टीवी के सबसे चर्चित चहरे में से एक करन कुंद्रा इन दिनों सोशल मीडिया में काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. अपने कपल गौल को फैंस के साथ शेयर करने वाले करन ने अपनी गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर के साथ कुछ फोटोज शेयर कि है जिसे अनुषा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. बता दे की अनुषा, शिबानी दांडेकर की बहन है. शिबानी बौलीवुड स्टार फरहान अख्तर को डेट कर रही है. हाल ही में दोनों की फोटोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी. अनुषा दांडेकर और करन कुंद्रा एक दूसरे को लम्बे समय से डेट कर रहे है. शेयर की फोटोज में दोनों की कैमिस्ट्री काफी अच्छी दिख रही हैं.
वेकेशन पर है ये क्यूट कपल
अनुषा और करन अपने हेक्टिक शेड्यूल से समय निकालकर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए वेकेशन पर गए थे. दोनों एक दूसरे का साथ पाने के लिए कोई ना कोई बहाना ढूढ ही लेते है. अनुषा अपने वेकेशन के दौरान करन की बांहों में आराम फरमाती हुई नजर आई. दोनों को इस समय काफी रोमांटिक अंदाज में देखा गया.
समुंदर से है खास लगाव
अनुषा के साथ-साथ करन को समुंदर किनारे टाइम स्पेंड करना काफी पसंद है. रेत पर बैठकर समुंदर की धीमी-धीमी लहरों के शोर को मगन होकर सुन रहे है. बता दे इन दिनों करन और अनुषा एमटीवी के मशहूर रिएलिटी शो लव स्कूल में बतौर जज नजर आते है. इस शो में अनुषा और करन कंटेस्टेंट्स को खूब टिप्स देते हुए दिखाई देते है.
फैंन फौलोविंग में कोई जवाब नहीं
करन और अनुषा की तस्वीरों को वायरल होने में बिल्कुल भी समय नहीं लगता है क्योंकि यहां पर उनके लाखों-करोड़ों फैंस है. यहां तक की दोनों के नाम पर फैंस ने कई फैन क्लब भी बना दिए है. अकेले इंस्टाग्राम पर करन के 2.1 मिलियन वही अनुषा के 1.2 मिलियन फौलोवर्स हैं.