एक गाने ने बदल दी इन सिंगर्स की किस्मत, बना दिया करोड़पति

कुछ इंडियन प्लेबैक सिंगर्स की किस्मत चमक गई जब इनके गाने रातोंरात फेमस हो गए. उदित नारायण, अरिजित सिंह जैसे जानमाने सिंगर्स के बारे में सब जानते हैं लेकिन कुछ यंग फेसेज भी हैं जिनके गाने तो खूब सुने होंगे, लेकिन उनसे आज भी बहुत सारे लोग अनजान है.

ऐसे पौपुलर यंग सिंगर्स जिनके गाने सुनना आप पसंद करते है, उनके बारे में यहां जानें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

जोनिता गांधी

जोनिता गांधी एक इंडो-कैनेडियन गायिका हैं, जो हिंदी के साथ साथ गुजराती, अंग्रेजी, मराठी, तमिल,बंगाली ,पंजाबी ,कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी गाती है. जोनिता का जन्म 23 अक्टूबर 1989 को नई दिल्ली में हुआ था, हालांकि बाद में उनका परिवार कनाडा शिफ्ट हो गया. हाल में जोनिता अनंत अंबानी की शादी में गाती हुई नजर आई थी. जोनिता ने तन्हा तन्हा जीना ये कोई बाता है. उन्होंने ए. आर. रहमान के साथ भी सिंगिंग की.

ध्वनि भानुशाली

ध्वनि भानुशाली एक पौप सिंगर हैं. मुंबई में जन्मी, ध्वनि ने साल 2019 में अपना गाना ‘वास्ते’ से बेहद पौपुलर हुई. जिसने YouTube पर 1.5 बिलियन व्यूज को पार कर लिया, जिससे वह YouTube पर 1 बिलियन व्यूज हासिल करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय पौप स्टार बन गई.

गुरु रंधावा

रैपर बोहेमिया ने उनका नाम गुरु रखा गया था, जो मंच पर उनका पूरा नाम लेने के बजाएं छोटा कर देते थे. साल 2013 की शुरुआत में, रंधावा ने स्पीड रिकौर्ड्स के लेबल के साथ YouTube पर अपना पहला गाना ‘छड़ गई’ गाया था, फिर उन्हें टी-सीरीज चैनल पर ‘पटोला’ गाना लौन्च किया था. गुरु रंधावा के गाने और वे घरघर मशहूर है.

राहुल वैद्य

पौपुलर सिंगर राहुल वैद्य एक यंग सिंगर है जो इंडियन आइडल के पहले सीजन में जीते थे. फिर बाद में बिग बौस के सीजन 14 में हिस्सा लिया. जिससे वे मशहूर हो गए. उनका जन्म 23 सितंबर 1987 को नागपुर, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था. 2013 में वैद्य ने रेस 2 से “बे इंतेहान” गाया. इन्होंने टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस से शादी किया है

दर्शन रावल

दर्शन रावल भारतीय पौपुलर सिंगर हैं. उन्हें हिंदी, गुजराती, पंजाबी और बंगाली में उनके काम के लिए जाना जाता है. वह साल 2014 के स्टारप्लस रियलिटी म्यूज़िक शो इंडियाज़ रॉ स्टार में विनर रहे. उन्हें साल 2017 के अहमदाबाद टाइम्स मोस्ट डिजायरेबल मैन के रूप में चुना गया था इंडियाज रॉ स्टार के दौरान उनका पहला गाना ‘मेरी पहली मोहब्बत’ था और उनका “तेरा ज़िक्र” ने YouTube पर 200+ मिलियन व्यूज मिले. दर्शन रावल अभी तक सिंगल है.

बच्चे के पैरेंट्स बनेंगे राहुल वैद्य और दिशा परमार, सोशल मीडिया पर दी खबर

टीवी की हिट जोडी राहुल वैद्य और दिशा परमार ने अपने फैंस को गुड न्यूज दी है, दोनों ही कपल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर एक जैसी फोटो शेयर की है जिसके बाद लोग उन्हे बधाई दे रहे है. जी हां, दोनों ही जल्द पैरेंट्स बनने वाले है जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जो कि जमकर वायरल हो रही है.

आपको बता दें, कि सिंगर राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार ने साल 2021,16 जुलाई को शादी की थी. अब दिशा परमार प्रग्नेंट है और जल्द ही सबको गुड़ न्यूज देगीं, इसकी एक झलक उन्होंने इंस्टा पर दिखाई है साथ ही कैप्शन भी दिया है इस पोस्ट पर लोग उन्हे बधाई दे रहे है जिनमें कई सेलिब्रिटी भी शामिल है. बता दें, कि दिशा परमार ने अपने पति राहुल वैद्य के साथ बेहद ही खूबसूरत अंदाज में इस गुडन्यूज को शेयर किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disha Parmar Vaidya (@dishaparmar)

दिशा परमार और राहुल वैद्य ने पोस्ट की पहली तस्वीर में इस कपल ने हाथ में एक स्लेट पकड़ी है और इस पर मम्मी और डैडी लिखा है. दूसरी तस्वीर में सोनोग्राफी की फोटो है. फिर सोनोग्राफी का एक वीडियो है. दिशा परमार और राहुल वैद्य ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है, ‘मम्मी-पापा और बेबी की तरह से हैलो.’ इस पोस्ट पर फैंस के साथ ही मौनी रॉय, जस्मीन भसीन, वरुण सूद, अनीता हसनंदानी, अली गोनी सहित तमाम सेलिब्रिटीज ने बधाइयां दी हैं.

बताते चले की राहुल वैद्य ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ के घर से दिशा परमान को प्रपोज किया था. ये कपल अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर प्यार जताता नजर आता है और अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करता रहता है. गौरतलब है कि राहुल वैद्य रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में नजर आ चुके हैं. वहीं, दिशा परमार टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में दिखाई दी थीं. उन्होंने बीच में किसी वजह से शो को छोड़ दिया था और ये बाद में ये शो बंद हो गया था.

जैस्मिन भसीन ने सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर कही थी ये बात, देखें वीडियो

दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने टीवी से लेकर फिल्मों में तक काम किया था, जिसमें उनके अभिनय को खूब सराहा गया था, सिद्धार्थ के एक्टिंग कैरियर की खूब तारीफ होती थी. अगर कोई सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में गलत कहे तो उनके फैंस को यह बात बर्दाश्त नहीं होती है.

एक बार राहुल वैद्य और उनकी पत्नी दिशा परमार डिनर डेट पर गए थें जहां पर उन्हें अली गोनी और जैस्मिन मिल गए थें सभी ने मिलकर कुछ ऐसी बातें की थीं, जिससे वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं. ये बात तब की है जब सिद्धार्थ शुक्ला जिंदा थें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

2 सितंबर 2021 को सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया, दरअसल, डिनर डेट के दौरान दिशा परमार अली गोनी से पूछती हैं कि सिद्धार्थ क्या हर सीजन में आएगा, इस पर जैस्मिन भसीन कहती हैं कि जबतक मनीषा रहेगी तब तक आते रहेगा, बता दें कि मनीषा वॉयकम 18 की चीफ ऑफिसर हैं जो सिद्धार्थ की करीबी दोस्त हैं.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुआ था, सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हुआ  था, एक यूजर ने कहा था कि ये लोग फेम कमाने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेती है, जैस्मिन भसीन ने यह वीडियो देखने के  बाद से इस पर सफाई भी दी थी,

भसीन ने ट्विट करते हुए कहा था कि ऐसा कुछ भी नहीं है, उन्होंने ये भी कहा था कि यह पूरी तरह से गलतफहमी है. हम सिड से जुड़ी बात नहीं करते हैं. हम अपने काम में ज्यादातर व्यस्त रहते हैं. सिद्धार्थ मेरे अच्छे दोस्त हैं. हम उनके खिलाफ नहीं बोल सकते थें.

Rahul Vaidya बोले – ‘अभी चाहिए बच्चा’ तो पत्नी दिशा परमार ने दिया ये जवाब

बिग बॉस सीज़न 14  के कंटेस्टेंट रहे सिंगर राहुल वैद्य और दिशा परमार ने अपनी लवस्टोरी को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थी. और बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद दोनों ने पिछले साल 16 जुलाई को शादी कर ली थी.
तब से लेकर अब तक दोनों कलाकार सोशल मीडिया पर लगातार अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए फोटोज़ और वीडियो शेयर करते रहते हैं. फैंस Dishul  की जोड़ी को काफी पसंद भी करते हैं.

 

बता दें की राहुल वैद्य ने रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में रहते हुए अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार को प्रपोज किया था ,तभी से राहुल को सभी लोग पसंद करने लगे थे.

हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में फैमिली प्लानिंग के सवाल के जवाब में राहुल ने बड़े मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि ‘मुझे तो बच्चा कल ही चाहिए भाई. यकीन करो मेरी बात का. मैं तो पहले दिन से बोल रहा हूं और मैं इसके लिए कड़ी मेहनत करता रहा हूं.’

आगे राहुल ने कहा, ‘कुछ चीजों के लिए आपको इंतजार करना पड़ता है.’ राहुल ने ये भी कहा की फैमिली प्लानिंग का फैसला पूरी तरह से दिशा का है.  महिलाओं के लिए ये बहुत बड़ी चुनौती है क्योंकि बच्चा होने के बाद महिलाओं की ज़िन्दगी पूरी तरह से बदल जाती है .

View this post on Instagram

A post shared by DPV (@dishaparmar)

इंटरव्यू के दौरान दिशा परमार भी राहुल के साथ मौजूद दिखी. दिशा ने कहा, ‘सुनिए, अभी बस 7-8 महीने ही हुए हैं, हमें थोड़ा इंतजार करना चाहिए.’

दिशा परमार सोनी चैनल के सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते है’ में प्रिया कपूर की भूमिका निभा रही हैं. प्रिया कपूर यानी दिशा को फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं लेकिन शादी के बाद अब Dishul फैंस सोच रहे हैं कि आखिर कब दोनों फैमिली प्लानिंग करेंगे?

ससुराल में ऐसे हुआ Disha Parmar का गृहप्रवेश, हंस-हंसकर हुआ बुरा हाल

बिग बॉस 14 फेम राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) हाल ही में शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी से जुड़े हर रस्म की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस इन फोटोज और वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

बता दें कि राहुल वैद्य ने  नेशनल टीवी दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया था. राहुल वैद्य ने दिशा परमार से पूछा था कि क्या वो उनसे शादी करना चाहती हैं. दिशा परमार ने जवाब में हां कहा. दोनों अपनी लवस्टोरी के लिए सुर्खियों में छाए रहे.

 

ये भी पढ़ें- Anupamaa और बा का अंदाज देखकर क्रेजी हुए फैंस, वायरल हुआ ये Insta रील

राहुल-दिशा की शादी  हुई धूमधाम से 

फैंस को राहुल-दिशा की शादी का बेसब्री से इंतजार था. और हाल ही में दोनो ने सात फेरे लिए. अब राहुल-दिशा की गृहप्रवेश की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसमें दिशा का हंस-हंसकर बुरा हाल हो रहा है. जी हां, गृहप्रवेश के दौरान राहुल-दिशा खूब हंस रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chipku Media (@chipkumedia)

 

गृहप्रवेश पर खूब हंसी दिशा परमार

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिशा परमार का अपने ससुराल में गृह-प्रवेश हो रहा है. इस दौरान लोग उन पर फूलों की बरसात कर रहे हैं. यह प्यार देखकर दिशा परमार खूब खुश हो रही हैं.

 

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पैसे लेकर गायब हो जाएगी सई, आएगा नया ट्विस्ट

दुल्हन बनीं दिशा परमार ने रेड कलर का लहंगा पहना हुआ था. वह काफी खूबसूरत लग रही थी. तो वहीं राहुल वैद्य व्हाइट गोल्डन कलर की शेरवानी में नजर आ रहे थे. वह भी काफी Handsome लग रहे थे.

जिगरी दोस्त Aly Goni ने दिया धोखा तो अपनी ही शादी में लुटे Rahul Vaidya, जूता चुराई में जेब हुई खाली

बिग बॉस 14 फेम राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) अपनी लेडीलव दिशा परमार के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. शादी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फैंस को राहुल और दिशा की शादी का बेसब्री से इंतजार था. अब ये सात फेरे ले लिए हैं.

राहुल वैद्य की शादी में उनके दोस्त अली गोनी भी खूब हंगामा मचाते नजर आए. जी हां, अली ने अपने दोस्त राहुल की शादी में खूब मस्ती की. तो वहीं राहुल वैद्य ने अली गोनी को धोखेबाज बता दिया है. आइए बताते हैं, राहुल ने अपने ही दोस्त को क्यों धोखेबाज कहा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज ने होने वाली बहू नंदिनी को मारा थप्पड़, ‘पापा’ नहीं बोल पाने की दी सजा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Telly Talk (@tellytalkindia)

 

राहुल वैद्य ने आरोप लगाया कि अली गोनी की वजह से वह अपनी ही शादी में लुट गए. दरअसल अली की वजह से राहुल को काफी पैस खर्च करनी पड़ी .राहुल वैद्य अपनी जूता चुराई की रस्म को लेकर ये बात कही. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राहुल ने ने बताया कि किस तरह अली गोनी उनकी सालियों की बात में आ गए थे.

 

अली गोनी की वजह से राहुल वैद्य की जूतियां शादी के मंडप से गायब हो गई. राहुल वैद्य ने कहा कि अली गोनी ने मुझे धोखा दे दिया. अली गोनी ने मेरी जूतियां संभालकर रखी हुई थी. मुझे लगा, मेरी जूतियां सुरक्षित थी.  पर मेरे एक दोस्त ने अली गोनी से जूतियां ले ली और उसे मेरी सालियों को दे दी.

ये भी पढ़ें- फिल्म सितारों की अजीबोगरीब आदतें

 

राहुल वैद्य ने आगे बताया कि अली गोनी के जाते ही मेरी जूतियां गायब हो गई. उसके बाद मैंने अली गोनी को जमकर फटकार लगाई. मैंने अपनी जूतियां वापस पाने के लिए काफी मोटी रकम दी है. राहुल वैद्य का बयान आने के बाद फैंस खूब हंस रहे हैं. शादी की इस रस्म में राहुल वैद्य लुट गए.

राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी की तैयारियां हुई शुरू, Video वायरल

बिग बॉस फेम राहुल वैद्य इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छाये हुए हैं. वह जल्द ही  दिशा परमार संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की. राहुल और दिशा 16 जुलाई को सात फेरे लेंगे.

बताया जा रहा है कि इस शादी में दोनों परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त शामिल होंगे. राहुल वैद्य और दिशा की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों के साथ चल रही है. दरअसल हाल ही में राहुल ने प्री-वेडिंग फन टाइम की एक झलक दिखाई है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई की गलतियों पर लगाम लगाएगा विराट, गुस्से में कहेगा ये बात

 

राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया है. इसमें उनके परिवार और दोस्तों को एक साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है. राहुल ने पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा  आखिरकार यह हो रहा है!

rahul

उन्होंने एक दूसरा वीडियो शेयर किया, जिसमें लिखा था #THEDISHULWEDDING. फैंस को राहुल और दिशा की शादी का बेसब्री से इंतजार है.

एक इंटरव्यू के अनुसार राहुल ने कहा था कि दिशा और वह दोनों हमेशा से ही घनिष्ठ संबंध के पक्ष में रहे हैं. राहुल ने ये भी कहा कि दिशा और मैं हमेशा एक करीबी शादी के पक्ष में रहे हैं. हम चाहते हैं कि हमारे प्रियजन इस दिन शामिल हों और हमें आशीर्वाद दें.

ये भी पढ़ें- टीवी शो ‘आनंदी गांव की लाडली’ में नजर आएंगी ‘चंद्रकांता’ एक्ट्रेस ऋतु श्री, देखें Photos

 

Disha Parmar जल्द ही बनेंगी Rahul Vaidya की दुल्हनिया

बिग बॉस 14 के रनर-अप राहुल वैद्य (Rahul Vaidya)  अपने लवलाइफ के कारण एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं. दरअसल  बिग बॉस 14  के दौरान राहुल ने अपनी लेडीलव दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया था.

और एक्ट्रेस ने नेशनल टीवी पर हां कहा था. अब राहुल वैद्य के फैंस जानना चाहते हैं कि वो कब तक शादी करेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल वैद्य ने दिशा परमार के साथ शादी की खबरों पर बात करते हुए कहा है, अगर मेरी मां ने कहा है कि राहुल की शादी जून में होगी तो ऐसा ही होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DP (@dishaparmar)

 

उन्होंने ये भी कहा कि मेरी मां घर वापस जा चुकी हैं लेकिन दिशा अब भी मेरे साथ है. खबरों के अनुसार उन्होंने आगे कहा कि जैसे ही हम दोनों फ्री होंगे, हम शादी के बारे में फैसला लेंगे.

ये भी पढ़ें- ‘पांडेजी जरा संभलके’ में सतीश रे का नया अवतार, देखें Viral पोस्टर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DP (@dishaparmar)

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल वैद्य ने कहा, जब मैं घर के अंदर था तब मुझे दिशा के साथ अपने रिश्ते का अहसास हुआ. मैं घर में खुद सारे काम करता था और मुझे दिशा की याद आती थी.

उस समय मुझे लगा कि मेरी जिंदगी में कितनी खूबसूरत लड़की है, क्यों ना इससे शादी की जाए. उन्होंने आगे बताया इसी वजह से मैंने दिशा को घर के अंदर से प्रपोज किया था.

ये भी पढ़ें- Kapil Sharma ने बेटी अनायरा संग शेयर की क्यूट फोटो तो फैंस ने दिया ये रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DP (@dishaparmar)

 

Bigg Boss 14: राखी सावंत का Shocking खुलासा, कहा ‘मां बनने के लिए मुझे विक्की डोनर की जरूरत नहीं’

राखी सावंत अपनी बातों की वजह से अक्सर सुर्खियों में छायी रहती है. ‘बिग बॉस 14’ में वह घर की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट रही. घर में भी अपने हरकतों की वजह से लाइमलाइट में बनी रही.

बिग बौस 14 से बाहर होने के बाद राखी सावंत ने एक विवादित बयान दिया है. अब उन्होंने इस बात का ऐलान किया है कि अब वो मां बनना चाहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

जी हां, राखी सावंत इन दिनों मां बनने की प्लानिंग कर रही हैं. रिपोर्टस के अनुसार राखी सावंत ने कहा, ‘बिग बॉस 14’ खत्म होने के बाद अब मैं मां बनना चाहती हूं.

ये भी पढ़ें- Kapil Sharma ने बेटी अनायरा संग शेयर की क्यूट फोटो तो फैंस ने दिया ये रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

खबरों के अनुसार राखी ने कहा कि कुछ साल पहले मैंने अपने एग फ्रीज करवाए थे. अब मैं उनका इस्तेमाल करना चाहती हूं. मां बनने के लिए मुझे किसी विक्की डोनर की जरूरत नहीं है. मैं अपने बच्चे के बाप की तलाश कर रही हूं. मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे को बाप का प्यार मिले. मुझे नहीं पता कि ये सब मैं कैसे करूंगी लेकिन मैं मां बनने के लिए तैयार हूं.

बताया जा रहा है कि राखी ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा, रितेश हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा है. हम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. वो एक बड़ा बिजनेसमैन है. उनकी कंपनी में हजारों लोग काम करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

खबरे ये भी आ रही है कि राखी सावंत ने आगे ये कहा कि  शादी के बाद मुझे पता चला कि रितेश शादीशुदा है और उनका बच्चा भी है. रितेश नहीं चाहता कि कोई उसके बारे में जाने. वो तो हमारी शादी को भी सीक्रेट रखना चाहता था लेकिन मैंने सबको बता दिया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: Rubina Dilaik ने बेबी प्लानिंग को लेकर कही ये बात

Bigg Boss 14: सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मेकर्स पर लगाया चीटिंग करने का आरोप

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की ट्राफी रूबिना दिलाइक को मिला. कल रात सलमान खान (Salman Khan) ने शो के विनर के तौर पर रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) के नाम का ऐलान कर दिया है.

तो वहीं दूसरे नंबर पर राहुल वैद्य का नाम है. ऐसे में राहुल वैद्य काफी दुखी हुए. तो उधर सोशल मीडिया पर भी राहुल वैद्य के फैंस भी दुख जाहिर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘पांडेजी जरा संभलके’ में सतीश रे का नया अवतार, देखें Viral पोस्टर

दरअसल फैंस ने शो के मेकर्स पर राहुल के साथ चीटिंग करने का आरोप लगा रहे हैं.  सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि शो में लाइव वोटिंग महज एक ढकोसला है. सब कुछ पहले से ही फिक्स होता है.राहुल के फैंस ने ये भी कहा कि शो के मेकर्स पहले से सब कुछ तय रखते हैं और बाद में केवल एक्टिंग करते हैं.

बता दें कि फिनाले के दिन सबसे पहले राखी सावंत ने 14 लाख रुपये लेकर गेम से बाहर हो गई.इसके बाद अली गोनी (Aly Goni) को निक्की से कम वोट मिलने के कारण बाहर कर दिया गया.दो इविक्शन के बाद में निक्की तंबोली को भी वोटिंग पर्सेंटेज के आधार पर बाहर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- Kapil Sharma ने बेटी अनायरा संग शेयर की क्यूट फोटो तो फैंस ने दिया ये रिएक्शन

आखिरकार सलमान खान ने रुबीना दिलाइक का नाम बिग बौस 14 के विनर के तौर पर अनाउंस किया. मालूम हो कि रुबीना दिलाइक घर में आने के बाद से एक बार भी घर से बाहर नहीं हुईं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें