मिल रहा लड़का

‘कहो न प्यार है’ और ‘गदर : एक प्रेमकथा’ जैसी फिल्मों में रितिक रोशन और सनी देओल को अपने प्यार में गिरफ्तार करने वाली खूबसूरत हीरोइन अमीषा पटेल को निजी जिंदगी में शादी करने के लिए एक अदद लड़का नहीं मिल रहा है.

हाल ही में अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ भी सुपरहिट रही थी, पर दूल्हे की तलाश कर रही अमीषा पटेल का कहना है कि वे शादी के लिए लंबे समय से तैयार हैं, लेकिन उन्हें लड़का नहीं मिल रहा है.

दरअसल, अमीषा पटेल के एक फैन ने उन से कहा था कि वे सलमान खान के साथ शादी कर के खूबसूरत बच्चे पैदा करें. तब अमीषा पटेल ने मजाक करते हुए पूछा भी था, ‘‘न सलमान ने शादी की है और न मैं ने, तो क्या आप को यह लगता है कि हमें शादी कर लेनी चाहिए? शादी के बारे में कहने का आप का मकसद क्या है, शादी या फिल्म प्रोजैक्ट?’’

उर्वशी रौतेला की अनोखी चाहत

हिंदी फिल्मों में आइटम डांसर बन कर नाम कमा चुकी उर्वशी रौतेला ने हाल ही में अपनी एक ऐसी चाहत बताई है, जिसे सुन कर लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली.

दरअसल, उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे हमेशा नंबर वन रहती हैं, चाहे कहीं भी हों. उन के मांबाप ने उन्हें कभी फर्स्ट न आने की सलाह दी थी, लेकिन नंबर वन खुद उन के पास चल कर आता है.

उर्वशी रौतेला का कहना है, ‘‘आप खुद ही सोचिए कि किन के मांबाप बोलेंगे कि बेटा आप सैकंड या थर्ड आ जाओ, लेकिन फर्स्ट मत आओ. तो मु?ो लगता है कि फर्स्ट ऐसा है, जो मेरे पास खुद आता है, मैं नहीं जाती फर्स्ट के पास.’’

वैसे, हाल ही में उर्वशी रौतेला की फिल्म ‘डाकू महाराज’ सिनेमाघरों में आई है.

ठाकरे का पोता फिल्मों में

महाराष्ट्र में सियासी दल शिव सेना बनाने वाले दिवंगत बाला साहब ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे राजनीति से अलग फिल्मों में अपना हाथ आजमाना चाहते हैं और अनुराग कश्यप की फिल्म से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं.

ऐश्वर्य ठाकरे ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में असिस्टैंट डायरैक्टर के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की थी और अब उन की पहली फिल्म की शूटिंग लखनऊ में पूरी हो चुकी है.

ऐसा माना जाता है कि ऐश्वर्य ठाकरे एक अच्छे डांसर भी हैं और वे माइकल जैक्सन को डांस में अपना आदर्श मानते हैं.

सना ने खोला काला राज

मशहूर फिल्म ‘दंगल’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली हीरोइन फातिमा सना शेख ने एक खुलासा किया है कि उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था.

एक मीडिया एजेंसी को इंटरव्यू देते हुए फातिमा सना शेख ने बताया, ‘‘मुझे साउथ इंडस्ट्री से एक फिल्म के लिए औफर आया था, जिस के लिए मैं ने अपना पोर्टफोलियो भेजा था. ऐसे में कास्टिंग एजेंट ने मुझे फोन पर पूछा था कि तुम सबकुछ करने के लिए तैयार रहोगी न?’’

इस का जवाब देते हुए फातिमा सना शेख ने कहा था, ‘‘मैं मेहनत करूंगी और रोल के लिए जो भी जरूरी होगा, वह करूंगी.’’

फातिमा सना शेख ने एक और खुलासा करते हुए बताया कि कास्टिंग एजेंट्स नए कलाकारों को मौका देने के लिए उन से उन की कमाई का एक हिस्सा भी मांगते हैं और कई बार तो वे पहले ही अपना हिस्सा ले लेते हैं.

Bathroom video Leaked सुर्खियों में रहने के लिए उर्वशी खेलती है पब्लिसिटी स्टंट!

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला बौलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक है. जो अपनी बोल्डनेस और ब्यूटी के लिए जानी जाती है. उनक फैशन, लुक और एक्ट्रेसेस से बिलकुल हटके है. वे अपनी बोल्ड लुक को लेकर काफी पौपुलर है. लेकिन उर्वशी हमेशा ही सुर्खियो में बनीं रहती है उनका लाइमलाइट में आना उनकी कोई फिल्म या गाना नहीं होता है वो लाइमलाइट में आने के लिए क्या क्या करती है ये यहां आप पड़ सकते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

उर्वशी का हाल में एक बाथरूम वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है जिसे लेकर वे इन दिनों सुर्खियों में थी. उर्वशी का ये वीडियो लीक हुआ है, जिसमे वे न्यूड नजर आ रही है. इसमे एक्ट्रेस कपड़े बदलती हुई नजर आ रही लेकिन, इंटरनेट पर सिर्फ इसे पब्लिक स्टंट बताया गया है. इससे लेकर सोशल यूजर्स तरह तरह के कमेंट कर रहे है. हालांकि इस वीडियो की सच्चाई ये सामने आई है कि ये असली वीडियो नहीं है ये महज उनकी एक फिल्म जेएनयू का बताया जा रहा है. इसके अलावा लोग इसे ग्रेट ग्रैंड मस्ती का वीडियो बता रहे है. लेकिन ऐसा पहली दफा नहीं है जब सुर्खियों में आने के लिए उर्वशी ने पब्लिक स्टंट का सहारा लिया हो. इससे पहले भी कई दफा उर्वशी मीडिया की लाइमलाइट में आई है.

क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत से थे अफेयर

साल 2018 में उर्वशी रौतेला का नाम क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के साथ भी जुड़ा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस क्रिकेटर से गौतम सिंघानिया की पार्टी में मिली थीं. दोनों की यहीं दोस्ती हुई और फिर इनके डेटिंग की खबरें भी आने लगीं. इसके अलावा उर्वशी का नाम साल 2019 में क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जुड़ना शुरु हुआ. दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थीं. हालांकि ऋषभ ने साल 2020 की शुरुआत में अपनी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के साथ तस्वीर शेयर कर सारी अफवाहों को बेसलेस साबित कर दिया था. उर्वशी क्रिकेटर्स के बीच भी अपना पब्लिसिटी स्टंट खेलती दिखीं है. उनका मीडिया की लाइमलाइट में आने की यही वजह है कि वे किसी भी तरह का हथकंड़ा अपना लेती है.

इसके अलावा कुछ टाइम तक उर्वशी रौतेला का नाम पाकिस्तीनी क्रिकेटर नसीम शाह से भी जुड़ा था.

जब सुष्मिता पर लगाया आरोप

उर्वशी रौतेला एक बार तब भी सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने सुष्मिता सेन पर आरोप लगाया था. उनका कहना था मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने साल 2012 मिस यूनिवर्स का ताज छोड़ने के लिए कहा था. हालांकि उनका कहना था कि वह उस वक्त क्राउन के लिए काफी छोटी है. हालांकि फिर वे 2015 में वो फिर वापिस आई और मिस यूनिवर्स का खिताब जीता.

एल्विश के साथ वीडियो सौन्ग में हौट सीन को लेकर चर्चा में आई उर्वशी

उर्वशी रौतेला एक बार तब भी सुर्खियों में आई थी. जब एक्ट्रेस ने एल्विश यादव के साथ एक हौट  वीडियो सौन्ग बनाया था. वीडियो का नाम था. ‘हम तो दीवाने’ सौन्ग. इस वीडियो में फेमस यूट्यूबर एल्विश के साथ उर्वशी रौतेला थी. जिसमें एक्टर-एक्ट्रेस ने काफी हौट सीन दिए थे. इनकी वीडियो पर यूट्यूब पर इसे 5 लाख व्यूज मिले. इस गाने के साथ उर्वशी खूब सुर्खियों आई थी.

बोनी कपूर ने उर्वशी रौतेला को गलत जगह किया था टच

बौलीवुड की उर्वशी रौतेला जब भी बहुत सुर्खियों में आई थी. जब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया था. इस वीडियो में उर्वशी रौतेला के साथ मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी के पति बोनी कपूर भी नज़र आए. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने के बाद फ़ैन्स बोनी कपूर पर ग़ुस्सा करना लग थे.

दरअसल, इस वीडियो में ऐसा लग रहा था कि बोनी कपूर उर्वशी रौतेला को बंप को टच कर रहे हैं. बाद में उर्वशी रौतेला ने इस मुद्दे पर जवाब भी दिया उन्होंने कहा कि फ़ोटो और वीडियो ग़लत ऐंगल से लिया गया हैं. लेकिन उनका इस तरह से सफाई देना साफ मीडिया की लाइमलाइट में आना के लिए होता है.

उर्वशी रौतेला ने खोया 24 कैरेट सोने का आईफोन, लोगों ने किया ट्रोल

बीते शनिवार सभी की निगाहें टीवी पर टिकी हुई थीं. भारतपाकिस्तान का मैच जो था. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जहां कई सेलिब्रटी भी मैच देखने पहुंचे थे, जिन में बौलीवुड की एक्ट्रेस उर्वशी रौतले भी शामिल थी.

ब्लू कलर की खूबसूरत ड्रेस में उर्वशी रौतेला इंडिया को सपोर्ट करने के लिए शामिल हुई थीं. लेकिन उन्हें मैच देखना भारी पड़ गया. दरअसल, एक्ट्रेस ने मैच देखने के दौरान असली सोने का आईफोन खो दिया, जिसे ले कर लोग अब उन्हें ट्रोल करते दिख रहे हैं.


उर्वशी रौतला का 24 कैरेट सोने का आईफोन था, जिसे ले कर वे स्टेडियम पहुंची थीं. लेकिन वहां उन से फोन गुम हो गया. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर के इस बात की जानकारी दी और लोगों से अपील की वे उन का गुम हुआ फोन वापस ढूंढ़ने में मदद कर दें.

उर्वशी रौतेला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मेरा 24 कैरेट के रियल गोल्ड वाला आईफोन खो गया है. अगर किसी को मिले तो मदद करे. जितनी जल्दी हो मुझसे संपर्क कीजिए.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urvashi Rautela (@urvashirautela)


उर्वशी ने अपनी इस पोस्ट में अहमदाबाद पुलिस और नरेंद्र मोदी स्टेडियम को टैग भी किया, जिस पर अहमदाबाद की पुलिस ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि फोन की डिटेल शेयर करें.

ट्रोलर्स ने किया ट्रोल

उर्वशी के पोस्ट पर ढेरों फैंस ने सांत्वना दिखाई. वहीं कई लोग उन से मजे लेते हुए दिखाई दिए. एक यूजर ने लिखा कि ‘इस से मेरा क्या फायदा होगा, मुझे क्या मिल रहा है’.

दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘किस ने बोला था वहां जाने कि लिए’. एक फैन ने लिखा कि ‘आज सुबह ही झाडू लगाते हुए मिला है मुझे. अपना पर्सनल नंबर डीएम कर दीजिए’.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urvashi Rautela (@urvashirautela)


किसी और यूजर ने लिखा कि ‘दीदी, अंटेशन पाने के लिए कुछ भी करती है’. एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा कि ‘देखना कही पंत न ले गया हो’.

बताते चलें कि मैच वाले दिन कई फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो और फोटोज शेयर की थीं. ऐसे में उर्वशी ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की थी, जिस में वे ‘चक दे इंडिया’ गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही थीं.

एल्विश ने ईशा गुप्ता संग दिए रोमांटिक पोज, उर्वशी बोलीं सिस्टम अपडेट

बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी अपने नाम कर एल्विश यादव हर जगह छाए हुए है, वह मीडिया की सुर्खियों में छाएं हुए है, अब हाल में उनका एक गाना भी रीलिज हुआ है ये गाना उन्होने उर्वशी रौतेला के साथ शूट किया है. गाने का काफी पसंद किया गया है. गाने को तीन दिन में 18 मिलियन व्यूज मिल चुके है. गाने का नाम है हम तो दिवाने. अब इसी बीच उनका एक ओर वीडियो सुर्खियों में जिसमें वो ईशा गुप्ता के साथ नजर आ रहे है अब यही देख उर्वशी ने कमेंट किया है आइए जानते है कि क्या कहा है उर्वशी रौतेला ने अपने कमेंट में.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

आपको बता दें, कि एल्विश यादव इन दिनों काफी व्यस्त है हाल ही में उन्हे एक इवेंट में देखा गया है जहां हजारों की तदाद में लोग उनसे मिलने पहुंचे हुए है. लोग की भीड़ ने उन्हे निकलने भी नहीं दिया था, इस इवेंट में उनके साथ उर्वशी रौतेला भी साथ थी. एल्विश और उर्वशी को साथ गाड़ी मे जाते देखा गया था, वहीं जाते हुए उर्वशी ने कहा कि रोमांटिक राव साहब है. लेकिन अब फैंस एल्विश की ईशा गुप्ता संग वीडियो देख काफी हैरान है उनके साथ रोमांटिक पोज देते हुए लोग उन्हे कई कमेंट करते दिख रहे है.

ईशा के साथ दिए रोमांटिक पोज

ईशा गुप्ता और एल्विश का वीडियो चर्चा में बना हुआ है एल्विश यादव इस रील में ब्लू कलर के कुर्ता और व्हाइट कलर के पजामे में नजर आ रहे है. वही ईशा गुप्ता ब्लू कलर के ब्लाउज के साथ पीच कलर की साड़ी पहनी हुई दिख रही है. जिसमें ईशा काफी खूबसूरत लग रही है. ईशा के साथ एल्विश ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर कर एल्विश ने कैप्शन में लिखा है कि हम तो दिवाने नेक्स्ट लेवल पर जा रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

इस वीडियो पर कई सेलेब्स कमेंट करते दिख रहे है पहला कमेंट उर्वशी का है जिसमें वो कमेंट करती है कि ‘सिस्टम अपडेट हो गया है’. वही दूसरी बार कमेंट में लिखती है कि ‘नेक्स्ट लेवेल में बदल गया है’. बताते चले कि एल्विश ने अपना बर्थडे कुछ ही दिनों पहले दुबई में मनाया था. उनका ये बर्थडे काफी गैंड था. जिसे उन्होने यॉट पर सेलिब्रेट किया था. इतना ही नहीं अपने ब्लॉग में उन्होने ये भी बताया कि उन्होने दुबई में आपर्टमेंट लिया है.

बिकिनी में बिंदास बालाएं

एक लड़कालड़की का रिश्ता पक्का हो रहा था. लड़के के पिता ने कहा कि हमें तो लड़की 2 कपड़ों में ही चाहिए. लड़की वालों ने इसे सच मान लिया और लड़की शादी के मंडप में टू पीस बिकिनी में आ गई.

बिकिनी का इतिहास इस चुटकुले की तरह कतई हंसीमजाक वाला नहीं रहा है. भले ही इस से औरत के उभार और दूसरे नाजुक अंगों को ढका भर जाता है और आज समुद्र किनारे, फैशन शो, स्विमिंग पूल और फिल्मों में औरतें व लड़कियां इसे बेझिझक पहने अपनी देह दिखती नजर आ जाती हैं, पर इसे बनाने वाले को अंदाजा नहीं था कि वह नाममात्र के कपड़े से महिलाओं के बदन को जो मामूली आड़ दे रहा है, वह पूरी दुनिया में एटम बम के धमाके सा असर दिखाएगा.

5 जुलाई, 1946. यही वह दिन था जब पहली बार यह पोशाक दुनिया के सामने आई थी. फ्रैंच आटोमोबाइल इंजीनियर और कपड़ों के डिजाइनर लुईस रियर्ड ने पहली बार बिकिनी को बनाया था, जिस से 5 जुलाई, 1946 को मिशेलिन बर्नार्डिनी नाम की एक हिम्मती मौडल ने पहन कर सार्वजनिक किया था. तब से आज तक हर साल 5 जुलाई को ‘बिकिनी दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें- कमाल राशिद खान बदनामी से कमाया नाम

बिकिनी का नाम बिकिनी अटोल नाम की एक जगह से लिया गया था. यह वह जगह थी, जहां पर एटोमिक बम की टैस्टिंग हो रही थी. वैसे, बिकिनी का आना भी दुनिया पर कोई एटम बम गिरने से कम नहीं था और बाद में फिल्मों में तो इस का बेहिसाब इस्तेमाल किया गया, मतलब धमाके पर धमाके हुए.

भारत की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री भी बिकिनी से कैसे अछूती रह सकती थी. साल 1967 और फिल्म का नाम था ‘एन ईवनिंग इन पैरिस’. इस फिल्म में फ्रांस की राजधानी पैरिस की खूबसूरती को बड़े अलहदा अंदाज में बड़े परदे पर दिखाया गया था. लेकिन लोगों का दिल जिस बात ने धड़काया था, वह थी शर्मीला टैगोर की बिकिनी.

इस फिल्म से भी ज्यादा बवाल तब मचा था जब 1966 में शर्मिला टैगोर ने एक फिल्म मैगजीन के लिए टू पीस बिकिनी में फोटो शूट कराया था. जब वे उस मैगजीन की कवर गर्ल बनी थीं, तब लोगों में उन के इस बोल्ड कदम को ले कर बड़ी बहस छिड़ गई थी.  शर्मिला टैगोर ने बड़ी हिम्मत से लोगों की जलीकटी सुनी थी और इसे कहीं से गलत नहीं माना था. नतीजतन, इस के बाद और भी कई भारतीय हीरोइनों ने बिकिनी में अपनी देह की नुमाइश की.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी की मां सई की करेगी बेइज्जती, अब क्या करेगा विराट

इन हीरोइनों में जीनत अमान, परवीन बौबी और डिंपल कपाड़िया का नाम खासतौर पर शुमार हुआ. जीनत अमान ने फिल्म ‘हीरापन्ना’ और ‘कुरबानी’, परवीन बौबी ने फिल्म ‘ये नजदीकियां’ और डिंपल कपाड़िया ने फिल्म ‘बौबी’ में बिंदास बिकनी गर्ल होने का खिताब पाया था.

अब तो बन गया है ट्रैंड

आज की बात करें तो हिंदी फिल्म हीरोइनों का बिकिनी पहनना अब आम बात हो गई है, पर उस के लिए उन में अपनी बॉडी शेप में लाने का चलन भी बढ़ा है.

जब से सोशल मीडिया दुनिया पर हावी हुआ है, तब से फिल्म हीरोइनें बिकिनी पहनने के लिए किसी फिल्म में काम करने का भी इंतजार नहीं करती हैं. सारा अली खान, दिशा पटनी, उर्वशी रौतेला, जैकलीन फर्नांडीस तो अपने सैरसपाटे के फोटो में बिकिनी के फोटो शामिल करना नहीं भूलती हैं. इस के अलावा, मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर खान, प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, कंगना राणावत, बिपाशा बसु, नरगिस फाखरी, इलियाना डिक्रूज, दीपिका पादुकोण ने भी टू पीस बिकिनी में अपना बोल्ड अवतार दिखाया है.

पर याद रखिए कि किसी हीरोइन को बिकिनी में दिखने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. उन्हें अपनी बौडी का बहुत खयाल रखना पड़ता है, क्योंकि बेडौल शरीर पर टू पीस बिकिनी बिलकुल भी नहीं जमती है. शरीर को शेप में रखने के लिए उन्हें अपने खानपान और कसरत पर खास जोर देना पड़ता है. शरीर पर एक इंच भी चरबी ज्यादा बढ़ी नहीं कि उन का अलार्म बज जाता है कि अगर बिकिनी पहन कर अपने चाहने वालों का दिल धड़काना है तो अपनी देह को दहकते रहना देना होगा.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ असल जिंदगी में है Sarabhai Vs Sarabhai की नटखट मोनिशा, देखें Video

लेकिन कभीकभार लोग हीरोइनों को बिकिनी में देखने के बाद उन्हें ट्रोल कर देते हैं. उन्हें बेहया और बेहूदा के साथसाथ न जाने क्याक्या कह देते हैं, गालियां तक बकते हैं, पर जब वही लोग किसी हीरो के सिक्स पैक एब्स वाले बदन की वाहवाही करते हैं और उन जैसा शरीर बनने की कोशिश करते हैं, तो फिर हीरोइन भी तो अपनी शेप में आई देह को दिखाने की हकदार है. क्यों, सही कहा न?

लिहाजा, लोगों को हीरोइनों के ऐसे फोटो की तारीफ करनी चाहिए और उन्हें इस बात की शाबाशी भी देनी चाहिए कि वाकई एटम बम जैसी टू पीस बिकिनी उन की देह पर आ कर तहलका मचा देती है. तो मजा लीजिए खूबसूरत बदन का, जैसे बिकिनी उतना ही छिपाती है, जितनी जरूरत होती है.

Bold अंदाज में कहर ढा रही हैं ऐक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, देखें Photos

इन दिनों लोग कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते घरों में बंद हैं जिसके चलते लोग बोरियत का शिकार भी हो रहें हैं. ऐसे में बौलीवुड जगत की हौट अभिनेत्रियों में शुमार उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) आये दिन अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर घर में बैठे हुए अपने फैन्स का दिल बहला रहीं है. यही कारण है की सोशल मीडिया पर उनके फालोअर्स भी बहुत है. हाल ही में उर्वशी के इन्स्टाग्राम एकाउंट पर 25 मिलियन की संख्या पूरी हुई है. इसका एक बड़ा कारण उर्वशी द्वारा आये दिन शेयर की जाने वाली बोल्ड तस्वीरें भी हैं.

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन को सता रहा है अंधेपन का डर, ब्लौग लिख कर जताई चिंता

इसी कड़ी में उर्वशी रौतेला नें फिर अपनी हौट और बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं. जिसे देख कर फैन्स की धडकनें बढ़ना लाजमी हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वह काफी हौट लुक्स में नजर आ रहीं है. उर्वशी अपने इस नए लुक में ब्लैक कलर का काफी टाइट (Black Outfit) ड्रेस पहना हुआ है. उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) द्वारा शेयर किये गए इस हौट तस्वीर को अब तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस सनी लियोन नें Hot Photos शेयर कर बढ़ा दी फैन्स की धड़कने

इसके पहले भी उर्वशी नें कई तस्वीरें शेयर की थीं जिस पर फैन्स की काफी प्रतिक्रियाएं देखनें को मिली थी. अपने शेयर किये एक तस्वीर में उर्वशी नें रेड टौप पहन रखा है जिसमें बेहद खूबसूरत नजर आया रहीं हैं. वहीं एक दूसरी तस्वीर में इसके अलावा उर्वशी ने बेड पर पोज देनें की तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें उनका सेक्सी अंदाज लोगों को बेहद भा रहा है. शेयर किये गए एक दूसरी तस्वीर उर्वशी रौतेला बैकलेस टौप और फ्लोरल पैंट्स पहन रखा है. यह तस्वीर भी  सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार ने Corona के खिलाफ काम कर रहे लोगों को बोला थैंक्यू, बताया रियल आर्मी

 

View this post on Instagram

 

I LOVE YOU ALL #25MILLIONSTRONG fam on @instagram 🌷🌸💖. Thank you for being the reason I smile. Thank you for being you. Here’s to those who inspire you and don’t even know it. Thank you for brightening my world. Let us be kinder to one another. You’ve always believed in me. Thank you! Thank you for being an important part of my story. Saying thank you is more than good manners, it is good spirituality. When I started counting my blessings, my whole life turned around. There is always, always, always something to be thankful for. When we give cheerfully and accept gratefully, everyone is blessed. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . #love #UrvashiRautela #instagram #blessed

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor🇮🇳 (@urvashirautela) on

उर्वशी नें तस्वीरों को शेयर करने के पहले भी कई ऐसे वीडियोज और फोटोज शेयर किये थे, जो खूब वायरल हुई थी. जिसमें वह बिकनी पहनें हुए पूल में मस्ती करती नजर आई थी. इन वीडियोज और फोटोज में उर्वशी नें आसमानी कलर व गुलाबी कलर की बिकनी पहन खूब कहर ढाया था.

ये भी पढ़ें- Lockdown के बीच लोगों की सेवा में लगे सप्लाई वौरियर्स को बिग बी ने ऐसे किया सलाम

फैन्स नें दिया ये रियक्शन…

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) द्वारा इन्स्टाग्राम पर शेयर किये गए तस्वीरों पर उनके फैन्स की मिली जुली प्रतिक्रियाएं देखनें को मिल रहीं हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘हौट’. वहीं अन्य ने लिखा “इनका सही लौक डाउन बीत रहा है” एक प्रशंसक ने लिखा है “सो सेक्सी” एक प्रशंसक ने लिखा है “ओफ्फ मेरी जान”. कुछ प्रशंसको ने इन तस्वीरों को लेकर गालियां भी दीं हैं तो कुछ नें भद्दे कमेंट्स भी किये हैं.

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन नें पढ़ी पिता की कविताएं, तो आंखों में छलके आंसू

उर्वशी रौतेला की बिकनी फोटोज हुईं वायरल, सोशल मीडिया पर ऐसे बना मजाक

फिल्म ‘पागलपंती’ (Pagalpanti) में पुल्कित सम्राट (Pulkit Samrat), अनिल कपूर (Anil Kapoor), जौन अब्राहम (Johm Abrahim), इलियाना डी’क्रूज (Ileana D’cruz) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) के साथ नजर आई उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की मालदीव में समुद्र किनारे आसमानी कलर की बिकनी में सामने आई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जहां जबरदस्त ट्रेंड कर रहीं हैं, वहीं उनके इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर द्वारा जम कर मजाक बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- जैकलीन के बाद हिमांशी खुराना के साथ रोमांस करेंगे असीम रियाज, पोस्टर हुआ रिलीज

फोटो के साथ कैप्शन में लिखा ये…

समुद्र किनारे दिए गए बिकनी पोज में उर्वशी मस्ती करती नजर आ रही हैं. इन्स्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर किये गए अपने फोटो कैप्सन में लिखा है,- “front or back? Maldives water got me glistening Water wave A little break in paradise” इसे अगर हिंदी में कहा जाए तो इसका मतलब होगा “सामने या पीछे? मालदीव के पानी ने मुझे पानी की लहर से मिला दिया स्वर्ग में थोड़ा विराम”.

ये भी पढ़ें- ‘बागी-3’ से लेकर ‘सूर्यवंशी’ तक, इस महीनें रिलीज होंगी ये 3 बड़ी फ़िल्में

लोगो ने किया ट्रोल…

इस पोस्ट को उन्होंने अपने ट्विटर पर 3 मार्च की शाम 7:34 पर पोस्ट किया है और उसके बाद इस पोस्ट को लेकर यूजर्स ने तमाम तरह के मीम्स बनाने शुरू कर दिया. उर्वशी द्वारा शेयर किये गए इस फोटो पर अभी तक 775 कमेन्ट 16200 लाइक और 508 रीट्वीट आ चुके हैं. वहीं उन्होंने इन्स्टाग्राम पर इस तस्वीर को एक दिन पहले शेयर किया है जिस पर अभी तक 1,583,336 लाईक आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल से शादी करने आए कंटेस्टेंट ने कहा, आप मुझे पसंद नहीं आई

ऐसे ऐसे कमेंट्स आए नजर…

ट्विटर पर आ रहे रिप्लाई से इस तस्वीर पर बन रहे मजाक को लेकर उर्वशी नें अभी तक किसी भी यूजर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. एक यूजर पंकज ने लिखा है अबे इसके बैक पर हाथ तूने मारा, वहीं मारवाड़ी नाम के यूजर नें लिखा है मैचिंग मैचिंग सी वाटर के साथ (Matching matching sea water ke sath). वहीं लोगों के अश्लील कमेन्ट को लेकर भी कुछ लोगों नें अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर दिसिने कुमार नें लिखा है की सोच कर ही हैरानी होती है की लोग अपनी हद दर्जे की गिरी हुई मानसिकता को सोशल मिडिया पर भी आसानी से दिखा देते है. देशी म्यूजिक कैफे नें लिखा है – दंगे करवाओगी क्या.

ये भी पढ़ें- सुरेखा ने कायरव पर लगाया चोरी का इल्जाम, दादी ने नायरा को किया ब्लैकमेल

इससे पहले भी शेयर कर चुकी हैं हौट वीडियोज…

वैसे उर्वशी रौतेला द्वारा इन्स्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर की गई कोई यह पहली तस्वीर नहीं हैं जिसमें वह हौट पोज में दिखाई दे रहीं है इसके पहले भी उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की है जिन पर उनका मजाक बना है. इसके पहले भी उनकी वर्कआउट और सेक्सी पोज में खींची गई कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं.

चलिए दिखाते हैं आपको कुछ ट्वीट्स –

ये भी पढ़ें- जानें ब्राजीलियन मौडल व भारतीय अभिनेत्री नतालिया कौर को भारत से क्यूं है इतना प्रेम

 

स्वीमिंग पूल किनारे इस एक्ट्रेस ने दिखाया बोल्ड अवतार, देखें वीडियो

2015 में मिस दीवा और मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली बौलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर सुर्खियों में बनी नजर आती हैं. एक बार फिर वे अपनी वीडियो के चलते फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं. हाल ही में उर्वशी ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ अपनी एक वीडियो शेयर की थी जिसमें वे स्वीमिंग पूल के किनारे अपने हौट अवतार से फैंस का दिल जीत रही हैं. इस वीडियो ने फैंस के दिलों में हलचल पैदा कर दी है.

काफी तेजी से वायरल हआ वीडियो…

उर्वशी रौतेला अक्सर अपने हौट अंदाज से फैंस को खुश करने में लगी रहती हैं लेकिन उनकी इस वीडियो ने तो तबाही ही मचा दी. उर्वशी की ये वीडियो उंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल होती नजर आ रही है और साथ ही उर्वशी के फैंस इस वीडियो को बेहद प्यार दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘‘सांड की आंख’’ पर बढ़ता विवाद, एक्ट्रेस में छिड़ी जंग

हौटनेस है फैन फौलोविंग का कारण…

उर्वशी रौतेला की जबरदस्त फैन फौलोविंग है और इस फैन फौलोविंग का कारण उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनका इतना हौट होना भी है. उनके फैंस उनकी हर फोटो को काफी पसंद करते हैं और बेहद प्यार भरे कमेंट्स करते हैं.

मौडल भी रह चुकी है उर्वशी…

उर्वशी एक्टर होने के साथ एक बेहतरीन मौडल भी रह चुकीं हैं और यही वजह है कि उनहे इसने अच्छे पोज देने आते हैं. उनके पोज मारने का अंदाज इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है, जिस तरह वे कैमरे के आगे पोज दे रही हैं वे वाकई तारीफ के काबिल है और उर्वशी अच्छे से जानती है कि किस तरह वे अपने फैंस को खुश कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- मां बनने के बाद अब शादी करेंगी अक्षय कुमार की ये

उर्वशी रौतेला ने कई फिल्मों में काम किया है जैसे कि, ‘सनम रे’, ‘काबिल’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’, ‘हेट स्टेरी 4’, आदि. फिल्मों के साथ उर्वशी ने कई म्यूजिक वीजियो में भी काम किया है जिन में से कुछ नाम हैं ‘लव डोज’, ‘लाल दुपट्टा’, आदी. इसी के साथ उर्वशी अपनी अप्कमिंग फिल्म पागलपंती में जौन अब्राहम के साथ दिखाई देंगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें