एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों एक घटना के कारण सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाई हुई है जी हां ये घटना रश्मिका मंदाना के बॉडीगार्ड के कारण हुई है जिसे लेकर रश्मिका मंदाना मीडिया में छाई हुई है रश्मिका मंदाना आज साउथ से लेकर बॉलीवुड में अपना नाम जमा रही है. ऐसे में उनका ये वीडियो देख लोग उनके बॉडी गार्ड को ट्रोल कर रहे है.
आपको बता दें, कि रश्मिका मंदाना एक इवेंट में पहुंची थी जहां उनके फैंस की भीड उमड़ गई है लेकिन उसी वक्त उनके बॉडीगार्ड ने उन्हे घेर लिया. ऐसे में कई लोग एक्ट्रेस के साथ सेल्फी लेना चाहते थे, एक फैन सेल्फी लेने के लिए आगे आया तो, एक्ट्रेस के बॉडीगार्ड ने फैन को धक्का मार दिया है. जिसके बाद य वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हालांकि रश्मिका मंदाना ने अपन बॉडीगार्ड को ऐसा करने से मना भी किया है औऱ वह हैरान भी हुई. इसका बाद एक्ट्रेस ने फैन के साथ एक सेल्फी भी ली. बता दें, इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट बरसा रहे है और बॉडीगार्ड की इस हरकत के लिए उन्हे ट्रोल भी किया जा रहा है.
View this post on Instagram
वीडियो देख लोग बॉडीगार्ड पर नाराजगी जाहिर कर रहे है यहां तक कि कमेंट करके लिख रहे है कि जब स्टार को दिक्कत नहीं तो, उनके बॉडीगार्ड को क्यों है. इसके साथ ही लोगों के ये भी कहना है कि फैंस को स्टार्स के पीछे नहीं जाना चाहिए.
View this post on Instagram
रश्मिका मंदाना के वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आएंगी. ये फिल्म 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रश्मिका मंदाना फिल्म ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन के साथ काम करती दिखाई देगी. अभी इस फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है.