ये रिश्ता क्या कहलाता है की टीम ने सेट पर मनाई धूमधाम से मकर संक्रांति, सामने आई ये तस्वीरें

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh rishta Kya Kehlata hai) कि टीवी का सबसे लोकप्रिय शो रहा है. इस शो ने लोगों के दिल पर पूरे 15 साल राज किया है. इस शो की स्टार कास्ट में इन सालों में ढेर सारे बदलाव भी आए हैं. इतना ही नहीं, शो में तीन बार जनरेशन लीप भी आ चुके है और अब कहानी चौथी जनरेशन पर चल रही है. वही, शो के लीड रोल (Lead Roll)  एक्टर और एक्ट्रेस भी चेंज हुए है और अब ये सब मिलकर शो के सेट पर मकर संक्राति मनाते हुए नजर आए है.

जी हां,ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट से आए दिन ढेर सारे फोटोज सामने आते हैं. अब सीरियल के सेट से मकर संक्रांति सेलिब्रेशन की फोटोज सामने आई हैं. जहां सभी कलाकार मस्ती करते हुए दिखाई दिए है.


दरअसल, ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में मकर संक्रांति के एपिसोड को काफी स्पेशल रखा गया है, जिस वजह से सेट पर ढेर सारी तैयारी हुई है. इसी वजह से सेट से सामने आई फोटोज में हर कलाकार बहुत ही खूबसूरती के साथ तैयार है और काफी अच्छा लग रहा है. समृद्धि शुक्ला इस सीरियल में अभिरा का रोल निभा रही हैं और वह मकर संक्रांति के एपिसोड में काफी सुंदर लगेंगी. इस फोटोज में समृद्धि को ट्रेडिशनल आउटफिट में देखा जा सकता है.


इस सीरियल के सेट पर श्रुति उल्फत, श्रुति रावत और प्रीति चौधरी एक साथ रहती हैं. इन फोटो में तीन सहेलियों के साथ समृद्धि शुक्ला भी नजर आ रही हैं. समृद्धि पर उनकी ऑन स्क्रीन सासू मां ढेर सारा प्यार लुटा रही हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है के मकर संक्रांति के महा-एपिसोड में भूमि त्रिवेदी नजर आने वाली हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pallaviiiii❤✨ (@samridhiiifp)


इस तस्वीर में प्रीती चौधरी अपने ऑन स्क्रीन पति के साथ नजर आ रही हैं. बता दें के शो में प्रीति का रोल काफी शांत महिला का है, जो अपने पति की एक आवाज पर खड़ी हो जाती है. श्रुति उल्फत, श्रुति रावत और प्रीति चौधरी की रील्स सेट से खूब वायरल होती हैं. मकर संक्रांति के मौके पर भी तीनों अभिनेत्रियों ने ढेर सारी रील्स बनाई है

बता दें कि श्रुति उल्फत, श्रुति रावत और प्रीति चौधरी ने लोहड़ी के मौके पर अनीता राज के साथ रील बनाई थी. चारों एक्ट्रेसेस की इस रील को सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है.


सीरियल की नई स्टार कास्ट में अनिता राज, समृद्धि शुक्ला, शहजादा धामी, श्रुति उल्फत, संदीप राजोरा समेत कई कलाकार हैं. शो में एमी त्रिवेदी, सचिन त्यागी नजर आ रहे हैं.

‘अनुपमा’ के प्रोड्यूसर Rajan Shahi ने नई एंट्री को लेकर लगाई मुहर, नहीं होगी ‘वनराज शाह’ की छुट्टी

स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है. कई दिनों से खबर आ रही थी कि वनराज यानी सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) का ‘अनुपमा’ से पत्ता कटने वाला है. अब इस खबरों पर शो के प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi) ने चुप्पी तोड़ी है. आइए बताते हैं, क्या कहा है शो के प्रोड्यूसर ने.

‘अनुपमा’ के प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi)  ने कहा है कि शो में नई एंट्री जरूर होगी लेकिन इसका मलतब यह नहीं कि सुधांशु पांडे शो से बाहर हो रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार राजन शाही ने आगे कहा, ‘सुधांशु पांडे शो का एक अभिन्न हिस्सा हैं और वो हमारे वनराज शाह बने रहेंगे. जहां तक ​​नई एंट्री की बात है. इस शो में जल्द ही एक नया करैक्टर शामिल होगा लेकिन उसकी कास्टिंग अभी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें- ‘दिलीप कुमार’ की मौत से भावुक हुए अमिताभ बच्चन, Tweet किया ये इमोशनल पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

उन्होंने आगे कहा कि अनुपमा शो को प्यार देने और इसे डेली लाइफ का हिस्सा बनाने के लिए मैं दर्शकों का आभारी हूं. हम दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. नई की एंट्री को लेकर हम जल्द ही घोषणा करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajan Shahi (@rajan.shahi.543)

 

शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने इस खबर पर मुहर लगा दी है कि सुधांशु पांडे शो में वनराज शाह बने रहेंगे. और दर्शकों को एंटरटेन करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Barrister Babu: सौतेली सासू मां ने की नई बोंदिता की जमकर तारीफ, कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajan Shahi (@rajan.shahi.543)

 

सीरियल ‘अनुपमा’ की करेंट ट्रैक की बात करे तो अनुपमा, वनराज शाह को अपनी डांस अकादमी के छोटा सा कैफे खोलने के लिए बोलती है, तो काव्य को इस बात पार काफी गुस्सा आता है. और वह उसे खरी-खोटी सुनाती है. तो दूसरी तरफ इस फैसले से बा और बाबूजी काफी खुश होंते हैं क्योंकि अनुपमा उनके बेटे वनराज को सपोर्ट करती दिखाई दे रही हैं.

टीवी इंडस्ट्री पर कोरोना की मार, ‘अनुपमा’ के प्रोड्यूसर राजन शाही के साथ ये स्टार्स भी हुए वायरस के शिकार

एंटरटेमेंट इंडस्ट्री में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में अनुपमा की लीड एक्ट्रेस Rupali Ganguly का कोरोना की शिकार हुईं तो वहीं सीरियल के एक्टर सुधांशु पांडे यानी वनराज के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी तो अब खबर आ रही है कि इस शो के प्रड्यूसर राजन शाही का भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आया है.

दरअसल अनुपमा के प्रोडयूसर राजन शाही ने खुद ये जानकारी दी है कि उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. खबरों के अनुसार, राजन शाही ने बताया है मैं होम क्वॉरंटीन में रहूंगा. मैं अपने डॉक्टरों की सलाह के तहत सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल फॉलो कर रहा हूं. उन्होंने आगे सबसे रिक्वेस्ट की कि  प्लीज सुरक्षित रहें और आसपास के लोगों का ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें- Ghum hai kisikey Pyaar meiin: होली के दौरान करीब आएंगे सई-विराट, तो देवयानी करेगी पुलकित से शादी

 

शो में रुपाली गांगुली के ऑनस्क्रीन पति वनराज यानी सुधांशु पांडे को भी कोरोना हो गया है. बता दें कि रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और आशीष महरोत्रा फिलहाल क्वॉरंटीन में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब शो के लीड स्टार्स ही कोरोना की चपेट में आ चुके हैं तो ऐसे में ‘अनुपमां’ की कहानी में मेकर्स शो का ट्रैक बदलने की तैयारी में हैं.

 

बता दें कि सीरियल ये हैं चाहतें में लीड रुद्र का किरदार निभाने वाले अबरार काजी भी कोरोना के शिकार हो गए हैं. दरअसल एकता बालाजी टेलिफिल्म्स की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी किया गया  और इसमें बताया है कि अबरार मेडिकल हेल्प ले रहे हैं और उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है.

ये भी पढ़ें- Imlie और आदित्य के रिश्ते की खुलेगी पोल तो क्या करेगी मालिनी

राजन साही ने किया पारुल चौहान का कन्यादान

‘स्टार प्लस’ के सर्वाधिक लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा की सास का किरदार निभाते हुए नजर आ रहीं और मूलतः लखीमपुर खीरी निवासी अभिनेत्री पारुल चौहान ने 12 दिसंबर को सुबह आठ से दस बजे के बीच अपने प्रेमी चिराग ठक्कर के संग मुंबई के इस्कौन मंदिर में शादी की.

इस अवसर पर पारुल चौहान की इच्छा के मुताबिक सीरियल ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ के निर्माता व निर्देशक राजन साही ने पारुल चौहान का कन्यादान किया. इस वक्त पारुल चौहान ने लाल रंग की बनारसी साड़ी पहन रखी थी. उसके इन दोनों ने कोर्ट मैरिज भी की. शादी का पहला रिसेप्शन 16 दिसंबर को लखीमपुर में आयोजित होगा.

parul chauhan married chirag thakkar

शादी के वक्त शिवांगी जोशी, अली हसन, सचिन त्यागी, शिल्पा रायजादा, मोहेना कुमारी, लता सभरवाल, ऋषि देव व समीर ओंकार भी मौजूद थे.

उससे पहले मेंहदी व संगीत की रस्म भी हुई. मेंहदी की रस्म के वक्त पारुल चौहान ने पीले रंग का लहंगा पहना था. मेहंदी की रस्म पर पारुल चौहानकी दोस्त शिल्पा रायजादा, माही शर्मा व टिया गंडवानी ने शिरकत की.

parul chauhan married chirag thakkar

शादी संपन्न होने के बाद पारुल चौहान ने कहा- ‘ईश्वर की अनुकंपा से सब कुछ सही समय व सही ढंग से संपन्न हुआ. मुझे खुशी है कि मैने अपने पसंदीदा पुरूष से शादी रचाई. मैने जो चाहा था, ईश्वर ने उससे कहीं ज्यादा दे दिया. मै अपने दर्शकों व प्रशंसकों की आभारी हूं. मै अपने मेंटर व पिता तुल्य राजन साही का भी शुक्रिया अदा करती हूं. मैं शादी करके ज्यादा दिन की छुट्टी नहीं ले रही हूं. मैंने सात दिन की छुट्टी ली है. सात दिन बाद शूटिंग करना शुरू करुंगी. लेकिन नए वर्ष पर एक सप्ताह की छुट्टी लेकर हनीमून पर जाने वाली हूं.’

ज्ञातव्य है कि चिराग ठक्कर और पारुल चौहान की प्रेम कहानी 2015 में शुरू हुई थी. खुद पारुल चौहान बताती हैं- ‘मैं चिराग को तीन वर्ष से और उनके परिवार को दो साल ग्यारह माह से जानती हूं. परिवार के हर सदस्य का स्वभाव मुझे पता है, इसलिए शादी के बाद मेरे सामने कोई समस्या नहीं आएगी. परिवार के हर सदस्य का मुझे सहयोग मिलने वाला है. चिराग में इतनी अच्छाईयां हैं कि उन्हे गिनाया नही जा सकता.’

parul chauhan married chirag thakkar

तीस साल की पारुल चौहान ने 2007 में सीरियल ‘सपना बाबुल का ..बिदाई’ से करियर शुरू किया था. उसके बाद वह ‘रिश्तों से बड़ी प्रथा’, ‘पुनर्विवाह’, ‘एक नई उम्मीद’, ‘मेरी आशिकी तुमसे’ सहित कई सीरियलों में अभिनय कर चुकी हैं. जबकि चिराग ठक्कर ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘अमिता का अमित’ जैसे सीरियलों में अभिनय कर चुके हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें