बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने स्टेटमेंट और तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में छायी हुई है. अब हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जो काफी वायरल हो रहा है.
कंगना रनौत अपने फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बीताती नजर आई. इसी दौरान कंगना ने एक कविता लिखी है. और उन्होंने इस कविता को खुद अपनी आवाज में सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
ये भी पढ़ें- Web Series Review – ‘द मिसिंग स्टोन’
Wrote a new poem called Rakh ( राख़ ) got inspired while hiking, do watch when you can ❤️ pic.twitter.com/FdMeQ1TYxY
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 27, 2020
इस वीडियो में कंगना अपने फैमिली के साथ एंजाय करते नजर आ रही है. कंगना इन खूबसूरत वादियों में बर्फबारी का लुत्फ उठाती दिखाई दे रही हैं.
Went hiking with my family yesterday, wonderful experience ❤️
P.S my bhabhi is Instagram Queen, she knows everything about all filters, and teaching me how to use them 🥰 pic.twitter.com/dSOkdcldsn— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 26, 2020
उन्होंने अपने इस खूबसूरत अनुभव को शब्दों में बयां किया है. और इन शब्दों के जरिये एक कविता पेश की है. उन्होंने यह कविता ट्विटर किया है.
कंगना ने इस वीडियो को ट्विट करते हुए कैप्शन लिखा है- ‘एक नई कविता लिखी है राख… हाइकिंग के दौरान प्रेरित हुई, जब आपको समय मिले, तो इसे देखें..’ यह कविता कुछ इस तरह है – ‘मेरी राख को गंगा में मत बहाना.. हर नदी सागर में जाकर मिलती है, मुझे सागर की गहराइयों से डर लगता है… मैं आसमान को छूना चाहती हूं, मेरी राख को इन पहाड़ों पे बिखेर देना.. जब सूरज उगे, तब मैं उसे छू सकूं, जब मैं तन्हा हूं तो चांद से बातें करूं… मेरी राख को उस क्षितिज पर छोड़ देना..’
ये भी पढ़ें- Web Series Review : सैंडविच फार एवर
Poem I wrote and shot this summer, as winter approaches reminiscing Aasman ❤️ pic.twitter.com/AairtGXdjh
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 1, 2020
बता दें हाल ही में कंगना ने एक वीडियो शेयर किया था. इसमें उन्होंने कहा किसानों के बारे में बोलने के बाद से उन्हें रेप की धमकियां मिल रही है. उन्होंने आगे ये भी कहा कि इन पिछले 10-12 दिनों से मुझे इमोशनल और मेंटल आनलाइन लिंचिंग का सामना करना पड़ रहा हैं. मुझे रेप और जान से मारने की धमकी मिली है, इसलिए मेरा हक बनता है कि मैं अपने देश से कुछ सवाल करूं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में कंगना ने फिल्म ‘थलाइवी’ की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में वह पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार में नजर आएंगी. इसके अलावा वब अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ और ‘धाकड़’ में भी नजर आने वाली हैं.