Uorfi Javed से भी ज्यादा ग्लैमरस हैं उनकी बहनें, बौलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं टक्कर

उर्फी जावेद अपने बिंदास अंदाज और फैशन सेंस को लेकर हमेशा ही सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हालांकि उर्फी का यहां तक पहुंचने का सफर काफी मुश्किल भरा रहा है. कभी घर से भागरकर उन्होंने एक्टिंग और मौडलिंग में कदम रखा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


उर्फी जावेद की फैमिली की बात करें. तो उनके परिवार में तीन बहनें, एक भाई है. उनकी तीनों बहने बहुत खूबसूरत है. उर्फी तीनों बहनों से सबसे बड़ी बहन है. तीनों बहनें सुंदर हो भी क्यों न उर्फी खुद में बेहद ही ग्लैमर्स एक्ट्रेस है.

उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी के जरिए अपनी बहनों का इंट्रोडक्शन फैंस से कराती रहती है. उर्फी जावेद की सबसे पहले नंबर की बहन का नाम उर्सा जावेद है. उर्सा डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में काम करती हैं. Uorfi javed

उर्फी जावेद की दूसरी बहन का नाम अस्फि जावेद है. उर्फी की यह बहन खूबसूरती के मामले में उन्हें भी कड़ी टक्कर देती हैं. अस्फी जावेद भी उर्फी और डौली की तरह ब्लौगर और इंस्टा इन्फ्लुएंसर है.

उर्फी की तीसरी बहन का नाम डौली जावेद है. उर्फी के कुल पांच भाई बहन हैं. जिसमें डौली उनकी तीसरी नंबर की बहन हैं. डौली जावेद बेहद क्यूट हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट के मुताबिक, डौली पेशे से ब्लौगर हैं. इसके साथ ही डौली इंस्टा इन्फ्लुएंसर भी हैं.

कई बात सोशल मीडिया पर चारों बहने एक साथ दिखाई देती है. चारों की बौन्डिंग काफी अच्छी है और खूबसूरती मे बौलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देती है.

उर्फी जावेद की ट्रांसपेरन्ट ड्रेस पर बोले लोग- ‘ये तो मच्छरदानी है’

बिग बॉस फेम उर्फी जावेद ने एक बार नए तरफ की ड्रेस पहनकर लोगों को चौंका दिया है. उर्फी की नई ड्रेस वाली फोटो देखकर लोग कमेन्ट कर रहे है. उर्फी जावेद के ड्रेसिंग सेंस का कोई जवाब नहीं है. वह कब क्या पहनकर कहां आ जाए कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है. उर्फी जावेद ने इस बार भी अपनी नई ड्रेस से लोगों को चौंका दिया है. दरअसल, वह ऐसी ड्रेस पहनकर आई जिसे लोगों ने शायद पहले कभी देखा ना हो. इस ड्रेसिंग सेंस इंटरनेट में बहुत तेजी से वायरल हो रही है. लोगों ने जमकर कमेन्ट किया और इसमे पाज़िटिव और नेगेटिव दोनों ही कमेन्ट आ रहे है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

बदन पर उर्फी जावेद ने लपेटा जालीदार कपड़ा:

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने बोल्ड लुक और अपने अंतरंगी आउटफिट को लेकर हमेशा ही चर्चोओं में बनी रहती है. हर बार वो अपने एक अलग अंदाज से फैंस को दीवाना बना देती हैं, तो वही कई बार कपड़ो के चलते एक्ट्रेस ट्रोल भी होती रहती हैं. अब इसी बीच ऊर्फी कई के नया वीडियो खुब वायरल हो रहा है, जिसमें उर्फी ने हरे रंग का जालीदार कपड़ा अपने बदन पर लेपटा हुआ है . लोग उनकी इस ड्रेस को देख नागराज से तुलना कर रहे हैं. उर्फी जिस कातिलाना लुक में कैमरे के सामने पोज दे रही है हर किसी की निगाहे उन्हीं पर टिक गई है. आप भी देखिए उर्फी जावेद का बोल्ड लुक.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

मेरे कपड़ों से मुकाबला नहीं कर सकते:

सनी लियोनी ने उर्फी जावेद के कपड़े देख उनकी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘उर्फी आपका आउट्फिट कमाल का है और बीच पर पहनने के लिए एकदम परफेक्ट है. मुझे आपकी आउट्फिट चॉइस काफी पसंद है और ये बेमिसाल लग रहा है.’ सनी की इस बात के जवाब में उर्फी ने कहा, ‘मुझे अपने दूसरों से अलग ड्रेसिंग सेंस के लिए जाना जाता है. आप मुझसे मुकाबला कर सकते हैं, लेकिन मेरे आउट्फिट से नहीं, क्योंकि ये हमेशा दूसरों की सोच से आगे के होते हैं.

उर्फी जावेद से काम नहीं है उनकी छोटी बहन अस्फी देखे फोटोज

मॉडल और एक्ट्रेस उर्फी जावेद की बहन अस्फी जावेद भी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती है. वह अक्सर अपनी तस्वीरे शेयर करती रहती है. बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अपने फैशन और ड्रेसिंग सेन्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहते है, हालांकि वो काफी बार ट्रोल हो जाती है लेकिन उन्हे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की कौन क्या कह रहा है. उर्फी जावेद की बहन अस्फी जावेद भी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव है, आपने अगर अस्फी जावेद को नहीं देखा है यहा देखे. अस्फी जावेद का फैशन सेन्स देख कर आप उनकी बहन उर्फी जावेद को भूल जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ASFI JAVED (@_asfi)

खूबसूरत है उर्फी की बहन अस्फी जावेद

उर्फी की बहन अस्फी जावेद भी खूबसूरती के मामले में किसी से काम नहीं है. हाल ही में अस्फी ने इंस्टाग्राम पर अपनी सुपरसेक्सी फोटोस  शेयर की है इन्हे देख कर फैंस शायद उरफी को भी भूल जाए. उर्फी  जावेद की छोटी  बहन अस्फी जावेद इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई है. उनकी तस्वीरे आते ही सोशल मीडिया पर वायरल  हो जाती है. अस्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ नई तस्वीरे शेयर की जिसमे वो एकदम अलग अंदाज में नजर आ रही है और अपनी बहन उर्फी से ज्यादा हसीन लग रही है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ASFI JAVED (@_asfi)

म्यूजिक विडियो  में आउटफिट की वजह से मुसीबत में फसी ,उर्फी लगे अश्लीलता फैलाने के आरोप:

उर्फी जावेद हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. उनका अतरंगी फैशन स्टाइल उन्हे हमेशा पब्लिसिटी दिलाता रहता है, टीवी स्टार से फैशन क्वीन बन गई है जिनका हर एक अपीयरेन्स चर्चा का विषय बन जाता है लेकिन हाल ही में एक विवाद की वजह से वह चर्चा में आ गई है. दरअसल अपने हाल ही में रिलीज हुए एक म्यूजिक विडियो  “हाए हाए ये मजबूरी” की वजह से उरफी मुसीबत में फंस गई है. उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस में एक शिकायत दर्ज की गई है. उनपर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया है

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें