हमारे आसपास बहुत से लोग सज्जन और भोले भाले होते हैं जो किसी की भी बातों में आ जाते हैं और तरीका शिकार हो जाते हैं. हाल ही में ऐसी अनेक घटनाएं घटित हुई है. इस रिपोर्ट में हम बताने जा रहे हैं कि किस तरह जागरुक होकर के आप से ठगी से बच सकते हैं और दूसरों को भी बचा सकते हैं.
पहली घटना -छत्तीसगढ़ के रतनपुर जिला बिलासपुर में लड़कियों को दैवीय शक्ति से पैसों की बारीश होने का झाॅंसा देकर पूजा पाठ करने के नाम पर ठगी हो गई.
दुसरी घटना – चांदी लेकर आओ उसे हम सोना बना देंगे. कह कर जिला कोरबा के पाली थाना क्षेत्र में दो लोगों ने कई महिलाओं को ठग लिया.
तीसरी घटना -छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कटोरा तालाब थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपयों को दुगना बनाने का झांसा दे कर ठगी कर ली गई.
यह कुछ घटनाएं यह बताती है कि आज के शिक्षित समाज में भी लगातार ठगी की घटनाएं हो रही है. इसका सीधा सा मतलब यह है कि आज 21वीं शताब्दी में भी वही हालत है जो पहले हुआ करते थे आखिर इसके पीछे का कारण क्या है और इसे कैसे रोका जा सकता है यह हम आपको बताने जा रहे हैं.
लालच और रूपए की बरसात
दो नाबालिक लड़कियों को दैवीय शक्ति से पैसों की बारीश होने का झाॅंसा देकर पूजा पाठ करने और फिर अनाचार करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल की सींखचों के पीछे भेज दिया है.
पुलिस की अपील है कि ऐसे झांसा देने वाले लोगों से सभी को सावधान रहना चाहिए जिससे भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो .
दरअसल, हुआ यह कि छत्तीसगढ के रतनपुर थाना परिक्षेत्र अंतर्गत14 फरवरी 2024 को पीडिता के परिजनो के द्वारा रिपोर्ट की गई कि उनके गांव के दो व्यक्तियों द्वारा उन्हे बताया गया की एक ठाकुर बाबा है जो कुमारी कन्याओं की पूजापाठ करता है, जिससे पैसा बरसने लगता है, जिस झांसे में वे लोग रतनपुर के मदनपुर में एक घर में आये एवं वहा पूजापाठ के बाद बाबा द्वारा उन बच्चियों को अकेले कमरे मे ले जाकर पूजापाठ के बहाने दैहिक शोषण किया गया. वापस अपने घर जाने पर बालिकाओं ने यह बात अपने परिजनों को बताई , जिस पर परिजनों द्वारा थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
लड़कियों की रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में तत्काल अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया. थाना रतनपुर में टीम गठित कर संदेहियों को लोकल मुखबिर के आधार पर आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु तीन अलग-अलग टीमें बनाई गई, और चार आरोपियों को बालपुर, भाठागांव थाना सरसींवा जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ व लिगिंयाडीह व मदनपुर जिला बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया. जबकि प्रकरण का एक आरोपी यह आलेख लिखे जाने वक्त तक फरार है.
इस रिपोर्ट को तैयार कर किए जाने वक़्त जब पुलिस अधिकारियों से चर्चा हुई तो जानकारी मिली सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले निवासी धनिया बंजारे और हुलसी रात्रे करीबन दो माह पूर्व से दो अलग-अलग स्थान की नाबालिक बच्चियों एवं उनके माता पिता को कुंवारी लड़की का पूजा कराकर एवं उसके ऊपर दैवीय शक्ति बैठाने से लाखों-करोड़ों रूपये की बारिश होती है कहकर अपने विश्वास में लिया गया. 11 फरवरी 2024 को उन्होंने दो नाबालिक बच्चियों को उनके परिजनों के साथ बिलासपुर बस स्टैण्ड लेकर गये और वहाॅं पूजा करने वाले पंडित कुलेश्वर राजपूत उर्फ पंडित ठाकुर एवं उनका साथी कन्हैया से मिलवाकर उनके द्वारा ही पूजापाठ कराकर पैसा बरसाना बताकर मुलाकात कराई .
जहाॅं से वे लोग दोनों नाबालिक बच्चियों को मदनपुर रानीगाॅंव चैक के पास गणेश साहू के मकान में लेकर गये. जहाॅं सभी गणेश साहू के घर खाना खाये, पंडित कुलेश्वर ठाकुर दोनों नाबालिक बच्चियों में से एक बच्ची को मकान के अंदर कमरे में ले गया, एवं पूजा के बहाने उनके परिजन और सभी लोगों को कमरे से बाहर कर दिया तथा अंदर कमरे में लड़की के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया एवं उक्त घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुये कमरे के बाहर छोड़ दिया.
इसी प्रकार दुसरी नाबालिक लड़की को भी पूजा कराने के बहाने अंदर कमरे में ले जाकर जबरदस्ती बलात्कार किया. उक्त घटना कारित करने के पश्चात पंडित कुलेश्वर ठाकुर द्वारा उनके परिजन को बताया कि पूजा से मात्र दो चार हजार रूपये की ही बारिश हो पाई है कहकर पैसे दे दिया, दोनों नाबालिक बच्चियाॅं घटना से इतने डरे सहमें थे कि वे उक्त घटना के संबंध में परिजन को जानकारी नहीं बता पाये. बिलासपुर बस स्टैण्ड से वापस अपने घर जाते समय उक्त घटना के संबंध में दोनों नाबालिक लडकियों ने अपने परिजन को बताई. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धाराओं के तहत मामला बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है