हनी सिंह, बादशाह को छोड़िए, अमिताभ बच्चन का ये रैप सुनिए

आपने हनी सिंह, बादशाह, डिवाइन, रणवीर सिंह और भी ना जाने कितनी हस्तियों को रैप करते सुना होगा. अब आपके सामने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन रैप करते हुए आने वाले हैं. जी हां, अपनी फिल्म बदला के लिए अमिताभ ने ‘औकात’ नाम से रैप गाया है. इसे गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है. इसके कंपोजर क्लिंटन सेरेजो हैं और लिरिक्स सिद्धार्थ कौशल ने लिखा है.

खबरों की माने तो जब बिग बी को इसके बोल सुनाए गए तो वो इससे खासा प्रभावित हुए. जिसके बाद उन्होंने तय किया कि इस रैप को वो खुद गाएंगे. आपको बता दें कि सुजौय की फिल्म बदला 8 मार्च को रिलीज होने वाली है. अमिताभ के अलावा फिल्म में तापसी पन्नू मुख्य किरदार निभा रही हैं. खुद तापसी ने इस रैप को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया.

ये रैप काफी जोश से भरा हुआ है. इस फिल्म में अमिताभ ने एक और गाना गाया है. गौरतलब है कि फिल्म में तापसी और अमिताभ की जोड़ी दूसरी बार बड़े पर्दे पर साथ में नजर आने वाली है. इससे पहले ये दोनों फिल्म ‘पिंक’ में एक साथ काम कर चुके हैं. फिल्म बदला का निर्माण शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चीलिज कर रही है. इस फिल्म में शाहरुख कैमियो करते भी नजर आएंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें