“कसौटी जिंदगी की” में प्रेरणा का किरदार निभाने वालीं श्वेता तिवारी भोजपुरी फिल्मों की उन एक्ट्रेस में से एक है जो अपनी बड़ती उम्र में भी फैंस की फेवरेट बनी हुई हैं. उनकी हौट फोटोज जब भी सोशल मीडिया पर आती हैं फैंस जमकर तारीफ करने में लग जाते हैं. श्वेता स्क्रीन पर जितनी बौल्ड नजर आती है असल जिंदगी में वो उतनी ही शांत और सरल स्वभाव वाली हैं.
सोशल मीडिया में छाया जादू
श्वेता तिवारी की फैन फौलोविंग की अगर बात करे तो अकेले इंस्टाग्राम में उनके 1 मिलियन फौलोवर्स है. श्वेता अक्सर अपने फैंस के लिए फोटोज शेयर करती रहती हैं.
भोजपुरी फिल्मों में कैरियर
श्वेता की पहली भोजपुरी फिल्म थी “हमार सैंया हिन्दुस्तानी” जिसमें उनके साथ भोजपुरी स्टार रवि किशन और उनके पहले पति राजा चौधरी थे. इसके बाद वो “ये भौजी की सिस्टर” में भोजपुरी सिंगर और एक्टर मनोज तिवारी के साथ आईं. लोगों ने श्वेता को खूब पसंद किया. शायद यही वजह रही की श्वेता जल्दी ही भोजपुरी फिल्मों की स्टार बन गई.
View this post on Instagram
पर्सनल लाइफ रही सुर्खियों में
श्वेता ने साल 2007 में अपने पहले पति राजा चौधरी के साथ तलाक लिया. दरअसल श्वेता ये अरोप लगाया था की राजा उनको रोज मारते-पीटते है और शराब के आदी है. इसके बाद साल 2013 में श्वेता ने अभिनव कोहली के साथ शादी की, दोनों साथ में बहुत खुश है. उन्होंने 2016 में एक बेटे को जन्म दिया. श्वेता की अपने पहले पति राजा चौधरी से एक बेटी “पलक” भी है, जो जल्द ही ग्लैमर इंडस्ट्री में नजर आने वाली हैं.