बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए पप्पू यादव, तस्वीरें हो रहीं हैं वायरल

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की इन दिनों पटना बाढ़ पीड़ितों में फंसे लोगों की सहायता करते हुए की तस्वीरें व वीडियो खूब वायरल हो रहीं है. वह अपने पार्टी के सदस्यों के साथ बाढ़ के पानी में राहत सामग्री वितरित करते हुए नजर आ रहे हैं. उनके साथ जहां एक तरफ पार्टी के सदस्य दिन-रात बाढ़ पीड़ितों को सहायता पहुंचाने में लगे हुए हैं. वही आम लोग भी पप्पू यादव के जरिए आर्थिक सहायता पहुंचा कर बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं.

पप्पू यादव के इस काम की लोग जम कर सराहना कर रहें हैं. पप्पू यादव के फेसबुक आईडी व उनके वास्तविक नाम राजेश रंजन के नाम से बने फेसबुक पेज व ट्विटर पेज पर उनके तस्वीरों पर खूब, लाइक कमेन्ट व शेयर हो रहें है. इन दिनों पटना व आसपास के शहर भीषण रूप से बाढ़ के पानी में गिरे हुए हैं. जिससे लोग अपने घरों में कैसे हो कर रह गए हैं. लोगों में खाने-पीने की सामग्री का बेहद अकाल है. और बिहार सरकार बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुचाने में लाचार नजर आ रही है. ऐसे में पप्पू यादव बाढ़ पीड़ितों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं.

ये बी पढ़ें- बापू की 150वीं वर्षगांठ में खूब किए गए आयोजन, लेकिन क्या गांधी के सपनों का भारत बन पाया?

बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए पप्पू यादव दिन रात अपने साथियों के साथ कमर से ऊपर पानी में घुसकर लोगों के घरों तक राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं. वहीं जहां पर पानी में घुसकर राहत सामग्री पहुंचाना संभव नहीं है वहां वह ट्रैक्टर व जेसीबी के जरिए भी राहत सामग्री का वितरण करते हुए नजर आ रहे हैं. बाढ़ के पानी में घिरे अमीर व गरीब लोगों में पप्पू यादव द्वारा वितरित किये जा रहे दूध, पानी व खाद्य सामग्री रस्सियों व जेसीबी के जरिये पहुचाएं जा रहें है.

पप्पू यादव के जरिए सहायता के लिए आगे आ रहे हैं लोग-

पप्पू यादव द्वारा बाढ़ पीड़ितों को पहुचाये जा रहे राहत कार्य से प्रभावित होकर लोग उनके जरिये बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुचाने में आर्थिक सहयोग के लिए भी आगे आ रहें हैं. इसमें आम आदमी से लेकर नौकरीपेशा व विदेशों में रह रहे लोग भी शामिल हैं.  पप्पू यादव ने अपने राजेश रंजन वाले पेज पर लिखा है कि- “नगर अध्यक्ष मधेपुरा के बीडीओ के गोपीकृष्ण उन्हें 100000 रूपये  की मदद बाढ़ पीड़ितों में मदद पहुचाने के लिए दी है. हम आपकी भावनाओं का सम्मान करते हैं. आपने पटना के लोगों के दर्द को समझा और उनकी परेशानी से निकलने निकालने में हमारी मुहिम को अपना योगदान दिया. गोपी जी आपको पटना के लोगों की दुआएं खूब मिलेंगी धन्यवाद”.

वही उन्होंने लिखा है कि नवादा जिले के शिक्षक राजकुमार प्रसाद जी को सलूट जिन्होंने पटना में मुसीबत की मार झेल रहे लोगों की मदद के लिए आज अपना 1 महीने का वेतन दे दिया. रियल हीरो राजकुमार जी हैं ऐसे लोग हमारे बीच रहेंगे तब तक इंसानियत जिंदा रहेगी.

पप्पू यादव अपने राजेश रंजन नाम की पेज से लिखते हैं कि पटना के परेशान लोगों की पीड़ा को विदेशों में में रह रहे लोग भी महसूस कर रहे हैं. यही वजह है कि शिकागो में रह रहे श्री शंभू प्रसाद जी और उनकी पत्नी और आर प्रसाद जी ने 525 यूएस डौलर यानी 36751 रूपये की आर्थिक मदद भेजी है. इसके अलावा शिकागो से श्री समर्थ अबरोल जी ने भी 257 यूएस डॉलर यानी 18000 रूपये की मदद की है. हम आपको पटना से लोगों की तरफ धन्यवाद देते हैं और आपका आभार प्रकट करते हैं.

9 वर्ष की बच्ची ने अपने गुल्लक से दिए 11 हजार रूपये –

पप्पू यादव के रात कार्यों के बारे में अपने परिवार वालों के सोशल मीडिया के जरिये जानकारी होने पर उनके राहत कार्यों से प्रभावित होकर बिहार के समस्तीपुर जिले की रहने वाली नौ वर्ष की बच्ची सौम्या सिद्धि ने भी अपनी पौकेट मनी से गुल्लक में बचा कर रखे गए 11000 रुपयों को पटना आकर पप्पू यादव को सौंपा. सौम्या सिद्धि ने बताया कि वह पप्पू यादव के कार्यों से प्रभावित होकर अपने गुल्लक में बचाए गए 11000 रुपयों को गुल्लक तोड़कर पप्पू यादव को समस्ती पुर से पटना तक देनें आई है. इस बात की जानकारी पप्पू यादव ने अपने टि्वटर पेज पर शेयर भी किया है उन्होंने लिखा है –

“माता-पिता के द्वारा जब बच्चों में सेवाभाव और मानवता का संस्कार भरा जाए, तो लगता है कि अभी भी बहुत कुछ बचा है. वहीं, 24 घंटे में पानी निकालने वाले रणछोड़ मोदी को सौम्या से सबक लेना चाहिए, जो सालों से गुल्लक में जोड़े अपने पैसे लेकर टीवी और सोशल मीडिया में पटना के लोगों की परेशानी देख कर मदद के लिए निकल पड़ी.”

ये भी पढ़ें- चावल घोटाले की पकती खिचड़ी

बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने में नाकाम होने पर उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी द्वारा अपने पड़ोसियों को बाढ़ में छोड़कर भाग जाने के बाद जब इसकी जानकारी पप्पू यादव को हुई तो वह सुशील मोदी के कौलोनी के लोगों को भी राहत पहुंचाने के लिए पहुंच गए. उन्होंने अपने फेसबुक आईडी पर लिखा है की “अभी हम सुशील कुमार मोदी के राजेंद्र नगर स्थित घर पर आए हैं जहां जो भी लोग फंसे हैं उनको पानी और खाना दिया जा रहा है . इस इलाके में पानी अभी भी इतना लगा हुआ है कि लोग बेहाल है . लेकिन सुशील मोदी जी अपने पड़ोसियों को छोड़कर भाग खड़े हुए हैं”.

उन्होंने लिखा है “बिहार के उपमुख्यमंत्री के राजेंद्र नगर स्थित घर घर वाले इलाके में स्थिति बेहद ख़राब है. हम वहां पहुंच कर फंसे लोगों की मदद कर रहे हैं. जो घर के छत पर खड़े होकर मदद की गुहार लगा रहे हैं. वह लिखते हैं सुशील कुमार मोदी की गली में तो लोग रोने लगते हैं . ऐसे में मेरे आंखों से आंसू निकल आए . स्थिति  इतनी खराब है स्थिति है कि बताया नहीं जा सकता है.”

भूखे बच्चों की मां के आंसू बताते हैं कि बिहार में बहार

राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव के सोशल मीडिया पेज पर शेयर किये जा रहें फोटो व वीडियो पर लोग बिहार सरकार पर जहां जम कर भड़ास निकाल रहें हैं . वहींं पप्पू यादव की जम कर तारीफ भी कर रहें हैं. उनके एक ट्वीट पर जावेद आलम नाम के यूजर ने लिखा है- “बिहार के इस कठिन समय मे आपसे जितने लोगो की मदद हो रही है आप कर रहे है,बहुत ही सहरानीय कार्य ह . आपने बिना स्वर्थ के सभी लोगो की मदद कर रहे है. इस मदद को जनता जरूर याद रखेगी. क्योंकि जो सरकार में रहकर कार्य नही कर पा रहे है,आप बिना किसी पद के रहते हुए भी इतने लोगों की मदद की.” वहीं  राकेश कुमार नाम का यूजर लिखता है – “देखे सुशील मोदी और नीतीश कुमार एक बच्ची भी आप से समझदार है वो गुल्लक फोड़ लाई और आप मजबूरी में फंसे लोगो का हम मारते हैं. ये कलयुग है हर आदमी का हिसाब यही पर होता है.
बाढ़ पीड़ितों के मदद में आगे आये पप्पू यादव इन दिनों बिहार के लिए हीरो बन कर उभरें है. उनके द्वारा किये जा रहे राहत कार्यों की सराहना सभी को करनी चाहिए.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें