बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या को करीब 2 महीने होने वाले हैं लेकिन अभी तक उनके सुसाइड करने की वजह सामने नहीं आई है. लेकिन हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस और परिवार वालों की एक मांग पूरी हो चुकी है और वो मांग ये थी कि सुशांत का केस सीबीआई (CBI) को ट्रांस्फर हो जाए और बीते दिनों ही सीबीआई (CBI) ने सुशांत का केस अपने हाथों में ले लिया है.
ये भी पढ़ें- स्कॉटलैंड: बेटी के बलात्कारी को सजा दिलाने के लिए पिता का संघर्ष
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का अचानक से हमारे बीच से जाना किसी सदमे से कम नहीं था क्योंकि उनके करीबी लोगों का ये कहना है कि वे इतना जिंदा दिल इंसान थे कि वे आत्महत्या कर ही नहीं सकते. इतने हंसमुख और इतने टेलेंटिड एक्टर का इस दुनिया से जाना सच में इंडस्ट्री और देश के लिए किसी बड़े नुकसान से नही है.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद से आम लोगों के साथ साथ कई सेलेब्रिटीज भी उनके जाने का दुख जताते हुए अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उनके बारे में कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं. इसी कड़ी में टेलिवीजन इंडस्ट्री की पौपुलर प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर सुशांत सिंह राजपूत का टेलिवीजन का पहला सीन शेयर किया है जो कि उनके सीरियल “जिस देश में है मेरा दिल” (Jis Desh Mein Hai Meraa Dil) का है.
ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने मनाया अपना 39वां बर्थडे, सोशल मीडिया पर शेयर की हॉट Photos
जैसा कि हम सब जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत टेलिवीजन से की थी और उनका पहला सीरियल भी “जिस देश में है मेरा दिल” (Jis Desh Mein Hai Meraa Dil) था तो इसी के चलते एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने सुशांत का सबसे पहला सीन शेयर किया जो कि उन्होनें शूट किया था. इस वीडियो के कैप्शन में एकता कपूर ने लिखा कि,- “बहुत सारे लोग सुशांत सिंह राजपूत के पहले सीन को देखना चाह रहे थे तो ये है सुशांत का पहला सीन जो कि हमने साथ में शूट किया था. सुशांत इस शो में दूसरे नंबर के लीड एक्टर थे और तभी से हम सबको ये अंदाजा हो गया था कि सुशांत बड़ी चीज़ें करने के लिए बने हैं.”
इसके बाद एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने सुशांत को याद कर बहुत सारा प्यार और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए लिखा,- “Lots of love, peace and prayers for this beautiful, beautiful piece of light and shining soul.”