फिल्मी हीरोज के ये हेयर कट बढ़ाएंगे आपकी स्मार्टनेस

मर्दों के फैशन में सब से अहम रोल निभाता है उन का हेयर स्टाइल और हेयर कट. जितना उन का हेयर स्टाइल अच्छा होगा, उतना ही उन की पर्सनैलिटी अच्छी दिखेगी. आज भारत में कई तरह के हेयर स्टाइल और हेयर कट मौजूद हैं. यहां हम यही जानेंगे कि मर्दों को कौन से हेयर कट अपनाने चाहिए, जो उन की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

क्लासिक टेपर कट classic Taper cut

क्लासिक टेपर कट एक एवरग्रीन हेयर स्टाइल है जो कभी भी फैशन से बाहर नहीं होता. इस हेयर स्टाइल की खासीयत है कि इसे किसी भी तरह के मौके पर आजमाया जा सकता है, चाहे वह फौर्मल हो या कैजुअल. इस हेयर स्टाइल की खास बात यह है कि बालों को ऊपर से थोड़ा लंबा और साइड्स से शौर्ट्स रखा जाता है. इस कट में सिर का आकार खूबसूरती से हाइलाइट करता है और एक साफ और शार्प लुक देता है. साथ ही, इसे मेंटेन करना बेहद ही आसान है. यह हेयर स्टाइल हर दिन अट्रैक्टिव लगता है. यह हेयर कट लगभग सभी तरह की फेस शेप्स पर अच्छा लगता है खासकर ओवल और राउंड फेस शेप पर.

फेड कट Fade cut

फेड कट एक मौडर्न और ट्रैंडी हेयर स्टाइल है, जो आजकल काफी पौपुलर हेयर कट में से एक है. इस में बालों को ग्रैजुएटिंग इफैक्ट दे कर धीरेधीरे छोटे होते हुए काटा जाता है. फेड कट कई तरह के होते हैं. इस में हाई फेड, मिड फेड और लो फेड कट शामिल हैं.

इस हेयर स्टाइल की खास बात यह भी है कि येह आप को फ्रैश और क्लीन लुक देता है. यह आसानी से किसी भी आउटफिट के साथ मैच कर जाता है. इस हेयर स्टाइल को डेली रूटीन में ट्रिम करना पड़ता है ताकि फेड का इफैक्ट बना रहे.

यह हेयर कट सभी तरह के फेस पर अच्छा लगता है. सब से ज्यादा सुटेबल स्क्वायर और डायमंड फेस शेप पर अच्छा लगता है.

क्विफ Quiff

क्विफ हेयर स्टाइल एक क्लासिक और एवरग्रीन औप्शन है, जो आज भी ट्रैंड में है. यह हेयर स्टाइल खासतौर से उन लोगों के लिए अच्छा है, जिन के बाल मोटे और घने होते हैं. इस में बालों को ऊपर की ओर उठा कर स्टाइल किया जाता है, जिस से एक वौल्यूमिनस और स्टाइलिश लुक मिलता है. यह क्विफ हेयर स्टाइल चेहरे को लंबा भी दिखाता है. इसे मेंटेन करने के लिए आप को हेयर प्रौडक्ट्स की जरूरत पड़ती है जैसे कि हेयर स्प्रे या जेल. यह स्टाइल ओवल और राउंड फेस शेप्स पर ही अच्छा लगता है.

पम्पाडोर Pompadour

पम्पाडोर हेयर स्टाइल एक ग्लैमरस और बोल्ड औप्शन है. यह हेयर कट पहले काफी चलन में था, लेकिन अब फिर से ट्रैंड में आ चुका है. इस में बालों को ऊपर की ओर उठा कर पीछे की ओर स्टाइल किया जाता है, जिस से एक वौल्यूमिनस और अट्रैक्टिव लुक मिलता है. इस की शेप बोल्ड और आत्मविश्वास से भरा हुआ लुक देता है. इसे सैट करने के लिए आप को हेयर प्रोड्क्ट्स और स्टाइलिंग स्किल्स की जरूरत होगी. यह हेयर स्टाइल स्क्वायर और हार्ट शेप फेस पर बहुत सूट करता है.

Hair care tips: लड़को के लिए ये है 5 हेल्दी हेयर केयर टिप्स, अपनाकर बाल बनाएं खूबसूरत

लड़का हो या लड़की हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है लेकिन खुद स्मार्ट दिखने के लिए अक्सर लोग चेहरे का खास ख्याल रखते है लेकिन कई बार झड़ते बाल के कारण खूबसूरती फिकी पड़ जाती है. ऐसे स्किन के साथसाथ बालों की केयर करना भी बहुत जरुरी है. आज हम आपको इस आर्टिकल में लड़को के लिए हेयर केयर टिप्स बताएंगे. जिन्हे अपनाकर बालों की ग्रोथ बढ़ा सकते है.

1. शैंपू का इस्तेमाल ज्यादा न करें

कई बार लोग ऐसी गलती कर बैठते है कि शैंपू से बाल अच्छे होंगे उसके लिए वे जरुरत से ज्यादा शैंपू यूज करते है. लेकिन ऐसा करना बिलकुल गलत है कि शैंपू का काम सिर्फ आपको बालों और स्कैल्प की अच्छी तरह सफाई करना है. शैंपू आपके बालों के ‘अमृत’ नहीं है. इसलिए शैंपू का इस्तेमाल आपको करना तो चाहिए, मगर रोज नहीं. बहुत जल्दी-जल्दी शैंपू से बाल धोने से आपके बालों का नैचुरल ऑयल कम हो जाता है और स्कैल्प रूखा हो जाता है. इसलिए हफ्ते में 2 बार से ज्यादा शैंपू का इस्तेमाल न करें. और हर बार जब शैंपू लगाएं, तो उसके बाद कंडीशनर भी जरूर लगाएं, ताकि बालों की खोई हुई नमी वापस आ सके.

2. बालों पर तेल जरूर लगाएं

बालों पर तेल जरुर लगाना चाहिए, ये आपके बालों में चमक बढ़ाने और बालों के सेट करने के ही काम नहीं आता है बल्कि आपके बालों की जड़ो में पहुंचकर उसे पोषण देता है. इसलिए अपने बालों पर कोई न कोई तेल जरुर लगाएं. तेल लगाने से बाल मुलायम रहते हैं और डैमेज कम होते हैं. बालों के लिए नारियल का तेल, बादाम का तेल या आर्गन (Argan Oil) का तेल फायदेमंद होते हैं.

3. कम केमिकल वाले शैंपू का प्रयोग करें

अपने बालों के लिए अच्छी क्वालिटी का शैंपू और कंडीशनर चुनें, जिनमें केमिकल्स कम हों और नैचुरल इंग्रीडिएंट्स ज्यादा हों. सल्फेट आपके बालों को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाता है इसलिए शैंपू खरीदते समय देख लें कि इसमें सल्फेट न हो या इसकी मात्रा कम हो. अक्सर सस्ते शैंपू और कंडीशनर में हानिकारक केमिकल्स होने की संभावना ज्यादा होती है, इसलिए कोशिश करें कि आप अच्छी क्वालिटी के हेयर केयर प्रोडक्ट्स खरीदें.

4. बालों को हीट से बचाएं

बालों को हीट देने से जरुर बचाएं क्योकि ये आपके बालों के लिए हानिकारक हो सकता है, आप ब्लो ड्रायर, कर्लिंग मशीन, फ्लैट आयरन जैसी चीजों का अपने बालों पर बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें. इसके अलावा बहुत अधिक धूप में रहने से भी बालों को नुकसान पहुंचता है इसलिए धूप में जाएं तो सिर पर टोपी जरूर पहनें.

5. बालों को मसाज दें या एक्सरसाइज करें

बालों की मसाज और एक्सरसाइज आपके लिए बेहद जरुरी है ये आपके स्काल्प को भी ठीक रखता है.आप अपने बालों को रेगुलर मसाज करें या रोजाना थोड़ी एक्सरसाइज करें. मसाज या एक्सरसाइज से आपकी खोपड़ी में खून का प्रवाह बढ़ेगा, ऑक्सीजन का लेवल बढ़ेगा और आपके बालों की ग्रोथ अच्छी होगी.

 

औफिस बैग में ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स जरूर रखें लड़के

लड़कियों के औफिस बैग में कुछ हो या न हो लेकिन मेकअप प्रोडक्ट जरूर मिल जाएंगे और हों भी क्यों न, सुबह से ले कर शाम तक औफिस में रहना होता है तो टचअप के लिए मेकअप प्रोडक्ट्स का होना जरूरी है क्योंकि ये भी कुछ उन पर्सनल चीजों में से हैं जो हम किसी और के इस्तेमाल नहीं कर सकते और न ही शेयर करनी चाहिए.

लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं लड़कों की, जी हां लड़कों को भी कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स अपने औफिस बैग में कैरी करने चाहिए, क्या पता आप को अचानक औफिस से ही किसी पार्टी या किसी के घर जाना पड़ जाए या गर्लफ्रैंड के साथ डेट पर जाने का प्रोग्राम बन जाए या औफिस में ही आप को कुछ जरूरत पड़ जाए क्योंकि चाहे आप औफिस में पूरे दिन एयर कंडीशनर क्यूबिकल के अंदर बैठते हैं लेकिन शाम तक एक सुस्त, औइली, डल चेहरा महसूस कर सकते हैं. ऐसे में काम आएगा आप का छोटा सा स्किन केयर या ग्रूमिंग किट. चलिए बताते हैं उस किट में आप को क्याक्या रखना जरूरी है :

फेस वाश : एक माइल्ड क्लींजर चुनें जो आप की त्वचा को सूट करे. कई बार आप को सुस्ती या चेहरे की डलनैस को दूर करने के लिए औफिस में चेहरा धोना पड़ सकता है जिस के लिए एक अच्छा फेस वाश स्किन केयर किट में जरूर रखें जो आप को महका दे.

परफ्यूम या डिओडरैंट : औफिस ग्रूमिंग किट का जरूरी हिस्सा होता है गरमी या पसीने के कारण या बरसात के मौसम में परफ्यूम लगाना काफी नहीं होता. औफिस मीटिंग है तो गुलाब परफ्यूम का इस्तेमाल कर सकते हैं. गुलाब की खुशबू दिमाग शांत रखने में मदद करती है.

नौर्मल क्रीम या बीबी क्रीम : चाहे ??आप क्रीम का इस्तेमाल न करते हों लेकिन औफिस बैग में क्रीम जरूर रखें. खासकर जब आप के चेहरे पर पिंपल्स या दागधब्बे हैं. बीबी क्रीम न केवल उन को छिपाने में मदद करेगी बल्कि अचानक प्लान होने वाली पार्टी के लिए तैयार रखने में मदद करेगी.

मौइश्चराइजर : एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है जो लड़की और लड़के दोनों की गू्रमिंग किट में होना जरूरी है. त्वचा चाहे कितनी ही तैलीय क्यों न हो बारबार धोने से मौइश्चर की मात्रा कम हो जाती है. औफिस में बारबार हाथ धोने से हाथ खुश्क हो जाते हैं तो मौइश्चराइजर की जरूरत पड़ती ही है.

लिप बाम : बाम भी लड़कों की ग्रूमिंग किट का हिस्सा है. फटे होंठ लड़कियों के हों या लड़कों के दोनों के ही भद्दे लगते हैं. एक रंगहीन लिप बाम का चयन करें और उस का इस्तेमाल करें. होंठों को मुलायम रखने के लिए एक अच्छा लिप बाम कैरी करना जरूरी है.?

छोटा मर्दाना अंग, चिंता की कोई बात नहीं

ऐसे तमाम लोग हैं, जो अपने अंग के आकार को ले कर तहतरह की चिंताएं और डर मन में पाले रहते हैं. कुछ लोग तो अपने अंग के आकार को ले कर हीनभावना का शिकार हो जाते हैं. यही वजह है कि लोगों द्वारा मन के समाधान के लिए सैक्सोलौजिस्ट से सब से ज्यादा पूछा जाने वाला यह सामान्य सवाल है. कभीकभी तो पिता अपने लिए ही  नही, अपने बेटे के लिए भी डाक्टर से पूछता है.

अपने अंग के आकार को ले कर चिंतित ज्यादातर लोग सैक्सोलौजिस्ट से किसी दूसरी समस्या के बहाने से मिलना पसंद करते हैं. इस बारे में चिंता करने वाले ज्यादातर लोग 20 से 40 साल की उम्र के बीच के होते हैं. छोटे अंग को ले कर चिंता होना तो वाजिब है, पर यह कोई समस्या नहीं है.

ये भी पढ़ें- जानें कैसे करें सेक्स को एंजॉय

सामान्य व असामान्य आकार

जिस तरह हर आदमी की नाक, आंखें और सिर का आकार अलग अलग होता है, उसी तरह हर आदमी के अंग की लंबाई, मोटाई और तनाव के समय उस का आकार अलग अलग होता है. किसी भी आदमी के आत्मविश्वास के लिए अंग का आकार बहुत अहमियत रखता है. ज्यादातर मर्द अपने अंग के छोटे आकार को ले कर चिंतित रहते हैं.

तकरीबन 45 फीसदी मर्द चाहते हैं कि उन का अंग बड़ा हो, जबकि एक सर्वे से पता चला है कि मर्दों से संबंध बनाने वाली 85 फीसदी औरतें अपने पार्टनर के अंग के आकार और उस से मिलने वाले शारीरिक सुख से संतुष्ट होती हैं.

तमाम लोगों को अंग के तनाव के बाद उस के आकार यानी लंबाई को ले कर चिंता सताती है, तो कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें बिना तनाव वाले अंग के आकार को देख कर चिंता होती है.

ये भी पढ़ें- वजन कम करने के लिए डाइट में नींबू का ऐसे करें इस्तेमाल

अब सवाल यह उठता है कि अंग का सामान्य आकार क्या है? अंग छोटा है या बड़ा, यह कैसे तय किया जाए?

औरत के अंग की लंबाई तकरीबन 15 सैंटीमीटर होती है, जिस में बाहर के भाग में तकरीबन 5 सैंटीमीटर ही कोई चीज महसूस करने की ग्रंथियां होती हैं, जबकि अंदर के बाकी 10 सैंटीमीटर भाग में तकरीबन कुछ महसूस नहीं होता है, इसलिए बिना तनाव वाले मर्दाना अंग के आकार को ले कर चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उस का इस्तेमाल महज पेशाब करने के लिए ही होता है.

पूरी तरह तनाव वाला अंग ही सैक्स करने के लिए इस्तेमाल होता है. इस तरह अंग की मोटाई कोई अहमियत नहीं रखती. औरत का अंग छोटी सी उंगली से ले कर बच्चे के सिर जितना चौड़ा हो सकता है. वह अपने अंदर प्रवेश किए मर्दाना अंग की मोटाई और आकार के मुताबिक खुद में बदलाव कर लेता है.

ये भी पढ़ें- क्या आप पेनकिलर एडिक्टेड हैं, तो पढ़ें ये खबर

मर्दाना अंग का नाप जानने के लिए सब से सही तरीका एसपीएल यानी स्ट्रैच्ड पेनिस लैंथ के रूप में जाना जाता है. जिस मर्द का एसपीएल जितना लंबा उस का अंग उतना लंबा माना जाता है.

ज्यादातर जवान मर्दों के अंग की लंबाई 5.24 इंच होती है. अंग की लंबाई के बारे में ज्यादातर सर्वे में यही लंबाई बताई गई है, तो फिर बड़ा अंग किसे कहा जाएगा? महज 0.6 फीसदी मर्दों का एसपीएल 6.8 इंच या इस से ज्यादा होता है, जबकि ज्यादा लंबा अंग होने पर चिंता करने की जरूरत नहीं है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें