बेहद स्टाइलिश हैं ये स्टार किड्स

पलक तिवारी ‘ओह चन्न दी कुड़ी बदलां दी बहण सारे तैनू बिजली बिजली कहण…’ गाने से फेमस होने वाली पलक तिवारी, जो कि टीवी इंडस्ट्री की ऐक्ट्रैस श्वेता तिवारी की बेटी है, ने कुछ दिनों पहले अपने इंस्टाग्राम एक पोस्ट की थी.

उस में वह की तरह तरह की ड्रैसेज पहने दिखी. ये ड्रैसेज महिलाओं के लिए खासतौर से डिजाइन की गई हैं. पलक तिवारी इस पोस्ट में की ड्रैसेज को प्रमोट कर रही हैं. अगर आप ब्रैंडेड ड्रैसेज के साथ कंफर्ट भी चाहती हैं तो पलक तिवारी के सजेशन पर इन ड्रैसेज को ट्राई कर सकती हैं.

भावना पांडे बौलीवुड में स्ट्रगल गर्ल के नाम से फेमस अनन्या पांडे की बहन भावना पांडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेबीशावर की कुछ तसवीरें पोस्ट कीं. इन तसवीरों में अनन्या पांडे और उन के कई दोस्त भी थे. वहीं अपने स्पैशल डे पर भावना ने वाइट कलर का नूडल स्टैप गाउन पहना था. जो नी कट के साथ था. गले में उस ने शैल से बना नैकलेस पहना था तो बालों को उस ने खुले रख कर उन पर वाइट कलर के फूल लगाए हुए थे. इस ड्रैस में भावना का बेबी बंप भी नजर आ रहा था.

वह बेहद खुश भी थी. वहीं अनन्या की बात करें तो उस ने शौर्ट ड्रैस पहनी थी जिस पर वाइट और ब्लू कलर के फूल बने हुए थे. इसे उस ने हाईहील के साथ पेयर किया था. नव्या नवेली नंदा बौलीवुड के बिग बी कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन की ग्रैंड डौटर नव्या नवेली नंदा आएदिन अखबारों की सुर्खियों में छाई रहती है. नव्या नवेली नंदा अपने स्टाइलिश लुक के लिए जानी जाती है.

अपने इसी स्टाइलिश लुक को उस ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर साझा किया. उस की पहनी वाइट कलर की थ्रीपीस ड्रैस प्रोफैशनल लुक की वाइब दे रही है. इस लुक को उस ने मिनिमम एक्सैसरीज के साथ कैरी किया. उस के हाथों में एक गोल्डन कड़ा, काला धागा और पैंडेंट है जो उस के लुक को पूरा कर रहा है. अगर आप भी किसी बिजनैस ट्रिप या पार्टी में जा रही हैं तो इस ड्रैस को ट्राई कर सकती हैं. कृष्णा जैकी श्रौफ जैकी श्रौफ की बेटी और टाइगर श्रौफ की बहन कृष्णा जैकी श्रौफ अपने इंस्टाग्राम पर छाई रहती है.

उस ने अपने स्टाइलिश लुक के कारण यंग जनरेशन में एक अलग जगह बना ली है. हाल ही में उस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट की गई. उस में उस का बोल्ड लुक देख कर सब दंग रह गए. कृष्णा ने इस लुक में ब्लैक कलर की थ्रीपीस ड्रैस पहनी थी जो कि डीपनैक की थी. उस ने इसे एक सिंपल रिंग और नोजपिन के साथ स्टाइल किया. कृष्णा का यह बोल्ड लुक घायल कर देने वाला है. अहान शेट्टी बौलीवुड में कभी स्टार रहे सुनील शेट्टी के बेटे वैसे तो फिल्मों से दूर ही रहते हैं लेकिन वे अपने सोशल मीडिया प्लेटफौर्म पर काफी अपडेट रहते हैं.

इसी का ही एक उदाहरण उन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ दिनों पहले दिखाई दिया, जहां वे किचन में कुकिंग करते नजर आए. अहान ने ब्लैक टैंक टौप और शौटर्स पहनी थी, जिस में वे बेहद कूल नजर आ रहे थे. अरहान खान बौलीवुड की हौट मौम कही जाने वाली मलाइका अरोड़ा के 21 साल के बेटे अरहान खान अपने कैरियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. अरहान एक पोडकास्ट शुरू करने जा रहे हैं, जिस का नाम ‘डंब बिरयानी’ है. यह एक सीरीज है जो 6 भाग में आएगी.

इस की जानकारी उस ने अपने इंस्टाग्राम पेज से दी. उस ने कुछ दिनों पहले अपने अकाउंट पर ‘डंब बिरयानी’ का टीजर लौंच किया, जिस में वह अपनी मां मलाइका अरोड़ा और पिता अरबाज खान के साथ दिखा. वहीं गैस्ट के रूप में सलमान खान नजर आए. अब देखना यह कि अरहान की ‘डंब बिरयानी’ में कितना दम है. सुहाना खान शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपने कूल अंदाज के लिए जानी जाती है. इसी कूल अंदाज को उस ने एक बार फिर दोहराया.

सुहाना ने इस फोटो में वाइट टीशर्ट, ब्लू डैनिम जींस और डैनिम जैकेट पहनी है. जैकेट पर रेड कलर से क्रौस का निशान बना है. बाल खुले हैं. उंगली में एक छल्ला और नेल्स पर नेलपेंट लगा है. उस का यह लुक कालेजगोइंग स्टूडैंट और ट्रैवलिंग के लिए बैस्ट है. सारा तेंदुलकर एक समय के धुरंधर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट की, जिस में वह ग्रीन गाउन पहने दिखाई दी.

उस ने कानों में डायमंड स्टोन और ग्रीन कलर की इयररिंग पहनी थी और हाथ में डायमंड स्टोन की रिंग. उस का यह लुक पार्टी को वाइब दे रहा था. श्रद्धा कपूर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी क्यूटनैस के लिए जाने जानी वाली ऐक्ट्रैस श्रद्धा कपूर ने कुछ दिनों पहले अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज अपलोड कीं. उन फोटोज में उस ने शिमरिंग लाइट पिंक कलर का गाउन पहना था. गाउन बौडीकोन था जोकि औफशोल्डर था. श्रद्धा ने फोटोज में हाथ में ब्रेसलेट और कानों में छोटे टौप्स पहन रखे थे. हाथों में 2 रिंग्स भी थीं. फोटोज में श्रद्धा के बाल खुले थे, लेकिन बालों को कानों के पीछे सैट किया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें