तारीफ को सिर पर नहीं बैठाना चाहिए -पूजा हेगड़े

खूबसूरत फिल्म हीरोइन पूजा हेगड़े के ऐक्टिंग कैरियर की शुरुआत साल 2012 में तमिल फिल्म ‘मुगामांडी’ से हुई थी, फिर साल 2014 में 2 तेलुगु फिल्में ‘ओका लैला कोसुम’ और ‘मुकुंडा’ में काम कर के पूजा हेगड़े ने दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपने पैर जमा लिए थे.

पूजा हेगड़े तेलुगु फिल्मों में महेश बाबू से ले कर प्रभास तक हर मैगास्टार के साथ काम कर चुकी हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने साल 2016 में फिल्म ‘मोहनजोदाड़ो’ से कदम रखा था. इस के 3 साल बाद 2019 में आई फिल्म ‘हाउसफुल 4’ से उन की पहचान बनी थी, लेकिन साल 2022 में आई उन की फिल्में ‘राधेश्याम’, ‘बीस्ट’ और ‘सर्कस’ फ्लौप रही थीं.

हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में पूजा हेगड़े उन की हीरोइन बनी हैं. पेश हैं, उन से हुई बातचीत के खास अंश :

सवाल: आप के फिल्म कैरियर का टर्निंग पौइंट क्या रहा है?

जवाब-सब से बड़ा टर्निंग पौइंट तो रणबीर कपूर के साथ एक इश्तिहार करना रहा है, जो जबरदस्त कामयाब हुआ था. दूसरा टर्निंग पौइंट अलु अर्जुन के साथ तेलुगु फिल्म ‘दुवाडा जगन्नाधम’ रही. इस फिल्म ने अपनी लागत का 3 गुना से ज्यादा कमाया था. इस फिल्म के बाद मेरे पास ढेर सारी फिल्मों के औफर आ गए थे.

सवाल: साल 2022 में आप की ‘राधेश्याम’ और ‘सर्कस’ जैसी फिल्में बौक्स औफिस पर नहीं चली थीं. एक कलाकार के तौर पर आप को कैसा महसूस हुआ था?

जवाब-ईमानदारी से कहूं तो ऐसे में बहुत बुरा लगता है, क्योंकि हम ने बड़ी मेहनत से अपना काम किया होता है. मगर मेरा मानना है कि हमें यह भी सोचना चाहिए कि क्या हम ने अपनी तरफ से अपना सौ फीसदी दिया है? जब आप के काम की तारीफ हो, तो उसे सुन कर आगे बढ़ जाना चाहिए. उस तारीफ को अपने सिर पर नहीं बैठा लेना चाहिए.

सवाल: ‘किसी का भाई किसी की जान’ एक मल्टीस्टारर फिल्म है. इस तरह की फिल्में करते समय आप खुद को कितना सुरक्षित महसूस करती हैं?

जवाब-मेरे दिमाग में इस तरह की बातें कभी नहीं आती हैं. मुझे डर नहीं लगता है. जब हम किसी फिल्म में काम करना स्वीकार करते हैं, तो यह देखते हैं कि हम हर सीन में दर्शकों को क्या दे रहे हैं. मेरी सोच यह है कि जब हर सीन अच्छा होगा, तो फिल्म अपनेआप अच्छी बन जाएगी.

सवाल: सह कलाकार के तौर पर सलमान खान कैसे हैं?

जवाब-मुझे उन के साथ काम कर के बहुत अच्छा लगा. वे ईमानदार हैं. उन के दिमाग में जोकुछ होता है, उसे वे कह देते हैं. यह बात मुझे भी पसंद आई. उन्होंने फिल्म के दौरान मेरी काफी मदद की. मैं ने उन से काफीकुछ सीखा है.

सवाल: किसी किरदार को निभाने के लिए आप किस तरह की तैयारियां करती हैं?

जवाब-यह इस बात पर निर्भर करता है कि किरदार क्या है. मैं ने एक फिल्म में एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है, जो मर रही है. उस किरदार को निभाने से पहले मैं ने कई किताबें पढ़ी थीं. मैं ने कुछ मरीजों की आटोबायोग्राफी पढ़ कर यह समझने की कोशिश की थी कि उस समय मरीज की अपनी भावनाएं क्या होती हैं, उन के अहसास क्या होते हैं.

सवाल: आप के और क्याक्या शौक हैं?

जवाब-मुझे किताबें पढ़ना बहुत अच्छा लगता है. मैं मोबाइल पर वीडियो गेम्स काफी खेलती हूं. मुझे पार्टियों में जाना पसंद नहीं है.

सवाल: आप ने दक्षिण भारत और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई स्टार कलाकारों के साथ काम कर लिया है. अब कोई ऐसा कलाकार है, जिस के साथ आप काम करना चाहती हैं?

जवाब-मैं अमिताभ बच्चन सर के साथ एक फिल्म करना चाहती हूं. दक्षिण भारत में नानी और यश के साथ भी काम करना है.

सवाल: दक्षिण भारत की फिल्में अब पैन इंडिया के तौर पर रिलीज हो रही हैं. इस बदलाव को आप किस तरह से देखती हैं?

जवाब-यह सब बहुत अच्छा हो रहा है. इस की वजह से एक अच्छा कंटैंट हर भाषा के दर्शकों तक पहुंच पा रहा है. इस से फिल्म प्रोड्यूसर अपनी अगली फिल्म में ज्यादा पैसा लगा सकता है.

सवाल: आप की आने वाली फिल्म कौन सी है?

जवाब-मैं दक्षिण भारत में महेश बाबू के साथ एक फिल्म कर रही हूं, जिस का नाम अभी तय नहीं है.

सलमान खान के बॉडी डबल का हार्ट अटैक से हुआ निधन

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर सदमें की खबर आ गई है, राजू श्रीवास्तव के बाद से सलमान खान के बॉडी डबल के नाम पर मशहूर  सागर सलमान पांडे का निधन हो गया है. 50 साल के सागर सलमान पांडे का निधन जिम में वर्क आउट के दौरान हुआ है.

घटना दोपहर 1बजे की है, इनके मौत से पूरी इंडस्ट्री में सदमें की खबर छा गई है, सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. खबर के मुताबिक ट्रेड मिल पर दौड़ते हुए सागर कुमार पांडे की मौत हुई है. आनन फानन में उन्हें अस्पताल में पहुंचाया गया लेकिन वहां जाने के बाद पता चला की उनकी मौत हो गई है.

जब बाला साहेब अस्पताल में भर्ती करवाया गया तो वहां पर पता चला कि उनकी मौत हो गई है, बता दें कि उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत फिल्म कुछ कुछ होता है से कि थी, जिसमें उन्होंने सलमान खान के बॉडी डबल के तौर पर काम किया था.

रिपोर्ट के मुताबिक सलमान पांडे अभी तक 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. लॉकडाउन के समय सागर पांडे की हालत एकदम से खराब हो गई थी, उस वक्त सलमान खान ने उनकी मदद की थी. इसके साथ ही सलमान खान ने जूनियर आर्टिस्ट की भी मदद 3-3 हजार रुपय देकर की थी.

आखिर क्यों खेसारीलाल यादव ने मुंबई पहुंच कर मांगी प्रशंसकों से माफी, देखें Video

फिल्म कलाकारों का कोई जवाब नहीं. यहां अपने हर काम में अपने प्रचार का रास्ता ढूंढ ही लेते हैं. इतना ही नहीं हर कलाकार अपने प्रचार और लोगों की नजर में बने रहने के लिए कुछ भी करते रहते हैं. 2 दिन पहले सलमान खान (Salman Khan) के पद चिन्हों पर चलते हुए भोजपुरी गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने अपने गांव के खेत पर धान की रोपाई करने का वीडियो वायरल किया था. अब दो दिन बाद ही उन्होंने मुंबई पहुंच कर अपने प्रशंसकों से माफी मांगते हुए एक नया वीडियो जारी किया है.

ये भी पढ़ें- क्या भोजपुरी इंडस्ट्री में भी होता है नेपोटिज्म? रानी चटर्जी ने किए कई अहम खुलासे

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के इस वीडियो को जारी करने के पीछे उनकी सोच यह है कि पिछले कुछ दिनों से जब अपने गांव में खेतों के तमाम प्रशंसक हर दिन उनसे मिलने उनके घर आया करते थे, आज जब खेसारी लाल यादव स्वयं मुंबई पहुंच गए हैं, तो भी उनके प्रशंसक उनके गांव के उनके घर पर उनसे मिलने के लिए आ रहे हैं और निराश होकर वापस जा रहे हैं. इसी संदर्भ में खेसारीलाल ने एक वीडियो जारी किया और कहा, ‘मैं धान रोपने के बाद एक बेहद जरूरी काम से मुंबई आ गया हूं.आपके आ रहे फोन से पता चला कि आप लोग मुझसे मिलने मेरे गांव आ रहे हैं. तो आप सभी से कहना चाहूंगा कि बिहार में लॉक डाउन है. आप लॉक डाउन के नियमों का पालन करें. अभी मेरे घर पर न आयें, क्‍योंकि आप परेशान होंगे जब मैं नहीं मिलूंगा. क्योंकि मैं अभी मुंबई आ गया हूं. मैं जब फिर गांव आउंगा, तब तक आप अपने घरों में ही रहें. इसके लिए मैं आपसे क्षमाप्रार्थी हूं.”

इतना ही नहीं खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने इस वीडियो में अपने खेती के अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि लोग आज खेती से दूर हैं. दूसरी जगहों पर जाकर काम कर रहे हैं. लेकिन मेरा मानना है कि हमें अपने जड़ों को भूलना नहीं चाहिए. खेती किसानी ने ही हमें बनाया है. यह हमारे मां – बाप की तरह है. इसलिए हम कितने भी बड़े क्‍यों न हो जायें, हमें अपने से जुड़कर रहना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि जय जवान,जय किसान, जय विज्ञान  यह तीनों चीज हमारे जीवन के सूत्रधार हैं.किसान बनना सौभाग्‍य का बात है. हम आज भले ही आप लोगों के लिए एक गायक और कलाकार हों, पर मैं स्वयं को आप लोगों के बीच का इंसान मानता कलाकार व गायक बनने से पहले  मैं भी खेती किया था. इतना ही नहीं इस बार गांव में रहते हुए जब मैंने धान की रोपाई की तो आनंद की अनुभूति हुई.”

ये भी पढ़ें- सलमान खान की राह पर चलते हुए भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल कर रहे हैं धान की रोपाई, देखें Video

अपने फार्म हाउस वाले खेत में काम करते दिखाई दिए भाईजान, फोटो हुई वायरल

लॉकडाउन में ढील देने के बावजूद भी अभी न तो फिल्मों की शूटिंग शुरू की जा रही हैं और न ही सिनेमा हॉल शुरू किये जा रहे हैं. ऐसे में सभी एक्टर्स खुद को अपनें घरों में कैद कर कोरोना से खुद के बचाव के प्रयास कर रहें हैं. COVID-19 के चलते बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के स्टार सलमान खान (Salman Khan)  लॉकडाउन के दौरान से ही पनवेल स्थित फार्म हाउस अपना समय बिता रहें हैं. इस फार्म हॉउस पर उनके साथ इन दिनों परिवार के कुछ सदस्यों के अलावा यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) भी कोरोना से खुद को सुरक्षित रखने के लिए रह रहे हैं.

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने शेयर किया अपना लेटेस्ट Bikini फोटोशूट, देख कर फैंस के उड़े होश

ऐसे में सलमान खान (Salman Khan) अपने पनवेल फार्म हाउस में खुद को व्यस्त और स्वस्थ्य रखने के लिए किये जा रहें प्रयासों से जुड़ी तस्वीरों को अपनें इन्स्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर शेयर कर अपनें फैन्स को रूबरू कराते रहतें हैं.

 

View this post on Instagram

 

Daane daane pe likha hota hai khane wale Ka naam… jai jawan ! jai kissan !

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

सलमान खान नें हाल ही में इन्स्टाग्राम (Instagram) पर अपनी जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वह अपने फार्म पर  रोपे जा रहे धान की फसल में खड़े नजर आ रहें हैं. वह जिस खेत में खड़े हैं उसमें बारिश की वजह से पानी भरा हुआ नजर आ रहा है. वह इस तस्वीर में खेत के बीच में मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में उन्होंने सिर पर टोपी लगा रखी है साथ ही उन्होंने ग्रे कलर की टी-शर्ट और हाफ पैन्ट पहन रखा है. उनकी यह तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. इसका एक कारण यह भी है की सलमान खान इस तरह की तस्वीरों में कम ही नजर आते रहें हैं.

ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने इंस्टाग्राम पर शेयर की ग्लैमरस वीडियो, फैंस के आए ऐसे रिएक्शंस

सलमान खान (Salman Khan) ने इन्स्टाग्राम शेयर किये गए इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “दाने दाने लिखा होता है खाने वाले का नाम. जय जवान जय किसान”.

इसके पहले भी सलमान खान के फार्म हाउस से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो को को वूम्प्ला के इंस्टाग्राम पेज द्वारा शेयर किया गया था जिसमें वह मौसम का मजा लेते नजर आ रहे थे.
इसके पहले सलमान खान (Salman Khan) नें लॉकडाउन के दौरान 12 मई को जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) के साथ Video Song ‘तेरे बिना’ (Tere Bina Song) रिलीज किया था. इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया था.

ये भी पढ़ें- ‘दुल्हन’ बनीं हिना खान, फैंस हुए दीवाने

लॉकडाउन के दौरान यह गाना सलमान खान (Salman Khan)  के पनवेल फॉर्महाउस पर ही शूट किया गया था. सलमान खान (Salman Khan) और जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) के  इस Video Song को अब तक 3 करोड़ 88 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं.

Bhojpuri एक्ट्रेस रानी चटर्जी को खूब पसंद आया भाईजान का नया गाना, कैप्शन में लिखी इतनी बड़ी बात

बौलीवुड इंडस्ट्री के भाईजान कहे जाने वाले सुपर स्टार एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की फैन फौलोविंग के बारे में तो पूरी दुनिया ही जानती है और साथ ही सभी लोग ये भी जानते हैं कि सलमान खान ईद (Eid) के मौके पर हर साल अपने फैंस के लिए एक ऐसा सरप्राइज लेकर आते हैं कि सभी लोग उनके और ज्यादा दीवाने हो जाते हैं. कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी बिमारी के चलते सभी फिल्मों की शूटिंग और तो और फिल्मों की रिलीज तक रुकी हुई हैं तो ऐसे में हमारे भाईजान ने अपने फैंस को ईद के मौके पर अपने एक गाने से खुश कर दिया जिसका नाम है “भाई भाई” (Bhai Bhai).

ये भी पढ़ें- सामने आया ‘कमोलिका’ का बोल्ड अवतार, रेड कलर के स्विम सूट में शेयर की Photos

इस गाने को खुद सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी आवाज दी है और साजिद वाजिद (Sajid Wajid) ने इस गाने का म्यूजिक कम्पोज किया है. सलमान खान के इस गाने को 4 दिनों के अंदर अंदर 26 मिलियन (26 Million) से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और तो और ये गाना जब से रिलीज हुआ है तब से लेकर अब तक लगातार यूट्यूब ट्रेंडिंग (Youtube Trending) में बना हुआ है.

जहां सभी लोग भाईजान के इस गाने को सुन कर खुशी से झूमने लगे तो वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) को भी इस गाने ने खूब एंटरटेन किया और साथ ही रानी को यह गाना काफी पसंद आया और आए भी क्यूं ना आखिरकार सलमान खान (Salman Khan) ने इस गाने में हिंदू-मुस्लिम (Hindu-Muslim) के भाईचारे की जो बात की है.

ये भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव होने की खबरों पर भड़कीं ‘Bigg Boss’ की ये एक्स कंटेस्टेंट

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) से इस गाने की वीडियो शेयर की है और कैप्शन में सलमान खान का धन्यवाद भी किया है. जी हां रानी चटर्जी ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि, “Thank you Salman Sir, you have tried to give a very good message through the song, I can understand that you have made this song by looking at the atmosphere of the country, I love you so much. Our upcoming generation should focus on their humanity more than the Hindu Muslim so that the upcoming generation should also think about advancing India by not studying in the Hindu Muslim’s quarrel.Come, friends, spread this message so much that those who are increasing the enmity in the caste, open their eyes and understand that India is one. #hindumuslim #bhaibhai”.

ये भी पढ़ें- एकटर किरण कुमार हुए Corona संक्रमित, दिया ऐसा बयान

रानी चटर्जी के इस कैप्शन का मतलब है कि,-  “मैं आपका धन्यावाद कहना चाहती हूं सलमान सर. आपने बहुत ही अच्छा मैसेज देने की कोशिश की है. मैं जानती हूं कि आपने यह गाना आज के समय को ध्यान में रखकर बनाया है. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. हमारी आने वाली जेनेरेशन को इंसानियत सीखनी चाहिए, और हिन्दू-मुस्लिम से आगे बढ़कर सोचना चाहिए. इसी से हमारा देश आगे जा सकता है, न कि हिन्दू-मुस्लिम की लड़ाई से. मैं अपने सभी दोस्तों से गुजारिश करती हूं कि वो इस गाने को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और इंसानियत फैलाने में भाईजान की मदद करें. सभी को अपनी आंखें खोलनी चाहिए और समझना चाहिए कि भारत एक है.”

इस भोजपुरी एक्ट्रेस का आया सलमान खान पर दिल, ऐसे किया खुलासा

भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी एक्ट्रेसेस में से एक काजल राघवानी (Kajal Raghwani) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. काजल राघवानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इसी के साथ ही वे अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. काजल अब तक कई भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और ना सिर्फ भोजपुरी फिल्में बल्कि काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के म्यूजिक वीडियोज भी काफी वायरल होते रहते हैं.

 

View this post on Instagram

 

💕

A post shared by Kajal Raghwani🦋Save Animals (@kajalraghwani) on

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का हॉट साड़ी लुक हुआ वायरल, नए गाने की भी कर रही हैं तैयारी

हाल ही में काजल राघवानी (Kajal Raghwani) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है और इस बार काजल के सुर्खियों में आने का कारण हैं बौलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपर स्टार सलमान खान (Salman Khan). जी हां सलमान खान (Salman Khan) ने भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी का दिल जीत लिया है और इस बात का खुलासा उन्होनें खुद किया है. काजल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि ‘सलमान खान हमेशा से मेरे क्रश रहे हैं. 90 के दशक में उनकी कई फिल्में आई थीं, जिनमें वो प्रेम के रूप में दिखे थे. मुझे उनका वो क्यूट अंदाज काफी पसंद था. मुझे निजी तौर पर भी ऐसा ही पति चाहिए, जो सलमान खान की तरह क्यूट हो.’

इस दौरान उन्होनें ये तो साफ साफ बता दिया की उन्हें अपनी जिंदगी में सलमान खान (Salman Khan) जैसा पति चाहिए. वैसे देखा जाए तो सलमान खान की पर्सनैलिटी ही ऐसी है कि उन पर लाखों लड़कियां जान देती हैं लेकिन सलमान ने अब तक किसी भी लड़की को अपना हमसफर नहीं चुना है. ऐसे में सलमान के फैंस को इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि वे कब और किस लड़की को अपना दिल देकर सात फेरे लेंगे.

 

View this post on Instagram

 

Hmmmm….

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस काजल राघवानी की ये Photos देख उड़ जाएंगे आपके होश

बात की जाए भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की तो जब उनसे पूछा गया कि सलमान खान का नाम सुनकर उनके मन में क्या ख्याल आता है तो इस बात का जवाब उन्होनें ये दिया कि, ‘सलमान खान बहुत अच्छे इंसान हैं, जो अपने परिवार को काफी प्यार करते हैं. वो लोगों की मदद करते हैं, जो उनकी खासियत है और उन्हें वैसा ही बने रहना चाहिए.’

Lockdown के बीच सलमान और जैकलीन का ‘Tere Bina’ सौंग हुआ रिलीज, देखें Video

Lockdown के बीच बौलीवुड (Bollywood) में इन दिनों सन्नाटा छाया हुआ है. फिल्म इंडस्ट्री में सभी तरह के फिल्मों और वीडियो सौंग की शूटिंग बंद है. ऐसे में बौलीवुड (Bollywood) फिल्म इंडस्ट्री के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) नें अपने फैंस के लिए एंटरटेनमेंट का एक जबरदस्त तड़का दिया है.

उन्होंने अपने फार्म हाउस में रहते हुए जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के साथ “तेरे बिना” (Tere Bina) नाम से एक रोमांटिक वीडियो सौंग (Romantic Video Song) रिलीज किया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं. गाने में सलमान खान (Salman Khan) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के केमेस्ट्री को भी खूब पसंद किया जा रहा है.

गाने की पूरी शूटिंग सलमान ने सरकार द्वारा जारी किए गए सभी आवश्यक दिशा-निदेशों को पूरा करते हुए अपने पनवेल वाले फार्म हाउस पर ही पूरी की हैं. पनवेल फार्म पर फिल्माए गए इस गाने को पहले किसी फिल्म के लिए लिखा गया था जो उस फिल्म में फिट नहीं बैठा था. तो सलमान खान (Salman Khan) नें इसे Lockdown के दौरान इसे शूट कर रिलीज करने का प्लान किया. इस गाने को बेहद कम संसाधनों में महज 4 दिन में ही पूरा किया गया है. इस वीडियो सौंग को सलमान खान (Salman Khan)  के औफिसियल यूट्यूब चैनल पर ही रिलीज किया गया है. जिसे चौबीस घंटों के भीतर 10 मिलियन के करीब देखा जा चुका है.

ये भी पढ़ें- Erotic Model पूनम पांडे ने गिरफ्तार होने की खबरों के चलते ये Video किया शेयर

सबसे बड़ी बात है की इस एल्बम के गाने को सलमान खान (Salman Khan) नें खुद ही गाया है और इसका निर्देशन भी उन्होंने ही किया है. गाने की म्यूजिक कम्पोजिंग अजय भाटिया (Ajay Bhatia) नें की है. इसके गीत शब्बीर अहमद (Shabbir Ahmed) द्वारा लिखे गए हैं और संगीत दिया गया आदित्य देव (Aditya Dev) नें. इस गाने में लीड गिटार की जिम्मेदारी रिदमसॉ (Rhythmsaw) द्वारा निभाई गई है. वीडियो एल्बम में एसोसिएट डायरेक्टर की जिम्मेदारी अभिराज मिनावाला (Abhiraj Minawala) नें और संपादन रितेश सोनी (Ritesh Soni) की है. इसके कोरियोग्राफर और डीओपी साजन सिंह (Saajan Singh) और पोस्ट स्टूडियो मंत्र पिक्सेल (Mantra Pixels) हैं. औनलाइन  की जिम्मेदारी देवेंद्र प्रजापति आरके (Devendra Prajapati RK) नें निभाई है.

ये भी पढ़ें- Adah Sharma नें Hot अंदाज में किया वर्कआउट, लेकिन इसके पीछे था मां का हाथ

इस गाने को लेकर सलमान खान नें इंस्टाग्राम (Instagram) और ट्विटर (Twitter) पर पोस्ट कर उसके कैप्शन में लिखा, है “मैंने यह गाना बनाया, गाया, शूट किया और पोस्ट किया आपके लिए, अब आप भी यह गाना सुनो, गाओ और आप के स्वैग में शूट करो घर पे, पोस्ट करो, शेयर करो, टैग करो और इंजॉय करो.. ”

इस गाने को गाने, फिल्माने और रिलीज करनें का विचार सलमान खान को तब आया जब वह अपने परिवार के कुछ सदस्यों व इंडस्ट्री के कुछ करीबी मित्रों के साथ पिछले सात हफ्तों से अपने पनवेल के फार्महाउस में रह रहे थे.

गाने में इस छोटी बच्चे के किरदार को भी किया जा रहा है पसंद

 

View this post on Instagram

 

So proud of you baby Sienna ❤️ Link in bio..

A post shared by Waluscha De Sousa (@waluschaa) on

सलमान खान (Salman Khan) के इस गाने में एक छोटी बच्ची के निभाये रोल को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है. लोग सलमान से कमेन्ट कर इस बच्ची के बारे में पूंछ रहें हैं की “यह बच्ची कौन है? और कई लोग इस क्यूट बच्ची की तारीफ भी कर रहे हैं. गाने के अंत में कुछ देर के सीन में बच्ची मुंह पर रंग लगाए दर्शकों को आकर्षित कर रही है. वैसे बच्ची का नाम Sienna है और यह Waluscha De Sousa की छोटी बेटी है जो इस गाने से इंटरनेट पर इस बच्ची की काफी चर्चा में हैं. Waluscha De Sousa नें गाने में अपने बच्ची के सीन का एक फोटो भी अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. बता दें की Waluscha De Sousa भी अपने परिवार के साथ सलमान खान के पनवेल फार्म पर समय बिता रही है.

ये भी पढ़ें- Kartik Aaryan बजा रहे थे गिटार, तभी बज उठी फोन की घंटी और खुल गई पोल, देखें Video

फिल्म रिव्यू: दबंग 3

रेटिंग: दो स्टार

निर्माता: अरबाज खान,सलमान खान और निखिल द्विवेदी

निर्देशकः प्रभु देवा

लेखकः सलमान खान, प्रभु देवा, दिलीप शुक्ला, आलोक उपाध्याय

कलाकारः सलमान खान, किच्चा सुदीप, सोनाक्षी सिन्हा, साई मांजरेकर, अरबाज खान.

अवधिः 2 घंटे 39 मिनट

अमूमन लोग सफल फिल्म की फ्रेंचाइजी के सिक्वअल बनाकर दर्शकों को अपनी तरफ खींचने का काम करते हैं. दर्शक सोचता है कि यह पिछली फिल्म का सिक्वअल है, तो इस बार ज्यादा अच्छी बनी होगी, मगर अफसोस ‘दबंग’ फ्रेंचाइजी के साथ ऐसा नहीं कहा जा सकता.हर सिक्वअल के साथ इसका स्तर गिरता ही जा रहा है. 2010 की सफल फिल्म ‘दबंग’का निर्दैशन अभिनव कष्यप ने किया था.और इस फिल्म ने सफलता के कई रिकार्ड बना डाले थे.उसके बाद इस फिल्म से अभिनव कश्यप को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.इसका सिक्वअल ‘‘दबंग 2’’ 2012 में आयी थी,जिसे खुद अरबाज खान ने निर्देषित किया था,मगर पहले के मुकाबले यह कमजोर थी.पर सलमान खान के प्रशंसकों ने इसे सफल बना दिया था. अब पूरे सात वर्ष बाद इस फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म ‘‘दबंग 3’’आयी है,जिसका निर्देषन सलमान खान के खास प्रभु देवा ने किया है,जो कि ‘दबंग 2’ से भी निचले स्तर की है. वैसे यह ‘दबंग’ सीरीज की प्रिक्वअल फिल्म है.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ के लिए ‘नायरा’ और ‘वेदिका’ का होगा आमना-सामना, नए प्रोमो में दिखा ट्विस्ट

कहानीः

‘‘दबंग’’ फ्रेंचाइजी की यह तीसरी फिल्म ‘प्रिक्वअल’ है, इसीलिए  कहानी अतीत में चलती है. फिल्म के शुरू होने पर एक षादी समारोह में पहुंचकर चुलबुल पांडे,माफिया डौन बाली सिंह के लिए काम करने वाले स्थानीय गुंडे द्वारा लूटे गए सोने के जेवर वापस दिलाते हैं. इसी केस के चलते चुलबुल पांडे की मुलाकात बाली सिंह से होती है और उन्हे अपने पुराने घाव याद आते हैं. फिर कहानी अतीत में चली जाती है.
चुलबुल पांडे को याद आता है कि वह धाकड़ पांडे से पुलिस इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे कैसे बने थे.फिर खुशी(साईं मांजरेकर)का चुलबुल पांडे(सलमान खान)के संग रोमांस की कहानी षुरू होती है.दरअसल चुलबुल की मां नैनी देवी (डिंपल कपाड़िया) ने खुशी को चुलबुल के भाई मक्खी (अरबाज खान) के लिए पसंद किया था, मगर मक्खी को शादी करने में कोई रुचि नहीं थी.उधर चुलबुल और दहेज परंपरा के खिलाफ जाकर अपनी मंगेतर खुशी को डौक्टर बनाने के लिए कटिबद्ध है, मगर तभी उनके प्यार पर ग्रहण लग जाता है. बाली की नजर खुशी पर पड़ती है और वह खुशी को पाने के लिए उतावला होकर कुछ भी करने पर आमादा है. खुशी के लिए ही धाकड़ बदलते हैं, दुनिया के लिए कुछ अच्छा करने से लेकर एक निश्चित तरीके से अपने धूप का चश्मा लगाने तक,खुशी में सब कुछ शामिल हो जाता है और चुलबुल पांडे बन जाते हैं. मगर बाली सिंह (किच्चा सुदीप )का दिल खुशी पर आ जाता है, इसलिए बाली गुस्से व ईष्र्या के चलते खुशी के साथ उसके परिवार का खात्मा कर देता है. फिर पूरी फिल्म की कहानी चुलबुल पांडे और बाली सिंह के बीच बदला लेने की कहानी बन जाती है.

लेखनः

फिल्म की पटकथा स्वयं अभिनेता सलमान खान ने दूसरे लेखकों के साथ मिलकर लिखा है,इसलिए सलमान खान के प्रशंसक तो ताली बजाएंगे,मगर फिल्म की पटकथा खामियां का पिटारा है.फिल्म में चुलबुल पांडे अपनी पत्नी रज्जो को खुशी के साथ अपनी प्रेम कहानी सुनाते हैं, जबकि रज्जो पांडे और खुशी एक दूसरे से परिचित थीं. यह बहुत अजीब सा है.कुछ अपमान जनक संवाद व दृश्य भी हैं.फूहड़ हास्य दृश्य भी हैं.‘दबंग 3’में कुछ भी नया नही है. इंटरवल से पहले फिल्म काफी धीमी है. फिल्म का सबसे बड़ा नकारात्मक पक्ष इसकी लंबाई है. क्लामेक्स जरुर रोचक बन गया है.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ की संगीत सेरेमनी बर्बाद करने के लिए नई चाल चलेगी ‘वेदिका’, पढ़ें खबर

नाच गानाः

फिल्म के निर्देशक प्रभू देवा मूलतः नृत्य निर्देषक हैं,इसलिए फिल्म में बेवजह छह गाने ठूंसे गए हैं, जो कि फिल्म में लगभग 30 मिनट ले जाते हैं.

निर्देशनः

प्रभू देवा पूरी तरह से विफल रहे हैं. उनका सारा ध्यान सलमान खान को हीरो के रूप में चित्रित करने में ही रहा. उन्होंने फिल्म में वह सब दिखाया है,जो कि सलमान खान के प्रशंसक देखना चाहते हैं. इस चक्कर में वह खुद को दोहराने में भी पीछे नही रहे. फिल्म के तमाम मसालों में प्रभु ने दहेज, नोटबंदी, पानी के सरंक्षण जैसे मुद्दों को भी पिरोया है. सलमान खान ने जब जबभी सामाजिक संदेश जबरदस्ती फिल्म के अंदर पिरोया है तब तब फिल्म बरबाद कर दी.

अभिनयः

सलमान खान को  अभिव्यक्ति की कला में महारत हासिल है.वह अपने चेहरे पर शरारत और प्यार को उतनी ही आसानी से दर्ज कराते हैं,जितना कि यह खून की लालसा और गुस्सा को करते है.
रज्जो पांडे किरदार में सोनाक्षी सिन्हा महज सेक्सी नजर आयी हैं, अन्यथा वह अपने अभिनय से इस फिल्म को डुबाने में कोई कसर बाकी नहीं रखती.
खुशी के किरदार में सांई मांजरेकर जरुर कुछ उम्मीदें जगाती हैं. सुंदर दिखने के साथ कुछ भावनात्मक दृश्यों में सांई मांजरेकर ने अपनी अभिनय प्रतिभा का अच्छा परिचय दिया है.पर उनके किरदार के साथ भी न्याय नही हुआ.
फिल्म के खलनायक बाली सिंह के किरदार में दक्षिण भारतीय अभिनेता किच्चा सुदीप ने जबरदस्त परफार्मेंस दी है. पर फिल्म सलमान खान की है, सलमान खान ने ही पटकथा व संवाद भी लिखे हैं,ऐसे में सुदीप के बाली सिंह के किरदार को ठीक से रेखांकित नह किया गया. वैसे सुदीप इससे पहले बहुभाषी एक्शन ड्रामा वाली फिल्म ‘‘पहलवान’’ में अपने अभिनय का जलवा दिखाकर हिंदी भाषी दर्शर्कों के बीच अपनी पैठ बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों ‘कार्तिक’ ने किया ‘वेदिका’ को प्रपोज, क्या करेगी ‘नायरा’

एक्शनः

फिल्म के सारे एक्षन दृश्य  अतार्किक और सलमान खान की स्टाइल के ही हैं. मारधाड़, विस्फोट, अति हिंसा सब कुछ है. एक्शन दृश्यों में सलमान खान की उम्र जरुर बाधा बनती है.
यदि आप सलमान खान के धुर प्रशंसक नहीं हैं, तो आपके लिए इस फिल्म को सहन करना मुश्किल है.

Bigg Boss 13: जब सिद्धार्थ डे ने किया आरती सिंह पर ये कमेंट, तो भड़के भाई कृष्णा

बिग बौस का दूसरा नाम ही लड़ाईयां और एंटरटेनमेंट है और इसी के साथ बिग बौस के सीजन 13 में हमें ये लड़ाई झगड़े शुरूआत से ही देखने को मिले लेकिन अब तक ये लड़ाई झगड़े खाने जैसी छोटी-मोटी बातों के लेकर हो रहे थे लेकिन अब मामला गंभीर होता दिखाई दे रहा है. बीते दिनों कंटेस्टेंट सिद्धार्थ डे और आरती सिंह के बीच काफी लड़ाई देखने तो मिली जिसका कारण सिद्धार्थ का आरती के चरित्र के बारे में गलत बोलना था.

सिद्धार्थ डे ने किया आरती सिंह के बारे में ये कमेंट…

ये भी पढ़ें- अरविन्द अकेला कल्लू की ‘प्रतिबन्ध’ के ट्रेलर को मिला अच्छा रिस्पांस, जानें फिल्म में क्या है खास

नोमिनेशन टास्क के चलते जब आरती सिंह को सिद्धार्थ डे को परेशान करना था तो सबसे पहले आरती ने सिद्धार्थ को गुदगुदी करना शुरू किया को सिद्धार्थ ने आरती के बारे में कुछ ऐसा बोल दिया जिसे उन्हें बिल्कुल नहीं बोलना चाहिए था. वो बाच अलग है कि उसके बाद सिद्धार्थ ने आरती से माफी मांगी और कहा कि उनका इरादा बिलकुल भी गलच नहीं था.

जब सिद्धार्थ डे ने आरती सिंह को चरित्रहीन जैसा शब्द बोला तो भड़के कृष्णा अभिषेक…

ये भी पढ़ें- शादी के बंधन में बंधीं भोजपुरी एक्ट्रेस सोनालिका, देखें फोटोज

जब भी किसी लड़की पर कोई बात आती है तो सबसे पहने उस लड़की का भाई उसके साथ खड़ा होता है और ऐसा ही इस बार भी देखने को मिला. जब सिद्धार्थ डे ने आरती सिंह को चरित्रहीन जैसा शब्द बोला तो आरती के भाई कृष्णा अभिषेक ने भी इस पर सवाल उठाए कि सिद्धार्थ ऐसा कैसे बोल सकते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान कृष्णा अभिषेक ने कहा कि,- ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि, सिद्धार्थ डे ऐसा कर रहा है. वह मुझे और मेरे परिवार को अच्छे से जानता है. वह औरतों के साथ ऐसा कैसे कर सकता है.’

सिद्धार्थ डे से इस मुद्दे पर बात जरूर बात करेंगे कृष्णा अभिषेक…

इसी विषय पर कृष्णा अभिषेक ने आगे बताया कि,- ‘सिद्धार्थ डे अपनी फैन फौलोइंग खुद कम कर रहा है. लोग उसको ही गालियां दे रहे हैं. मैं जब भी सिद्धार्थ डे से मिलूगां तो उससे ऐसा करने की वजह जरूर पूछूंगा. आरती मेरी बहन है. मैं सलमान खान के सामने भी सिद्धार्थ डे से इस मुद्दे पर बात करुंगा. सिद्धार्थ डे को इसका जवाब देना ही पड़ेगा.’

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘वो मेरी स्टूडेंट है’ में  दिखेगी बिग बौस की ये जोड़ी, देखें फोटोज

बता दें, कृष्णा अभिषेक द्वारा दिए गए इस इंटरव्यू से साफ पता चल रहा है कि वे सिद्धार्थ डे से काफी नाराज हैं और हो भी क्यों ना अखिर सिद्धार्थ ने कृष्णा की बहन आरती पर जो कमेंट किया था वे बेहद खराब था और उनको ऐसा नहीं बोलना चाहिए था.

बिग बौस 13: घर में होगी अमीषा पटेल की एंट्री, बोल्ड अदाओं से मचाएंगी धूम

कलर्स टी.वी. के सबसे बड़े रियलिटी शो “बिग बौस” का 13वां सीजन 29 सितम्बर 2019 को दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहा है. हर बार की तरह बौलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान इस शो को होस्ट करेंगे. खबरें कुछ ऐसी हैं कि बौलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी इस बार बिग बौस का हिस्सा बनने जा रही हैं. इस बात का खुलासा अमीषा ने खुद अपने औफिशियल इंस्टाग्राम से किया जिसमें उन्होनें एक वीडियो सलमान खान के साथ स्टेज पर मस्ती करते हुए अप्लोड की और कैप्शन में लिखा- ‘फन विद माय डार्लिंग’. देखने वाली बात ये होगी कि अमीषा बिग बौस के घर में किस तरह दर्शकों को एंटरटेन करेंगी पर हाल ही में अमीषा के नए फोटोशूट देख ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वे इस बार पूरे फोर्म में घर के अंदर एंट्री मारेंगी.

शेयर किया बोल्ड अवतार…

जी हां, हाल ही में अमीशा पटेल ने अपना एक बोल्ड फोटोशूट करवाया है जिसमें वे अपनी अदाओं से फैंस के होश उडाती नजर आ रही हैं. वैसे तो अमीषा पटेल अक्सर ही फैंस के साथ अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं पर इस बार जो उन्होनें अपना बोल्ड अवतार शेयर किया है वो वाकई सबको हिला देने वाला है. फैंस के दिलों में तो अभी से हलचल मचनी शुरू हो गई है कि अमीषा पटेल को ऐसा अवतार बिग बौस के घर के अंदर कैसी कयामत लाने वाला है.

ये भी पढ़ें- 29 साल की हुईं सपना चौधरी, असली नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

ऋतिक रोशन के साथ किया डेब्यू…

अमीषा पटेल अपने ग्लैमरस अवतार से पहले ही काफी लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं और अब फिर से वे उसी अवतार में वापस आईं हैं. अमीषा की इस फोटोज को फैंस जमकर प्यार दे रहे हैं और उनके इस अवतार की काफी तारीफ कर रहे हैं. फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ में अमीषा पटेल ने ऋतिक रोशन के साथ अपने करियर की शुरूआत की थी और उसके बाद से वे कामयाबी की सीढ़ियां चढती ही गईं. इस बार सलमान खान के गुस्से और अमीषा पटेल की अदाएं दर्शकों को साथ में देखने को मिलेंगी.

ये भी पढ़ें- शाहिद कपूर के बच्चों की इस फोटो पर आ जाएगा

अवार्डस की हकदार भी बनीं अमीषा पटेल…

 

View this post on Instagram

 

Neon and pink kinda day 💗💗💘💛

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9) on

बता दें, अमीषा पटेल ने कई सुपरहिट फिल्में की हैं जैसे कि ‘कहो ना… प्यार है’, ‘गदर-एक प्रेम कथा’, ‘भूल भुलैया’, आदि. और इतना ही नहीं अमीषा पटेल ने अपनी बहतरीन एक्टिंग के चलते कई अवार्डस भी जीते हैं जिन अवार्डस में से एक नाम ‘फिल्मफेयर स्पेशन परफोर्मेंस अवार्ड’ है. अब देखना ये होगा कि कैसे एक बौलीवुड दीवा टी.वी शो में अपनी भूमिका निभाती हैं.

ये भी पढ़ें- करीना कपूर को पसंद नहीं भांजी की ये आदत, दी ये

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें