ट्राय करें कार्तिक आर्यन के ये लुक्स और बन जाएं सबके फेवरेट

बौलीवुड के चौकलेटी बौय कहे जाने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन लड़कियों के बीच काफी फेमस हैं. कार्तिक आर्यन बेहद अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन मौडल भी रह चुके हैं. कार्तिक अपने हेयर स्टाइल और लुक्स को लेकर भी युवाओं में काफी पौपुलर रहते हैं. आइए देखते हैं उनके कुछ लुक्स जो आप अपनी रियल लाइफ में ट्राय कर सकते हैं और अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रैस कर सकते हैं…

  1. ट्राई करें कार्तिक आर्यन जैसा मैसी लुक…

हाल ही में कार्तिक आर्यन ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक मैसी लुक शेयर किया था जिसमें वे बेहद ही कूल नजर आ रहे हैं. कार्तिक ने इस फोटो में ब्राउन कलर की ओपन वी-नैक टी-शर्ट और व्हाइट कलर का ट्राउजर पहना है जिसके साथ ही उनके बाल बिखरे हुए हैं. कार्तिक का ये लुक लोगो नें काफी पसंद किया है. आप भी कार्तिक की तरह कूल दिखने के लिए ये मैसी लुक अपनी डेली-लाईफ और कौलेज में ट्राई कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

The quieter you become The more you can hear

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

2. कार्तिक आर्यन का कौलेज लुक आप भी करें ट्राई…

कार्तिक आर्यन का ये कैजुअल लुक भी आप ट्राय कर सकते हैं, जिसमें उन्होनें राउंड नैक टी-शर्ट के ऊपर डेनिम शर्ट और डार्क ब्लू कलर की जींस पहन रखी है. कार्तिक अपने इस लुक में एक कौलेज स्टूडेंट की तरह नजर आ रहे हैं. अगर आप भी अपने कौलेज या इंस्टीट्यूट में कार्तिक की तरह कूल दिखना चाहते हैं तो आपको उनका ये लुक जरूर अपनाना चाहिए.

 

View this post on Instagram

 

#KartikXMufti ❤️ Cant wait to meet you guys at Infinity 2 Mumbai this friday (31st may)😍 For details check out @muftijeans !

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

3. मैसी हेयर स्टाइल आप भी कर सकते है ट्राई…

कार्तिक के लुक्स के साथ उनका हेयर स्टाइल भी काफी सुर्खियों में रहता है. कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें वे एक बैड पर शर्टलैस होकर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो में उनका हेयर स्टाइल बिल्कुल मैसी दिखाई दे रहा है जो की बेहद ही अच्छा लग रहा है. अगर आप भी अपनी कौलेज पार्टी या डिस्कों पार्टी में कूल दिखना चाहते हैं तो आपको भी अपनाना चाहिए कार्तिक का ये मैसी हेयर-स्टाईल.

 

View this post on Instagram

 

Saturday Saturday ❤️ 📸 – @dabbooratnani @manishadratnani

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

4. गरमियों में जरूर  ट्राय करें कार्तिक का ये लुक…

समर में लोगों को ये तय करने में काफी प्रौब्लम आती है की उन्हे क्या पहनना चाहिए जिससे की उनको कम गर्मी का सामना करना पड़े. इसके लिए आप कार्तिक के इस लुक को अपना सकते हैं. कार्तिक ने अपनी एक समर लुक वाली फोटो फैंस के साथ शेयर की है जिसमें उन्होनें लाइट कलर की प्रिंटेड शर्ट और व्हाइट जींस के साथ हैट पहन रखी है. कार्तिक का ये समर लुक काफी अच्छा नजर आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

कि आया मौसम DOSTI kaa 🎶ला ला ला ला…..ला ला ला ……..❤️

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन ने “प्यार का पंचनामा” और “सोनू के टीटू की स्वीटी” जैसी फिल्मों में काफी अच्छा किरदार निभाया है. कार्तिक बहुत जल्द सारा अली खान के साथ इम्तियाज़ अली की फिल्म लव आजकल-2 में नजर आएंगे.

एडिट बाय- करन मनचंदा

स्विमिंग पूल के अंदर हॉट अंदाज में नजर आईं सारा अली खाल, फैंस के धड़के दिल

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ फिल्म ‘केदारनाथ’ (Kedarnath) से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों काफी चर्चाओं में रहती हैं. कभी वे अपने रिलेशनशिप्स की वजह से तो कभी अपनी फोटोज की वजह से वे आए दिए सुर्खियां बटोरती दिखाई देती हैं. आपको बता दें कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) बॉलीवुड इंडस्ट्री के नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह (Amrita Singh) की बेटी हैं.

 

View this post on Instagram

 

Happy ☀️Day 🌻#sundaze #sundayfunday

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

ये भी पढ़ें- जैद दरबार दे बैठे Bigg Boss 7 की विनर गौहर खान को अपना दिल, इस अंदाज में किया प्रोपोज

जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी महामारी के चलते सभी फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई है और जो फिल्में बन कर तैय्यार हैं वे सभी सिनेमाघरों के खुलने का इंतजार कर रही हैं. ऐसे में सभी एक्टर/एक्ट्रेसेस अपने अपने घरों में बैठ कर चिल कर रहे हैं और अपनी लेटेस्ट फोटोज और वीडियोज के जरिए अपने अपने फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Gulab in Gulabi on Gulabo 👄🌷🐙🦩

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

ऐसे में एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने भी अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की है जिसमें वे स्विमिंग पूल में एंजौय करती नजर आ रही हैं. इन फोटोज नें सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने पिंक कलर की बिकिनी पहनी हुई है और पूल के अंदर ट्यूब में बैठ कर किताब पढ़ रही हैं. इस फोटो के कैप्शन में सारा ने लिखा है कि, “Gulab in Gulabi on Gulabo”.

ये भी पढ़ें- ‘KBC-12’ और ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के सेट पर क्रू मेंबर्स निकले कोरोना पॉजिटिव

 

View this post on Instagram

 

Back to Blue 🌊💙🧿 📸: @orry1

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

इससे पहले भी सारा अली खान (Sara Ali Khan) की एक फोटो ने खूब सर्खियां बटोरी थीं जिसमें उन्होनें ब्लू कलर की लिपस्टिक लगाई थी. सारा अली खान (Sara Ali Khan) की यह फोटो बहुत ही ज्यादा वायरल हुई थी. इस फोटो के कैप्शन में सारा अली खान ने लिखा था कि, “Back to Blue”. आपको बता दें कि आने वाले दिनों में सारा अली खान एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ फिल्म ‘कुली नंबर वन’ (Coolie No. 1) में दिखाई देने वाली हैं इसके अलावा वे फिल्म ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका चोपड़ा समेत इन 7 एक्ट्रेसेस के पास हैं सबसे ज्यादा फेक फौलोवर्स, पढ़ें खबर

Love Aaj Kal : रिलीज से एक दिन पहले कार्तिक-सारा के इंटीमेट सीन्स पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची

बौलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री के न्यू कमर और बेहद पौपुलर एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी अप्कमिंग फिल्म ‘लव आज कल’ (Love Aaj Kal) के लिए काफी चर्चा में बने हुए हैं. दर्शकों को इस फिल्म का काफी समय से इंतजार था क्योंकि खबरों की माने तो कार्तिक और सारा एक दूसरे को डेट भी कर रहे हैं. हालांकि अपने इस रिश्ते पर दोनो ने खुल कर अभी तक कुछ नहीं बोला है. 14 फरवरी यानी कि वेलेंटाइन डे (Valentine Day) के मौके पर रिलीज हो रही इस फिल्म के लिए कार्तिक और सारा दोनो ही इस समय प्रोमोशन में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Valentine’s से पहले GOA बीच पर यूं रोमांस करते दिखे नेहा कक्कड़ और आदित्य, देखें Video

ट्रेलर में दिखे कार्तिक-सारा के इंटीमेट सीन्स…

kartik-sara

जैसा कि हम सब जानते हैं कि हर फिल्म को रिलीज करने से पहले सेंट्रल बोर्ड औफ फिल्म सर्टिफिकेशन (Censor Board) द्वारा पास करवाया जाता है उसके बाद फिल्म दर्शकों तक पहुंचती है. कुछ समय पहले फिल्म के मेकर्स ने लव आज कल फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था और तो और फिल्म के ट्रेलर में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) के कुछ इंटीमेट सीन्स (Intimate Scenes) भी दर्शकों के देखने को मिले थे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: Siddharth ने बताई Rashami से झगड़े की असली वजह, देखें Video

सेंसर बोर्ड ने हटाए ऐसे सीन्स…

sara-kartik

अब खबरों की माने तो सेंसर बोर्ड ने फिल्म लव आज कल को पास तो कर दिया है पर सुनने में कुछ ऐसा आ रहा है कि फिल्म में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान द्वारा फिल्माए गए कुछ इंटीमेट सीन्स को सेंसर बोर्ड (Censor Board) के कहने पर फिल्म से हटा दिया गया है. इसी के साथ सेंसर बोर्ड ने फिल्म के मेकर्स को कुछ बोल्ड सीन्स ब्लर करने के लिए भी कहा है.

ये भी पढ़ें- मलंगः “निराश करती फिल्म”

क्या ये जोड़ी जीत पाएगी दर्शकों का दिल…

love-aaj-kal-2

आपको बता दें, यह फिल्म 2009 में बनी फिल्म लव आज कल की ही सीरीज है जिसमें सारा अली खान के पिता और बौलीवुड के जाने माने एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लीड रोल में दिखाई दिए थे. अब देखने वाली बात ये होगी कि कार्तिक और सारा की साथ में ये पहली फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो पाएगी या नहीं.

ये भी पढ़ें- ‘लव आजकल’ से लेकर ‘थप्पड़’ तक, इस महीने धमाल मचाएंगी ये 7 बड़ी फिल्में

‘लव आज कल’ फिल्म का ट्रेलर लिंक –

सारा के लिए कार्तिक ने किया ऐसा काम, फैंस बोले परफेक्ट बौयफ्रेंड

बौलीवुड इंडस्ट्री के सबसे चहेते एक्टर में से एक कार्तिक आर्यन आज-कल एक पर्फेक्ट बौयफ्रेंड के रूप में सामने आ रहे हैं. कार्तिक आर्यन की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड और इस समय की खासा पौपुलर एक्ट्रेस सारा अली खान को उनके डांस क्लास के बाहर देखा गया. इन सब में सबसे खास बात ये रही कि सारा अली खान अकेली नहीं थी बल्कि कार्तिक आर्यन भी उनके साथ नजर आए. इन स्वीट कपल को देख आस-पास मौजूद जनता का ध्यान इन दोनो पर से एक सेकेंड के लिए भी ना हटा.

इस मौके की सबसे खास बात ये रही कि जैसे ही कार्तिक और सारा डांस क्लास से बाहर आए उसी समय तेज बारिश होने लगी और तुरंत कार्तिक ने अपनी छतरी खोल सारा की ओर कर दी. कार्तिक की ये हरकत सबको काफी स्वीट लगी और लगे भी क्यों ना आखिर कार्तिक और सारा अनके फैंस के इतने फेवरेट जो हैं. कार्तिक के इस अंदाज को देख ये कहना बिल्कुल गलत नही होगा कि वे सारा के प्रति काफी केयरिंग है और वे नही चाहते की सारा को कभी कोई तकलीफ हो.

 

View this post on Instagram

 

#kartikaaryan and #saraalikhan snapped at dance class today #viralbayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

ये भी पढ़ें- ‘इश्कबाज’ की ‘अनिका’ को दिया Co-Stars ने सरप्राइज, देखें वीडियो

कार्तिक आर्यन सारा अली खान को बारिश से बचाते हुए उनको उनकी गाड़ी तक छोड़ने भी गए. सारा भी इस दौरान आम लड़कियो की तरह शरमाती हुई नजर आईं और उनके चेहरे की शर्माहट से साफ पता चल रहा था कि उनको कार्तिक का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. कार्तिक आर्यन के इस हरकत से पता चलता है की वे असल जिंदगी में कितने स्वीट और केयरिंग हैं.

बता दें, सारा अली खान ने अपनी फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म केदारनाथ से की थी और अब तक सिर्फ दो फिल्में कर सारा ने अपनी खुद की फैन फौलोविंग इतनी बढ़ा ली है और देखते ही देखते कब वे सबकी इतनी फेवरेट बन गई किसी को पता ना चला तो वहीं दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन ने भी काफी जल्दी अपने एक्टिंग के टैलेंट से सबका दिल जीत लिया है. खबरो की माने को कार्तिक आर्यन और सारा अली खान एक साथ इम्तियाज अली की अगली फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं जो कि साल 2020 में 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज की जाएगी.

ये भी पढ़ें- ‘सैक्रेड गेम्स’ का छाया जलवा, शो से जुड़े एक्टर्स

Written By: Karan Manchanda

24 साल की हुईं सारा अली खान, देखें उनकी चाइल्डहुड Photos

बौलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान आज अपना 24वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर फैंस के साथ- साथ उनके दोस्त भी उनको जमकर विश करने में लगे है. सारा फिल्मों में भले ही काफी गंभीर और  काम को लेकर फोकस रहती है पर असल जिंदगी में वो उतनी ही हंसमुख, मजाकिया और जिंदादिल है. सारा ने अपनी बौलीवुड सफर की शुरुआत फिल्म ‘केदारनाथ’ से की इसके बाद सभी उनकी एक्टिंग के दिवाने हो गए. सारा आज एक सफल एक्ट्रेस के रुप में पहचान बनी चुकी है.

पिता सैफ की लाडली हैं सारा अली खान

कुछ समय पहले ही सारा ने अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं जिनमें वह अपना पापा सैफ अली खान के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. सारा के बचपन की इन फोटोज से साफ है कि, सैफ अली खान अपनी बेटी सारा से कितना प्यार करते हैं. भले ही सारा अब बड़ी हो चुकी हों लेकिन बचपन में वह अपने पापा की गोद खेलने मजा आज भी याद करती है.

फैमिली फोटो भी की थी शेयर

सारा को फैमिली फोटोज शेयर करने का भी काफी शौक है कुछ टाइम कहने उन्होंने अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम खान के साथ फोटो शेयर की थी. इस फोटो में तीनों का प्यार देखते ही बनता है. इसके बाद उन्होंने पापा सैफ, तैमूर और भाई इब्राहिम के साथ भी एक फोटो को शेयर किया जिसमें करीना भी नजर आई.

 

View this post on Instagram

 

Simmba screening 👀🙏❤️🤞🏻 it’s a merry merry Christmas for sure!🎄🎄🎂🎂🎁🎁🍭🍭

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

 

View this post on Instagram

 

Merry merry merry Christmas to everyone 🎄🎁🍭🦃🍬🎂🎉🎊💝

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

फोटो मे सारा अली का सफर

सारा अलि खान के बर्थडे पर उनके कुछ खास फोटोज…

 

View this post on Instagram

 

If you want to shine like the sun, burn like the sun ☀️🌞💥

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

 

View this post on Instagram

 

Thank you for my first cup of koffeeee @karanjohar ☕️🤩 #fatherdaughter #koffeewithkaran #suchfun #seeyousoon 👀

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

 

View this post on Instagram

 

Happy Diwali and a prosperous New Year!!✨🎉💫🌟💥 #likemotherlikedaughter #gotitfrommymama

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

 

View this post on Instagram

 

MTV Ace of Space 🤩👊🏻✌️😀 What a blast 💥Thank you for having me 🙏

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

 

View this post on Instagram

 

Simmba Girl 💁🏻‍♀️🦄🍭💜

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

 

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें