कपिल के शो में कैटरीना ने लगाएं ठुमके, वायरल हुआ Video…

जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म “भारत” में नजर आने वाली कैटरीना कैफ ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में जमकर धमाल मचाया. हाल ही में दोनों फिल्म प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर पहुंचे थे जहां कैटरीना जमकर थिरकी. सोशल मीडिया पर उनका वीडियों काफी पसंद किया जा रहा हैं. बता दे की फिल्म के रिलीज में अब बहुत ज्यादा समय नहीं बचा हैं.

 

View this post on Instagram

 

#bharat team @beingsalmankhan and @katrinakaif Come to the #tkss #thekapilsharmashow Are you gyes exited

A post shared by the kapil sharma show (@kapilsharma_tkss2) on

एक टक देखते रहे सलमान

कपिल के शो में कैटरीना अपनी फिल्म के गाने पर जम कर थिरकती नजर आईं. गाने पर कैटरीना की दिलकश अदाएं जिसने भी देखी बस देखता ही रह गया. जब कैटरीना ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरना शुरु किया तो सलमान खान एक टक लगाए उनको देखते ही रह गए.

कैटरीना ने मचाया धमाल

कैटरीना की परफर्मेंस को देख कर सेट पर मौजूद सभी में एनर्जी आ गई और कैटरीना के साथ जमकर नाचे.

 

View this post on Instagram

 

@bharat_thefilm #KapilSharmaShow

A post shared by Saurabh Bhushan (@sbkatrina143) on

वायरस हुई फोटोज

कैटरीना और सलमान खान की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. शो पर दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया. यहां पर सलमान और कैटरीना ने कपिल के सभी अटपटे सवालों का बड़े ही आराम से जवाब दिया.

हंसी से लोट पोट हुए सलमान

सलमान खान कपिल के शो पर कृष्णा और बाकी टीम के साथ खूब ठहाके लगाते नजर आए. इससे पहले भी सलमान कपिल के शो में आ चुके है. उस शो को कपिल के बेस्ट शोज में गिना जाता हैं.

 

View this post on Instagram

 

#bharat team @beingsalmankhan and @katrinakaif Come to the #tkss #thekapilsharmashow Are you gyes exited

A post shared by the kapil sharma show (@kapilsharma_tkss2) on

कपिल की मां से मिले सलमान

सलमान ने कपिल की मां से भी मुलाकात की. उन्होंने साथ में फोटो भी क्लीक करवाई.

बता दें की सलमान खान की फिल्म “भारत” 5 जून को ईद के मौके पर रीलिज होगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें