‘कुमकुम भाग्य’ में दिखाई देगी ये हॉट एक्ट्रेस, Splitsvilla से शुरू किया था करियर

टेलिवीजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस मायरा मिश्रा (Maera Mishra) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. वैसे देखा जाए तो एक्ट्रेस मायरा मिश्रा (Maera Mishra) को सुर्खियों में बने रहने की आदत सी हो गई है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मायरा अक्सर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं फिर चाहे वे अपनी फोटोज की वजह से हो या फिर अपने काम की वजह से.

 

View this post on Instagram

 

PC @amit_dey_photography

A post shared by Maera Mishra (@maeramishra) on

ये भी पढ़ें- ‘अनीता भाभी’ को नहीं मिली इतने समय से सैलरी, लाइफस्टाइल देख आप भी हो जाएंगे हैरान

आपको बता दें, मायरा मिश्रा एमटीवी (MTV) के पौपुलर सीरियल स्प्लिट्सविला (Splitsvilla) के 11वें सीजन में दिखाई दी थीं जिसमें उन्हें खूब पसंद किया गया था. मायरा दिखने में काफी हॉट हैं और यही कारण है कि वे अपने फैंस के साथ अपनी बोल्ड फोटोज शेयर कर लाइमलाइट में आ ही जाती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Sorry for the Mean, Awful , Accurate things I’ve said. 😎

A post shared by Maera Mishra (@maeramishra) on

लेकिन इन बार मायरा मिश्रा (Maera Mishra) के सुर्खियों में आने का कारण कुछ और ही है. जी हां, खबरों की माने तो एक्ट्रेस मायरा मिश्रा जी टीवी (Zee Tv) के चर्चित सीरियल कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) में नजर आने वाली हैं. सूत्रों के अनुसार मायरा इस सीरियल में अहम किरदार निभाने वाली हैं जो कि सृति झा और शब्बीर आहलूवालिया की बेटी का होगा.

ये भी पढ़ें- कुछ इस तरह रहा Neha Kakkar का इतने सालों का सफर, Photos देख उड़ जाएंगे होश

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by Maera Mishra (@maeramishra) on

इससे पहले दर्शकों को इस रोल में नैना सिंह (Naina Singh) नजर आ रही थीं लेकिन बहुत ही जल्द एक्ट्रेस मायरा मिश्रा (Maera Mishra) इस रोल में दिखाई देने वाली हैं. इससे पहले मायरा मिश्रा ने ‘महाराज की जय हो’ (Maharaj Ki Jai Ho), ‘बहु बेगम’ (Bahu Begum) जैसे सीरियल्स में काम कर दर्शकों का दिल जीता है, तो अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर दर्शकों को मायरा मिश्रा सीरियल कुमकुम भाग्य में पसंद आएंगी या नहीं.

 

View this post on Instagram

 

Our first post together ❤️ @adhyayansuman

A post shared by Maera Mishra (@maeramishra) on

ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा की को-एक्ट्रेस ने बिकिनी पहन जीता फैंस का दिल, इंस्टाग्राम पर शेयर की ऐसी Photo

मायरा मिश्रा (Maera Mishra) दिखने में काफी हॉट हैं और वे अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी हॉट और सेक्सी फोटोज पोस्ट कर फैंस का दिल जीत लेती हैं. एक्ट्रेस की लव लाइफ की बात करें तो वे लंबे समय से अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) को डेट कर रही हैं और उनके साथ कई बार रोमांटिक फोटोज शेयर करती रहती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें