फैशन के मामले में पत्नी अनुष्का से कम नहीं विराट…

विराट कौहली एक सफल क्रिकेटर के साथ-साथ एक स्टाइल आएकन भी हैं. कई ब्रेंड को प्रोमोट करने वाले विराट, काफी स्टाइलिंश हैं. शायद यही कारण है की उनकी फैन फौलोविंग के चर्चे पुरी दुनिया में है. विराट जब किसी नए लुक में आते तो वो काफी पौपुलर हो जाते हैं और उनकी स्माइल पे तो करोड़ो दिल कुरबान हैं. विराट के सोशल मीडिया अकाउंट्स की बात कि जाए तो आपको पता चलेगा की वो कितने ट्रेंड फौलोवर हैं. इसलिए आज हम लाए है विराट के कुछ खास लुक्स जिसे आप ट्राय कर सकते है.

विराट का स्टाइलिंश लुक

ग्रीन कलर की फूल स्लीव्स टी-शर्ट लुक में डार्क ब्लू ट्राउजर काफी अच्छा लग रहा हैं. साथ में वाइट इस लुक को और भी ज्यादा कौम्प्लिमेंट दे रहें हैं. इस केजुअल लुक को आप कही भी ट्राय कर सकते है.

विराट का टी-शर्ट लुक

विराट को ज्यादातर टी-शर्ट में देखा जाता है जिससे उनके टी-शर्ट लव को बखूबी समझा जा सकता हैं. विराट के टी-शर्ट कलेक्शन काफी अच्छा हैं. आप भी विराट का तरह इस मानसून सोलिड कलर के टी-शर्ट पहनकर खुद को और स्टाइलिंश दिखा सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Anticipation. #Forever

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

विराट का सस्पेंडर लुक

विराट केजुअल लुक में ही नही बल्कि फोर्मल्स में भी काफी अच्छे लगते है. इस फोर्मल्स में विराट के सस्पेंरस ने इस लुक को काफी अच्छा बना दिया है. किसी औपिस मिटिंग में या पार्टी में सस्पेंडर बेल्ट्स आपके ड्रेसिंग स्टाइल को और भी अच्छा बना सकते हैं.

आर्मी प्रिंट इस बैक

बहुत से लड़को को आर्मी लुक काफी पसंद आता हैं. फैशन के आने जाने के चलते ये गायब सा होने लगा था. पर एक भार फिर आर्मी प्रिंट वापस आ गया  है. कई सारे बौलीवुड सेलेब्स भी आर्मी प्रिंट पहने नजर आने लगे हैं. विराट के इस आर्मी प्रिंट जैसी टी-शर्ट आप जरुर ट्राय करें.

विराट के कपड़ों के फैशन ही नहीं बल्कि उनकी हेयर स्टाइल भी काफी लोगों को पसंद आती हैं और वो इन हेयर स्टाइल्स को फौलो भी करते है. इस बात पर तो अनुशका खुद उनके कई बार कौम्प्लिमेंट दे चुकि हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें