सलमान के बाद बिहार के पप्पू यादव पर क्यों मंडराया लौरेंस बिश्नोई को खौफ

सलमान खान (Salman khan) पर लोरेंश बिश्नोई गैंग (Lawerence bishnoi gang) का खतरा मंडरा रहा था. उनको एक बार फिर से जान से मारने की धमकियां मिल रही थी. इसी बीच बिहार के बाहुबली नेता कहे जाने वाला पूर्णिया सांसद पप्पू यादव(Pappu Yadav) भी इन धमकियों का शिकार हो रहे है. पप्पू यादव को भी लोरेंस गैंग की तरफ से लिख कर धमकियां मिल रही है. जिसकी शिकायत भी पुलिस में दर्ज हुई है. हालांकि, सलमान खान से लोरेंस की धमकियां का कारण तो सभी मीडिया खबरों में वायरल है. लेकिन पप्पू यादव तक ये गैंग कैसे पहुंचा जानते है.

दरअसल, पप्पू यादव का खुद कहना है कि मुझे लोरेंस गैंग से धमकियां मिल रही हैं और मेरी हत्या हो जाती है तो इसकी जिम्मेदार सरकार होगी. पप्पू ने हर जिले में अपने लिए पुलिस एस्कोर्ट और कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा टाइट करवा दी है. लेकिन एक नेता होने के कारण उन्होंने लोरेंस बिश्नोई गैंग की लगातार दे रहे अंजामों पर गौर किया और इसके विरोध में उतरे. उन्होंने कहा कि मैं एक राजनीतिक व्यक्ति होने के कारण लोरेंस बिश्नोई का विरोध करता हूं. जिस कारण से लौरेंस ने मुझे भी धमकी भरे खत लिख कर मुझे जान से मारने की धमकी दी है. इतना ही नहीं ये धमकियां मोबाइल से भी दी गई है.

हालांकि, दिल्ली पुलिस में ये सब शिकायतों को दर्ज कराया गया है. शिकायत कनौट प्लेस थाने में दर्ज हुई है. एक शिकायत में यह दावा भी किया गया है कि शिकायत कराने वाले यादव के निजी सहायक (पीए) मोहम्मद सादिक आलम है जिन्होंने बताया है कि बृहस्पतिवार को उनके मोबाइल फोन पर दो संदेश आए, जिनमें भेजने वाले ने खुद को बिश्नोई गिरोह का मेंबर बताया और कहा कि वे यादव को जान से मार देंगे.

सुरक्षो हो टाइट

पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय से ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की है. पप्पू का कहना था कि अभी मुझे ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है. लेकिन लगातार धमकियां मिलने से जान को खतरा ज्यादा है. सिक्योरिटी को ओर टाइट करना चाहिए. पप्पू ने चिट्ठी में यह भी बताया कि इससे पहले भी मुझ पर और मेरे परिवार के सदस्यों पर हमला हुआ है. पप्पू यादव के मुताबिक धमकी देने वाले ने दावा किया है कि लोरेंस बिश्नोई जेल से ही पप्पू यादव से बात करने की कोशिश कर रहा है.

बताते चले की सांसद पप्पू यादव के निवास अर्जुन भवन को उड़ाने की धमकी मिली थी. इन धमकियों के पीछे लोरेंस बिश्नोई गैंग का ही नाम सामने आया था. हालांकि, पुलिस की जांच के दौरान कुछ और ही कहानी निकली. पूर्णिया पुलिस के मुताबिक, यह लेटर फर्जी निकला. पूर्णिया के एसपी ने बताया कि पप्पू यादव को जितनी भी धमकियां मिली हैं, उन्हें पुलिस गंभीरता से ले रही है. लेकिन, सांसद के निवास को उड़ाने का मामला फर्जी पाया गया है.

हालांकि पुलिस की जांच के दौरान कुछ और ही कहानी निकली. पूर्णिया पुलिस के मुताबिक, यह लेटर फर्जी है. पूर्णिया के एसपी बताया कि पप्पू यादव को जितनी भी धमकियां मिली हैं, उन्हें पुलिस गंभीरता से ले रही है.

पप्पू यादव की पार्टी और उनकी पत्नी

राजेश रंजन जिन्हें ‘पप्पू यादव’ के नाम से जाना जाता है. एक राजनीतिज्ञ हैं. इनका जन्म 24 दिसंबर 1969 को हुआ. इन्होंने बिहार के कई निर्वाचन क्षेत्रों से निर्दलीय चुनाव जीते है. पप्पू यादव 2015 में ‘सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले’ सांसदों में से एक बने वर्तमान में जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.इन्होंने आम चुनावों में शरद यादव को हराया है. उनकी पत्नी रंजीत रंजन सुपौल से भी सांसद थीं, लेंकिन 2019 के आम चुनाव में जद(यू) से हार गईं थी. बता दें कि पप्पू यादव को राजनीतिक दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी है.

गैंगस्‍टर की फैमिली जेल में बंद लौरेंस पर खर्च करती है 40 लाख रुपए

एक ऐसा गैंगस्टर जो पूरे देश में आजकल सुर्खियों में है, क्या आप जानते हैं कि इस गैंगस्टर के ऊपर हर साल कितने रुपए खर्च होते हैं?

लौरेंस विश्नोई एक कुख्यात गैंगस्टर, जिसे सलमान खान की हत्या की धमकी के कारण काफी चर्चाओं में देखा जा सकता है, उस का एकमात्र उद्देश्य सलमान खान की हत्या करना है. लौरेंस को इस हिमाकत का समर्थन उस के परिवार से मिलता है, जो उस पर सालाना ₹40 लाख खर्च करता है.

लौरेंस के भाई का खुलासा

यह खुलासा लौरेंस के चचेरे भाई 50 वर्षीय रमेश विश्नोई ने किया है. रमेश ने कहा है कि लौरेंस एक अमीर परिवार से आता है, जो 110 एकड़ जमीन का मालिक है और उस के पिता भी पंजाब में पुलिस कौंस्टेबल रहे हैं.

मीडिया से बात करते हुए रमेश ने कहा,”लौरेंस विश्नोई ने पंजाब विश्वविद्यालय से कानून की स्नातक की पढ़ाई की थी, लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि वह अपराध की दुनिया में में आ जाएगा.”

भारीभरकम खर्च

उस के चचेरे भाई के रमेश का कहना है कि उस का परिवार हर साल तकरीबन ₹35-40 लाख खर्च करता है ताकि वह जेल में भी आरामदायक जीवन जी सके. आज भी लौरेंस विश्नोई महंगे जूते और कपड़े पहनता है.

विश्नोई गैंग का नाम कई हत्याओं और आपराधिक गतिविधियों में आया है. विशेषरूप से बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश के पीछे भी इस गिरोह का नाम सामने आया है. जांच में यह भी सामने आया है कि इस गिरोह ने शुरुआत में इस काम के लिए ₹50 लाख की मांग की थी. हालांकि कुछ विवादों के कारण इस योजना को वापस ले लिया गया.

लौरेंस का असली नाम

लौरेंस विश्नोई का असली नाम बालकरण बरार है और वर्तमान में वह गुजरात की साबरमती सैंट्रल जेल में बंद है. उस की गतिविधियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां, आतंकवादी निरोधी दस्ता (ATS) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) नजर रख रही हैं.

लौरेंस के गिरोह का नेटवर्क आज काफी बड़ा हो गया है, जिस में लगभग 700 शूटर शामिल हैं, जिन में से आज भी 300 शूटर पंजाब से हैं.

जांच ऐजेंसियों का क्या है कहना

NIA के अनुसार, लौरेंस का गिरोह उसी तरह का आपराधिक नेटवर्क बना रहा है जैसा 1990 के दशक में दाऊद इब्राहिम का फैला था. एजेंसी का मानना है कि हाल के वर्षों में लौरेंस का नेटवर्क तेजी से बढ़ा है और उसे पूरे देश में अपराध फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

यानि लौरेंस विश्नोई का आपराधिक साम्राज्य देशभर में फैल गया है. इस के पीछे उस की परिवार की आर्थिक मदद एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.

सलमान खान को मारने वाला गैंगस्टर लोरेंस बिश्नोई की लव स्टोरी, गर्लफ्रेंड के लिए उठाई थी बंदूक

अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद लोरेंस बिश्नोई का खतरा इन दिनों फिर से सलमान खान पर मंडरा रहा है. हर दिन लोरेंस का कोई न कोई जाल सलमान के लिए बिछाए जा रहे है. लोरेंस सलमान खान को मारने के पीछे पड़ा हुआ है जो खुद एक बड़ा गैंगस्टर है लेकिन इस गैंगस्टर की भी लव स्टोरी है. जिसके लिए लोरेंस ने पहली बार बंदूक उठाई थी. तो क्या अपनी गर्लफ्रेंड के प्यार में लोरेंस अपराधी बना.

आपको बता दे, कि लोरेंस बिश्नोई का बहुत बड़ा नेटवर्क है. कि वे जेल से बैठकर ही सारे काम कराता है. सलमान खान का मारने की प्लानिंग भी जेल से करता है. आज लोरेंस के नेटवर्क पंजाब, हरियाणा, राजस्थान से लेकर महाराष्ट्र और यूपी तक फैल चुका है. एक बडे गैंगस्टर के रुप में इसकी भी लव स्टोरी रही है. जिसके बाद ये अपराधी बनता चला गया.

स्कूल से शुरु हुआ लोरेंस के प्यार की कहानी

लोरेंस को पहली बार प्यार तब हुआ जब वे केवल 10वी क्लास में पढ़ाई करता था. उसको पहले एक तरफा प्यार हो गया था. इसके बाद लोरेंस ने उस लड़की को अपने दिल की बात बयां की. लड़की का नाम था काजल. काजल भी धीरे धीरे लोरेंस से प्यार करने लगी. उस वक्त लोरेंस अबोहर के कोन्वेंट स्कूल में पढ़ता था. जिसके बाद दोनों ने एक साथ 12वी की पढ़ाई चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल से की. दोनों यहां एक साथ एडमिशन लिया. कहा जाता है कि लोरेंस हमेशा अपनी वीआईपी लाइफस्टाइल के लिए चर्चित था, लिहाजा वह जल्द ही लोगों की नजरों में आ जाता था.

लोरेंस को प्यार तो होना ही था क्योंकि शुरुआत के दिनों में कहा जाता है कि लोरेंस बिश्नोई अपराधी किस्म का लड़का तो नहीं था और न ही वह किसी से कोई लड़ाई-झगड़ा करता था. उसका पिता हरियाणा पुलिस में नौकरी करते थे और उनके पास अच्छी-खासी जमीन थी, जिसकी कीमत करोड़ों में थी. ऐसे में लोरेंस बिश्नोई को पैसे-रुपये की भी कोई दिक्कत नहीं थी. वह हमेशा से रईसी की लाइफ जीता था. इसलिए मोहब्बत भी बेइंताह की.

इसके बाद लोरेंस कोलेज पहुंचा. जहां उसने राजनीति में अपना हाथ जमाने की कोशिश की. उसने स्टूडेंट ओर्गनाइजेशन औफ पंजाब यूनिवर्सिटी नाम का एक छात्र संगठन बनाया. जिसे शोर्ट में SOPU कहा जाता था. जब कोलेज में छात्र संघ चुनाव हुए, तो लोरेंस ने भी अपनी किस्मत आजमाई और छात्र संघ अध्यक्ष का चुनाव लड़ा, लेकिन वह चुनाव हार गया.

लेकिन इन चुनावी जंग के बीच लोरेंस की काजल भी आ गई. जब विरोधी चुनाव जीत गया तो दोनों गुटो में जमकर लड़ाई रहने लगी. जिसके बाद लोरेंस बौखला गया और रिवोल्वर खरीद ली. हार के बाद भी लोरेंस बिश्नोई कोलेज में अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया.

चुनाव के बाद आए दिन लोरेंस के गुट और विरोधियों के बीच झड़पें होने लगीं. 2011 में दोनों गुटों में जमकर फायरिंग भी हुई. दोनों गुटों में आपस में काफी झगड़ा शुरु हो गया. इसी दौरान विरोधी गुट ने लोरेंस की गर्लफ्रेंड काजल को भी निशाना बना लिया और कहा जाता है कि विरोधियों ने लोरेंस की गर्लफ्रेंड को आग के हवाले कर दिया था और उसकी गर्लफ्रेंड को जिंदा जला दिया था.

लेकिन इसी घटना ने लोरेंस की दुनिया पलट कर रख दी थी. लोरेंस इस घटना से इतना बड़ा झटका लगा था कि काजल की मौत के बाद लोरेंस अपराध की दुनिया में चला गया. उसने अपनी खरीदी रिवोल्‍वर से कई छात्रनेताओं की हत्‍याएं की. लोरेंस पर खालिस्‍तानी संगठन से जुड़े होने के भी आरोप लगते रहे हैं. वह आम लोगों का समर्थन जुटाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाने लगा. उस पर युवाओं को बरगलाने के भी आरोप लगते रहे हैं. तो ऐसे एक पुलिस कांस्टेबल का बेटा पहले प्यार में पड़ा, फिर बना एक बड़ा गैंगस्टर.

सलमान के पिता सलीम खान को मिली धमकी, लौरेंस का फिर से मंडराया खौफ

बौलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (salman khan )के पिता, सलीम खान (salim khan) इन दिनों सुर्खियों में है. हाल में उनको एक बुर्का पहनी महिला की ओर से धमकी देने का मामला सामने आया है. यह घटना उस समय हुई जब सलमान के पिता राइटर सलीम खान सुबह के समय अपने घर के बाहर मौर्निंग वौक कर रहे  थे. अचानक एक स्कूटी पर आई महिला ने उन्हें कुछ ऐसा कहा सलमान की फैमिली की सिक्योरिटी को लेकर फिर सवाल खड़े हो गए हैं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

धमकी का पूरा मामला क्या था

सलीम खान जब अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट के पास वौक कर रहे थे, तभी एक स्कूटी आई, उस पर आए दो लोग सवार थे,  इसमें बुर्का पहनी हुए महिला ने उन्हें धमकी दी. महिला ने कहा, “क्या लौरेंस बिश्नोई को भेजूं?”  इस धमकी की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, और उन्होंने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत केस दर्ज किया.

पहले भी सुरक्षा कारणों से सलमान रहे हैं चर्चा में हुई

कुछ महीने पहले सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग का मामला सामने आ चुका है, जिसके पीछे गैंगस्टर लौरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ बताया गया था. उस समय भी सलमान की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई थी और पुलिस ने कार्रवाई की थी. यह घटनाएं  न केवल सेलेब्रिटीज की सिक्योरिटी पर सवाल उठाती हैं, बल्कि समाज में बढ़ रहे अपराध की घटनाओं की ओर इशारा करती है.

कौन है लौरेंस बिशनोई

लौरेंस बिश्नोई (जन्म 12 फरवरी 1993) एक भारतीय गैंगस्टर है. लौरेंस बिशनोई ने जोधपुर हाईकोर्ट में पेशी के दौरान लाए जाने वाली पुलिस की गाड़ी में मीडिया और पुलिस के सामने सलमान खान को जान से मारने की धमकी भी दी थी और बोला था की सलमान खान को जोधपुर में ही मारेंगे.

सलमान खान से क्यों दुश्मनी है

सलमान खान के ऊपर 1998 में काले हिरणों के शिकार का आरोप लगा. इस मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ. सलमान पर आरोप था कि उन्होंने जोधपुर में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान शहर से सटे कांकाणी गांव के पास दो काले हिरणों को मारा है. राजस्थान में बिश्नोई समाज काले हिरण को अपने परिवार की तरह मानता है. उनके बीच काले हिरण की पूजा होती है. ऐसे में सलमान खान बिश्नोई समाज के निशाने पर आ गए. मामला कोर्ट तक भी पहुंचा. अप्रैल 2018 में सलमान खान को इस मामले में दोषी मानते हुए 5 साल की सजा सुनाई गई. हालांकि, उसी दिन सलमान 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत लेकर बाहर आ गए.

लौरेंस बिशनोई ने कराई थी सलमान के घर पर फायरिंग

14 अप्रैल 2024 को मुंबई में जब सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई, तो लौरेंस बिश्नोई की दुश्मनी की वो सारी यादें ताजा हो गईं, जो पिछले 6 साल से चल रही है. सलमान के घर पर हुई फायरिंग के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ही हाथ बताया जा रहा है. साल 2018 से सलमान खान के पीछे पड़ा लौरेंस इससे पहले भी उनके ऊपर हमले की साजिश रच चुका है. लौरेंस बिश्नोई, जो इस वक्त दिल्ली की जेल में बंद है.

ब्लैक बग का बिश्नोई समुदाय में क्या महत्व है

बिश्नोई समाज का नाम भगवान विष्णु के नाम पर पड़ा. यहां के लोग पर्यावरण की पूजा करते हैं. इस समाज के ज्यादातर लोग जंगल और राजस्थान के रेगिस्तान के पास रहते हैं. ये लोग हिंदू गुरू श्री जम्भेश्वर भगवान को मानते हैं. वे बीकानेर से थे. जम्भेश्वर भगवान को प्रकृति बहुत प्रिय थी. वे हमेशा पेड़ पौधों और जानवरों की रक्षा करने का संदेश देते थे. इन्होंने ही 1485 में बिश्नोई हिन्दू धर्म की स्थापना की. बिश्नोई शब्द की उत्पति वैष्णवी शब्द से हुई है जिसका अर्थ है विष्णु के अनुयायी.

यह समाज पेड़-पौधों और जानवरों को अपने परिवार की तरह मानते हैं और उनकी रक्षा करते हैं. इस समाज की महिलाएं बच्चों की तरह हिरण को अपना दूध भी पिलाती हैं. वन और वन्य जीवों से जुड़े कई वन संरक्षण आंदोलनों में बिश्नोई समाज ने अपने प्राण गवाएं. इस समाज के लोग काले हिरण को बहुत शुभ मानते है.

सलमान खान और मुंबई के अपराध का चढ़ता ग्राफ

फिल्म सितारे सलमान खान के घर के बाहर जिस तरह बेधड़क गोलियां चलाई गईं और अपराधियों ने अपने बेखौफ होने का परिचय दिया है, वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार और पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है.

दरअसल, यह कांड बताता है कि महाराष्ट्र में प्रशासनिक कूवत में किस तरह लगातार गिरावट आ रही है. शासन और पुलिस प्रशासन द्वारा बड़ीबड़ी बातें करने के बावजूद असली आरोपियों के गरीबान पर हाथ नहीं डाला जा सका है. किराए के गोली चलाने वालों को पकड़ कर पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है.

आज के मौडर्न समय में जब हर जगह सीसीटीवी लगे हुए हैं, पुलिस के पास नई से नई तकनीकें हैं, इस के बावजूद अपराधी किस्म के लोग सलमान खान को धमकियां दे रहे हैं, जो सार्वजनिक तौर पर साबित हो चुका है, यह पूरी कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है. अभी तक तो जड़ से जुड़े आरोपियों को पुलिस के शिकंजे में होना चाहिए था, मगर वह सिर्फ खाक छान रही है. देखा जाए तो यह पूरा मामला एक मुख्यमंत्री के रूप में एकनाथ शिंदे के कामकाज और शख्सीयत पर ग्रहण लगाता है.

मामला यह है

करोड़ों लोगों के चहते बन चुके फिल्म कलाकार सलमान खान के मुंबई वाले घर के बाहर रविवार, 14 अप्रैल, 2024 को तड़के मोटरसाइकिल सवार 2 अनजान लोगों ने गोलीबारी की और भाग गए. इस सनसनीखेज मामले के बाद पुलिस ने उन के घर के आसपास सिक्योरिटी बढ़ा दी और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. हालांकि बाद में 2 आरोपी पकड़े, पर पुलिस यह नहीं पता लगा पाई कि यह गोलीकांड किस के कहने पर हुआ था. वैसे, बताया जा रहा है कि जेल में बंद गिरोहबाज लौरैंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई द्वारा अपलोड की गई एक फेसबुक पोस्ट में बौलीवुड हीरो सलमान खान पर रविवार की सुबह हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी ली गई है.
इस तरह यह साफ हो चुका है कि सलमान खान को धमकी देने के पीछे कौन है और उस की मंशा क्या है.

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में वांटेड अनमोल बिश्नोई ने इस गोलीबारी को सलमान खान के लिए ‘पहली और आखिरी चेतावनी’ बताया है. सलमान खान को धमकी देते हुए कहा गया है कि अब से दीवारों या किसी खाली घर पर गोलियां नहीं चलाई जाएंगी.

मुंबई में अपराध शाखा के अफसरों ने कहा है कि वे फेसबुक पोस्ट की जांच कर रहे हैं. उधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से जुड़ी इस वारदात के मद्देनजर बात की और कहा कि राज्य सरकार किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं देगी.

दरअसल, सलमान खान के बांद्रा इलाके में बने ‘गैलेक्सी अपार्टमैंट्स’ के बाहर रविवार, 14 अप्रैल, 2024 की सुबह तकरीबन पांच बजे 2 लोगों ने 4 गोलियां चलाई थीं और फिर भाग खड़े हुए थे.

इस वारदात के बाद महाराष्ट्र खासकर मुंबई में एक दहशत का माहौल बन गया है और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पद ग्रहण करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ी घटना के रूप में दर्ज हो गया है, जिस का खत्म होना बहुत जरूरी है. चुनाव का समय है और ऐसे में उन की पार्टी को इस का खमियाजा भी झेलना पड़ सकता है.

एक अफसर के ‌मुताबिक, सुबूत इकट्ठा करने के लिए स्थानीय पुलिस, अपराध शाखा और फौरैंसिक विज्ञान की एक टीम भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी गई. वैसे, पिछले साल मार्च महीने में सलमान खान के दफ्तर को एक ईमेल भेज कर सलमान खान को धमकी दी गई थी, जिस के बाद मुंबई पुलिस ने गिरोहबाज लौरैंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और एक और के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी समेत दूसरी धाराओं में एक एफआईआर दर्ज कर ली थी.

इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने भुज, गुजरात से 2 नौजवानों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नौजवान गौनाहा थाने के मसही गांव के विक्की गुप्ता (24 साल) व सागर कुमार (21साल) हैं. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार दोनों नौजवानों का जिले में कोई आपराधिक इतिहास नहीं है.

Lawrence Bishnoi की ताजा धमकी पर टाइट होगी सलमान खान की सिक्योरिटी, क्या चाहता है गैंगस्टर

बौलीवुड (Bollywood) के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. उनकी फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) हाल ही में रिलीज हुई है. सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर काफी अच्छा परफॉर्म किया है. इस मूवी को दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार दिया है. वहीं सलमान को आए दिन लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से धमकी मिल रही है. हाल ही में पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) के कनाडा स्थित घर पर देर रात हमला किया गया था. उन्हें फेसबुक(Facebook) पर ये धमकी मिली थी कि वो सलमान के दोस्त है इसलिए उनपर हमला किया जाएगा. इस बीच अब मुंबई पुलिस (Mumbai Police) एक्शन में आ गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)


गिप्पी ग्रेवाल पर हमला होने के बाद अब मुंबई पुलिस ने सलमान खान (Salman Khan) की सिक्योरिटी का रिव्यू किया गया है. इसके अलावा पुलिस ने सलमान को इस धमकी के बारे में बताया है. पुलिस उस फेसबुक पोस्ट का जांच कर रही है जिसमें सलमान खान को धमकी दी गई थी. दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई के नाम से एक पोस्ट किया गया था जिसमें गिप्पी ग्रेवाल को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसमें सलमान खान का भी जिक्र हुआ है. पोस्ट के मुताबिक, ‘गिप्पी ग्रेवाल तुम सलमान को अपना भाई मानते हो इसलिए तुम्हारे साथ ऐसा हो रहा है. तुम्हें कोई बचाने नहीं आने वाला है. सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद भी तुमने बहुत ड्रामा किया था. तुम्हें पता नहीं था कि वो कैसा इंसान था और किन लोगों से उसके सबंध थे.’ इसके अलावा भी इस पोस्ट में काफी कुछ लिखा हुआ था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)


बता दें कि वही घटना के बाद गिप्पी ग्रेवाल ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो सलमान खान से बस एक दो बार ही मिले है. सलमान उनके दोस्त नहीं है. वही, इससे पहले मार्च में सलमान को बिश्नोई गैंग के सदस्य द्वारा भेजा गया धमकी भरा मेल मिला था. इसे लेकर मुंबई पुलिस ने सलमान के घर के बाहर उनकी सुरक्षा बढ़ा दी थी और मामला भी दर्ज किया थी. वहीं बिश्नोई फिलहाल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा जांच किए गए ड्रग्स तस्करी मामले में सलाखों के पीछे है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें