वीडियो वायरल होने के बाद Udit Narayan ने तोड़ी चुप्पी, कहा ‘मेरे और फैंस के बीच का प्यार था…’

बौलीवुड के बेहतरीन और पौपुलर सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) को तो हम सब ही जानते हैं. सिंगर उदित नारायण ने ढेरों ऐसे सुपरहिट गाने गाए हैं जिन की जितनी तारीफ करें उतनी कम है, लेकिन हाल ही में उदित नारायण (Udit Narayan) ने एक ऐसी हरकत की जिस के बाद से वे काफी ट्रोल होने लग गए. दरअसल, उदित नारायण (Udit Narayan) ने एक लाइव शो के चलते कुछ ऐसा किया जिसे देख सब शौक्ड हो गए और उस इंसिडैंट ने कौन्ट्रोवर्सी का रूप ले लिया.

लाइव शो में किया फीमेल फैन को किस

आप को बता दें कि उदित नारायण (Udit Narayan) ने अपनी ही लाइव शो में एक फीमेल फैन को होंठों पर किया कर दिया, जिस का वीडियो इंटरनैट पर तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब एक फीमेल फैन उदित नारायण (Udit Narayan) के साथ सैल्फी लेने आईं, तो फैन ने उन्हें गाल पर किस किया, जिस के बाद उदित नारायण ने उसी फैन के होंठों पर किस कर दिया, जिस के बाद उन के फैंस उन्हें इंटरनैट पर खरीखोटी सुनाने लगे.

उदित नारायण ने कही ऐसी बात

वीडियो के वायरल होने के बाद अब उदित नारायण (Udit Narayan) ने एक इंटरव्यू में अपनी सफाई देते हुए कहा है, ‘क्या मैं ने कभी कुछ ऐसा किया जिस से मुझे, मेरे परिवार या देश को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी हो? फिर मैं उम्र के इस पड़ाव पर ऐसा कुछ क्यों करूंगा, जहां मैं ने सबकुछ हासिल कर लिया है. मेरे और फैंस के बीच सच्चा और कभी न टूटने वाला बौंड है. आप ने जो वीडियो देखा वह मेरे और फैंस के बीच का प्यार था. वे मुझे प्यार करते हैं. मैं उन से और भी ज्यादा प्यार करता हूं. मुझे कोई पछतावा या शर्मिंदगी नहीं है.’

‘भारत रत्न’ हासिल करना चाहते हैं उदित नारायण

इसी के चलते उदित नारायण ने आगे कहा, ‘मुझे शर्मिंदगी क्यों होगी? क्या आप को मेरी आवाज में कोई दुख या पछतावा दिखा? वास्तव में, मुझे तो हंसी आ रही है. जो भी हुआ वह घटिया या सीक्रेट नहीं था. सब पब्लिक डोमेन में हैं. मेरा दिल साफ है. अगर लोग मेरे सच्चे प्यार को गंदा बोलते हैं, उन के लिए दुख होता है. मैं कई फिल्मफेयर अवार्ड, नैशनल अवार्ड, पद्मश्री, पद्मभूषण से सम्मानित हूं. मैं लताजी की तरह ‘भारत रत्न’ पाने की आकांक्षा रखता हूं. जब मेरे पास मां सरस्वती का आशीर्वाद है, तो मैं उन लोगों की क्यों परवाह करूं, जो दूसरों को सफल होते हुए नहीं देख सकते.’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें