बौयफ्रेंड के साथ छट्टियां बिता रही है फरहान अख्तर की “साली”

टीवी के सबसे चर्चित चहरे में से एक करन कुंद्रा इन दिनों सोशल मीडिया में काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. अपने कपल गौल को फैंस के साथ शेयर करने वाले करन ने अपनी गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर के साथ कुछ फोटोज शेयर कि है जिसे अनुषा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. बता दे की अनुषा, शिबानी दांडेकर की बहन है. शिबानी बौलीवुड स्टार फरहान अख्तर को डेट कर रही है. हाल ही में दोनों की फोटोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी. अनुषा दांडेकर और करन कुंद्रा एक दूसरे को लम्बे समय से डेट कर रहे है. शेयर की फोटोज में दोनों की कैमिस्ट्री काफी अच्छी दिख रही हैं.

वेकेशन पर है ये क्यूट कपल

अनुषा और करन अपने हेक्टिक शेड्यूल से समय निकालकर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए वेकेशन पर गए थे. दोनों एक दूसरे का साथ पाने के लिए कोई ना कोई बहाना ढूढ ही लेते है. अनुषा अपने वेकेशन के दौरान करन की बांहों में आराम फरमाती हुई नजर आई. दोनों को इस समय काफी रोमांटिक अंदाज में देखा गया.

 

View this post on Instagram

 

I’m just going to leave this right here… ❤️

A post shared by Anusha Dandekar (@vjanusha) on

समुंदर से है खास लगाव

अनुषा के साथ-साथ करन को समुंदर किनारे टाइम स्पेंड करना काफी पसंद है. रेत पर बैठकर समुंदर की धीमी-धीमी लहरों के शोर को मगन होकर सुन रहे है. बता दे इन दिनों करन और अनुषा एमटीवी के मशहूर रिएलिटी शो लव स्कूल में बतौर जज नजर आते है. इस शो में अनुषा और करन कंटेस्टेंट्स को खूब टिप्स देते हुए दिखाई देते है.

 

View this post on Instagram

 

Don’t miss tonight’s episode of #Loveschool S4 at 7pm only on @mtvindia @vjanusha aur kabhi bhi @voot par @endemolshineind

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra) on

फैंन फौलोविंग में कोई जवाब नहीं

करन और अनुषा की तस्वीरों को वायरल होने में बिल्कुल भी समय नहीं लगता है क्योंकि यहां पर उनके लाखों-करोड़ों फैंस है. यहां तक की दोनों के नाम पर फैंस ने कई फैन क्लब भी बना दिए है. अकेले इंस्टाग्राम पर करन के 2.1 मिलियन वही अनुषा के 1.2 मिलियन फौलोवर्स हैं.

गर्लफ्रेंड के साथ मस्ती करते हुए दिखें फरहान

बौलीवुड सेलिब्रिटीज अक्सर अपने वेकेशन्स के लिए विदेशों का रुख करते हैं. इसी बीच फरहान अख्तर भी अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ छुट्टियां मनाने मेक्सिको जा पहुंचें. छुट्टियां इंजौय करते हुए उनकी एक फोटो वायरल हो गई है. जिसमें फरहान और शिबानी रोमांटिक पोज में दिख रहे हैं. मेक्सिको बीच की इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे के बेहद करीब हैं. दोनों समुद्र की लहरों के बीच काफी मस्ती कर रहे हैं. तस्वीर में शिबानी बिकनी में हैं तो वहीं फरहान शौर्ट्स में हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले भी दोनों की इस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. मिली जानकरी के अनुसार, इनकी ये तस्वीर फरवरी की है. जब शिबानी दांडेकर एक्टर फरहान अख्तर का जन्मदिन मनाने मेक्सिको गए हुए थे. वैसे आपको बता दें, फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर कभी भी अपने प्यार को किसी से नहीं छुपाया. देखें ये वायरल तस्वीर-

ये भी देखें : देखिए मालदीव में छुट्टियां मना रही मलाइका की हौट फोटोज

 

View this post on Instagram

 

As long as I have you As long as you are I’ll never be lost Shine on beautiful star ☀️❤️ @shibanidandekar love you loads

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar) on

ये भी देखें : देखिए दिशा पाटनी का हौट अवतार

इस फोटो के कुछ ही देर बाद फरहान ने अपने पेट के साथ फोटो शेयर की थी.

 

View this post on Instagram

 

Jimbo ❤️ #jimstagram #doglover #takeapaws

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar) on

फरहान के खुलासे को आप भी जानिए

खुद को हमेशा सूर्खियों में रखने की कला में माहिर अभिनेता, निर्माता व निर्देशक फरहान अख्तर ने एक बार फिर अपनी ऐसी नई खबर दी कि लोग कह रहे है ‘‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया.’’

जी हां! कुछ दिन पहले फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया के अलावा पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि वह बहुत जल्द खुद से जुड़ा एक बहुत बड़ा खुलासा करने वाले हैं. तब से हर अखबार व टीवी चैनल पर फरहान अख्तर सूर्खियों में छाए हुए थे. हर जगह चर्चा थी कि फरहान अख्तर अपने खुलासे में शिबानी दांडेकर के संग अपने विवाह की तारीख घोषित करेंगे. इस खबर को फरहान अख्तर अपने अंदाज में जबरदस्त हवा देते रहे. उन्होने बीच में इंस्टाग्राम पर एक स्वींमंग पुल के अंदर शिबानी दांडेकर को अपनी बाहों में उठाए हुए फोटो पोस्ट करते हुए ऐसा कुछ लिखा जिससे यह बात पुख्ता हो रही है कि फरहान अख्तर जल्द ही शिबानी दांडेकर से विवाह करेंगे.

मगर आज 16 जनवरी की सुबह 9 बजकर 32 मिनट पर इंस्टाग्राम पर मशहूर फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए अपने सबसे बड़े खुलासे को उजागर करते हुए फरहान अख्तर ने लिखा है- ‘‘थ्रिल्ड टू शेअर दैट सिक्स ईअर आफ्टर भाग मिल्खा भाग, राकेश ओमप्रकाश मेहरा एंड आई आर रीयुनाइटिंग टू क्रिएट तूफान हार्टफेल्ट स्टोरी आफ ए बाक्सर. (हम यह बताते हुए रोमांच अनुभव कर रहे हैं कि भाग मिल्खा भाग के छह साल बाद राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ मिलकर तूफान लेकर आ रहे हैं, जो कि एक बाक्सर की कहानी है.)

सूत्रो के अनुसार फिल्म ‘तूफान’ का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी अपने ‘एक्सेल इंटरटेनमेंट’ के बैनर तले कर रहे हैं, जिसका निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा करेंगे. फिल्म की पटकथा अंजुम राजाबली ने लिखी है. यह बायोपिक नहीं, बल्कि एक काल्पनिक कहानी है. इस फिल्म के किरदार के साथ न्याय करने के लिए फरहान अख्तर बाक्सिंग की ट्रेनिंग लेने वाले हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें