भारत में शादियां बड़ी धूमधाम से रचाई जाती है. जितना भारत में पढ़ाई पर खर्च नहीं करते है उससे कहीं ज्यादा खर्च शादियों में होता है भारत के रईस परिवारों की शादी कैसी होती है ये तो आपने जरूर ही देखा होगा, लेकिन किस रईस ने अपने शहजादे की शादी पर कितना खर्च किया इसके बारे में आपको यहां बताएंगे.
View this post on Instagram
यकीनन इसमें अनंत और अकाश अंबानी की शादी का जिक्र तो होगा ही, लेकिन उसके अलावा भी ऐसे कई लोग हैं जो शादियों के मामले में अंबानी परिवार को टक्कर देते हैं. तो चलिए जानते हैं कौन हैं ये लोग और किसने शादियों में कितना खर्चकिया.
अनंत अंबानी
भारत के सबसे अमीर मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत की डेस्टिनेशन वेडिंग में बनी हुई है. मार्च में अनंत और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी ने गुजरात के जामनगर में हल्ला मचा दिया था. दोनों की प्रीवेडिंग काफी चर्चा में रही.अंबानी परिवार ने अनंत की प्री वेडिंग में 1260 करोड़ रुपय खर्च किए. कपल की शादी जुलाई में भारत में होगी. जिसमें इससे अधिक खर्चा किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. प्रीवैडिंग में ग्लोबल टेक दिग्गज, बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां और राजनेता शामिल हुए थे. पौप स्टार रिहाना ने भी कार्यक्रम में शिरकत की थी. बताया जाता है कि दो घंटे के परफॉर्मेंस के लिए उन्होंने 60 लाख डॉलर की फीस ली.
आकाश अंबानी
मुकेश अंबानी के ही बड़े बेटे अकाश अंबानी की शादी में भी खूब पैसा बहाया गया था. हालांकि आकाश और श्लोका की शादी का औसत खर्च किसी को पता नहीं चला, लेकिन शादी बेहद ही रौयल तरीके से हुई थी. बैंड मरून 5 ने इस शादी में परफॉर्मेंस दी थी और इस शादी के कुछ फंक्शन स्विट्जरलैंड में किए गए थे.
सिद्धार्थ माल्या
भगोड़े वियज माल्या का बेटा सिद्धार्थ माल्या इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में है. इस बात की जानकारी खुद सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर दी है. वे अपनी गर्लफ्रेंड़ जैस्मीन से शादी करने जा रहे है. सिद्धार्थ माल्या ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘शादी का सप्ताह शुरू हो गया है। #Wedding #ily’. वियज माल्या यूबी ग्रुप के चैयरमैन है जो कि एक शराब कंपनी है. सिद्धार्थ पेशे से एक्टर और मौडल है. तो जाहिर सी बात है कि इनकी शादी में भी पैसा खूब बहाया जाएगा. करोड़ो में पैसा खर्च किया जाएगा. इससे पहले वह पास्ट में बौलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को डेट कर चुके हैं. इस कपल को कई बार आईपीएल मैच में साथ देखा गया था. वह दोनों अक्सर साथ में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के मैच देखने जाते थे. यहां तक कि IPL मैच के दौरान दोनों की लिपलॉक तस्वीर तक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. एक बार सिद्धार्थ ने खाने के बाद दीपिका को बिल भरने को कहा था. जो रवैया दीपिका को बिलकुल पसंद नहीं आया.
सुशांतो रौय और सिमांतो रौय
सहारा प्रमुख सुब्रतो रौय के दोनों बेटों सुशांतो रौय और सीमांतो रॉय की शादी एक साथ हुई थी और सहारा टाउनशिप लखनऊ को महलों की तरह सजा दिया गया था. ये शादी 2004 में हुई थी और अगर ये अभी हुई होती तो भारत की सबसे महंगी शादी यही होती.इस शादी में जो प्लेन्स गेस्ट्स को ट्रांसपोर्ट करने के लिए लाए गए थे उनमें भी गोल्डन नैपकिन थे.
शादी में ब्रिटिश सिंफनी ऑर्केस्ट्रा का लाइव परफॉर्मेंस. भारतीय कोरियोग्राफर शामक डावर का डांस परफॉर्मेंस हुआ था. 100 से भी ज्यादा डिश बनाए गए थे और सिर्फ 11000 गेस्ट्स को नहीं बल्कि 1.5 लाख बेघर लोगों को भी परोसे गए थे. इसी के साथ, रौय परिवार ने 101 गरीब लड़कियों की शादी भी करवाई थी.