अपने किरदारों को जितना प्रभावशाली बना सकूं उतना अच्छा है: राजकुमार राव

चाहे जो भी किरदार हो राजकुमार राव उसे बेहतरीन ढंग से निभाते हैं और कभी भी दर्शकों को निराश नहीं करते. किसी फिल्म को साइन करने से पहले राजकुमार राव ये जरूर देखते हैं कि फिल्म में उनकी भूमिका चुनौतीपूर्ण और प्रभावशाली होनी चाहिए. एफटीआईआई के पूर्व छात्र होने के नाते, राजकुमार को ऐसी कहानियां पसंद आती हैं जो उन्हें सोचने पर मजबूर कर दे.

मैं एक लालची अभिनेता भी हूं…

राजकुमार राव कहते हैं, “मैं वास्तव में कुछ और नहीं देखता, और जब आप ऐसा करते हैं, तो यह जरुरी नहीं है कि आपको मुख्य भूमिका मिलेगी. हां, मैं एक लालची अभिनेता भी हूं, और एक कहानी में सबसे प्रभावशाली हिस्सा करना पसंद करूंगा. लेकिन, मुझे पता है कि यह हर बार नहीं हो सकता है. इसलिए, जब आपको वह नहीं मिलेगा, तो आप काम करना बंद नहीं करेंगे. मैं अपने किरदार को सबसे ज्यादा प्रभावशाली कैसे बनाऊ इस बारे में सोचता हूं.”

ये भी पढ़ें- सनी लिओनी बनीं फेसबुक पर ‘मोस्ट एंगेजिंग एक्ट्रेस औफ बौलीवुड’, पढ़ें खबर

मुझे पता है कि मैं आज कहां से कहां पहुंचा हूं…

 

View this post on Instagram

 

Made in China meets Housefull this diwali.. Have a Barfilicious diwali! ❤❤ @kritisanon

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao) on

बहुमुखी प्रतिभा के धनी, अभिनेता ने अपनी प्रतिभा के दम पर भारतीय सिनेमा में अपना सफर शुरू किया. अपने अभिनय को बार-बार साबित करने के बाद राजकुमार, देश के सबसे बड़े फिल्म निर्माताओं की पसंद बन गए हैं. राजकुमार राव कहते हैं, “मुझे पता है कि मैं आज कहां से कहां पहुंचा हूं. इसलिए हर बार जब मैं कुछ और महसूस करता हूं, तो मैं अपने सफर को पीछे मुड़कर देखता हूं और मेरा हृदय तुरंत कृतज्ञता से भर जाता है.

ये भी पढ़ें- इस हौट एक्ट्रेस ने की तेलुगु फिल्म “अला वैकुण्ठपुररामलू” के लिए डबिंग, पढ़ें खबर

हमेशा खुद को चुनौतियां देता रहूंगा…

 

View this post on Instagram

 

Miliye Raghu Mehta se kal. #MadeInChina trailer out tomorrow. #IndiaKaJugaad

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao) on

राव कहते हैं, “लोगों को हंसाना मुश्किल है, दर्शक बहुत ही नम्र हैं जो उन्हें “बरेली की बर्फी”, “स्त्री” और “न्यूटन” में मेरी परफौर्मेंस पसंद आई. अब स्लाइस औफ लाइफ वाली फिल्म “मेड इन चाइना” को भी उन्होंने प्यार दिया. मैं एक एक्टर के तौर पर हमेशा खुद को चुनौतियां दूंगा और अपने काम से औडियंस को एंटरटेन करता रहूंगा”.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सबके सामने सिद्धार्थ ने किया शहनाज को किस, रश्मि ने दिया ऐसा रिएक्शन

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें