अरहान ने निकाले रश्मि देसाई के अकाउंट से इतने लाख, फैंस ने लिखा #FraudArhaanKhan

टेलिविजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. रश्मि देसाई की फैन फौलोविंग शुरूआत से ही काफी अच्छी रही है लेकिन इस फैन फौलोविंग को चार चांद तक लगे जब उन्होनें टेलिविजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) में एंट्री ली और सिर्फ एंट्री ही नहीं बल्कि वे इस शो की टौप 5 फाइनलिस्ट (Top 5 Finalist) में से एक रहीं. रश्मि देसाई ने बिग बौस के घर में खूब सुर्खियां बटोरी और फैंस ने भी रश्मि को काफी पसंद किया और साथ ही सपोर्ट भी किया.

ये भी पढ़ें- Lockdown के बीच Hip-Hop डांस करती नजर आईं Disha Patani, Video Viral

बिग बौस (Bigg Boss) के घर में रश्मि देसाई एक ऐसा इंसिडेंट हुआ जिसे देख सभी घरवालों और दर्शकों की आंखें खुली की खुली रह गई. दरअसल, जब इस शो में रश्मि के खास दोस्त अरहान खान (Arhaan Khan) ने एंट्री मारी तो रश्मि काफी खुश हुईं और उन्हें ऐसा लगा कि उनके सपोर्ट में और उनकी स्टैंड लेने कोई आ गया है. शो के चलते अरहान खान ने नैशलन टी.वी. (National TV) पर सबके सामने रश्मि देसाई को प्रोपोज तक कर दिया.

यह सब देख कर वीकेंड के वौर में इस शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने अरहान खान की ऐसी-ऐसी पोलें खोली कि सभी के होश उड़ गए. दरअसल सलमान खान नहीं चाहते थे कि रश्मि देसाई (Rashmi Desai) अपनी जिंदगी का इतना बड़ा फैसला बिना सच्चाई जाने ही ले लें और तभी सलमान खान ने सभी के सामने अरहान खान की पोल खोली की वे पहले से ही शादीशुदा हैं और इतना ही नहीं बल्कि उनका एक बच्चा भी है.

ये भी पढ़ें- Lockdown के बीच ऐक्ट्रेस एली एवराम नें डांस कर मचाया धमाल, देखें Video

सलमान खान के मुंह से अरहान खान की ये बातें सुनकर रश्मि देसाई के तो जैसा होश ही उड़ गए लेकिन रश्मि देसाई शो के दौरान काफी स्ट्रौंग बनी रही जिसकी तारीफ दर्शकों ने खूब की. रश्मि देसाई और अरहान खान का ये विवाद काफी कौंट्रोवर्शियल रहा.

एक बार फिर रश्मि देसाई और अरहान खान सुर्खियों में आ गए हैं और इस बार भी मामला काफी सीरियस दिखाई दे रहा है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से रश्मि देसाई की बैंक स्टेटमेंट वायरल हो रही है और खबरों की माने तो उस बैंक स्टेटमेंट में ये साफ साफ नजर आ रहा है कि अरहान खान ने रश्मि देसाई के अकाउंट से काफी ज्यादा पैसे निकाले हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown के चलते Ileana D’cruz का हौट लुक हुआ वायरल, देखें Photos

रश्मि देसाई की बैंक स्टेटमेंट की फोटोज देख रश्मि के फैंस काफी भड़क उठे हैं और अरहान खान को काफी खरी-खोटी सुना रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि रश्मि के फैंस ने सोशल मीडिया पर #FraudArhaanKhan भी ट्रेंड किया. अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा तो खुद रश्मि देसाई ही कर सकती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें