सब टीवी का फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) दर्शकों के बीच काफी मशहूर है. घर-घर में इस शो को खूब पसंद किया जाता है. अब इस शो से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है कि दया बेन यानी दिशा वकानी ने शो को अलविदा कह दिया है.
जी हां, सही सुना आपने. इस शो में दयाबेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी (Disha Vakani) ने हमेशा के लिए शो को बाय-बाय कह दिया है.
ये भी पढ़ें- Bhabiji Ghar Par Hain की अनिता भाभी ने अपने पति के हेटर्स को लगाई लताड़, कही ये बात
View this post on Instagram
दयाबेन के शो छोड़ने की खबर से फैन्स काफी दुखी हैं और इससे आने वाले दिनों में शो की टीआरपी पर भी बुरा असर पड़ सकता है.
हालांकि दिशा वकानी 2017 में ही शो से मैटरनिटी ब्रेक लिया था लेकिन फैंस को उनके वापसी का बेसब्री से इंतजार था. लेकिन अब बताया जा रहा है कि वह हमेशा के लिए इस शो से ब्रेक ले चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- गुम है किसी के प्यार में: खतरे में आएगी पुलकित की जान तो साई उठाएगी ये कदम
View this post on Instagram
एक रिपोर्ट के अनुसार, मैटरनिटी ब्रेक के बाद दिशा वकानी के साथ मेकर्स की बात चल रही थीं ताकि वह शो में आ जाएं. उनकी एंट्री को लेकर सही टाइम और कहानी भी बुनी जा रही थी. लेकिन अब ये कहा जा रहा है कि दिशा वकानी ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को हमेशा के लिए अलविदा कहने का फैसला कर लिया है.
ये भी बताया जा रहा है कि 2019 में दिशा वकानी ने शो के लिए एक सीन की भी शूटिंग की थी. और इस सीन में वह अपने परिवार यानी जेठालाल, बेटे और गोकुलधाम के अन्य पड़ोसियों को आश्वासन दे रही थीं कि वह जल्द ही गोकुलधाम वापस आएंगी.