ट्रेलर रिलीज के बाद विवादों से घिरी भोजपुरी फिल्म “पांचाल”, देखें Video

बीते वर्षों में भोजपुरी सिनेमा के छवि में तेजी से सुधार आया है इससे यह माना जा रहा था की भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अलग कांसेप्ट पर फ़िल्में बननी शुरू हो चुकी हैं और यह भी अब दूसरी फिल्म इंडस्ट्री को टक्कर दे सकती है. लेकिन 14 अगस्त को देशी धुन्स (Desidhuns) के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए भोजपुरी फिल्म (Panchal) के ट्रेलर नें भोजपुरी सिनेमा को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है.

भोजपुरी की मल्टीस्टारर इस फिल्म में जम कर गाली गलौज का प्रयोग किया गया है. जिससे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री दो धड़े में बंटती नजर आ रही है. भोजपुरी सिनेमा से जुड़े एक धड़े का कहना है फिल्म (Panchal) से भोजपुरी में नए प्रयोग की शुरुआत की गई है वहीँ एक धड़े नें भोजपुरी सिनेमा के लिए इसे खतरा बताया है.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने कराया 18 किलो के लहंगे में फोटोशूट, Photos देख फैंस के उड़े होश

इस फिल्म में भोजपुरी के चर्चित चेहरों के काम करने से उनके फैन्स में भी जबरदस्त गुस्सा देखनें को मिल रहा है. यही वजह है की ट्रेलर रिलीज के 4 दिन बीत जाने के बावजूद भी इसे महज 3 लाख  व्यूज ही मिला है. वहीँ इस फिल्म के ट्रेलर को डिसलाइक भी खूब मिल रहा है.

यूट्यूब पर रिलीज हुए इसके ट्रेलर पर भोजपुरी फिल्मों के फैन्स जबरदस्त गुस्सा निकालते दिख रहें हैं ट्रेलर पर हजारों फैन्स नें कमेन्ट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है. अमन गुप्ता नाम के एक फैन्स नें लिखा है की “खेसारी जी और पवन जी और भी कई लोग है जो दिन-रात मेहनत करते है भोजपुरी सिनेमा को आगे ले जाने मे लेकिन ये लोग इतना गिर जाऐंगे कभी सोचा भी नही था….खुलेआम गाली दे रहे है फिल्म मे…शर्म आनी‌ चाहिए आप लोगो को.” उन्होंने आगे लिखा है “भाईयो आप सभी से निवेदन है कि इस Trailer को भोजपुरी फिल्म जगत का सबसे ज्यादा नापसंद करने वाला Trailer बना दिजिए…”

वहीँ मनीष कुमार नाम के एक फैन्स नें लिखा है “इस फिल्म को रिलीज ही नहीं होना देना चाहिए , इसमें जो जो कलाकार है , उसपर कानूनी कार्यवाही होना चाहिए , ताकि आगे चलकर कोई ऐसा फिल्म बनाने के बारे में सोच भी ना सके”.

ये भी पढ़ें- प्रमोद प्रेमी यादव के इस नए भोजपुरी गाने ने 3 दिन में किए

धीरज लाल यादव नाम के फैन्स ने लिखा है कि “जितने भी इस फिल्म में काम किए हैं वह सब मेरे नजर में बहुत अच्छे थे और मुझे लगता है कि सभी के नजर में अच्छे थे । लेकिन आज इतना घटिया भोजपुरी मूवी ट्रेलर देख कर आप सभी आर्टिस्ट लोग और डायरेक्टर प्रोड्यूसर मेरी और पूरी भोजपुरी श्रोता के नजर में गिर गए हो । और आज से प्रमोद प्रेमी का गाना सुनना भी बंद। Dislike This dirty movie..”

इस फिल्म को लेकर जहाँ फैन्स अपना गुस्सा निकाल रहें हैं वहीँ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक्टर्स और पी आर ओ नें भी अपना गुस्सा जाहिर किया है ऐक्ट्रेस सुप्रिया अंश चतुर्वेदी नें लिखा है कि “पंचाल का ट्रेलर देखने के बाद हीरो के घर और उनके पैत्रिक निवास और संगठन के लोगों में ख़ुशियों के साथ मिठाई वितरण, हम और आप कुछ नही कर सकते”.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी

पी आर ओ बृजेश जायसवाल क्यूँ आप सभी भोजपुरी को बदनाम कर रहे हैं. निर्देशक देव पाण्डे से हाथ जोड़ कर निवेदन है ऐसी फिल्म का निर्माण ना करे जिससे भोजपुरी को लोग गली दे. एक तरफ भोजपुरी मे इतिहास रचने वाली फिल्म बनाई जा रही है और दूसरी तरफ कुछ निर्देशक और निर्माता भोजपुरी को बर्बाद कर रहे है. मत करो आप सभी इस तरह फिल्म का निर्माण.

जहाँ इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर भोजपुरी के फैन्स अपना गुस्सा जाहिर करते नजर आ रहें हैं वहीँ इस फिल्म से जुड़े लोग फिल्म का पोस्टर व ट्रेलर शेयर कर फिल्म का जोर-शोर से प्रचार करनें में लगे हुए हैं.

इस फिल्म के निर्माता व संगीतकार भोजपुरी फिल्मों के जानेमाने निर्देशक (Director), निर्माता (Producer), संगीतकार (Music Composer) और पटकथा लेखक (Screenwriter) राजकुमार आर पाण्डेय (Rajkumar R. Pandey हैं. जब की इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मों की क्वीन मानी जाने वाली मशहूर ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी Rani Chatterjee प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) मनोज सिंह टाइगर (Manoj Tiger) रवी यादव (Ravi Yadav) संजय पाण्डेय (Sanjay Pandey) रंजीत यादव (Ranjeet Yadav) मनीषा यादव (Manisha Yadav) उधारी बाबू (Udhari Babu) नें मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.

ये भी पढ़ें- क्या भोजपुरी इंडस्ट्री में भी होता है नेपोटिज्म? रानी चटर्जी

वहीँ गेस्ट एक्टर (Guest Appearance) के रूप में  प्रदीप आर पाण्डेय चिंटू (Pradeep R Pandey “Chintu”) , अक्षरा सिंह (Akshara Singh) व सुभी शर्मा (Shubhi Sharma) नें काम किया है. इस फिल्म का निर्देशन देव पाण्डेय नें  (Dev Pandey) नें किया है जब की इस फिल्म का निर्माण  संदीप फिल्म्स Saideep Films के बैनर तले किया गया है. इसे लिखा है लाल जी यादव (Lal ji Yadav ) नें छायांकन विजय पाण्डेय (Vijay Pandey) का है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें