ट्राय करें कार्तिक आर्यन के ये लुक्स और बन जाएं सबके फेवरेट

बौलीवुड के चौकलेटी बौय कहे जाने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन लड़कियों के बीच काफी फेमस हैं. कार्तिक आर्यन बेहद अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन मौडल भी रह चुके हैं. कार्तिक अपने हेयर स्टाइल और लुक्स को लेकर भी युवाओं में काफी पौपुलर रहते हैं. आइए देखते हैं उनके कुछ लुक्स जो आप अपनी रियल लाइफ में ट्राय कर सकते हैं और अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रैस कर सकते हैं…

  1. ट्राई करें कार्तिक आर्यन जैसा मैसी लुक…

हाल ही में कार्तिक आर्यन ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक मैसी लुक शेयर किया था जिसमें वे बेहद ही कूल नजर आ रहे हैं. कार्तिक ने इस फोटो में ब्राउन कलर की ओपन वी-नैक टी-शर्ट और व्हाइट कलर का ट्राउजर पहना है जिसके साथ ही उनके बाल बिखरे हुए हैं. कार्तिक का ये लुक लोगो नें काफी पसंद किया है. आप भी कार्तिक की तरह कूल दिखने के लिए ये मैसी लुक अपनी डेली-लाईफ और कौलेज में ट्राई कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

The quieter you become The more you can hear

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

2. कार्तिक आर्यन का कौलेज लुक आप भी करें ट्राई…

कार्तिक आर्यन का ये कैजुअल लुक भी आप ट्राय कर सकते हैं, जिसमें उन्होनें राउंड नैक टी-शर्ट के ऊपर डेनिम शर्ट और डार्क ब्लू कलर की जींस पहन रखी है. कार्तिक अपने इस लुक में एक कौलेज स्टूडेंट की तरह नजर आ रहे हैं. अगर आप भी अपने कौलेज या इंस्टीट्यूट में कार्तिक की तरह कूल दिखना चाहते हैं तो आपको उनका ये लुक जरूर अपनाना चाहिए.

 

View this post on Instagram

 

#KartikXMufti ❤️ Cant wait to meet you guys at Infinity 2 Mumbai this friday (31st may)😍 For details check out @muftijeans !

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

3. मैसी हेयर स्टाइल आप भी कर सकते है ट्राई…

कार्तिक के लुक्स के साथ उनका हेयर स्टाइल भी काफी सुर्खियों में रहता है. कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें वे एक बैड पर शर्टलैस होकर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो में उनका हेयर स्टाइल बिल्कुल मैसी दिखाई दे रहा है जो की बेहद ही अच्छा लग रहा है. अगर आप भी अपनी कौलेज पार्टी या डिस्कों पार्टी में कूल दिखना चाहते हैं तो आपको भी अपनाना चाहिए कार्तिक का ये मैसी हेयर-स्टाईल.

 

View this post on Instagram

 

Saturday Saturday ❤️ 📸 – @dabbooratnani @manishadratnani

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

4. गरमियों में जरूर  ट्राय करें कार्तिक का ये लुक…

समर में लोगों को ये तय करने में काफी प्रौब्लम आती है की उन्हे क्या पहनना चाहिए जिससे की उनको कम गर्मी का सामना करना पड़े. इसके लिए आप कार्तिक के इस लुक को अपना सकते हैं. कार्तिक ने अपनी एक समर लुक वाली फोटो फैंस के साथ शेयर की है जिसमें उन्होनें लाइट कलर की प्रिंटेड शर्ट और व्हाइट जींस के साथ हैट पहन रखी है. कार्तिक का ये समर लुक काफी अच्छा नजर आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

कि आया मौसम DOSTI kaa 🎶ला ला ला ला…..ला ला ला ……..❤️

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन ने “प्यार का पंचनामा” और “सोनू के टीटू की स्वीटी” जैसी फिल्मों में काफी अच्छा किरदार निभाया है. कार्तिक बहुत जल्द सारा अली खान के साथ इम्तियाज़ अली की फिल्म लव आजकल-2 में नजर आएंगे.

एडिट बाय- करन मनचंदा

Kartik Aaryan बजा रहे थे गिटार, तभी बज उठी फोन की घंटी और खुल गई पोल, देखें Video

बौलीवुड फिल्मों के एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहतें हैं. इस Lockdown में वह अपने घर में रहते हुए भी सोशल मीडिया के जरिये अपने फैन्स का मनोरंजन करते रहतें हैं. इसको लेकर वह अपने फनी (Funny) वीडियोज शेयर करते रहें हैं. जिसमें वह बर्तन धुलने से लेकर कोरोना को लेकर जागरुक करते नजर आये.

ये भी पढ़ें- Chahatt Khanna ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, डिलीट किया इंस्टग्राम अकाउंट

इसी कड़ी में उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह “कबीर सिंह” के लुक में नजर आ रहें हैं. इस वीडियो में वह काफी प्रोफेशनल तरीके से गिटार बजाते नजर आ रहें हैं जिसे लोग काफी एंजौय कर रहें हैं.

 

View this post on Instagram

 

Haters gonna say i am not really playing it 🎸🔥 #KokiToki

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

इस वीडियो में वह एक रौकस्टार की तरह गिटार बजा रहे थे. लेकिन तभी उनके फोन की घंटी बज उठती है और गिटार से धुन निकलना बंद हो जाता है. ऐसे में और उनकी चोरी पकड़ ली गई क्यों की वह गिटार की धुन को अपने मोबाइल फोन से प्ले कर रहे थे. इस वीडियो में उनके फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. कार्तिक इस वीडियो में जानबूझ कर ऐसा कर रहें थे जिससे वह अपने फैन्स का मनोरंजन कर पायें. उन्होंने पोस्ट किये अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा की “मुझसे नफरत करने वाले तो यही कहेंगे कि मैं सच में गिटार नहीं बजा रहा हूं” (Haters gonna say i am not really playing it).

ये भी पढ़ें- Hina Khan ने खास अंदाज में दी Erica को जन्मदिन की बधाई, शेयर की पुरानी Photos

कोरोना वारियर्स के इन्टरव्यू की चला रहें हैं सीरीज

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) घर में रहते हुए भी अपनें घर के नाम से कोकी पूंछेगा (Koki Poochega) के नाम से वीडियो काल (Video Call) के जरिये कई सेलेब्रिटीज, कोरोना पीड़ितों और कोरोना वारियर्स का इन्टरव्यू ले चुकें हैं जिसके जरिये वह कोरोना से लड़ाई में जीतनें और उससे बचने के टिप्स भी इन लोगों के जरिये अपने फैन्स को दे रहें हैं. इस श्रृंखला में वह चिकित्सक डा. मीमंसा बुच, पुलिसकर्मी मधुरवीना, कोरोना पीड़ित रह चुकी सुमिति सिंह, का इन्टरव्यू  करके उनके कोरोना के साथ लड़ाई जीतने की दास्तान को सबके सामनें लाने का काम किया है.

 

View this post on Instagram

 

Garam Masala dekho😍 Garam Masala khao 😋 #KokiPoochega | @luke_coutinho | Episode 4 🤫 Out Today !!

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

 

View this post on Instagram

 

Big Salute to all the Wonder Women

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

 

View this post on Instagram

 

#KokiPoochega 🤫 Episode 1 – @sumitisingh One of India’s first Covid-19 survivors.🙏🏻 Link in Bio ▶️

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

ये भी पढ़ें- धोनी की EX-गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं ये साउथ एक्ट्रेस, बिकिनी गर्ल के नाम से हैं फेमस

इन फिल्मों में कर चुके हैं काम

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) नें बौलीवुड में साल 2011 में पदार्पण किया था. उनकी पहली फिल्म प्यार का पंचनामा (Pyaar Ka Punchnama) थी इसके बाद उन्होंने आकाश वाणी (Aakash Vani), कांची: द अनब्रेकेबल (Kaanchi: The Unbreakable), प्यार का पंचनामा 2 (Pyaar Ka Punchnama 2), गेस्ट इन लंदन (Guest In London), सोनू के टीटू की स्वीटी (Sonu Ke Titu Ki Sweety), लुका छुपी (Luka Chhupi), पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh) और लव आज कल (Love Aaj Kal) में काम किया. उनकी आने वाली फिल्म ‘भूल भूलैया 2’ है जिसमें वह कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और तब्बू (Tabbu) के साथ काम कर रहे हैं. इसके अलावा  ‘दोस्ताना 2’ (Dostana 2) में जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) के साथ नजर आयेंगे.

इस दिवाली ट्राय करें कार्तिक के ये स्टाइलिश कुर्ते और लूट लें महफिल

बौलीवुड के चौकलेटी बौय कहे जाने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन लड़कियों के बीच काफी फेमस हैं. कार्तिक आर्यन बेहद अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन मौडल भी रह चुके हैं. जैसा कि आप सब जानते हैं कि फेस्टिव सीजन नजदीक ही है और इन दिनों हमें ये तय करने में काफी मुश्किल आती है कि हमें किस तरह के आउटफिट पहनने चाहिए जिससे हम अपने आस पास वालों को इम्प्रेस कर सकें. फेस्टिव सीजन में देखा गया है कि कार्तिक के ट्रेडिशनल लुक्स काफी चर्चा में हैं तो हम आपको दिखाएंगे कार्तिक के कुछ ऐसे चुनिंदा लुक्स जिसे आप फेस्टिव सीजन में ट्राय करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.

कार्तिक आर्यन का ट्रेंडी इंडो वेस्टर्न…

इस लुक में कार्तिक आर्यन ने पिंक कलर का इंडो वेस्टर्न पहना हुआ है और इस डंडो वेस्टर्न का प्रिंट इतना ट्रेंडी है कि कोई भी इसे ट्राय कर सकता है. इस ट्रेंडी लुक के साथ कार्तिक ने लाइट ब्राउन कलर की धोती पहनी हुई है. इस फेस्टिव सीजन कार्तिक आर्यन के इस लुक को आप जरूर ट्राय करें.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल से लेकर कौलेज तक ट्राय करें रित्विक के ये 4 लुक्स

कुर्ता पयजामा लुक…

इस लुक में कार्तिक ने यैल्लो कलर का ट्रेंडी कुर्ता और साथ ही व्हाइट कलर की पयजामी पहनी हुई है. इस लुक में कार्तिक काफी डैशिंग दिखाई दे रहे हैं तो अगर आप भी चाहते हैं कार्तिक की तरह डैशिंग दिखना और करना चाहते हैं अपने लुक्स से आस पास वालों को इम्प्रेस तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें- 77 साल की उम्र में भी इतने स्टाइलिश हैं बिग बी, फौलो

फ्लावर प्रिंट लुक…

इस फ्लावर प्रिंट लुक में कार्तिक ने पीच कलर के कुर्ते के साथ व्हाइट कलर की पयजामी पहनी हुई है. इस आउटफिट के साथ कार्तिक का फ्लावर प्रिंट बेस कोट गजब ढ़ा रहा है. इस फेस्टिव सीजन कार्तिक का ये लुक ट्राय कर आप किसी को भी इम्प्रेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में किसी से कम नहीं बिग बौस 13 के

इंडियन लुक…

इस इंडियन लुक में कार्तिक के कुर्ते पयजामे का को क्या ही कहना. इस लुक में कार्तिक नें ग्रीन कलर का प्रिंटेड कुर्ता और साथ ही व्हाइट कलर की पयजामी पहनी हुई है. इस लुक के साथ कार्तिक ने कुर्ते ते ऊपर दुपट्टा पहना हुआ है जो इस लुक पर चार चांद लगा रहे है. कार्तिक के इस लुक को आप फेस्तिव सीजन में किसी भी दिन ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बिग बौस के इस विनर को अपने स्टाइल की वजह से

सारा के लिए कार्तिक ने किया ऐसा काम, फैंस बोले परफेक्ट बौयफ्रेंड

बौलीवुड इंडस्ट्री के सबसे चहेते एक्टर में से एक कार्तिक आर्यन आज-कल एक पर्फेक्ट बौयफ्रेंड के रूप में सामने आ रहे हैं. कार्तिक आर्यन की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड और इस समय की खासा पौपुलर एक्ट्रेस सारा अली खान को उनके डांस क्लास के बाहर देखा गया. इन सब में सबसे खास बात ये रही कि सारा अली खान अकेली नहीं थी बल्कि कार्तिक आर्यन भी उनके साथ नजर आए. इन स्वीट कपल को देख आस-पास मौजूद जनता का ध्यान इन दोनो पर से एक सेकेंड के लिए भी ना हटा.

इस मौके की सबसे खास बात ये रही कि जैसे ही कार्तिक और सारा डांस क्लास से बाहर आए उसी समय तेज बारिश होने लगी और तुरंत कार्तिक ने अपनी छतरी खोल सारा की ओर कर दी. कार्तिक की ये हरकत सबको काफी स्वीट लगी और लगे भी क्यों ना आखिर कार्तिक और सारा अनके फैंस के इतने फेवरेट जो हैं. कार्तिक के इस अंदाज को देख ये कहना बिल्कुल गलत नही होगा कि वे सारा के प्रति काफी केयरिंग है और वे नही चाहते की सारा को कभी कोई तकलीफ हो.

 

View this post on Instagram

 

#kartikaaryan and #saraalikhan snapped at dance class today #viralbayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

ये भी पढ़ें- ‘इश्कबाज’ की ‘अनिका’ को दिया Co-Stars ने सरप्राइज, देखें वीडियो

कार्तिक आर्यन सारा अली खान को बारिश से बचाते हुए उनको उनकी गाड़ी तक छोड़ने भी गए. सारा भी इस दौरान आम लड़कियो की तरह शरमाती हुई नजर आईं और उनके चेहरे की शर्माहट से साफ पता चल रहा था कि उनको कार्तिक का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. कार्तिक आर्यन के इस हरकत से पता चलता है की वे असल जिंदगी में कितने स्वीट और केयरिंग हैं.

बता दें, सारा अली खान ने अपनी फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म केदारनाथ से की थी और अब तक सिर्फ दो फिल्में कर सारा ने अपनी खुद की फैन फौलोविंग इतनी बढ़ा ली है और देखते ही देखते कब वे सबकी इतनी फेवरेट बन गई किसी को पता ना चला तो वहीं दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन ने भी काफी जल्दी अपने एक्टिंग के टैलेंट से सबका दिल जीत लिया है. खबरो की माने को कार्तिक आर्यन और सारा अली खान एक साथ इम्तियाज अली की अगली फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं जो कि साल 2020 में 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज की जाएगी.

ये भी पढ़ें- ‘सैक्रेड गेम्स’ का छाया जलवा, शो से जुड़े एक्टर्स

Written By: Karan Manchanda

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें