High BP में क्या है फायदेमंद, Coffee या green tea, जानें यहां

कॉफी और ग्रीन टी का सेवन हर उम्र के लोग करते हैं. इन दोनों में से अक्सर ग्रीन टी को ज्यादा हेल्दी माना जाता है, वजन घटाने की ख्वाहिश रखने वाले लोग अक्सर इस चाय का सेवन करना पसंद करते हैं. आपने सुना होगा कि हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए कैफीन का सेवन अच्छा नहीं होता, क्योंकि इससे बीपी और ज्यादा बढ़ जाता है. अब कॉफी और ग्रीन टी दोनों में ही ये कंपाउंड पाया जाता है, तो क्या बीपी के मरीजों के लिए दोनों ही बुरे हैं?

कॉफी बेहतर है या ग्रीन टी?

रिसर्चर्स ने अपनी स्टडी में ये पाया कि जिन लोगों ने एक दिन में एक बार कॉफी पी और डेली ग्रीन टी का सेवन किया, उनमें दिल की बीमारियों का खतरा नहीं पाया गया, भले ही वो बीपी के मरीज थे. 19 साल तक चली इस स्टडी के शुरुआती वक्त में 40 से 79 साल की उम्र के 6570 से ज्यादा पुरुषों और 12,000 महिलाओं को शामिल किया गया था, जिन्हें कैंसर के खतरे के इवेलुएशन के लिए जापान कोलैबोरेटिव कोहोर्ट स्टडी से चुना गया था.

कॉफी न पिएं हाई बीपी के पेशेंट

एक कप कॉफी पीने से तकरीबन 80 से 90 मिलीग्राम कैफीन मिलता है, ये हाई ब्लड प्रेशर के कंडीशन में अच्छा नहीं है. बेहतर है कि हाई बीपी के मरीज कॉफी न पिएं क्योंकि लॉन्ग टर्म में इससे दिल की बीमारियों का खतरा पैदा हो जाएगा.

क्या ग्रीन टी पी सकते हैं बीपी के मरीज?

ग्रीन टी में कैफीन जरूर पाया जाता है, लेकिन इसमें इस कंपाउंड की मात्रा काफी कम होती है, जो हार्ट रेट और मेटाबॉलिज्म को खतरनाक लेवल तक नहीं बढ़ाती, फिर भी ग्रीन टी पीने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

सोने से पहले अगर पी लेंगे चाय तो होंगे ये पांच बड़े फायदे

चाय के बारे में अक्सर आपने सुना होगा कि ये नुकसान देती है ज्यादा चाय आपके शरीर में गैस बनाती है लेकिन अगर आप ये सुने की चाय पीने बडे फायदे भी होते है तो ज़रुर ही आप अपना सर पकड़ लेंगे.आज हम इस आर्टिकल में सोने से पहले चाय पीने के फायदे बताएंगे. जिससे आप जानकर चाय पीने से कतराएंगे नहीं.

-अगर आप तनाव के दौर से गुजर रहे हैं. ऑफिस में स्ट्रेस हो या घर पर तनाव हो और उसका असर अगर आपकी नींद पर है तो सोने से पहले चाय का सेवन कर सकते हैं

-हर एक शख्स की चाहत होती है कि उसे बेहतरीन नींद आए. अगर आप नींद की समस्या से दो चार हो रहे हों तो चाय के जरिए उस परेशानी से पार पा सकते हैं.

-सोने से पहले  चाय पीने का फायदा इम्यून सिस्टम को भी होता है, रोगों से लड़ने की क्षमता में इजाफा होता है.इससे आपको कोल्ड, कफ या हल्के पेट दर्द से राहत मिल सकती है.

-सोने से पहले चाय पीने का असर त्वचा की चमक और बालों पर भी देखा जा सकता है. चमकती त्वचा और बाल घने होते हैं, बालों में चमक भी आती है

-आप बबूने के फूल की चाय, लैवेंडर चाय और पेपरमिंट चाय सोने से पहले इस्तेमाल में ला सकते हैं. इनके जरिए ना सिर्फ प्रतिरोधक क्षमता में विकास होता है बल्कि दूसरी समस्याओं से भी आराम मिलता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें