उर्फी के उफ करने वाले कपड़े, आहें भरते फैंस

अक्तूबर 1996 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जन्मी उर्फी जावेद कम उम्र में ही अपने घर से भाग कर मुंबई आ गई थी. नवंबर 2021 को उस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक वीडियो शेयर किया जिस में उस ने बहुत ही छोटी ड्रैस पहन रखी थी. ड्रैस में एक चैन लगी हुई थी. वीडियो में वह अपनी चैन को खोल कर अपनी फिगर दिखाती हुई नजर आई थी. इस के बाद कुछ छोटेमोटे टीवी सीरियल रोल्स और बिग बौस ओटीटी के कारण उसे पहचाना जाने लगा. वैसे उस की मुख्य पहचान हमेशा से उस के अजीबोगरीब पहनावे को ले कर ही रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)


उर्फी इंस्टाग्राम पर अकसर अपने ऊटपटांग फैशन सैंस से लोगों का दिमाग गरम करती नजर आती है. उस के वीडियोज और रील्स पर तारीफ के इक्कादुक्का ही मैसेज रहते हैं. बाकी के सारे मैसेज हेटर्स के होते हैं जो उसे जीभर गालियां देते हैं. बहुत से लोग उसे कपड़े पहनने का सलीका सिखाते और सुधर जाने की सीख देते भी दिखते हैं.

उर्फी के जीवन का एक ही मकसद है और वह है सोशल मीडिया पर दिखना. इस के लिए कभी उस ने कीवी फ्रूट से ड्रैस बनाई, कभी रस्सियों से, कभी ब्लड्स से, कभी पिज्जा से, कभी हैंडबैग, कभी फोन के वायर, कभी टेप से, कभी धागे से, कभी साइकिल की चेन से, कभी शीशे से तो कभी अक्षरों से ऐसी ड्रैसेस बनाईं जिन्हें देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपना सिर पकड़ लिया. मतलब यह कि उस के हाथ में जो चीज आती है उसी से कपड़े बना लेती है. वह कभीकभी टौपलेस भी नजर आती है. एक बार तो ऊपर के हिस्से को ढकने के लिए वह केवल 2 गिलास थामे भी नजर आ चुकी है. कभी उर्फी ब्रा की जगह पंख लगाए नजर आती है. उस के बदन पर नाममात्र के कपड़े या कुछ चीजें होती हैं जो इतनी भद्दी, बेहूदी और हास्यास्पद होती हैं कि लोगों की आंखें फटी रह जाती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

ऊलजलूल विवाद में फंसती उर्फी

कोई उसे नौटंकी कहता है, कोई पागल, कोई नमूना, कोई कार्टून तो कोई मैंटल कहता है पर उसे कोई फर्क नहीं पड़ता. वह वही करती है जो उसे लोगों का ध्यान खींचने के लिए करना होता है. कभी खिलौनों वाली कार से ड्रैस बना लेती है, कभी पैंट को टौप की तरह पहन लेती है तो कभी कोट को हैंगर के साथ अपने सिर के ऊपर चढ़ा लेती है. कभी बदन के कुछ छिपाने वाले हिस्सों को छोटे फूलों से आधाअधूरा ढकने का दिखावा करती है तो कभी सीपियों से. वह हमेशा अपने पहनावे को ले कर ट्रोल होती रहती है. एक बार उर्फी ने पैंट के साथ क्रौप टौप पहना और पैंट के बटन खुले रखे. अपने अजीब से पहनावे और बेढंगे कपड़ों की वजह से वह हमेशा लोगों की नजर में आई है.

कुछ समय पहले ऐक्टर फैजान अंसारी ने उर्फी जावेद को ‘ट्रांसजैंडर’ तक कह डाला. फैजान ने कहा कि जिस तरह से उर्फी जावेद माहौल को गंदा कर रही है उस तरह कोई लड़की नहीं बल्कि किन्नर ही कर सकता है. उर्फी पर एक वकील ने सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंच पर अवैध व अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया था. लेखक चेतन भगत ने आरोप लगाया था कि उर्फी अपने कपड़ों के जरिए लड़कों को विचलित व भ्रमित कर रही हैं.

इसी तरह एयरपोर्ट में जब पैपराजी उस की फोटो लेने के लिए उस के पीछे भागे, तभी एक अंजान उम्रदराज शख्स ने उस को देख कर कमैंट किया, ‘तुम ऐसे कपड़े पहन कर देश का नाम खराब कर रही हो.’ उर्फी गुस्से में बोली, ‘आप के बाप का कुछ नहीं जा रहा.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)


ऐसे किस्से उर्फी के जीवन में आम हैं. सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहना या नाम बनाना अलग बात है मगर नजर आने के लिए बदनाम होना समझ नहीं आता. ऐसे नमूने कम ही पैदा होते हैं.

अब प्लास्टर ऑफ पेरिस से ड्रेस बनाएंगी उर्फी जावेद, देखें वीडियो

उर्फी जावेद इन दिनों सोशल मीडिया की लाइमलाइट में बनीं हुई है उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है. उर्फी अपने बेबाक बोल और अतरंगी आउटफिट के लिए जानी जाती है अब हाल ही में उर्फी फिर एक बार अपने फैंस के बीच कुछ अलग हटकर करके दिखाने वाली है. जिसकी वीडियो उर्फी ने शेयर की है. जिसे देख उनके फैंस उतावले हो रहे है और उन्हे जमकर कमेंट कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

इन तस्वीरों में उर्फी अपने पूरे बदन पर प्लास्टर ऑफ पेरिस लगाए नजर आ रही है फोटो को देखकर लग रहा है कि एक्ट्रेस अपने किसी नए आउटफिट को बनाने की तैयारी में लगी हुई है. फोटो को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा है कि कुछ क्रेजी आने वाला है श्वेता महादिक के साथ. इसका इंतजार करें. उर्फी के इन फोटोज पर लोग खूब कमेंट कर रहे है अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. उर्फी की इन फोटो पर एक यूजर कमेंट करते हुए पूछा क्या है ये? प्लास्टर आफ पेरिस है? तो वही एक दूसरे यूजर ने लिखा ये सब बंद कर दो. हाथ जोड़ कर गुजारिश करता हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

बता दें कि उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 4.2 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. एक्ट्रेस का हर एक फोटो और वीडियो आते ही इंटरनेट पर छा जाता है. उर्फी जावेद ने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के तौर पर की थी. इसके बाद वह कई टीवी शोज में नजर आईं. उर्फी जावेद ‘मेरी दुर्गा’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. लेकिन एक्ट्रेस के लिए करण जौहर का शो बिग बॉस ओटीटी सीजन भी किया है. इस शो में उर्फी जावेद के टैलेंट को सही पहचान मिली. शो में उर्फी के अतरंगी ड्रेसेस आइडियाज की जमकर सराहना हुई. यूं तो एक्ट्रेस एक हफ्ते के भीतर ही घर से बेघर हो गई थीं, लेकिन शो से निकलने के बाद वह सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं.

उर्फी जावेद ने पिज्जा को बना डाला आउटफिट, फैंस दे रहे है जबरदस्त रिएक्शन

अपने बोल्ड और यूनिक आउटफिट के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस एक बार फिर चर्चा में है, उर्फी जावेद कभी कूड़ा-कचरा से अपना आउटफिट बना देती है तो कभी खाने-पीने की चीजों से ड्रेस बना लेती है अब हाल ही में उर्फी जावेद ने पिज्जा को अपनी ड्रेस बना लीं, जिसे देख लोग सकते में है और तरह-तरह के कमेंट कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

आपको बता दें, कि उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें उनके आउटफिट में पिज्जा लटके हुए नजर आ रह है वहीं वीडियो में उर्फी जावेद पिज्जा खाती हुई भी नजर आ रही है. दरअसल उर्फी ने पिज्जा से बना ब्रालेट पहना हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक कलर के शॉर्ट्स और साथ ही जालीदार पैंट पहनी हुई है. इस आउटफिट के साथ उर्फी ने अपने बालों का बन बनाया हुआ है. इसके साथ ही रेड लिपस्टिक उनके लुक को कंप्लीट कर रही है. इस आउटफिट में उर्फी बेहद ही बोल्ड लग रही हैं. उर्फी जावेद के इन फोटोज पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

उर्फी जावेद के इस वीडियो पर लोग जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “ये नकली पिज्जा है, असली होता तो टूट जाता अब तक.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “जब जब पिज्जा दिखेगा उर्फी का नाम याद आएगा.” तो वहीं एक और यूजर ने उर्फी जावेद को ट्रोल करते हुए लिखा, “पिज्जा ऑडर कर रही थी और ये देख लिया, अब नहीं खा पाऊंगी.”सोशल मीडिया सेंसेशन के इस वीडियो को अब तक इंस्टाग्राम पर 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

उर्फी जावेद ने पहना अतंरगी लिबास, लोगों ने कहा – जादू लग रही हो

उर्फी जावेद एक ऐसा नाम है जो अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती है उनके अतरंगी फैशन को लोग खूब पसंद करते है तो कभी उन्हे ट्रोल भी करते है उर्फी हमेशा ही कुछ यूनिक ट्राएं करती है जो उनके फैशन में चार-चांद लगा देता है ऐसे में एक बार फिर उर्फी ने कुछ  ऐसा कैरी किया है लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे है. ब्लू कलर के आउटफिट में उर्फी को लोग स्पाइडर मैन की मौसी कह रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)


आपको बता दें, कि उर्फी ने इस बार ब्लू कलर का ड्रेस कैरी किया है जिसमें उर्फी ने हाथ, मुंह का डिजाइन दिया है साथ में रेड कलर की हील्स कैरी की हुई है. इसे देख लोग स्पाइडर मैन की मौसी बता रहे है. एक तस्वीर में टीवी की ड्रामा क्वीन बिल्ली से खेलती नजर आ रही हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “मास्क ऑन.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लोग उर्फी जावेद का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “एक मस्क्कली थी और एक ये छपकली है.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने तो उर्फी को ‘कोई मिल गया’ का ‘जादू’ ही बता दिया। यूजर ने लिखा, “जादू बन गईं आप तो. उर्फी जावेद ने इस आउटफिट में पैप्स से बातचीत भी की  हैं. फोटोज में एक्ट्रेस का यह यूनिक लुक देखकर फैंस भी क्लीन बोल्ड हो गए हैं.  उर्फी जावेद के इस आउटफिट के लोग जमकर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “रोज इतना ओपन रहता है, आज उसका अपोजिट है.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “उर्फी दीदी ये क्या हुलिया बना रखा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

बता दें कि एक्ट्रेस उर्फी जावेद ‘बिग बॉस ओटीटी’ से फेमस हुई थीं. उर्फी ने करण जौहर के शो में कदम रखते ही अपने अतरंगी फैशन आइडियाज से तहलका मचा दिया था. हालांकि इस घर में उर्फी केवल एक हफ्ते तक ही टिक पाई थीं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें