भोजपुरी हीरोइन संभावना सेठ (Sambhavna Seth) की तबीयत ठीक नहीं है. कई अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद उन्हें बड़ी मुश्किल से एक अस्पताल ने भर्ती किया. जब ज्यादा तबीयत खराब हुई तो दोबारा कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया.
5 मई को उन के पति अविनाश द्विवेदी (Avinash Dwivedi) ने संभावना सेठ के ब्लौगर से यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘हाय दोस्तो, कल रात से ही संभावना अस्वस्थ हैं. सुबह 5 बजे हम अस्पताल से वापस आए और अब उसे फिर से अस्पताल ले कर जा रहे हैं. इस के चलते अब वह अपने यू ट्यूब चैनल पर ब्लौग शेयर नहीं कर पाएगी. सादर, अविनाश द्विवेदी।‘
3 मई की शाम को संभावना की तबीयत ठीक नहीं थी. इस वजह से वे पूरी रात टहलती रहीं, उन्हें चक्कर आ रहे थे.
ये भी पढ़ें- Mastram सीरीज में Rani Chatterjee पर मनाली में फिल्माया ये Video हुआ वायरल
उन के पति अविनाश के मुताबिक, संभावना का ब्लड प्रेशर बहुत ही लो हो गया था.
भोजपुरी हीरोइन संभावना सेठ के मुताबिक, पिछले महीने तेज सर्दी और खांसी हुई तो दवा ले ली. पर किसी को इस बारे में नहीं बताया, क्योंकि डर था कि लोग इसे कोविड 19 न समझ लें.
उस रात अचानक ही उन्हें काफी घबराहट महसूस होने लगी और बाएं कान में दर्द हुआ. अगले दिन कान का दर्द इतना असहनीय हो गया कि अस्पताल जाने का फैसला लिया.
उन के मुताबिक, यह सब से बड़ा सदमा था कि कोई भी अस्पताल एडमिट करने के लिए राजी नहीं था. लगभग 7 अस्पताल गए और हर बार एंट्री गेट से ही बाहर आ गए. आखिरकार एक अस्पताल में टेम्प्रेचर जांचा और ईएनटी डाक्टर से दिखाने की बात कही.
आखिरकार वे घर आ कर लगभग एक घंटे के लिए सो गई. वे जब उठीं तो और भी अधिक दर्द, चिंता और घबराहट हो रही थी. कई डाक्टरों ने वीडियो पर सजेस्ट किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. अंत में कोकिलाबेन अस्पताल आई.
अंत में, एक अस्पताल ने उन का टैंपरेचर जांचा और कहा कि वे एक ईएनटी विशेषज्ञ को दिखाएं.
वे कहती हैं कि ऐसे समय में कोई बीमार न पड़े, क्योंकि बाहर के हालात बेहद खराब हैं. यह देख कर आप और भी बीमार महसूस करेंगे कि अस्पताल आप की मदद करने की स्थिति में नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- Lockdown में ऐसे फैंस का दिल बहला रही हैं मोनालिसा, शौर्ट ड्रेस में गिराई बिजलियां
संभावना सेठ के इस अनुभव ने उन्हें यह सिखाया है कि शायद हम कोरोना वायरस से बाद में मरेंगे और बाकी सीरियस हेल्थ इश्यू से पहले.
तकरीबन 20 भोजपुरी फिल्मों में संभावना सेठ ऐक्टिंग कर चुकी हैं. उन की पहली फिल्म ‘पागलपन’ थी और ‘36 चाइना टाउन’ में उन का आइटम गीत ‘आशिकी में तेरी’ नाम के गाने में उपेन पटेल के साथ थिरकती नजर आई थीं. यह गाना उस समय काफी लोकप्रिय हुआ था. वहीं वे साल 2008 में ‘बिग बॉस 2‘ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं. ‘डांसिंग क्वीन, दिल जीतेगी देसी गर्ल, ‘वेलकम -बाजी मेहमाननवाजी की’, ‘बिग मेमसाब’ जैसे रियलिटी शो में वे काम कर चुकी हैं.
संभावना सेठ जैसी सैलिब्रिटी को जब इलाज के लिए इतने अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ गए, भले ही उन का इलाज हो गया है, पर यह कड़वा अनुभव उन्हें ही नहीं, सब को भयावह अहसास दिलाता रहेगा.
ये भी पढ़ें- Lockdown 3.0 में इस भोजपुरी गायिका के हुए 2 गाने रिलीज, देखें Video