ब्लैक मोनोकिनी में निक्की तंबोली ने दिखाया अपने हुस्न का जलवा, देखें बोल्ड तस्वीरें

टीवी इंडस्ट्री से अपनी पहचान बनाने वाली निक्की तंबोली के आज कई फैंस है. जो सोशल मीडिया पर उन्हे फोलो करते है. कुछ समय पहले निक्की तंबोली ने सलमान खान के शो बिग बौस में धमाल मचाया था. जिसके बाद से वे हर जगह चर्चा में बनीं रहता है चाहे बात उनके स्टाइल को लेकर हो या उनकी गॉसिप्स को लेकर. ऐसा ही हाल में आई कुछ फोटो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)


जी हां, निक्की तंबोली ने हाल में मोनोकिनी पहनी हुई दिखाई दे रही है. निक्की तंबोली ने ब्लैक रंग की मोनोकिनी पहनी है. इन फोटोज के आते ही फैंस खुशी से झूमने लगे है. इन तस्वीरों में निक्की तंबोली कातिलाना अदाएं दिखाती हुई नजर आ रही हैं.

निक्की तंबोली ने अभी हाल ही में जो तस्वीरें शेयर की हैं, उन तस्वीरों में निक्की तंबोली ब्लैक कलर की मोनोकिनी पहने दिखाई दे रही हैं निक्की तंबोली का नया लुक खूब वायरल हो रहा है. निक्की तंबोली इस तस्वीर में खुले बालों में दिखाई दे रही हैं. निक्की तंबोली के खुले बाल लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. निक्की तंबोली इस तस्वीर में अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. निक्की तंबोली की तस्वीर को देखने के बाद फैंस देखते रह गए.

निक्की तंबोली इस तस्वीर में किलर पोज देती हुई नजर आ रही हैं. निक्की तंबोली की अदा पर फैंस फिदा हो गए. निक्की तंबोली इस तस्वीर में अपने हुस्न का दीदार कराती हुई नजर आ रही हैं. निक्की तंबोली का कर्वी फिगर लोगों को अपना दीवाना बना रहा है. निक्की तंबोली इस तस्वीर में डीपनेक ड्रेस पहने दिखाई दीं. निक्की तंबोली की डीपनेक ड्रेस लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है. निक्की तंबोली इस तस्वीर में अपनी कातिलाना अदाएं दिखाती हुई नजर आ रही हैं. निक्की तंबोली की इस अदा पर फैंस फिदा हो गए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)


निक्की तंबोली इस तस्वीर में बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी. निक्की तंबोली की इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस और ट्रोल्स देखते रह गए. निक्की तंबोली की इन तस्वीरों को देखने के बाद लोगों निक्की तंबोली को उर्फी जावेद से ज्यादा बोल्ड बता रहे हैं.

अर्जुन कपूर संग क्वालिटी टाइम बिता रही हैं मलाइका अरोड़ा, देखें Photos

बौलीवुड के  फेमस कपल मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) इन दिनों गोवा में क्वालिटी टाइम स्पेन्ड कर रहे हैं.

दरअसल इसकी जानकारी मलाइका अरोड़ा ने खुद इंस्टाग्रम पर दी है. एक्ट्रेस ने फैंस के साथ कुछ फोटोज शेयर किया है. इन फोटोज में दोनों नए साल की छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

 

मलाइका अरोड़ा ने ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कपल अपने नए साल की छुट्टियों को बेहद मजे से एक साथ एन्जाय कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss फेम निशांत सिंह मलखानी का हुआ एक्सीडेंट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

 

नए साल का जश्न मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने गोवा में ही सेलिब्रेट किया था. जिसके बाद कपल ने फैंस को इस बात की जानकारी दी थी कि वे अपना क्वालिटी टाइम स्पेन्ड कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

 

हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने अपनी एक बेहद सेंसेशनल तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें अदाकारा पूल के पानी से तर-बदर दिख रही हैं.

इन छुट्टियों के दौरान मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के लिए लजीज खाना बनाया है. जिसकी जानकारी एक्टर ने इस तस्वीर से दी है. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है. फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं. बताया ये भी जा रहा है कि ये कपल अगले साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने कहा, अभी की डिमांड

‘इश्कबाज’ की ‘अनिका’ को दिया co-stars ने सरप्राइज, देखें वीडियो

‘इश्कबाज’ सीरियल से सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने हाल ही में 11 सितम्बर अपने को-स्टार्स के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. दरअसल उनके को-स्टार्स ने उनके घर आकर उन्हें एक एसा सरप्राइज दिया, जिससे कि वे बेहद खुश हो गई. सुरभि के को-स्टार्स ने उनके घर गुब्बारे लगा कर और एक शानदार केक से उनके घर को बर्थडे के माहौल में बदल दिया.

सुरभि चंदना को उनके को-स्टार्स द्वारा दिया गया ये सरप्राइज काफी पसंद आया और इस दौरान सबने साथ मिलकर काफी मस्ती भी की. उनके केक काटते समय ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि उन्हें इस सरप्राइज का कोई अंदाजा नही था और अपने को-स्टार्स के साथ मनाया गया जन्मदिन उन्हें हमेशा याद रहेगा.

ये भी पढ़ें- ‘सैक्रेड गेम्स’ का छाया जलवा, शो से जुड़े एक्टर्स हुए डिजिटल वर्ल्ड में पौपुलर

 

View this post on Instagram

 

Via @officialsurbhic Ig story #Surbhichandna #Scians #Drishani #Sanjivani #happybirthdaysurbhichandna ❤

A post shared by SCHANDNA CAFE (@schandnacafe9) on

सुरभि चंदना के बर्थडे के मौके पर श्रेनु पारिख, मानसी श्रीवास्तव, मृणाल देशराज और नेहा लक्ष्मी अय्यर समेत कई लोग दिखाई दिए. सबसे खास बात सुरभि के इस जन्मदिन की ये रही कि, उन्होंने अपना ये बर्थडे सीरियल इश्कबाज और संजीवनी दोनो की टीम के साथ मनाया.

ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ के एक्स बौयफ्रेंड ने किया ‘बिग बौस’

सीरियल ‘संजीवनी’ में डा. ईशानी का किरदार निभा रहीं सुरभि चंदना का बर्थडे केक काफी शानदार तरीके से सजाया गया. इतना ही नहीं बल्कि अपने जन्मदिन से एक रात पहले सुरभि चंदना गणपति बप्पा जी के दर्शन कर उनसे आशिर्वाद लेने पहुंची और इसके बाद उन्होने अपना बर्थडे एक बहतरीन अंदाज में मनाया.

बता दें, सुरभि चंदना इस समय स्टार प्लस के सीरियल ‘संजीवनी’ में डा. ईशानी का किरदार निभाती दिखाई दे रही हैं और इससे पहले उन्होने काफी सीरियल में काम किया है जैसे कि, ‘इश्कबाज’, ‘कुबूल है’, ‘आहट’, आदि. सुरभि ने साल 2014 में आई फिल्म ‘बौबी जासूस’ में भी अभिनय किया था.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों जेन्टस टौयलेट घुसीं आयुष्मान की ‘ड्रीम

Written By: Karan Manchanda

बौलीवुड ने नहीं अपनाया, पर्ल पंजाबी ने मौत को गले लगाया

उनकी लाश मुंबई के लोखंडवाला इलाके में उस के अपार्टमेंट के बाहर पाई गई. वहां के सिक्योरिटी गार्ड ने सूचना दे कर पुलिस को बुलाया था. घायल पर्ल पंजाबी को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पर्ल पंजाबी एक प्रौडक्शन हाउस में वीडियो एडिटर का काम कर रही थी लेकिन वह बौलीवुड में हीरोइन बनना चाहती थी. फिलहाल वह अपनी मां के साथ लोखंडवाला इलाके के एक अपार्टमेंट में रह रही थी.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी स्ट्रगलिंग कलाकार ने यों मायूस हो कर अपनी जान गंवाई है. इसी साल जनवरी महीने में संघर्ष कर रहे कलाकार राहुल दीक्षित ने खुदकुशी कर ली थी.

जानकारी के मुताबिक, राहुल दीक्षित एक किराए के मकान में रहता था. इस मौके पर उस के साथ उस की लिव इन पार्टनर प्रिया भी थी. प्रिया जब सुबह 4 बजे नींद से उठी तो उस ने राहुल दीक्षित को पंखे से लटकते पाया, जिस के बाद प्रिय ने उसी फ्लैट में रह रहे दूसरे दोस्तों को जगाया.

इस मामले में पुलिस का कहना था कि ऐसा लगता है कि राहुल ने प्रिया के साथ उस की शराब पीने की लत को ले कर हुई बहस के बाद यह कदम उठाया था.

ये भी पढ़ें- सीरियल ‘बिदाई’ की ‘मालती’ ने गोवा में दिखाया हौट अवतार, फोटोज Viral

हिंदी ही नहीं, बल्कि देश की दूसरी भाषाओँ में बनने वाली फिल्मों के कलाकार भी मानसिक तनाव से जूझते हुए मौत को गले लगा रहे हैं. साल 2018 में गुजराती फिल्मों के जूनियर कलाकार और एक नई फिल्म बना रहे हितेश परमार ने भी खुदकुशी कर ली थी. मरने से पहले लिखे गए उस के सुसाइड नोट में हितेश परमार ने यह बताया था कि उस ने एक निवेशक से कर्ज लिया था जिस के बदले में वह बहुत ज्यादा ब्याज वसूल रहा था तथा पिछले 2 साल से पैसा लौटाने के लिए तंग कर रहा था. पुलिस के मुताबिक, हितेश परमार ने धनियावी गांव में अपने घर पर खुद को कथित तौर पर फंदे से लटका लिया था.

इसी तरह भोजपुरी फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम करने वाली कलाकार अंजली श्रीवास्तव ने जुलाई 2017 में मुंबई के पश्चिमी उपनगर अंधेरी में बने अपने घर में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी.

ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस 12’ की इस कंटेस्टेंट का दिखा बोल्ड 

पुलिस के मुताबिक, 29 साल की अंजली को उस के एक संबंधी ने फांसी पर लटके देखा तो वह उसे नीचे उतार कर अस्पताल ले गया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

सीरियल ‘बिदाई’ की ‘मालती’ ने गोवा में दिखाया हौट अवतार, फोटोज Viral

टीवी एक्ट्रेस और सीरियल ‘सपना बाबुल का बिदाई’ से पौपुलर हुई मालती यानी अशिता धवन हाल ही सोशल मीडिया पर काफी हौट फोटोज शेयर करने से काफी सुर्खियों में आ गई है. वैसे तो अशिता सोशल मीडिया पर का काफी एक्टिव रहती है फोटोज  और वीडियों शेयर करता रहती है पर वो इस समय अपने पति Sailesh Gulabani के साथ गोवा मे छुट्टियां बीता रही है. उनकी इस वेकेशन ट्रिप की फोटोज और वीडियोंज काफी वायरल हो रही है.

औन स्क्रीन से औफ स्क्रीन तक

अशिता को आपने टीवी स्क्रीन्स पर काफी सीधी साधी बहू के रुप में ही देखा होगा लेकिन असल जिंदगी में तो वह काफी स्टाइलिश है. अशिता ने स्वीमिंग पूल के किनारे ही अपने पति शैलेष गुलबानी को किस किया और इस दौरान बनाए गए एक वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियों के बेकग्राउड में ‘केसरी’ फिल्म का पौपुलर सोंग ‘वे माही’ चल रहा है जो इस लव मेकिंग सीन को और भी ज्यादा रोमांटिक बना रहा है.

पानी में दिखा हौट अवतार

अशिता अपने गोवा ट्रिप को खूब इन्जौय कर रही है और उनकी फोटोज इस बात का सबूत है. अपनी इस वेकेशल को अशिता टाइम टू टाइम फैंस के साथ शेयर करने से भी पीछे नहीं है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियों शेयर की है जिसमें वो पानी में डुबकी मारते नजर आईं. जिसमें वो काफी हौट नजर आ रही है.

पिंक बिकिनी में बिखेरा जलवा

अशिता ने अपने पिंक बिकिनी के ऊपर एक खूबसूरत सी ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें उनकी खूबसूरती तो देखते ही बन रही है. अशिता लगातार अपने वेकेशन की फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है और उनकी हर एक फोटोज को फैंस खूब पसंद कर रहे है. अशिता को इस रुप में देखकर तो उनके कई फैंस चौंक गए.

बिदाई से मिली पहचान  

अशिता टीवी की उन एक्ट्रेस में से एक है जिन्होंने अपने कैरियर की शुरुआती सीरियल से ही काफी पौपुलेरिटी हासिल कर ली थी. सीरियल ‘बिदाई’ में उनके रोल ‘मालती’ तो सभी ने काफी पसंद किया. इस रोल में उनके पोजिटिव और नेगेटिव दोनों रोल को काफी पसंद किया गया.

‘बिग बौस 12’ की इस कंटेस्टेंट का दिखा बोल्ड अवतार, फोटोज हुईं वायरल

टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बौस 12’ की एक्स कंटेस्टेंट सृष्टि रोड़े वैसे तो टीवी में काफी सीरियल्स में देखा जा चुका है लेकिन जब वो बीते साल  बिग बौस में आई तो सभी की ध्यान अपनी और खीचने में काफी कामियाब हुई. सृष्टि टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है जिसके कारण वो फैंस के बीच मे अपनी अलग पहचान रखती है. हाल ही में सृष्टि ने अपनी बोल्ड फोटोज शेयर कि है. जिसे देख फैंस उनकी खूबसूरती पर फीदा हो चुके है. सृष्टि ने टीवी की उन एक्ट्रेस में से एक है जो टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया में भी काफी पौपुलर है. उनके अकेले इंस्टाग्राम पर 914 हजार फौलोवर्स है.

समुंदर के पानी से खेलती सृष्टी

सृष्टि ने हाल ही में इस फोटो को शेयर किया है और इसे वायरल होने में जरा भी देरी नहीं लगी. उनके इस हौट अवतार के सभी दिवाने हो गए है. उनको हमेशा टीवी पर सीधी साधी बहू के रुप में देखा गया है इसलिए फैंस को ये फोटो काफी पसंद आ रही है. वैसे तो उन्होंने सोशल मीडिया पर काफी फोटोज को शेयर किया है पर उनकी कुछ फोटोज पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स है जैसे एक फोटो में सृष्टि अपने बालों को कुछ इस अंदाज में संवारती नजर आ रही है कि इसे देखकर तो ना जाने कितने दिलों पर छुरियां चल जाएंगी. सृष्टि वौटर बेबी कहना गलत नहीं होगा है और उनकी फोटो इस बात का सबूत है की वह समुंदर किनारे पहुंचती है तो वह बच्ची बन जाती है.

ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस’ के बाद इस हौट अंदाज में TV पर नजर 

 

View this post on Instagram

 

Smell the sea and feel the sky Let your soul and spirits fly 💓

A post shared by Srishty Rode (@srishtyrode24) on

 

View this post on Instagram

 

Life is cool by the pool 💕

A post shared by Srishty Rode (@srishtyrode24) on

ये भी पढ़ें- डार्क ग्रे कलर की ड्रेस में दिखा दिशा पटानी का हौट 

कहां से की शुरुआत

सृष्टी ने अपने कैरियर की शुरुआत साल 2007 में आए सीरियल ‘कुछ इस तरह’ से की जिसमें उन्होंने कैमियों रोल किया था. इसके बाद साल 2010 में आए सीरियल ‘ये इश्क हाए’ फिर छोटी बहू, सौभा सोमनाथ की, पूर्ण विवहा, सरस्वतिचंद्र और इश्कबाज जैसे पौपुलर सीरियल्स में काम करके उन्होंने घर घर में एक खास जगह बनी ली.

एक्टिंग से दूर पति के साथ यहां छुट्टियां मना रही हैं ये एक्स बिग बौस कंटेस्टेंट

टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. आअ दिन सोशल मीडिया कर वो अपनी फोटोज शेयर करती रहती है जिसे फैंस खासा पसंद करते है. किश्वर टीवी की उस ऐरा की एक्ट्रेस है जब वेम्प को सीरियल्स में काफी तवज्जो मिलता था. किश्वर जब बिग बौस के 9th सीजन में शामिल हुई थी तो उनको काफी पसंद किया गया. किश्वर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चाओँ में रहती है. अपने 6 साल के रिलेशनशिप के बाद किश्वर ने टीवी एक्टर सुयाश के साथ साल 2016 में शादी कर ली. दोनों अपनी शादी को काफी एंजौय करते है.

वायरल है काफी किश्वर

किश्वर मर्चेंट इन दोनों छुट्टियों का आनंद लेती दिखाई दे रही है. उन्होंने ने इस वेकेशन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इन ताजा फोटोज में टीवी एक्ट्रेस किश्वर बेहद खूबसूरत अंदाज के साथ सबके सामने आई है. किश्वर की इस वेकेशन एल्बम की चंद फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती दिखाई दे रही हैं. कुछ फोटोज में किश्वर का बोल्ड अंदाज भी सामने आया है.

 

View this post on Instagram

 

Desi Vibes at the sakhiyon ki baadi at @fairmontjaipurindia ❤️ Loving every bit of it 😁 💫

A post shared by Kishwer M Rai (@kishwersmerchantt) on

सुयश के साथ खुश है किश्वर

सुयश राय और किश्वर मर्चेंट की शादी के बाद से ही दोनों काफी फोटोज आपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते रहते है जिसे फैंस काफी पसंद करते है. आपको बता दे की किश्वर ने अपनी एक्टिंग कैरियर की शुरुआत साल 1997 में आए शो ‘शक्तिमान’ से की थी इसके बात किश्वर ने पीछे पलटकर नहीं देखा. फिलहाल किश्वर एम टीवी के शो बौक्स क्रिकेट लीक में नजर आ रही है. इसी शो के पहले सीजन को किश्वर ने जीता था.

 

वर्कआउट करती दिखीं हिना खान, फोटोज हुई वायरल

टीवी की सबसे पौपुलर एक्ट्रेंस में से एक हिना खान एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जब भी हिना अपनी फोटोज के साथ सोशल मीडिया पर आती है फैंस उनको काफी पसंद करते है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब हाल ही में हिना ने अपनी वर्कआउट फोटो शेयर की. जैसे ही हिना इन पोटोज को शेयर किया फैंस ने जमकर कमेंट करना शुरु कर दिया. इन फोटोज में हिना खान का अंदाज बता रहा है कि वो एकदम फिटनेस फ्रीक बन चुकी हैं. उनके इस लुक को फैंस खासा पसंद कर रहे है.

रनिंग लुक में दिखाया कमाल

हिना खान की ये फोटोज इस बात की गवाही दे रही हैं कि वो रनिंग की तैयारी कर रही हैं. फिट रहने के लिए रनिंग करना बहुत जरूरी होता है. आपको बता दे की हिना अपनी सेहत काफी ध्यान रखती है. बिग बौस में भी जब कंटेस्टेंट थी वो सुबह उठकर काफी बार योगा करती आई थी. हिना को रनिंग में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसलिए उन्होंने अपने बालों में स्टाइलिश हेयर बैंड लगाया है. हिना खान टीवी में इतने समय से काम कर रही हैं कि उन्हें अच्छी तरह से पता है कि कैमरे के साथ कैसे खेलना है. अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए वो कैसे नो-कैमरा पोज दे रही हैं. उनकी इन फोटोज क्यूटनेस काफी औवर लोडेड है.

न्यू योर्क से लौटने के बाद ज्यादा फिटनेस फ्रीक हिना

हिना खान जिम फ्रीक हैं, यह बात तो हर कोई जानता है लेकिन वो अपने फैंस को भी एक्सरसाइज करने के लिए प्रेरित करती हैं. यही कारण है कि वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगातार जिम फोटोज  शेयर करती हैं. आपको बता दे की हिना हाल ही में न्यू योर्क से लौटी है पर वो न्यू योर्क को काफी मिस कर रही है. सोशल मीडिया पर वीडियों शेयर कर उन्होंने ये बात बताई थी.

 

 

View this post on Instagram

 

🌟⭐️✨#WorkOutWithHinaKhan

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

स्ट्रेचिंग पर रखे खास ध्यान

एक्सरसाइज करने से पहले शरीर को स्ट्रेच करना बहुत जरूरी होता है. हिना खान इस बात को अच्छी तरह से जानती हैं। यही कारण है कि वो रनिंग करने से पहले स्ट्रेचिंग कर रही हैं. एक्सरसाइज के साथ-साथ हिना खूबसूरत मौसम का लुत्फ भी उठाने से नहीं चूकीं. उन्होंने मजेदार मौसम में कई सारे दिलकश पोज दिए.

रानू मंडल को सलमान खान देंगे आलीशान घर

रानूमंडल जब गाती है तो लोग अपनी आंखें बंद कर लेते हैं. अपने आवाज के जादू से फिल्म संगीतकार, गायक व ऐक्टर हिमेश रेशमिया के स्टूडियो पहुंच कर रानूरातोंरात स्टार बन गई.

यह किस ने सोचा था कि कभी रेलवे के प्लेटफार्म पर गीत गा कर अपना पेट पालने वाली रानूको आज करोड़ों लोग सुन रहे हैं. अब खबर है कि दबंग खान यानी सलमान खान ने रानूकी मदद के लिए हाथ बढाए हैं.

वायरल हो रही हैं खबरें

सोशल मीडिया पर आजकल सलमान खान की दरियादिली की एक खबरें खूब वायरल हो रही हैं. ऐसी खबरें वायरल है कि सलमान खान ने रानूको एक बङा सा घर दिया है, जिस की कीमत 50 लाख से अधिक की बताई जा रही है.

इतना ही नहीं, यह भी दावा किया जा रहा है कि सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘दबंग 3’ में रानूको गाने का मौका देंगे.

सलमान की तारीफ

सोशल मीडिया पर सलमान खान की इस दरियादिली की जम कर तारीफ करी जा रही है पर असलियत क्या है यह किसी को पता नहीं क्योंकि सलमान खान की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- अजय देवगन ने खरीदी इंडिया की सबसे महंगी गाड़ी, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

वैसे सलमान की इस दरियादिली की बात में सचाई है भी तो वजह यह भी रहा हो कि जब रानू ‘सुपर स्टार सिंगर्स’ के सेट पर आई थी तो बतौर जजमेंट पैनल में शामिल रहे हिमेश रेशमिया ने कहा था,”सलमान भाई के पिता सलीम खान कहा करते थे कि जब भी कहीं भी कोई टेलैंट दिखे तो उसे आगे बढने का मौका जरूर दो.”

हिमेश ने शायद इसी वजह से अपनी फिल्म ‘हैप्पी हार्डी ऐंड हीर’ में गाना ‘तेरी मेरी कहानी…’ रानू से गवाया और खबरचियों की मानें तो हिमेश ने इस गीत के लिए रानूको 6 लाख रूपए भी दिए हैं.

फन्नी वीडियोज से मनोरंजन

सोशल मीडिया पर रानूको मिली इस शोहरत पर जहां कुछ लोग तारीफ के पुल बांध रहे हैं, तो वहीं कुछ फन्नी वीडियोज भी खूब वायरल हैं. इन वीडियोज में लोग रानूकी तरह ही पोज दे कर गाते हुए दिख रहे हैं.

पर जैसा कि अकसर होता आया है, नकल उतारने में माहिर कुछ लोग अब राह चलते, बसों, ट्रेनों में रानूकी नकल कर खुद भी रातोंरात शोहरत पाने का ख्वाब पाले हैं.

ये भी पढ़ें‘बिग बौस’ के बाद इस हौट अंदाज में TV पर नजर 

हर कोई रानूनहीं बन जाता

पर हर किसी को रानूजैसा ही ब्रेक नहीं मिलता. बौलीवुड में गीत गाने के लिए कङी मेहनत और लंबा संघर्ष करना होता है. हां, यह अलग बात है कि रानूरातोंरात स्टार बन गई पर सिक्के का दूसरा पहलू यह भी है कि वह अपने परिवार से बिछुङ गई थी और पेट पालने के लिए वह गीत गा कर लोगों का दिल जीत रही थी.

खैर जो भी हो, अपने दिलकश आवाज से रानू ने करोड़ों लोगों का दिल तो जीत ही लिया है.

अजय देवगन ने खरीदी इंडिया की सबसे महंगी गाड़ी, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

बौलीवुड के स्टार अजय देवगन वैसे तो लाइमलाइट में रहना ज्यादा पसंद नहीं करते पर इस बार वो कुद बा कुद सुर्खियों में आ गए है. हाल ही में अजय देवगन ने सबसे महंगी गाड़ियां खरीदकर एक बार फिर सबको चौका दिया है. इसके पहले भी अजय ने अपनी पत्नी काजोल को लग्जरी एसयूवी औडी क्यू 7 गिफ्ट की थी ये गाड़ी भी काफी महंगी है. आपको बता दे की अजय को गाड़ियों का काफी शौक है और ये आप उनकी फिल्मों से भी जान सकते हैं.

Rolls Royce Cullinan खरीद ने वाले तीसरे भारतीय

बौलीवुड स्टार अजय देवगन ने Rolls Royce Cullinan  खरीदी है. इस गाड़ी को खरीदने के बाद अजय देवगन भारत के तीसरे खरीदार बन गए है. अजय देवगन (Ajay Devgan) के पास इस समय कई महंगी गाड़ियां हैं. अजय के पास इस समय मिनी कूपर, BMW Z4, रेंज रोवर वोग , मर्सडीज बेंज W115 220डी जैसी कई महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है.

 

View this post on Instagram

 

Standing together for something good … #plasticbanegafantastic #startalittlegood #beingresponsible

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस’ के बाद इस हौट अंदाज में TV पर नजर आएंगी जसलीन मथारू

 खरीदी नीले रंग की Rolls Royce Cullinan

अजय ने भारत की सबसे महंगी गाड़ियों में से एक एसयूवी कार Rolls Royce Cullinan खरीद ने के बाद से काफी सुर्खियां बटोर ली है. इस गाड़ी  की खास बात ये है की इसको खरीददार के हिसाब से बनाया जाता है. अजय ने एसयूवी Rolls Royce Cullinan गाड़ी नीले रंग में खरीदी है. ये गाड़ी इस समय मुकेश अंबानी और प्रोड्यूसर भूषण कुमार के पास है इसके बाद अब अजय ने इसे खरीद लिया है. अजय ने ये गाड़ी 6.95 करोड़ रुपये में खरीदी है.

 

View this post on Instagram

 

Son in my eyes.

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on


ये भी पढ़ें- तो क्या इन वजहों से बंद हुई सलमान खान और आलिया 

तानाजी: द अनसंग वौरियर फिल्म में आने वाले है नजर

अजय देवगन इस समय ‘तानाजी: द अनसंग वौरियर’ की शूटिंग में बिजी है. इस फिल्म में वो लीड रोल में दिखाई देंगे. फिल्म में सैफ अली खान भी नजर आएंगे. फिल्म में सैफ नेगेटिव किरदार में होंगे. साथ ही काजोल भी इस फिल्म में छोटे लेकिन अहम किरदार में दिखाई देंगी. ये एक पीरियड फिल्म होगी जोकि 150 करोड़ के बजट के साथ बनाई जा रही है. ये फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज की जाएगी. बौक्स औफिस पर इस फिल्म की टक्कर दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक से होगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें