अक्षरा सिंह को धमकी देने वाला 1 गिरफ्तार, टीम के आयोजकों से मिल रही थी धमकी

भोजपुरी सिनेमा(Bhojpuri Cinema) की जानीमानी एक्ट्रैस अक्षरा सिंह(Akshara Singh) इन दिनों मुसीबतों में घिरी हुई है. उनके चाहने वाले के लिए बुरी खबर है कि उन्हे जान से मारने की धमकियां मिल रही है. पहले बौलीवुड के सलमान खान(Salman khan) से लेकर शाहरुख खान(Shahrukh khan) धमकियों का शिकार हो रहे थे. कि अब भोजपुरी की हिरोईन अक्षरा सिंह पर भी यही खतरा मंडरा रहा था. इतना ही नहीं, रंगदारी भी मांगी गई थी. लेकिन अब इस मामले में नई खबर ये है कि 1 को गिरफ्त में आ गया है.

ये मामला तब सामने आया जब अक्षरा सिंह ने पुलिस में इस घटना को लेकर मामला दर्ज करवाया. भोजपुरी एक्ट्रेस से आरोपियों ने 50 लाख रुपये की मांग की. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी.

अक्षरा सिंह को मोबाइल पर पचास लाख रुपए रंगदारी मांगी गई. एक्ट्रेस ने पटना के दानापुर थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. FIR में लिखा है कि 11 नवंबर की रात 12:20 से 12:21 के बीच दो अलग नंबरों से उन्हें कौल आया कौल करने वाले ने गाली-गलौज करते हुए दो दिन में पचास लाख रुपये देने को कहा था.

अक्षरा सिंह ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें धमकाया कि अगर वह 50 लाख नही देंगी तो दो दिनों में जान से मार देंगे. फिलहाल दानापुर थानेदार प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कर पुलिस नंबरों की पड़ताल कर रही है.

पुलिस की जांच में एक गिरफ्तार

खबरों के अनुसार अक्षरा सिंह को मिली धमकी मामले में पुलिस ने एक शख्स को भोजपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है. उसे जांच के लिए पटना लाया गया. शुरुआती जांच में कार्यक्रम के दौरान विवाद की बात आई सामने. जांच में पता चला है कि अक्षरा सिंह को आयोजको की टीम से ही किसी ने जान से मारने की धमकी दी है.

पप्पू यादव भी आए थे चर्चा में

आपको बता दें, कि एक तरफ जहां लौरेंस लगातार सलमान को धमकियां दे रहा था. इस पर राजनेता पप्पू यादव भी सलमान के स्पोर्ट में उतरे थे. लेकिन इसका अंजाम उनको भारी पडेगा ये नहीं पता था. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को भी दो बार धमकी मिल चुकी है. उन्होंने खुद इंटरव्यू में बाताया है. उन्होंने बताया था कि उन्हें लौरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकियां मिल रही है.

Mirror Selfie में किलर पोज देती दिखीं अक्षरा सिंह, लोगों की बनी नेशनल क्रश

भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हमेशा ही चर्चाओं में बनीं रहती है, उनके सोशल मीडिया पोस्ट उन्हे वायरल कर देते है. उनके आए दिन कोई ना कोई नया पोस्ट सामने आता रहता है. जिसे फैंस काफी पसंद करते है. ऐसा ही एक पोस्ट इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. जिसे देख फैंस का दिल गदगद हो गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)


आपको बता दें कि खूबसूरती में बौलीवुड की तमाम एक्ट्रेसेस को टक्कर देने वाली अक्षरा सिंह इंटरनेट पर छाई रहती हैं. अक्षरा सिंह की हर एक अदा पर यूपी-बिहार के लाखों लोग अपनी जान छिड़कते हैं. इस बीच भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिन्हें देखने के बाद हर कोई उनका फैन हो गया है.

भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन अक्षरा सिंह ने अपने फैंस को विजुअल ट्रीट दिया है. अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो किसी हसीना से कम नहीं लग रही हैं. सामने आई तस्वीरों में अक्षरा सिंह रेड कोट में नजर आ रही हैं. इन फोटोज में एक्ट्रेस मिरर के सामने किलर पोज दे रही हैं. अक्षरा सिंह की इन फोटोज पर लोग जमकर प्यार बरसा रहे हैं. जहां एक यूजर ने अक्षरा सिंह को लेकर कहा, ‘नेशनल क्रश बन गई हो तुम’.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)


बता दें कि सिर्फ यूपी-बिहार ही नहीं बल्कि अब उन्हें पूरा भारत पसंद करता है. इंस्टाग्राम पर अक्षरा सिंह को 6 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर पलभर में छा जाती है.

खुद को ‘शेरनी’ बताते हुए Akshara Singh ने ‘O ANTAVA’ सांग पर दिया धमाकेदार परफॉर्मेंस, देखें वीडियो

भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके वीडियोज़ को फैंस काफी पसंद करते हैं. भोजपुरी स्टार्स को आजकल ट्रेंडिंग सांग्स पर रील्स बनाते हुए देखा जा सकता हैं. कुछ टाइम पहले आम्रपाली दुबे का ‘कच्चा बादाम’ सांग पर डांस काफी वायरल हुआ था. अब अक्षरा सिंह ने डांस करते हुए एक नया वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया है.

वीडियो में अक्षरा सिंह साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा’ के ‘ऊ बोलेगा या ऊ ऊ बोलेगा’ (Oo Bolega Ya Oo Oo Bolega Song) सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों की ‘ड्रीमगर्ल’ : शुभी शर्मा

यूज़र अक्षरा के वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें अच्छे अच्छे कमेंट्स दे रहे है. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा, ‘अक्षरा सिंह जैसा ना कोई है और ना कोई होगा.
कैप्शन में अक्षरा सिंह ने पुष्पा मूवी के फेमस डायलॉग को कॉपी करते हुआ खुद के अंदाज़ में लिखा., ‘अक्षरा सिंह को हलके में लिया क्या? शेरनी है मैं.

अक्षरा सिंह के अभिनय की बात करें तो एक्टिंग के साथ लाइव शो और सिंगिंग भी करती रहती हैं. अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा के सभी प्रमुख कलाकारों के साथ अभिनय कर चुकी हैं , जिनमे में प्रमुख है खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, निरहुआ, और रितेश पांडेय. दबंग दामाद ,विवाह 2 और रांची के राजा राजकुमार उनकी सुपरहिट फिल्मों में से एक हैं. बावली ,गुंडे, शुभ घडी आयो, और सुजानगढ़ उनकी आने वाली भोजपुरी फ़िल्में हैं.

ये भी पढ़ें – मैं टीवी, फिल्म और ओटीटी पर काम करना चाहती हूं – रानी

अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर ‘मोरे होठवा से नथुनिया’ गाने  का पोस्टर किया रिलीज

भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) इन दिनों अपने गाने के कारण सुर्खियों में छायी हुई है. वह अपने गाने से दर्शकों का दिल जीत रही हैं.

बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने अपकमिंग सौन्ग ‘मोरे होठवा से नथुनिया’ (More Hotwa Se Nathuniya) का पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किया है. अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर इस गाने के पोस्टर को रिलीज किया है.

ये भी पढ़ें- यूरोप में ‘इंडियन जेम्स बांड’ के नाम से मशहूर हैं ये बिहारी अभिनेता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि पेश है आपके लिए मेरा सबसे बहुप्रतीक्षित भड़कता तड़कता गाना ‘मोरे होठवा से नथुनिया…

इस पोस्टर में अक्षरा सिंह का ग्लैमरस अंदाज दिखाई दे रहा है. इस पोस्टर में वह सिल्वर ज्वेलरी कैरी किए हुए नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे का ये गाना सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

आपको बता दें कि जल्द ही अक्षरा सिंह, रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और कृष्ण कुमार (Krishna Kumar) के साथ फैमिली ड्रामा फिल्म ‘डोली’ (Doli) में दिखाई देंगी. 2021 में यह फिल्म रिलीज की जाएगी. इसके अलावा अक्षरा सिंह जल्द ही ‘लव मैरिज’ में दिखाई देंगी.

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने जन्मदिन के मौके पर किया ये नेक काम

अभिनय, गायन और नृत्य में महारत रखने वाली भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह को जन्मदिन के मौके पर  फैंस और शुभचिंतकों ने बधाई दी, वहीं अक्षरा सिंह ने अपने जन्मदिन पर कोरोना महामारी की वजह से अपने इस खास दिन को अलग तरह मनाया.

अक्षरा सिंह ने अपने जन्मदिन पर वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड के बिरना लखन सेन गांव के एक बच्चे की शिक्षा व दीक्षा की जिम्मेदारी उठाने का फैसला लिया.इसके लिए वह इस बच्चे को हर माह पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद करती रहेंगी.अक्षरा ने इसी बच्चे के साथ केक भी काटा.मौके पर समाजसेवी विकास सिंह बड़हियावाले व गांव के अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.

akshara-singh-bday

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस मोनालिसा की अदाओं ने लूटा फैंस का दिल, Video हुआ वायरल

आपको बता दें कि बिरना लखन सेन निवासी रामाशीष मांझी का निधन बीते दिनों हो गया था, जिसके बाद उनका 7 वर्षीय पुत्र अनाथ हो गया.अक्षरा को जब इसकी जानकारी नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत की मुखिया कुमारी रुमझुम के माध्यम से मिली,तो उन्होंने अपने खास दिन को यादगार बनाने के लिए एक बच्घ्चे की पढ़ाई व लिखाई का प्रबंध करने का फैसला लिया.

इसको लेकर अक्षरा सिंह ने कहा-‘‘समाज ने मुझे बहुत कुछ दिया है.अब मेरी बारी थी तो,जब मुझे इस बच्चे के बारे में नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत की मुखिया कुमारी रुमझुम के माध्यम से खबर मिली,तो मुझे लगा कि मुझे इसके लिए कुछ करना चाहिए.फिर मैंने इस बच्चे को साक्षर करने के बारे में सोचा और आज मैं बिरना लखन सेन गांव खास तौर पर इस बच्चे के लिए आई हूं.यह मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि आज मेरा जन्मदिन है, जिसे मैं सादगी से सेलिब्रेट करना चाहती थी.लेकिन अब मुझे आज लग रहा है कि इससे अच्छा जन्मदिन मैंने कभी सेलिब्रेट नहीं किया.इस बच्चे की मदद से मुझे सुकून मिला है.मैं अपने फैंस,अभिभावक और शुभचिंतकों को भी धन्यवाद देती हूं.’’

ये भी पढ़ें- हॉट भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का यह गाना यू-ट्यूब पर वायरल

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने नेपोटिज्म को लेकर कही ये बातें, सुशांत के जाने से हैं बेहद दुखी

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड से कई बातें सामने निकल कर आई हैं जिससे कि सभी लोग इस समय काफी गुस्से मे हैं. दरअसल बॉलीवुड में हो रहे नेपोटिज्म (Nepotism) की वजह से सुशांत सिंह राजपूत जैसे टैलेन्टिड एक्टर्स आगे नहीं बढ़ पाते फिर चाहे उनके अंदर जितना मर्जी टैलेंट हो या उन्होनें जितनी मर्जी स्ट्रगल की हो लेकिन जिनके पीछे गोडफादर हैं उन्हें बहुत ही आराम से बॉलीवुड में एंट्री भी मिल जाती है और फिल्मों की ऑफर में भी कोई कमी नहीं आती.

ये भी पढ़ें- ‘पवित्र रिश्ता’ में सुशांत को देखते ही उनसे प्यार करने लगी थी ये भोजपुरी एक्ट्रेस, ऐसे दी जानकारी

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बात करें तो खबरों के अनुसार उन्हें जो भी फिल्में मिलती थी वो सब उनसे छीन कर किसी और एक्टर को दे दी जाती थी. इसी के चलते सुशांत ने शुरू में तो ये सब बरदाश्त कर लिया लेकिन एक समय आया जब पानी उनके सर के ऊपर से चला गया और वे धीरे धीरे डिप्रेशन का शिकार होते चले गए. इसके बाद एक दिन उनके मन में ना जाने क्या आया और उन्होनें खुद को फांसी पर लटका लिया.

 

View this post on Instagram

 

RIP 🙏 you never no what someone is going through Zindagi rahte huye kisi ki kadra kar lo😭

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

ऐसे में ना सिर्फ आम इंसान बल्कि कई बॉलीवुड एक्टर्स भी इंडस्ट्री में हो रहे नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं जैसे कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut), मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee), शेखर सुमन (Shekhar Suman), आदी. इसी कड़ी में भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग भी सामने आए हैं और हाल ही में जानी मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने अपने सोशल मीडियो अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे नेपोटिज्म के बारे में खुल कर बात कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड से नाराज है बिहार के लोग, नहीं देखना चाहते इन सितारों की फिल्में!

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने वीडियो में कहा कि, “मेरे मन में कई तरह के विचार आ रहे हैं. हर कोई नेपोटिज्म के बारे में बात कर रहा है. यहां पर मैं भी अपने मन की बात आप सबसे कहना चाहती हूं. मुझे लगता है कि हर जगह नए टैलेंट को आगे बढ़ने देना चाहिए. हम जैसे आम लोगों को बॉलीवुड में काम करने के लिए बहुत सारी मीटिंग्स करनी होती हैं और ऑडिशन देने होते हैं लेकिन स्टार किड्स को आसानी से मौका मिल जाता है. स्टारकिड्स का भी ऑडिशन होना चाहिए. तभी तो मुकाबला बराबरी का होगा.”

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे के इस गाने ने तोड़े सभी रिकौर्ड, बॉलीवुड को भी छोड़ा पीछे

इसी बारे में बात करते हुए अक्षरा सिंह (Akshara Singh) आगे कहती हैं कि, ‘मुझे लगता है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म से ज्यादा गुटबाजी खतरनाक है. छोटे और नए कलाकार से लेकर टेक्नीशियन भी गुटबाजी का शिकार बन जाते हैं. मैंने खुद भोजपुरी इंडस्ट्री मे गुटबाजी देखी है. इस गुटबाजी के चलते मुझे काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ये इंसानियत नहीं है.

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की इन बातों से साफ पता चलते है कि नेपोटिज्म सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि हर जगह है और हम सबको मिलकर इसके खिलाफ आवाज़ उठानी होगी ताकी ज्यादा से ज्यादा मौका टैलेन्टिड एक्टर्स को मिले ना कि स्टार किड्स को.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने सुशांत को याद कर गाया ये गाना, फैंस ने की जमकर तारीफ

अक्षरा सिंह का नया रोमांटिक गाना ‘मेरा बाबू क्यूं मुझसे नाराज है’ हुआ वायरल, देखें Video

यूं तो वेलेंटाइन अभी चंद माह पहले ही बीता है. इन दिनों प्यार का मौसम भी नही है. बल्कि कोरोना (Corona) और लाॅक डाउन (Lockdown) के चलते लोग अवसाद के शिकार हो रहे हैं, ऐसे में अपने अपने घरों में कैद प्रेमियों एवं युवा प्रेम जोड़े की बोरियत को दूर करने तथा उनके अंदर उत्साह पैदा करने के मकसद से भोजपुरी अभिनेत्री व गायिका अक्षरा सिंह (Akshara Singh) एक शानदार गाना ‘‘मेरा बाबू क्यो मुझसे नाराज है’’ लेकर आयी हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में घटाया भोजपुरी क्वीन ने अपना वजन, शेयर की ट्रांस्फोर्मेशन Photos

गीतकार झूलन झील, संगीतकार मधुकर आनंद, डिजिटल हेड विकी यादव के इस गीत को अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने अपने औफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है और रिलीज होते ही गीत ‘‘मेरा बाबू क्यों मुझसे नाराज है’’ वायरल हो गया.

गीत ‘‘मेरा बाबू क्यों मुझसे नाराज है’’ में अक्षरा अपने रूठे प्रेमी को मनाने का प्रयास करती नजर आ रही हैं. तभी उन्हों ने अपने मनाने वाले अंदाज में यह गाना गाया है, जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पवन सिंह का दूसरा इंटरनेशनल गाना ‘ये लड़की सही है’ हुआ वायरल, देखें Video

इस गीत के संदर्भ में खुद अक्षरा सिंह (Akshara Singh) कहती हैं- ‘‘मोहब्बत में रूठने व मनाने का सिलसिला जारी रहता है. कभी प्रेमी तो कभी प्रेमिका को यह काम करते देखा जा सकता है. इनके बीच के इसी दिल छू लेने वाले अहसास को हमने अपने इस गाने में शामिल किया है. जितने भी ‘लव बर्ड्स’ हैं, उन्हे मेरी तरफ से यह गीत प्यार भरा उपहार है. वह इस गाने की भावनाओं को बाखूबी समझ सकेंगे. कभी कभी ऐसी नाराजगी रिश्ते को मजबूत भी करती है, क्योंकि नाराजगी उसी से होती है, जिससे प्यार होता है.’’

ये भी पढ़ें- बंगाली लड़कियां मेहनती होती हैं – पूजा गांगुली

Lockdown में Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया Sad Song हुआ रिलीज, देखें Video

03भोजपुरी सनसनी अक्षरा सिंह (Akshara Singh) दिन अपनें फैन्स के बीच अपने खूबसूरती और एक्टिंग के चलते छाई रहतीं हैं. वह कुछ समय से एक्टिंग के साथ-साथ गायन में भी काफी सक्रिय रहनें लगी हैं. बीते साल अक्षरा सिंह के कई भोजपुरी वीडियो सौंग रिलीज हुए थे जिसे यूट्यूब पर कई मिलियन व्यूज मिल चुकें हैं.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri क्वीन मोनालिसा ने पति के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, कैप्शन में लिखी ये बात

इस Lockdown में जब उनके सभी फैन्स बोर हो रहें हैं तो ऐसे में अक्षरा सिंह नें अपनें फैन्स की बोरियत दूर करने के लिए अपने औफिसियल यूट्यूब चैनल पर एक नया भोजपुरी वीडियो सैड सांग (New Bhojpuri Sad Song) ऐ चंदा (Ae Chanda) रिलीज किया है. अक्षरा सिंह नें इस गानें को लौकडाउन (Lockdown) के चलते अपनें घरों से दूर फंसे लोगों को समर्पित किया है जिसे दर्शकों का बहुत अच्छा रेस्पौन्स मिल रहा है. अक्षरा सिंह का यह नया गाना यू-ट्यूब पर जबरदस्त ट्रेंड में हैं.

 

View this post on Instagram

 

Video is coming soon💜 On “Akshara singh official” https://youtu.be/6_6x63ugMh8

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

अक्षरा के इस नए भोजपुरी वीडियो में अक्षरा सिंह एक नवविवाहिता के रूप में नजर आ रही हैं. इस गाने में उनका पति उनसे दूर दिखाया गया है. जिसकी याद में वह आंसू बहाती नजर आ रहीं हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में भोजपुरी एक्ट्रेसेस का Tik Tok जलवा , देखें Videos

ऐ चंदा (Ae Chanda) नाम से रिलीज किये गए इस एल्बम को अक्षरा सिंह नें खुद अपनी आवाज में गाया है जिसके गीत लिखें हैं राज कुमार सहानी (Raj Kumar Sahani) नें और संगीत दिया है अजय सिंह (Ajay Singh) और बच्चा जी (Bachcha ji ) नें. इस वीडियो अल्बम के म्यूजिक अरेंजर बच्चा जी (Bachcha ji) हैं और डिजिटल हेड की जिम्मेदारी विक्की यादव (Vicky Yadav) नें निभाई है. इसे लेबल दिया है अक्षरा सिंह के औफिसियल यूट्यूब चैनल नें.

 

View this post on Instagram

 

बचपन से ये सुनते आरही हूँ (तू हिंदू बनेगा ना मुसलमान बनेगा, इंसान की औलाद है इंसान बनेगा) ऐसे हालात में ना की धर्म, ना कोई मज़हब, बस है तो सिर्फ़ और सिर्फ़ इंसानियत क्यूँकि धर्म जाती और मज़हब से बड़ी है इंसानियत इसलिए इस वक्त पर इंसानियत को ज़िंदा रखिए और सबलोग अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहिए और Lockdown का पालन करिये 🙏 विशेष आग्रह के साथ आपलोगो को शब्बे बारात की मुबारक बाद जय हिंद🙏🇮🇳

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

अक्षरा को भोजपुरी सिनेमा की बड़ी अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता हैं. भोजपुरी बेल्ट में उनके फैन्स की तादाद लाखों की सख्या में है. वह भोजपुरी फिल्मों के साथ ही छोटे पर्दे पर भी सक्रिय रहतीं हैं. उन्होंने छोटे पर्दे पर अपना पहला सीरियल “काला टीका” किया था.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस अंजना सिंह ने Lockdown के दौरान बांटा गरीबों में राशन, देखें Photos

महज 25 वर्ष की उम्र में अक्षरा सिंह ने भोजपुरी की कई सुपरहिट फिल्में दे चुकीं हैं. आज अक्षरा सिंह के पास फिल्मों की लाईन लगी रहती है. लेकिन वह फिल्मों के चयन के मामले में बडी ही संजीदा है. वह अभिनय के साथ गायन और में भी रूचि रखती है. उन्हें अभिनय विरासत में मिली, उनके पिता बिपिन सिंह भोजपुरी फिल्मों के स्थापित अभिनेता हैं, तो उनकी माता नीलिमा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सहायक अभिनेत्री के साथ साथ थिएटर आर्टिस्ट भी है. आज के दौर में अक्षरा सिंह भोजपुरी की सबसे महंगी हिरोईनों में गिनी जाती है.

Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया गाना ‘कोरा में आजा छोरा’ हुआ वायरल, देखें Video

कोरोना (Corona) और लाॅक डाउन (Lockdown) में जहां ज्यादातर फिल्म कलाकार अपने अपने घरों में बैठ कर कूकिंग आदि करने के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने में व्यस्त हैं, वहीं भोजपुरी अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह (Akshara Singh) कुछ नए गाने बनाकर बाजार में लेकर आ रही हैं. उनका ताजा तरीन नया गाना ‘‘कोरा में आजा छोरा’’ (Kora Me Aaja Chhora) बाजार में आते ही वायरल हो गया. इस गाने को अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने अपनी आवाज में स्वरबद्ध किया है, जिसकी तैयारी का वीडियो पिछले दिनों उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया था. अब अक्षरा सिंह ने इस गीत को अपने ऑफिसयल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया है, जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. वैसे तो गाना ‘कोरा में आजा छोरा’ का अभी तक केवल ऑडियो जारी हुआ है, लेकिन लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘राबड़ी देवी’ के किरदार में दिखाई देने वाली हैं ये Bhojpuri एक्ट्रेस, देखें Photos

‘‘कोरा में आजा छोरा’’ गीत को मिल रही सफलता से अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने खुशी जाहिर करते हुए अपने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इसे फन सौन्ग बताया है. अक्षरा सिंह ने कहा कि यह गाना लॉक डाउन की बोरियत को दूर करने वाला है, इसलिए लोग इसे पसंद कर रहे हैं. हालांकि अभी इसका वीडियो रिलीज नहीं हुआ, लेकिन फिर भी लोग इसे पसंद कर रहे हैं. पर हम जल्द इसका वीडियो भी लेकर आने वाले हैं.

अक्षरा सिंह अपने हर गीत पर पूरी गंभीरता के साथ काम करती हैं. वह कहती हैं- ‘‘काम मेरे लिए पूजा है और इस गाने को भी मैंने अपना शत प्रतिशत दिया है. तब जाकर मस्ती के बीच एक अच्छा गाना बन पाया है.’’

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस रानी चटर्जी को खूब पसंद आया भाईजान का नया गाना, कैप्शन में लिखी इतनी बड़ी बात

यह गीत अमैजन प्राइम म्यूजिक (Amazon Prime Music), एप्पल म्यूजिक (Apple Music), जीयो सावन (Jio Saavn), हंगामा म्यूजिक (Hungama Music), विंक म्यूजिक (Wynk Music) और तमेव पर मौजूद है. इस गीत के गीतकार कुंदन प्रीत, संगीतकार आशीश वर्मा, म्यूजिक अरेंजर कैलाश पांडेय व आशीश वर्मा तथा डिजिटल हेड विक्की यादव हैं.

Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का हॉट साड़ी लुक हुआ वायरल, नए गाने की भी कर रही हैं तैयारी

भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकार अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का जलवा पर्दे से लेकर सोशल मीडिया पर छाया रहता है. उनका यह जलवा लॉकडाउन के बीच भी खूब देखने को मिल रहा है. तभी तो जब अक्षरा ने साड़ी वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की, उनके फैंस की निगाहें थम गई. अक्षरा ने साड़ी वाले लुक की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह बेहद हसीन दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस काजल राघवानी की ये Photos देख उड़ जाएंगे आपके होश

इतना ही नही जब पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में हैं और भारत में लॉकडाउन की वजह से सब कुछ बंद है. सिनेमा इंडस्ट्री भी थम सी गई है. ऐसे हालात में अक्षरा सिंह ने हाथ पर हाथ धर का बैठे रहना स्वीकार नही किया, बल्कि वह लगातार एक के बाद एक काम करती जा रही हैं. इसी के साथ वह लॉकडाउन के नियमों का पालन भी कर रही हैं

लाॅक डाउन शुरू होने के बाद अक्षरा सिंह ने कुछ संगीत एलबम निकालने शुरू किए, जिन्हे काफी पसंद किया गया. अब अक्षरा सिंह नए संगीत एलबम की तैयारी में जुट गई हैं, जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया में शेयर किया है. इस वीडियो में वह अपने नए अलबम के लिए रियाज करती नजर आयीं हैं. यह वीडियो काम के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है. जब पूरा भोजपुरी जगत अपने घर में है, तब भी अक्षरा सिंह की जीवटता उन्हें अपने फैंस के बीच लगातार लाकर खड़ी कर देती है.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri क्वीन रानी चटर्जी ने ये वीडियो शेयर कर की सिनेमा में वापसी की उम्मीद, देखें Video

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की सबसे बड़ी की खासियत यह है कि वह अपना काम इमानदारी के साथ बखूबी पूरा करने के साथ साथ सामाजिक कार्यों को भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पूरा कर रही हैं. कोरोना के वैश्विक संकट के दौरान वह लोगों को इससे बचने के लिए जागरूक करती नजर आ चुकी हैं. वह लोगों को हाथ धोने के सही तरीके भी बता चुकी हैं.

इतना ही नही सड़क पर पैदल चल रहे प्रवासी मजदूरों और जरूरत मंद लोगों को मास्क व सेनेटाइजर भी बांटती रहती है.अक्षरा सिंह की यही खूबी उन्हें दूसरे फिल्म कलाकारो से अलग पहचान दिलाती है.अपनी अदाओं की वजह से अक्षरा इंस्टाग्राम के साथ ही टिक टौक (Tik Tok) पर भी काफी फेमस हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.3 और टिक टौक पर भी लाखों फौलोअर्स हैं. वह टिक टौक (Tik Tok) पर खूब वीडियो बनाती है. अक्षरा सिंह भोजपुरी की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- रितेश पांडे का इंटरनेशनल गाना ‘लचके कमरिया’ हुआ वायरल, देखें Video

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें