जानिए रजनीकांत फिल्मों में कभी क्यों नहीं मरते

सुपरस्टार रजनीकांत अपने आप में एक ब्रांड हैं. रजनी के नाम पर फिल्में सुपरहिट होती हैं. वो दुनिया भर में अपने अंदाज के लिए फेमस हैं. रजनीकांत की फैन फौलोइंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब उनकी फिल्म रिलीज होती है तो फैंस सुबह पांच बजे ही सिनेमाघर के बाहर पहुंच जाते हैं और सिनेमाघर मालिकों को शो तभी शुरू करना पड़ता है.

हाल ही में 2.0 की रिलीज के दौरान ऐसा ही देखने को मिला. इस फिल्म को देखने दर्शक सुबह 4 बजे ही सिनेमाघरों में पहुंच गए थे. रजनी को बड़े पर्दे पर देख लोगों की दिवानगी इस कदर बढ़ जाती है कि वो पर्दे पर सिक्के उछालने लगते हैं. यही कारण रहा कि एक सिनेमाघर का पर्दा फट गया, जिसके बाद रजनीकांत की फिल्मों में दर्शकों को सिक्का ले जाने पर मनाही हो गई. ये उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं जो 60 की उम्र में भी लीड रोल करते हैं.

अक्सर फिल्मों में रजनीकांत को मरते हुए नहीं दिखाया जाता है. इसका कारण फिल्म के फ्लौप होने का डर होता है. निर्देशकों को ये डर रहता है कि अगर वो अपनी फिल्म में रजनीकांत को मरता हुआ दिखाते हैं तो उनकी फिल्म फ्लौप हो जाएगी. जिसके कारण पिछले कई सालों में किसी भी फिल्म में उन्हें मरते हुए नहीं दिखाया गया.

मूल रूप से मराठी होने का बाद भी रजनी ने आज तक मराठी फिल्में नहीं की हैं. इसके अलावा वो, कन्‍नड़, मलायलम, बंगाली और अंग्रेजी फिल्‍मों में काम कर चुके हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 2.0 ने बौक्स औफिस के कई रिकौर्ड तोड़ दिये हैं. ये फिल्म अगले साल चीन में रिलीज होगी.

जानिए रजनी और अक्षय की 2.0 का बौक्स औफिस कलेक्शन

रजनीकांत और अक्षय कुमार की सुपर हिट फिल्म 2.0 ने अपने पहले विकेंड में हिंदी डब वर्जन में जबरदस्त कमाई की. इस वर्जन में फिल्म ने 97 करोड़ रुपये की कमाई की है.

शंकर के निर्देशन में 2.0 गुरूवार को रिलीज हुई थी. इसे चार दिनों का ओपनिंग विकेंड मिला. इतने दिनों में फिल्म ने 97 करोड़ 25 लाख रूपये का कलेक्शन कर लिया है. केवल इस रविवार को फिल्म ने 34 करोड़ की कमाई की. जबकि शनिवार को 2.0 ने 24 करोड़ की कमाई की. रिलीज वाले दिन यानि गुरूवार को फिल्म ने 20 करोड़ 25 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी.

जिस रफ्तार से फिल्म कमाई कर रही है, जल्दी ही वो 150 करोड़ क्लब में शामिल हो जायेगी. आपको बता दे कि ये इस साल आई आई 12वीं फिल्म होगी जिसने 100 करोड़ या उससे अधिक का कलेक्शन किया है.

अभी भी टौप पर है बाहुबली

हिंदी डब फिल्मों में अभी भी बाहुबली- दी कनक्लूजन टौप पर है. इस फिल्म ने पहले विकेंड पर 128 करोड़ की कमाई की थी. वहीं वर्ल्ड वाइट कलेक्शन में फिल्म ने 51. 14 मिलियन डौलर यानि करीब 400 करोड़ रूपये बटोर लिए हैं.इस कलेक्शन के साथ रजनीकांत और अक्षय कुमार की इस फिल्म ने हौलीवुड की फिल्म फैनटास्टिक बिस्ट्स को पीछे छोड़ दिया है.

रिलीज से पहले ही 2.0 ने की इतने करोड़ की कमाई

थलाइवा रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 ने रिलीज से पहले ही रिकार्ड तोड़ कमाई कर ली है. फिल्म ने रिलीज से पहले ही 120 करोड़ रूपयों का बिजनेस कर लिया है. आपको बता दें कि फिल्म के लिए 120 करोड़ रूपयों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. जानकारों का मानना है कि 2.0, हाल में आई अमिताभ और आमिर खान की फिल्म ठग्स औफ हिदोस्तान की पहले दिन की कमाई से भी कहीं ज्यादा कमाएगी. आपको बता दें कि ठग्स औफ हिंदोस्तान ने पहले दिन ही 52 करोड़ रूपए की कमाई की थी. 2.0 बड़े पर्दे पर 29 नवंबर को रीलिज हो रही है.

फिल्मों के एक्सपर्ट रमेश बाला ने ट्वीट किया कि तमिल सिनेमा के इतिहास का यह पहला मौका है, जब कोई फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर पाई है. 2.0 को तमिलनाडु में रिकौर्ड एडवांस बुकिंग मिली.

देश की सबसे बड़ी फिल्म

गैरतलब है कि 2.0 देश कीसबसे बड़ी फिल्म है. इसका बजट 543 करोड़ है. अभी तक रजनीकांत या अक्षय दोनों की कोई भी फिल्म इतने बड़े बजट की नहीं रही. खबरों की माने तो 2.0 दुनिया की टौप 10 मेगा बजट फिल्मों में शुमार हो गई है. इसे नौंवा नंबर मिला है. 2.0 का वीएफएक्स वर्क दुनिया के 24 स्पेशल वीएफक्स स्टूडियोज की मदद तैयार किया गया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें