तापसी पन्नू ने बॉयफ्रेंड संग रचाई गुपचुप शादी? बैंडमिंटन खिलाड़ी संग लिए सात फेरे!

बौलीवुड में इन दिनों एक्ट्रेस और एक्टर शादी के बंधन में बंधते नजर आ रहे है, एंटरटेनमेंट की दुनिया में शादियों का तांता लग चुका है. ऐसा ही एक ओर कपल शादी के बंधन में बंधता नजर आया है. जी हां, बौलीवुड की एलीगेंट और खूबसूरत एक्ट्रेस तापसी पन्नू शादी के बंधन में बंध गई है. उन्होंने अपने बौयफ्रेंड संग सात फेरे लिए है. जो कि पेशे से बैडमिंटन एथलीट है.


आपको बता दें कि तापसी पन्नू इस समय अपनी प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं और उनकी चर्चा में आने की वजह उनकी शादी है जो कि 23 मार्च को उदयपुर में हुई है. इस शादी में केवल परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड मैथियास बोए संग शादी की है. तापसी पन्नू की शादी की खबर आने के बाद उनके फैंस काफी खुश हैं. हालांकि, तापसी पन्नू की तरफ से अपनी शादी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक तापसी पन्नू और मैथियास बोए की शादी जोरशोर से उदयपुर में हुई. इस शादी में सिर्फ परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल हुए. तापसी पन्नू की प्री-वेडिंग फंक्शन 20 मार्च से शुरू हो गए थे. तापसी पन्नू की शादी को काफी प्राइवेट रखा गया था. ये कपल शादी को लेकर कोई कवरेज या शोर नहीं चाहते थे. जिसके चलते शादी को खास लोगों के साथ सेलिब्रेट किया गया. तापसी पन्नू और मैथियास बोए की शादी में कुछ सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे, जिसमें अनुराग कश्यप, पावेल गुलाटी, कनिका ढिल्लों और उनके पति हिमांशु शर्मा का नाम है. तापसी पन्नू और मैथियास बोए की शादी को लेकर कहा जा रहा है कि दोनों ने सिख और ईसाई रीति-रिवाज से शादी की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kanika Dhillon (@kanika.d)


बताते चले कि कनिका ढिल्लों ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट से तस्वीरें शेयर की हैं. कनिला ढिल्लों ने तस्वीरों के कैप्शन में हैशटैग के साथ लिखा था, ‘मेरे यार की शादी है.’ जिससे अंदाज लगाया जा रहा है कि वह तापसी पन्नू और मैथियास बोए की शादी में शामिल हुई हैं. गौरतलब है कि तापसी पन्नू और मैथियास बोए काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. मैथियास बोए बैंडमिंटन खिलाड़ी हैं और साल 2013 में उनकी मुलाकात तापसी पन्नू से हुई थी. हालांकि, तापसी पन्नू और मैथियास बोए ने अपने रिश्ते को लेकर कभी कोई बात नहीं की.

उदयपुर में तापसी पन्नू लेंगी साथ फेरे, बौलीवुड स्टार्स नहीं होंगे शामिल

डंकी एक्ट्रेस तापसी पन्नू को लेकर एक खुशखबरी सामने आई है. जी हां सभी स्टार्स की शादी की बीच अब तापसी पन्नू भी शादी के बंधन में बंधने जा रही है. इन दिनों वे अपनी इसी खबर को लेकर चर्चा में बनीं हुई है. एक्ट्रेस की फिल्में तो हमेशा ही चर्चा में रहती है. साथ ही अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)


आपको बता दें कि तापसी पन्नू काफी 10 साल से बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो को डेट कर रही हैं. मैथियास बो और तापसी पन्नू की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई हैं. इन तस्वीरों में मैथियास बो और तापसी पन्नू रोमांटिक अंदाज में दिखाई दिए. अब सब के बाद मैथियास बो और तापसी पन्नू की शादी को लेकर खबरे सामने आ रही हैं. मैथियास बो और तापसी पन्नू ने अब अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के फैसला लिया है. कपल साल 2024 के इस महीने में शादी कर सकता है.

मैथियास बो और तापसी पन्नू साल 2024 के मार्च महीने में शादी करेंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि कपल राजस्थान के उदयपुर में रॉयल अंदाज में शादी करने वाला है. शादी सिख और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से होने वाली है. लेकिन आपको बता दें कि अभी तक मैथियास बो और तापसी पन्नू की शादी लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)


बता दें कि मैथियास बो और तापसी पन्नू की शादी की डेट के साथ-साथ गेस्ट लिस्ट भी काफी चर्चा में हैं. मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि मैथियास बो और तापसी पन्नू की शादी में बॉलीवुड स्टार्स को इनवाइट नहीं भेजा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक गेस्ट लिस्ट में कोई भी ए-लिस्टर स्टार मौजूद नहीं हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें