राखी सावंत के जिंदगी से ट्विस्ट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसे में इन दिनों राखी सावंत अपने बॉयफ्रेंड आदि को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं.
खुद को एंटरटेनमेंट क्वीन बताने वाली राखी सावंत लोगों को हंसने का मौका देती रहती हैं, लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ है जिससे राखी सावंत के जिंदगी में भूचाल आ गया. दरअसल, राखी सावंत के बॉयफ्रेंड आदिल को जान से मारने की धमकी मिली है.
ये धमकी उनको मैसेज द्वारा मिली है. मैसेज में लिखा है कि राखी सावंत आदिल को छोड़ दे वरना उन्हें जान से मार दिया जाएगा. आदिल दुरानी को एक शख्स ने फोन पर यह धमकी दी है. जिसके बाद से राखी सावंत ने जमकर सुनाई है सोशल मीडिया पर.
View this post on Instagram
राखी सावंत ने धमकी देने वाले शख्स को धमका दिया है, राखी सावंत ने इस वीडियो को एक सोशल मीडिया पर शेयर करवाया है. राखी सावंत ने गुस्से में कहा कि ये धमकी देना बंद करो. अगर मेरे आदिल को कुछ हुआ तो मैं तुम्हें मार डालूंगा. आप लोग मेरे भाई हो बहन की जिंदगी खराब मत करों, उसे बसाने दो.
राखी ने गुस्से में यह सब बात तो कह दी इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह आदिल के बिना नहीं रह सकती हैं. इसलिए प्लीज आप लोग मेरे साथ ऐसा नहीं करिए.
मैं बहुत दुखी हूं लोग मुझे कहते हैं कि वो मेरे आदिल को मार देंगे, मैं इन सभी धमकियों से काफी ज्यादा परेशान हूं. मैसेज में वह कहते हैं कि हम बिश्नोई ग्रुप से हैं वह मुझे मार देंगे. आगे राखी सावंत कहती हैं कि भला हमने क्या किसी का बिगाड़ा है जो लोग मेरा बिगाड़ेगे.
आदिल मेरी जान है मैं उसके बिना नहीं रह सकती प्लीज उसे कुछ मत करिए आप लोग.