वेब सीरीज ‘‘सेक्रेड गेम्स’’ में कुकू का किरदार निभाते हुए सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ अभिनय कर चुकी कुब्रा सैत अब सैफ अली खान के साथ दूसरी बार फिल्म ‘‘जवानी जानेमन’’ में अभिनय कर रही हैं. जिनकी वह तारीफ करते हुए नहीं थकती हैं. कुब्रा सैत कहती हैं- ‘‘सैफ अली खानबहुत ही ज्यादा सुलझे हुए और धैर्यवान कलाकार हैं. वह बहुत अनुभवी कलाकार हैं.
ये भी पढ़ें- फरहान अख्तर ने गर्लफ्रेंड के साथ की फोटो शेयर, फैंस ने
उनके साथ अभिनय करने का मतलब मजेदार मास्टरक्लास. वह अपने सह कलाकार को ‘क्यू’ देने के लिए स्वयं मौजूद रहते हैं. यह बहुत बड़ी बात है.’’ फिल्म‘‘जवानी जानेमन’’के अलावा कुबरा सैट इन दिनों वेब सीरीज ‘रिजेक्ट्स’ और ट्रिपलिंग’ कर रही है.
Edited By- Neelesh Singh Sisodia