कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर शेयर की कविता,  ‘मेरी राख को गंगा में मत बहाना’

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने स्टेटमेंट और तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में छायी हुई है. अब हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जो काफी वायरल हो रहा है.

कंगना रनौत अपने फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बीताती नजर आई. इसी दौरान कंगना ने एक कविता लिखी है. और उन्होंने इस कविता को खुद अपनी आवाज में सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

ये भी पढ़ें- Web Series Review – ‘द मिसिंग स्टोन’

इस वीडियो में कंगना अपने फैमिली के साथ एंजाय करते नजर आ रही है. कंगना इन खूबसूरत वादियों में  बर्फबारी का लुत्फ उठाती दिखाई दे रही हैं.

उन्होंने अपने इस खूबसूरत अनुभव को शब्दों में बयां किया है. और इन शब्दों के जरिये एक कविता पेश की है. उन्होंने यह कविता ट्विटर किया है.

कंगना ने इस वीडियो को ट्विट करते हुए कैप्शन लिखा है- ‘एक नई कविता लिखी है राख… हाइकिंग के दौरान प्रेरित हुई, जब आपको समय मिले, तो इसे देखें..’ यह कविता कुछ इस तरह है – ‘मेरी राख को गंगा में मत बहाना.. हर नदी सागर में जाकर मिलती है, मुझे सागर की गहराइयों से डर लगता है… मैं आसमान को छूना चाहती हूं, मेरी राख को इन पहाड़ों पे बिखेर देना.. जब सूरज उगे, तब मैं उसे छू सकूं, जब मैं तन्हा हूं तो चांद से बातें करूं… मेरी राख को उस क्षितिज पर छोड़ देना..’

ये भी पढ़ें- Web Series Review : सैंडविच फार एवर

बता दें हाल ही में कंगना ने एक वीडियो शेयर किया था. इसमें उन्होंने कहा किसानों के बारे में बोलने के बाद से उन्हें रेप की धमकियां मिल रही है. उन्होंने आगे ये भी कहा कि इन पिछले 10-12 दिनों से मुझे इमोशनल और मेंटल आनलाइन लिंचिंग का सामना करना पड़ रहा हैं. मुझे रेप और जान से मारने की धमकी मिली है,  इसलिए मेरा हक बनता है कि मैं अपने देश से कुछ सवाल करूं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में कंगना ने फिल्म ‘थलाइवी’ की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में वह  पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार में नजर आएंगी. इसके अलावा वब अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ और ‘धाकड़’ में भी नजर आने वाली हैं.

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ArrestKanganaRanaut, एक्ट्रेस ने कही ये बात

जैसा कि हम सब जानते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून रविवार को अपने अपार्टमेंट में खुद को फांसी लगा ली थी. कुछ लोगों के अनुसार वे काफी समय से डिप्रेशन के शिकार थे और डिप्रेशन की वजह से उन्होनें आत्महत्या कर ली वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों को ये भी कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में हो रहे नेपोटिज्म (Nepotism) से तंग आकर खुद को मौत के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें- क्या सच में ‘बिग बी’ हो रहे हैं अपने हेटर्स से परेशान? ट्वीट कर ऐसे दिया इशारा

ऐसे में कई बड़े सेलेब्रिटीज भी इस मुद्दे पर अपने बयान दे रहे हैं और इंडस्ट्री की सच्चाई लोगों तक पहुंचा रहे हैं और इसी बीच एक बड़ा नाम है कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का. जी हां, जैसा कि हम सब जानते हैं कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बॉलीवुड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो कि बिना डरे किसी को भी कुछ भी बोल देती हैं.

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद बहुत से लोगों ने इंडस्ट्री की सच्चाई एक्सपोज करने की कोशिश की लेकिन जिस प्रकार कंगना ने सबके सामने मूवी माफिया गैंग (Movie Mafia Gang) का सच सबसे सामने रखा तो एक तरफ कई लोगों को तो वे काफी सही लगा लेकिन वहीं दूसरी तरफ कई लोगों को उनका ये अंदाज पसंद नहीं आया.

ये भी पढ़ें- प्रतिज्ञा के ‘ठाकुर सज्जन सिंह’ हुए अस्पताल में भर्ती, सोनू सूद से मांगी पैसों की मदद

आपको बता दें कि बीते दिन से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ ट्विटर पर एक हैशटैग ट्रेंड कर रहा है जो कि है #ArrestKanganaRanaut. इस हैशटैग को कंगना रनौत ने मूवी माफिया के साथ जोड़ा है और उनकी टीम ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, “आखिरकार मूवी माफिया के पीआर ने पैसे खर्च करके #arrestkanganaranaut ट्रेंड करा ही दिया. आइए और उसे अरेस्ट करिए, इससे उसको ही आसानी होगी और वो मूवी माफियाओं की सच्चाई सबके सामने रख पाएगी.”

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की इस एक्ट्रेस ने उड़ाए फैंस के होश, शेयर की हॉट फोटोज

वहीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की टीम ने एक और ट्वीट करते हए लिखा है कि, “जब कंगना को क्रिमिनल केसेज, डेथ थ्रेट्स और कैरेक्टर पर उठे सवाल नहीं रोक पाए तो ArrestKanganaRanaut जैसा हैशटैग से उन्हें और शक्ति ही मिलेगी. अगर आप उसे सुशांत की तरह मार डालोगे तब भी वो मूवी माफिया गैंग का असली चेहरा उजागर करके ही मानेगी.”

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें