नच बलिए सीजन 10: शो में दिखेगा बिग बॉस शो का ये कपल, जानें कौन हैं

टीवी की दुनिया में रिएलटी शो बेहद ही हिट रहे है ऐसे कई शो है जिनका लोग बेसब्री से इंतजार करते है औऱ उन्हो फोलो करना पसंद करते है. ऐसे में नचबलिए सीजन 10 जल्द ही शुशरु होने जा रहा है शो में कई मशहूर कपल्स को अप्रोच किय़ा है ऐसे में सबसे पहला नाम बिग बॉस16 की कंटेस्टेंट रह चुकी श्रीजिता डे और उनके मंगेतर माइकल ब्लोम-पेप नजर आएंगे. ऐसा दावा किया जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sreejita De (@sreejita_de)

आपको बता दे, कि जल्द ही नचबलिए सीजन 10 शुरु होने जा रहा है जिसके लिए मेकर्स कपल को अप्रोच करते नजर आ रहे है हाल में एक रिपोर्ट में इंटरव्यू देते वक्त बताया गया कि नचबिलए के लिए श्राजिता डे औऱ उनके मंगेतर माइकल ब्लोम-पेप को अप्रोच किया गया है जो कि शो में जल्द ही दूसरे कपल की हालात खराब करते नजर आएंगे.हालांकि श्रीजिता इन दिनों अपनी शादी की तैयारी में भ बिजी चल रही है कपल जल्द ही शादी करने जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sreejita De (@sreejita_de)

दोनो श्रीजिता और माइकल काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों सगाई कर चुके हैं और अब एक्ट्रेस अपने मंगेतर से 1 जुलाई को शादी करने वाली हैं. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया था। श्रीजिता ने कहा था कि उनका वेडिंग गाउन रेडी हो चुका है. उनकी जर्मन शादी हैम्बर्ग में होगी और बंगाली रीति-रिवाजों से गोवा में भी कपल शादी करने वाला है. एक्ट्रेस ने अपनी शादी में लगभग सभी दोस्तों को बुलाया है. श्रीजिता के इस स्पेशल दिन पर बिग बॉस 16 के भी कई कंटेस्टेंट नजर आने वाले हैं.

नच बलिए 10 में आमने सामने होंगे अनुपमा और अनुज, शो के मेकर्स ने दिया ऑफर

टीवी सीरियल अनुपमा अपनी कहानी की वजह से टॉप पर चल रहा है शो में आने वाले मोड़ शो को बेहतर बना रहे है साथ ही सभी के दिलो पर राज कर रह है शो के लीड़ रोल में अनुपमा और अनुज दोनों काफी फेमस है. ऐसे में नच बलिए शो में दोनों को आमने -सामने देखा जा सकता है. जी हां, बिग बॉस 16 के बाद नच बलिए 10 शुरु होने जा रहा है जिसमें अनुपमा और अनुज नजर आ सकते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

आपको बता दें, कि नच बलिए के मेकर्स ने पॉपुलर जोड़ियों को अप्रोच किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा फेम रुपाली गांगुली औ गौरव खन्ना को भी शो का ऑफर मिला है. इस खबर के सामने आने के बाद से ही फैंस का बज हाई हो गया है. हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं अगर ये दोनों शो पर आते भी है तो गौरव खन्ना अपनी पत्नी अकांक्षा चमोला के साथ नजर आएंगे. बता दें कि काफी समय बाद ‘नच बलिए 10’ टीवी पर वापसी करने वाला है. बताया जा रहा है कि शो को प्रिंस नरुला और युविका चौधरी होस्ट करने वाले हैं. नच बलिए 9 को प्रिंस और युविका ने ही जीता था.

टीआरपी की रेस में कौन?

कुछ दिनों पहले ही 2023 के नौंवे सप्ताह की टीआरपी लिस्ट सामने आई है इस टीआरपी लिस्ट को देखकर कहा जा सकता है कि रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का टीवी शो ‘अनुपमा’ एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

इस शो की टीआरपी रेटिंग इस बार पिछले सप्ताह के मुकाबले कहीं ज्यादा रही. वहीं गुम है किसी के प्यार में’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की रेटिंग में भी सुधार देखने को मिला है. इस लिस्ट में टीवी शो पंड्या स्टोर बाहर हो गया है. पहले इसे अच्छी खासी रेटिंग मिल रही थी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें