हिंदी सिनेमा के इन विलेन्स के पर्दे पर आते ही छा जाता है सन्नाटा, सूख जाता है गला

बौलीवुड मूवीज में विलेन्स का प्रभाव औडियंस पर हीरो से भी बढ़ कर रहा है. यहां तक की हमारे देश के कुछ बौलीवुड एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग से लोगों को इतना दीवाना बनाया है कि लोग उन्हें विलेन के रोल में भी बेहद पसंद करने लगे हैं. बात करें अगर पुराने विलेन्स की तो मोगैम्बो के किरदार में अमरीश पुरी (Amrish Puri), गब्बर के किरदार में अमजद खान (Amjad Khan), शाकाल के किरदार में कुलभूषण खरबंदा (Kulbhushan Kharbanda) जैसे बहुत सारे एक्टर्स ने ऐसे रोल्स प्ले किए है जो लोगों के दिलों से कभी नहीं निकल सकते.

ऐसे में लैटेस्ट बौलीवुड फिल्म्स में भी इन दिनों कुछ ऐसे नए विलेन्स आए हैं जिन्होंने औडियंस को अपनी एक्टिंग से खूब एंटरटेन किया है. तो चलिए बताते हैं आपको कुछ ऐसे लैटेस्ट विलेन्स के बारे में, इन्होंने अपने रोल्स में इतनी जान डाल दी कि लोग उनके दीवाने हो गए.

बौबी देओल (Bobby Deol)

1 दिसम्बर 2023 को रिलीज हुई फिल्म “एनिमल” (Animal) को लोगों ने खूब पसंद किया और यही वजह है कि यह फिल्म ब्लौकबस्टर बन गई. खून खराबे और वायलैंस से भरपूर फिल्म एनिमल में अनिल कपूर (Anil Kapoor) और रनबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने मेन रोल प्ले किए थे वहीं दूसरी तरह बौबी देओल ने इस फिल्म में विलेन का रोल प्ले किया था जिससे कि उनका एक्टिंग करियर एक बार फिर बुलंदियों को छू गया. बौबी देओल को इस फिल्म में एक गूंगे विलेन का रोल मिला था और बिना कुछ बोले उन्होंने अपनी एक्टिंग से औडियंस को दीवाना बना दिया था. इसी के चलते साउथ की अप्कमिंग फिल्म “कंगुवा” (Kanguva) में भी बौबी देओल विलेन के रोल में दिखाई देने वाले हैं और उनके कातिलाना लुक्स की चर्चा तो अभी से ही होने लगी है और लोगों को उनका लुक बहुत पसंद आ रहा है.

सुनील कुमार (Sunil Kumar)

हाल ही में रिलीज हुई श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की फिल्म “स्त्री 2” (Stree 2) ने सिनेमाघरों में कमाल कर दिखाया है. इस फिल्म ने अब तक लगभग 500 करोड़ का बौक्स औफिस कलैक्शन कर लिया है. इस फिल्म में विलेन का रोल सुनील कुमार ने किया है जिनकी हाईट लगभग 7 फीट 6 इंच है. इस फिल्म में सुनील कुमार ने “सरकटे” (Sarkata) का रोल प्ले किया है जिसकी लोगों ने खूब तारीफ की है. Stree 2 के सरकटे की हाइट देख कर अमिताभ बच्चन के भी होश उड़ गए थे, उन्होंने इस पर चुटकी भी ली और कहा कि लोग मुझे लंबू बुलाते हैं

जौन अब्राहम (John Abraham)

बौलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरूख खान (Shahrukh Khan) ने साल 2023 में अपनी 3 सुपर हिट फिल्म्स रिलीज कर बौलीवुड में लंबे समय बाद कमबैक किया था. शाहरूख खान की फिल्म्स “पठान” (Pathaan), “जवान” (Jawan) और “डंकी” (Dunki) बौक्स औफिस पर सुपर हिट साबित हुईं और लोगों को खूब पसंद आई. शाहरूख की फिल्म पठान में जौन अब्राहम ने विलेन का रोल प्ले किया था. इस फिल्म में जौन अब्राहम का नाम ‘जिम’ था और उनकी फिटनेस और फीजिक देख लोगों ने उन्हें विलेन के रोल में भी खूब पसंद किया.

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)

ऐसे में आजकल एक्टर्स इन दिनों नैगेटिव रोल्स की तरफ ज्यादा आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं क्योंकि औडियंस को हीरो से ज्यादा विलेन्स पसंद आने लगे हैं. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की अपकमिंग फिल्म “सिंघम अगेन” (Singham Again) में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) भी विलेन के रोल में नजर आएंगे और इसी के चलते अर्जुन कपूर अपने रोल के लिए काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने फिल्म में मौका देने के लिए रोहित शेट्टी को थैंक्स कहा है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें