YRKKH के अभिमन्यु के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी प्रियंका चाहर चौधरी

प्रियंका चाहर चौधरी ( Priyanka chahr chaudhary ) और हर्षद चौपड़ा (Harshad chopda) दोनों ही टीवी इंडस्ट्री की जानी -मानी हस्ती है प्रियंका हाल ही में बिग बॉस 16 खेल कर निकली थी जहां उन्हे शेरनी का टौग मिला था, वहीं दूसरी ओर हर्षद चौपड़ी अभिमन्यु बन “ये रिश्ता क्य़ा कहलाता है” में लोगों का दिल जीत रहे है, दोनों ही एक्टिंग की दुनिया से वाकिफ है और दोनों ही एक्टिंग में माहिर है जिसकी वजह से दोनों के कई फैंस है जो उन्हे फोलो करते है और उनपर प्यार भी बरसाते है. लेकिन अब दोनों ही कलाकर एक ही स्क्रीन पर जल्द ही नजर आने वाले है.जिसे लेकर दोनों के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड़ है.

आपको बता दे, कि प्रियंका चाहर चौधरी और हर्षद चौपड़ा दोनों एक वीडियो म्यूजिक में नजर आने वाले है सोशल मीडिया पर फैन पेज के जरिए इस खबर का खुलासा हुआ है जिसके बाद दोनों के फैंस काफी खुश नजर आ रहे है.दोनों को एक वीडियो के लिए अप्रोच किया गया है जिसके लिए दोनों ने हां भी कर दी है. अब दोनों ही जल्द म्यूजिक वीडियो की शूटिगं शुरु करने वालें है. इस एक खबर ने फैंस को एक्साइडेट कर दिया है. सोशल मीडिया पर अब फैंस पूछ रहे हैं कि क्या यह खबर सच है. तो कुछ लोगों को कहना है कि दो सुंदर लोगों को एक साथ देखने का वह इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Play Dmf (@playdmfofficial)

अकिंत के साथ नजर आई थी प्रियंका

हर्षद चोपड़ा के साथ स्क्रीन शेयर करने से पहले प्रियंका चाहर चौधरी अपने करीबी दोस्त अंकित गुप्ता के साथ नजर आई थीं। दोनों का एक गाना रिलीज हुआ, जिसका टाइटल ‘कुछ इतने हसीन’ है। इस गाने को फैंस के बीच काफी ज्यादा पसंद किया गया। गाने में प्रियंका और अंकित की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने के लिए मिली, जिसने फैंस को खुश कर दिया था। बता दें कि दावा किया जा चुका है कि प्रियंका और अंकित एक दूसरे को डेट करते हैं लेकिन दोनों ने हमेशा एक दूसरे को अच्छा दोस्त ही बताया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें