‘देसी बौयज’ की इस हौट एक्ट्रेस ने शो किया बेबी बंप, Photos Viral

बौलीवुड एक्ट्रेस ब्रूना अबदुल्लाह यूं तो सोशल मीडिया पर काफी पौपुलर सेलेब्रिटीज में से एक हैं. समय समय पर ब्रूना इंस्टाग्राम हो या फेसबुक फैंस के लिए अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर करती रहती हैं. आपको बता दे की ब्रूना प्रेग्नेंट है जिसके चलते वो आज कल काफी सुर्खियों में हैं. ब्रूना की डिलीवरी डेट नजदीक है और इसी महीने वो मां बनने वाली हैं. ऐसे में वो काफी एक्साइटेड नजर आ रही है. हाल ही में ब्रूना ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ प्रेग्नेंसी फोटोज शेयर की किसे फैंस खासा पसंद कर रहे हैं.

बेबी बंप की दिखाई झलक

ब्रूना इन फोटोज में काफी सुंदर नजर आ रही है. प्रेग्नेंसी के स्पेशल पलों को ब्रूना अपने फैंस के साथ शेयर करने में काफी खुश नजर आ रही है. इस फोटो में ब्रूना ने अपने बेबी बंप को हाथों से पकड़ा हुआ है जिससे साफ पता चल रहा है की वो बहुत केयरिंग मदर बनने वाली है. उन्होंने अपनी फोटोज शेयर करते हुऐ बताया की वो अपनी प्रेग्नेंसी के 38वे हफ्ते है. इसके बाद उन्होंने आगे लिखा- “मैं बता नहीं सकती की मैं कितनी खुश हूं ये बेबी बंप वाकई में काफी सुंदर है”

बेबी बंप के बाद की ग्लैमरस फोटोज शेयर

ब्रूना ने बेबी बंप की फोटोज के बाद अपनी कुछ पुरानी फोटोज शेयर की इसमें वो काफी हौट अवतार में नजर आई. इन फोटोज में ब्रूना ने काले रंग की मोनोकिना पहनी हुई है. ब्रूना के फैंस इन फोटोज में कमेंट करते नही रुक रहे है.

 

View this post on Instagram

 

As promised! 3/3 South African series! . . #capetown #campsbaybeach #hurley

A post shared by Bruna Abdullah (@brunaabdullah) on

फिल्मों का सफर…

ब्रूना की ग्लैमरज पर्सनेलिटी और बौल्डनेस काफी पसंद की जाती है. बात अगर उनके फिगर की करें तो प्रग्नेंसी के पहले वो हमेशा काफी फिट और सेक्सी अंदाज में ही नजर आई है. ब्रूना ने बौलीवुड में अपनी शुरुआत साल 2007 में आई फिल्म ‘कैश’ से की थी. इसके बाद वो ‘आई हेट लव स्टोरी’ और ‘देसी बौयज’  में भी नजर आई. इसके बाद साल 2012 में आई तमिल फिल्म बिल्ला 2 में उनके काम को काफी सराहा गया. ब्रूना आखिरी बार 2018 में आई फिल्म उड़नछू में नजर आई थी.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें