पूल में उतरकर हौट हुई उर्वशी ढोलकिया, बोल्ड लुक में उड़ाए सबके होश

टीवी सीरियल की कमोलिका बनीं एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया की फैन फॉलोइंग कम नहीं है. एक्ट्रेस इन दिनों गर्मियों में पूल में एन्जॉय करती दिखीं है. एक्ट्रेस ने बोल्ड फोटोज शेयर कर सबके होश उड़ा दिए है. एक्ट्रेस मोनोकिनी में नजर आई हैं. जिसके चर्चे सोशल मीडिया पर खूब हो रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by URVASHI (@urvashidholakia)


आपको बता दें, कि उर्वशी ढोलकिया इंस्टाग्राम की दुनिया में आग की तरह वायरल हुईं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का बेहद बोल्ड अवतार देख फैंस भी चौंक गए है. 44 की उम्र में भी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया बेहद खूबसूरत और फिट नजर आती हैं. यही वजह है कि इन फोटो ने मिनटों में इंस्टाग्राम की दुनिया में तहलका मचा दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by URVASHI (@urvashidholakia)


उर्वशी ढोलकिया एक जमाने में टीवी की बड़ी एक्ट्रेस में से एक थी, जो आज इंस्टाग्राम पर छाई रहती हैं. सामने आई तस्वीरों में एक्ट्रेस अपना बोल्ड लुक फ्लॉन्ट करती हुई दिख रही हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस पूल के पास बैठकर तस्वीरें क्लिक करवाती दिख रही हैं. एक्ट्रेस मोनोकिनी में सुपरकूल नजर आ रही है. साथ ही एक्ट्रेस ने अपने कंधे पर बना एक बड़ा सा टैटू फ्लॉन्ट किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by URVASHI (@urvashidholakia)


एक्ट्रेस के फैंस के बीच आते ही छा गईं है. उर्वशी ढोलकिया टीवी इंडस्ट्री की एक बेहद बोल्ड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही मिनटों में वायरल होने लगती हैं. उर्वशी ढोलकिया की ये बोल्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर आते ही छाने लगी.

बाल-बाल बची Urvashi Dholakia, कार एक्सिडेंट का शिकार हुई एक्ट्रेस

एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया अक्सर ही चर्चाओं में रहती है कभी अपने स्टाइल को लेकर तो कभी अपनी कंट्रोवर्शियल बातों को लेकर, लेकिन इस बार चर्चा में आने का कारण कुछ अलग ही जिसमें अपनी जान पर तक बात आ गई. जी हां, उर्वशी ढोलकिया का बीते दिन एक्सिडेंट हो गया है, जिसमें वो बाल-बाल बची. उर्वशी कार एक्सिडेंट का शिकार हुई है. जिसमें उनकी कार को टक्कर एक स्कूल बस ने मार दी थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by URVASHI (@urvashidholakia)

आपको बता दें, कि उर्वशी शनिवार को अपनी कार से शूटिंग के लिए जा रही थी.तभी एक स्कूल बस ने पीछे से उनकी कार को टक्कर मार दी.इस हादसे में उर्वशी और उनका स्टाफ बाल -बाल बचा. वहीं, उर्वशी ढोलकिया की तरफ से स्कूल बस के ड्राइवर के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी गई है. उधर, उर्वशी रौतेला के फैंस एक्सीडेंट की खबर सुनकर चिंता में आ गए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्वशी ढोलकिया शनिवार को अपनी कार से मीरा रोड पर स्थित फिल्म स्टूडियो में शूटिंग के लिए जा रही थी. इस बीच काशिमीरा में बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस ने उर्वशी ढोलकिया की कार में पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में उर्वशी ढोलकिया और उनका स्टाफ बाल-बाल बचा है. उन्हें डॉक्टर ने कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है. वहीं, उर्वशी ढोलकिया ने स्कूल बस होने के चलते इस घटना की पुलिस शिकायत नहीं की है. उनका कहना है कि ये सिर्फ एक दुर्घटना है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by URVASHI (@urvashidholakia)

उर्वशी ढोलकिया की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ

उर्वशी ढोलकिया के एक्टिंग करियर की बात की जाए तो वह उन्होंने टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में कोमोलिका का किरदार निभाकर लोगों को खूब आकर्षित किया है. उन्होंने ‘नागिन 6’ सहित कई टीवी सीरियल में काम किया है. उर्वशी ढोलकिया टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 6 की विनर भी रही हैं. उर्वशी ढोलिकिया की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो उन्होंने बहुत कम उम्र में शादी की कर ली और जल्द ही दो बच्चों की मां बन गईं. हालांकि, उर्वशी ढोलकिया का अपने पति से रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया और उनका तलाक हो गया है. 43 साल की एक्ट्रेस सिंगल मदर हैं और दोनों बच्चों की परवरिश कर रही हैं.

Naagin 6: पहला एपिसोड देखकर ही फैंस ने लगाया ‘ब्लॉकबस्टर’ का ठप्पा, ट्वीट के जरिये दिया रिएक्शन

एकता कपूर बैनर तले कलर्स चैनल का मचअवेटेड शो नागिन 6 (Naagin 6) का प्रीमियर आखिरकार हो गया. 12 फरवरी को नागिन 6 के पहले एपिसोड से तेजस्वी प्रकाश, सिंबा नागपाल और महक चहल स्टारर को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. या यूं कहें कि इस सीरियल का पहला एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. Bigg Boss विनर तेजस्वी प्रकाश को नागिन के रूप में देखकर फैंस काफी खुश हुए. तेजस्वी प्रकाश के अलावा सिंबा नागपाल, महक चहल और बाकी सितारों को भी लोगों ने पसंद किया है.लम्बे वक्त के बाद टीवी की सुपरहिट वैम्प उर्वशी ढोलकिया ने भी इस शो से टीवी में वापसी की है.

यह शो शनिवार -रविवार रात 8 बजे कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा. दर्शक इस शो का रिपीट टेलीकास्ट शनिवार-रविवार सुबह साढ़े 7 से शाम 4 बजे तक देख सकते हैं .
पहले एपिसोड की सफलता के बाद अब दर्शक कि निगाहें आने वाले एपिसोड्स पर टिकी हुई हैं. यहाँ दिलचस्प बात ये है कि इस शो को देखने के बाद लोगों ने अपनी एक्साइटमेंट सोशल मीडिया पर बयां की और शो की तारीफ में ढेर सारे ट्वीट्स भी किए.

एक इंटरनेट यूजर ने ट्वीट कर लिखा, ‘नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश ने बेहद शानदार एक्टिंग की है.’

जबकि एक यूजर ने लिखते हुए कहा, ‘नागिन 6 का पहला एपिसोड Blockbuster है. तेजस्वी प्रकाश, सिंबा नागपाल ने कमाल की एक्टिंग की है. जबकि महक चहल ने धमाकेदार कमबैक किया है और मेरी फेवरेट उर्वशी ढोलकिया भी वापस आ गई है वो भी मेरी फेवरेट सीरिज नागिन में.

आइए नज़र डालें लोगों के ट्वीट्स पर

 

अलविदा सुशांत: एकता से लेकर दिव्यांका तक, टीवी सेलेब्स ने ऐसे दी सुशांत को आखिरी विदाई

बौलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बीते दिन इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होनें कल यानी कि 14 जून रविवार को अपने अपार्टमेंट के फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. यह खबर सचमुच काफी दुखद थी और हैरान कर देने वाली थी. आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत फिल्मों में आने से पहले टेलिवीजन में भी काम कर चुके थे और सभी के साथ उनकी एक अच्छी बोन्डिंग थी.

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: सचिन से लेकर इरफान पठान तक, इन खिलाड़ियों ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

बौलीवुड से लेकर क्रीकेट जगत और टेलिवीजन इंडस्ट्री के सभी लोग सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को अपने अपने तरीकों से याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए आज हर कोई सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर अपना दुश व्यक्त कर रहा है और ऐसे में टेलिवीजन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने सुशांत सिंह को काफी प्यार दिया है और उनके लिए अपनी भावनाएं जाहिर की हैं.

 

View this post on Instagram

 

Not fair sushi ! One week everything changed ! Not fair my baby!

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor) on

ये भी पढ़ें- अनन्या पांडे ने अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ शेयर किया हॉट फोटोशूट, देख कर उड़े फैंस के होश

टेलिवीजन की जानी मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने तो अपनी और सुशांत की एक पर्सनल चैट भी शेयर की है जिसमें वे सुशांत को अपने नए शो में कास्ट करने की बात कर रही थीं. इस चैट के कैप्शन में एकता कपूर ने लिखा है कि, “Not fair sushi ! One week everything changed ! Not fair my baby.” ऐसे में दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi), करनवीर बोहरा (Karanvir Bohra), आरती सिंह (Aarti Singh), यूविका चौधरी (Yuvika Choudhary), उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia), विवेक दहिया (Vivek Dahiya), प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) जैसे एक्टर्स ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को याद किया. तो चलिए आपको दिखाते हैं इन सभी एक्टर्स के पोस्ट.

 

View this post on Instagram

 

Why? Why? Why? I’m in dismay…. How could you do this brotha? Rest in peace my friend @sushantsinghrajput 😢🙏

A post shared by Karanvir Bohra (@karanvirbohra) on

 

View this post on Instagram

 

Feels very heavy 💔 #RIPSushant

A post shared by Vivek Dahiya (@vivekdahiya) on

हालांकि सुशांत सिंह ने आत्महत्या क्यूं की ये बात तो किसी को नहीं पता लेकिन खबरों की माने तो वे काफी समय से डिप्रेशन में थे.

ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम ने डिलीट की इस बिग बौस एक्स कंटेस्टेंट की न्यूड फोटो, नए पोस्ट में लिखा ऐसा कैप्शन

सामने आया ‘कमोलिका’ का बोल्ड अवतार, रेड कलर के स्विम सूट में शेयर की Photos

टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस के सीजन 6 (Bigg Boss 6) की ट्रौफी जीतने वाली एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) अपने फैंस की काफी फेवरेट रही हैं. उर्वशी ने कई सारे टेलिवीजन सीरियल्स में काम कर अपने फैंस के दिलों में अपनी अलग ही जगह बनाई है. आपको बता दें कि उर्वशी ढोलकिया ने स्टार प्लस (Star Plus) के सबके पौपुलर सीरियल कसौटी जिंदगी की (Kasautii Zindagii Kay) में कमोलिका (Kamolika) का रोल निभाया था जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया था.

ये भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव होने की खबरों पर भड़कीं ‘Bigg Boss’ की ये एक्स कंटेस्टेंट

इसी के साथ ही उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस को अपने से जुड़ी हर अप्डेट समय समय पर देती रहती हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया दिखने में काफी सुंदर हैं और इस वजह से वे अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज के चलते चर्चा का विषय बनी रहती हैं.

हाल ही में उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर अपनी कुछ फोटोज फैंस के साथ शेयर की है जिसे उनके फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं. इन फोटोज में उर्वशी ने रेड कलर का स्विम सूट (Swim Suit) पहना हुआ है और वे अपने स्विमिंग पूल (Swimming Pool) में गर्मियों के खूब मजे ले रही हैं. रेड कलर के स्विम सूट के साथ उन्होनें अपनी आंखों पर धूप से बचने के लिए सन शेड्स (Sun Shades) भी पहने हुए हैं.

 

View this post on Instagram

 

Dream ✨✨🌟 #focus #urvashidholakia

A post shared by Urvashi Dholakia (@urvashidholakia9) on

ये भी पढ़ें- एकटर किरण कुमार हुए Corona संक्रमित, दिया ऐसा बयान

ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) ने अपनी बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हो बल्कि इससे पहले भी उर्वशी अपनी ग्लैमरस (Glamourous) फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं और उनकी हर फोटो और वीडियो पर लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर देते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Freedom ✨✨⭐️ #thought #urvashidholakia

A post shared by Urvashi Dholakia (@urvashidholakia9) on

उर्वशी ढोलकिया की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी शादी 16 साल की उम्र में ही हो गई थी और 17 साल की उम्र में उन्होनें 2 जुड़वा बच्चों को जन्म दे दिया था जिनका नाम उन्होनें क्षितिज (Kshitij) और सागर (Sagar) रखा. आपको बता दें, उर्वशी ढोलकिया सिंगर मदर (Single Mother) हैं और उन्होनें अपने बच्चों की देखभाल अकेले ही की है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें