Anupamaa: फिर साथ होंगें अनुज और अनुपमा, शो में मेकर्स लेकर आए नया ट्विस्ट

स्टार प्लस का पॉपुलर शो इन दिनों हिट चल रहा है शो में हर दिन नया मोड़ देखने को मिल रहा है शो में आने वाले ट्वीस्ट की वजह से शो सुर्खियों में बना हुआ है शो टीआरपी की रेस में भी आगे चल रहा है. शो में अबतक दिखाया गया है कि अनुपमा ने शाह परिवार से रिश्ता तोड़ दिया है और वो अपनी डांस अकेडमी शुरु करने जा रही है. साथ ही अनपुमा अपने मां -भाई के साथ रह रही है.आइए आगे बताते है अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shreya 🕊️ (@starsxempire_)

आपको बता दें, कि प्रोमो में अनुपमा अपनी मां और भाई को अनुपमा डांस एकडेमी का बैनर दिखाती है.वो अपनी इस डांस एकडेमी को शुरू कर देती है. प्रोमो में अनुपमा बच्चों को डांस सिखाते हुए नजर आ रही हैं. बच्चों को डांस सिखाते समय अनुपमा खुश नजर आती है. इधर अनुज को फोन आता है कि किसी काम से उसे अहमदाबाद जान पड़ेगा. वहीं, अनुपमा भी किसी काम से अहमदाबाद जाने को तैयार होती है. क्या एक बार अनुज और अनुपमा एक हो पाएंगे. प्रोमो में वनराज और माया भी नजर आते हैं. शो का नया प्रोमो देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. फैंस चाहते हैं कि अनुपमा और अनुज अपने रिश्ते की कड़वाहट को दूर करके एक नई शुरूआत करें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shreya 🕊️ (@starsxempire_)

रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा में जल्द 5 से 6 साल का लीप आने वाला है. लीप के बाद शो की कहानी काफी बदल जाएगी. अनुपमा एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन बनेगी और अपनी डांस एकडेमी को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाएगी. वहीं, अनुज माया और छोटी के साथ रहने का फैसला करता है. लेकिन उसे हमेशा अनुपमा की याद सताती है. छोटी अनु बड़ी हो जाएगी। इसके अलावा शो में जल्द कुछ नई एंट्रीज होने वाली है.

Anupamaa: सपनों की उड़ान भरेगी अनुपमा, डिंपल करेगी बड़ा तमाशा

अनुपमा सीरियल इन दिनों हिट चल रहा है शो में आने वाले मोड़ शो को ऊचाईयों पर ले जा रहे है वहीं 2023 के 14 सप्ताह में शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर चल रहा है. शो में हर दिन नया टिवीस्ट देखने को मिल रहा है बीते दिन दिखाया गया है कि समर ने अनुपमा का साथ छोड़ दिया है.रुपाली गांगुली अनुपमा में देखने को मिलेगा कि अनुज को लगता है कि रुपली आगे बड़ चुकी है वह अपने बच्चों के साथ खुश है.वही दूसरी ओऱ अनुपमा अपनी मां के घर डांस अकेडमी शुरु करती है. हालांकि शो में आने वाले टिवीस्ट यही खत्म नहीं होते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama.love.anuj.maan1)

आपको बता दें, कि अनुपमा में देखने को मिलेगा कि अनुपमा अपने ही घर में डांस अकेडमी शुरु करती है वह अपनी डांस अकेडमी का पोस्टर बनाकर हर जगह बांटती है और अपनी मां और भाई के साथ खुशियां बांटती है इतना ही नहीं वह टिफिन सर्विस और अपने भाई के आचार पापड़ के बिजनेस को भी आगे बढ़ाने की कोशिश करती है.इन तीनों बिजनेस से अनुपमा एक सफल बिजनेस वुमन बनेगी और पैसों में खेलेगी. इतना ही नहीं, वह बरखा, माया औऱ डिपंल को उनकी औकात दिखाएगी.

आगे अनुपमा में देखने को मिलेगा कि पाखी डिपंल की सारी हरकतो का खुलासा करेगी औऱ मां-बापू जी को बताएगी.लेकिन ये सारी बातें समर सुन लेता और पाखी पर चिल्लाने लगता है तभी वहा वनराज आ जाते है औऱ समर से कई सवाल करते है.हर कोई समर को ताना मारता है कि वह डिंपल के प्यार में अंधा और बेहरा हो चुका है.क्योकि उसने अपनी मां का साथ भी छोड़ दिया है.इतना ही नहीं, किंजल भी समर को समझाती है कि वो अपनी शादी के लिए थोड़ा समय ले. क्योकि, डिंपल का व्यवहार उसे भी समझ नहीं आता है लेकिन समर किंजल तक को चुप करा देता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama.love.anuj.maan1)

अनुपमा का एंटरटेनमेंट यही खत्म नहीं होता है शो में आगे देखने को मिलेगा कि समर, डिंपल से शादी करने का फैसला करता है लेकिन कोई भी उनकी जिम्मेदारी लेने के लिए आगे नहीं आता है. ऐसे में वो घर छोड़ने का फैसला कर लेता है, दूसरी ओर बरखा अनुपमा को सारा समान लेकर उसके घर पंहुच जाती है औऱ बताती है कि ये सब अनुज ने भेजा है.

अपनी ही डांस अकेडमी से बाहर होगी Anupamaa, क्या रंग लाएंगी माया और वनराज की साजिश

अनुपमा शो इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है टीवी सीरियल के हिट शो में से एक अनुपमा में नए ट्वीस्ट आ रहे है जो शो को और बहेतर बना रहा है. गौरव खन्ना और रुपली गांगुली स्टारर शो में अबतक देखने को मिला है कि वनराज मुंबई पहुंचकर अनुज से मिलता है. वहीं डिंपल अनुपमा से डांस अकेडमी का नाम बदलने के लिए कहती है. डिंपल की बातों को लेकर किंजल और स्वीटी नाराज हो जाते हैं. हालांकि रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama.love.anuj.maan1)

आपको बता दें, कि आगे दिखाया जाएगा कि वनराज अनुज को अनुपमा के खिलाफ भड़काने की कोशिश करता है. वह उसे अनुपमा का वीडियो दखाकर कहता है कि अनुपमा अपने बच्चों के साथ बहुत खुश है, तुम्हारे जाने से उसे जरा भी फर्क नहीं पड़ा. वनराज अनुज से कहता है कि वह खुद अब अनुपमा का साथ नहीं छोड़ेगा और उसका साथ देगा. इसके साथ ही वनराज अनुज को दोबारा न लौटने की सलाह देता है. इस बात से अनुज का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है.

डांस अकेडमी से दूर होगी अनुपमा

‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपनी डांस अकेडमी डिंपल और समर को सौंपने का फैसला कर लेगी. वह उन लोगों के कहेगी कि जो रिश्ते इतने दिनों तक संभाले, जब वो नहीं रुके तो ये तो फिर भी सपना था. दुनिया में कोई भी चीज हमेशा के लिए नहीं होती है. अनुपमा यह कहने के बाद चाभी समर को देती है और वहां से अपना पोस्टर व बाकी सामान लेकर निकल पड़ती है. शो में जल्द ही देखने को मिलेगा कि अनुपमा सबसे अलग अपनी नई डांस अकेडमी शुरू करेगी. वह उसका पोस्टर तैयार कराएगी, साथ ही नई शुरुआत करेगी. वहीं वनराज उसे साड़ी देने की कोशिश करेगा, जिसे लेने से वह मना कर देगी. हालांकि वनराज उसे बताएगा कि वह मुंबई गया था और वहां उसने अनुज को माया के साथ शॉपिंग करते देखा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama.love.anuj.maan1)

Anupamaa की मां करेंगी अनुज को घर लाने की कोशिश, क्या टूट जाएगा दोनों का रिश्ता?

अनुपमा शो में इन दिनों इमोश्नल ट्रेक चल रहा है  शो में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है जिससे दर्शक काफी एंटरटेन हो रहे है शो में अब तक दिखाया गया है कि छोटी अनु अनुज से कई सवाल करती है जिसका जवाब अनुज नहीं दे पाते है ऐसे में शो में छोटी अनुज से पूछती है कि मां कहां है? आप उन्हें छोड़कर आ गए है. अनुज छोटी से कुछ भी नहीं कहता है. वो माया से कहता है कि मैं चाहता हूं कि तुम मुझे रोज छोटी से मिलने दो. माया कहती है कि अगर तुम्हें मिलना है तो मेरे साथ इसी घर में रहो. वो माया के साथ रहने से मना कर देता है.

आपको बता दें, कि आगे कहानी में दिखाया गया है कि अनुपमा से उसकी मां कांता और भाई भावेश खाना खाने के लिए कहते हैं.लेकिन वो मना कर देती हैं. अनुपमा का भाई उसे मनाते हुए कहता है कि अगर तुम खाना नहीं खाओगी तो मैं भी भूखा रहूंगा. अनुपमा की मां कांता कहती हैं कि तुम्हें उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए. सब कुछ ठीक हो जाएगा. मेकर्स ने हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

शो का नया प्रोमो रिलीज किया है जिसमें अनुपमा की मां कांता अपने दमाद से मिलने के लिए माया के घर जाती है. वो अनुज से वापस चलने को कहती हैं. अनुज कहता है कि मां आप अनुपमा से कहना है कि ये चैप्टर क्लोज हो गया. लेकिन कहानी यही खत्म नहीं होती है आगे दिखाया जाएगी कि बरखा अधिक और अंकुश से कहती हैं कि तुम लोग बिजनेस को संभालने की कोशिश करो। अधिक कहता है कि मैं अनुज और अनुपमा को ढूंढने की कोशिश करूंगा. बरखा अंकुश को बताती हैं कि अनुज माया के साथ है और अनुपमा को उसकी मां संभाल रही है. अधिक ये बात जानकर हैरान हो जाता है कि अनुज माया के साथ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज चाहता है कि अनुपमा उसके पास वापस आ जाए और उसके लिए वो प्लानिंग शुरू कर देता है. वनराज अनुपमा के करीब जाने के लिए सबसे पहले काव्या से तलाक लेना का प्लान बनाता है. वो काव्या को बिना बताए उससे तलाक के पेपर पर साइन ले लेता है. हालांकि काव्या को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.

Anupamaa: माया के पास पहुंचेंगे अनुज, दर्शकों ने लगाई मेकर्स की क्लास

इन दिनों अनुपमा (Anupama) शो दर्शकों को नराज करता नजर आ रहा है स्टार प्लस को हिट शो इन दिनों मुसीबत में फंसता जा रहा है जहां एक तरफ दिखाया जा रहा है कि अनज माया के नजदीक हो रहे है वही, अनुपमा उर्फ रुपाली गांगुली से दूर हो रहे है जिसे देख दर्शकों में गुस्सा फूट रहा है औऱ दर्शक ट्वीटर पर मेकर्स की क्लास लगाते नजर आ रहे है. जी हां, शो में जल्द दिखाया जाएगा कि अनुज भटकते हुए माया के पास जा पहुंचेंगे. ये देख लोगों ने मेकर्स पर उन्हें डिप्रेशन में डालने तक का आरोप लगाया.

आपको बता दें, कि रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के ‘अनुपमा’ के आज के एपिसोड में देखने को मिला कि अनुज भटकते हुए मुंबई पहुंच जाता है और माया की कार से टकरा जाता है. वहीं दूसरी ओर अनुपमा बदहवासी की हालत में अपनी मां के घर पहुंच जाती है, जहां कांता मां उसे देखकर परेशान हो जाती हैं। बदहवासी की हालत में भी अनुपमा को अनुज की फिक्र सता रही होती है। लेकिन दूसरी ओर छोटी को देखते ही अनुज चैन की सांस लेता है और उसपर ढेर सारा प्यार भी लुटाता है। वहीं माया इस चीज का फायदा उठाने का फैसला करती है और अनुज के साथ घर बसाने के भी सपने देखती है.

अनुपमा का 29 मार्च का एपिसोड़ देख गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. एक यूजर ने मेकर्स पर तंज कसते हुए लिखा, “मुझे अनु या अनुज के बारे में तो नहीं मालूम. लेकिन इस शो को रोजाना देखकर दर्शक जरूर पागल हो जाएंगे.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “अगर छोटी की खातिर अनुज ने माया के साथ रहने का फैसला किया तो प्यार से भरोसा उठ जाएगा. क्योंकि अनुज ने ही ‘मोहब्बत’ वाला प्यार हमारे दिलों-दिमाग में भरा था. उसने ही दिखाया था कि बिना देखे, बिना मिले वाला प्यार भी होता है.

‘अनुपमा’  के एक दर्शक ने मेकर्स पर डिप्रेशन में डालने का भी आरोप लगाया. यूजर ने लिखा, “अनुज और अनुपमा की इस कहानी को कुछ ज्यादा ही लंबा खींच दिया है. इन दोनों का तो पता नहीं, लेकिन ये मेकर्स दर्शकों को जरूर डिप्रेशन में डाल देंगे.” दूसरे यूजर ने अनुज पर तंज कसते हुए लिखा, “अनुज ने अपनी हालत खुद ऐसे बनाई है. किसी ने भी उसे बाहर नहीं निकाला. तो उसे बेचारा बनाना बंद करो. उसने अनुपमा को उसके हाल पर छोड़ दिया.”

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें