बॉलीवुड के जानी -मानी हस्ती यानी सतीश कोशिक को होली के अगले दिन 9 मार्च को निधन हो गया था, जिसपर मौके पर बॉलीवुड के तमाम हस्तियों की आखें नम हो गई थी, लेकिन अब चौकाने वाला सच सामने आ रहा है कहा जा रहा है कि सतीश कोशिक की मौत एक हत्या है जो कि उनके दोस्त विकास मालू ने किया है. जिसका आरोप खुद उनकी पत्नी सान्वी मालू ने लगाया है वही, इन आरोपों पर विकास मालू का रिएक्शन आ चुका है. अब सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक (Shashi Kaushik) की आरोपों पर प्रतिक्रिया आई है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि अभिनेता सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि विकास मालू और उनके पति के बीच काफी अच्छी दोस्ती रही है. दोनों में कभी कोई लड़ाई नही हुई है. विकास मालू काफी अमीर इंसान हैं तो वह पैसों के लिए किसी की जान नहीं लेगें. सतीश कौशिक बस होली पार्टी के लिए दिल्ली गए थे. वहां पैसों का कोई लेनदेन नहीं हुआ था.
View this post on Instagram
शशि कौशिक ने आगे कहा कि सतीश कौशिक के हार्ट में 98 पर्सेंट ब्लॉकेज था और डॉक्टर्स को सैंपल में कोई ड्रग नहीं मिला. पुलिस ने जांच की है. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि क्यों वो ड्रग और मर्डर की बात कर रही हैं. उन्हें नहीं पता कि उनके पति के निधन के बाद वो उनका नाम इन सब में क्यों घसीट रही हैं. उसका कोई एजेंडा हो सकता है. हो सकता है सान्वी मालू को अपने पति विकास मालू से पैसे चाहिए हों.
सतीश कौशिक की हार्ट अटैक से मौत
गौरतलब है कि विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू ने आरोप लगाया था कि उनके पति ने 15 करोड़ रुपये को लेकर सतीश कौशिक की हत्या की है. बताते चलें कि सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उनको हाइपरटेंशन और शुगर के साथ हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत थी. उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है. सतीश के विसरा को रखा गया है और उनके हार्ट और खून के सैंपल की जांच रिपोर्ट 10-15 दिनों में मिलेगी.