रियल लाइफ में इतनी हॉट है Anupama की ये एक्ट्रेस, डिपंल का निभाती है रोल

Anupama आज के टाइम में सभी का फेवरेट शो बन चुका है घर-घर इस शो की पहचान है इतना ही नहीं, इस सीरियल के स्टार भी काफी हिट है जिन्हे दर्शक खूब प्यार लूटाते है. ऐसे ही अनुपमा को कोसने वाली एक्ट्रेस डिंपल, यानी की निशी सक्सेना दर्शको को खूब पसंद आती है चाहे सीरियल में उनका नेगेटिव रोल ही क्यो ना हो. लेकिन आज हम निशी सक्सेना के बारे में बताएंगे कि वो रियल लाइफ में कितनी हॉट है अनुपमा यानी रूपाली गागुली के कितनी करीब है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nishi Saxena (@nishisaxenaa)

आपको बता दें, कि टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले निशी सक्सेना एक टिकटॉकर हुआ करती थी. टिकटॉक पर निशी सक्सेना के लाखो फॉलोअर्स हुआ करते है. निशी सक्सेना भोपाल की रहने वाली हैं. एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह अपने होमटाउन भोपाल में एक शूट के लिए गई थीं, तब वहां पर उन्हें ‘अनुपमा’ की टीम का कॉल आया था. उन्हें मेकर्स ने डिंपल का रोल ऑफर किया था. निशी सक्सेना ने ‘अनुपमा’ में रोल मिलने वाली बात किसी को नहीं बताई थी.उन्होंने इस बात का अंदाजा अपने परिवार को भी नहीं दिया था. निशी ने परिवार से छुपकर इस सीरियल का ऑडिशन दिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nishi Saxena (@nishisaxenaa)

घरवालो से क्यो छुपाया ऑडिशन

निशी सक्सेना ने बताया था कि मीटिंग और मॉक शूट के बाद जब उन्हें ये रोल मिल गया था, वह तब तक चुप रहीं. उन्होंने परिवार को कुछ नहीं बताया। शो की शूटिंग शुरू होने के बाद ही उन्होंने परिवार को इसकी जानकारी दी. निशी ने एक इंटरव्यू में परिवार से ‘अनुपमा’ के ऑफर छुपाने की बात की थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि अनुपमा उनके परिवार का फेवरेट सीरियल है. वह नहीं चाहती थीं कि अगर वह ऑडिशन में रिजेक्ट हो जाए तो उनके मां-पापा उदास हो.

रियल लाइफ में हॉट है डिंपल

निशी सक्सेना पूरे सीरियल में रुपाली गांगुली को कोसती नजर आती हैं, लेकिन रियल लाइफ में निशी और रुपाली का बॉन्ड काफी शानदार हैं. दोनों अक्सर पार्टी में फोटोज क्लिक करवाती हैं. निशी सक्सेना सीरियल ‘अनुपमा’ में सूट-सलवार या फिर साड़ी पहने ही दिखती हैं, लेकिन रियल लाइफ में वह काफी बोल्ड हैं. निशी अक्सर पार्टीज मे शॉर्ट ड्रेस में स्पॉट होती है.

Anupmaa: पत्नी के हाथ का खाना भी नहीं खाएगा अनुज, अनुपमा को समझाएगी काव्या

टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं. बीते एपिसोड में आपने देखा कि बापूजी बा की क्लास लगाते हैं कि क्या हुआ था जो अनुपमा लेट पहुंची. बा कहती है कि अनुपमा ने ही आपके कान भरे होंगे. जिसके बाद बा अनुपमा पर भड़क पड़ती है लेकिन अनुज उल्टा बा पर भड़क पड़ता है. बा वनराज को अनुज की शिकायत करती है कि उनसे हमें सुना दिया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुज अनुपमा में आएगी दूरी

आज के एपिसोड में आज देखेंगे कि अनुज कहता है कि पहले से ही सॉरी बोल रहा हूं क्योंकि मेरी बात का आप सबको बुरा लग सकता है. वो बा से कहता है कि अनुपमा क्यों लेट हुई, कैसे हुई, ये बात जरूरी नहीं है, जरूरी है कि ये दोबारा न हो,क्योंकि मैं बर्दाश्त नहीं करुंगा. अनुज अनुपमा से कहता है कि प्लीज न कहना सीखो, नहीं तो छोटी अनु तुमसे दूर हो जाएगी और शायद मैं भी। जिसके बाद अनुज कमरे में रोता है और अनुपमा बाहर रोती है. छोटी अनु को लगता है कि लड़ाई उसकी वजह से हुई है. उधर काव्या और वनराज डेट पर जाते हैं और एक साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं। वनराज कहता है कि मुझे नौकरी मिलना, किसी चमत्कार से कम नहीं है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

वनराज को भड़काने की कोशिश करेगी बा

उधर बा बापूजी पर गुस्सा करती है कि देखा अनुज हमारे यहां आने से खुश नहीं है क्योंकि वो नहीं चाहता कि हम यहां रहे. बापूजी कहते हैं कि उसने ऐसा कुछ नहीं कहा. जिसके बाद वनराज का फोन आता है और नौकरी की खुशखबरी देता है जिससे बा और बापूजी उदास हो जाते हैं लेकिन फिर भी बधाई देते हैं. उधर छोटी अनु को फार्म हाउस पर एक दिन बिताने के लिए जाना है. अनुज उसकी तैयारी करता है और भेज देता है. अगले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज अनुपमा का बनाया खाना खाने तक के लिए मना कर देता है. अनुपमा टूट जाती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुज और अनुपमा की दोस्ती कराने की कोशिश करेगी

‘अनुपमा’ में छोटी अनु को एहसास होता है कि अनुज और अनुपमा में उसकी वजह से लड़ाई हुई है. ऐसे में वह नकली ट्रॉफी लाकर अपनी मम्मी-पापा को दिखाती है. इतना ही नहीं, वह दोनों की दोस्ती भी कराती है. छोटी के सामने तो दोनों साथ आ जाते हैं, लेकिन उसके जाते ही अनबन फिर से शुरू हो जाती है.

‘अनुपमा’ के डायलॉग पर जाह्नवी कपूर शानदार एक्टिंग, देखे वीडियो

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की पॉपुलरिटी लगातार बढ़ती ही जा रही है, टीआरपी लिस्ट में वह लगातार बढ़ते जा रहे है, बॉलीवुड के सितारे भी अब अनुपमा के नक्शे कदम पर चलने लगे हैं, इस वीडियो में अनुपमा का नक्ल जाह्नवी कपूर कर रही हैं.

अपने लेटेस्ट वीडियो में जाह्नवी ने अनुपमा बनकर ज्ञान देती नजर आ रही है, वीडियो मे जाह्नवी कपूर को बता रही हैं कि मैं अपनी मर्जी से काम कर रही हूं,ऐसे में मुझसे कोई सवाल नहीं कर सकता है, लोग जाह्नवी कपूर को देखकर खूब हंस रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

कुछ फैंस यह कह रहे हैं कि लगता है कि रूपाली गांगुली ने जाह्नवी कपूर को अपना फैन बना लिया है, इस वीडियो को देखकर रणबीर कपूर भी रूपाली गांगुली की तारीफ कर रहे हैं. रणबीर कपूर ने बताया था कि उनके परिवार के लोग अनुपमा सीरियल को देखना पसंद करते हैं.

वहीं मिथुन चक्रवर्ती भी इस सीरियल अनुपमा के बहुत बड़े फैन हैं, बता दें कि इस सीरियल की टीआरपी हमेशा सबसे आगे रहती है. जाह्नवी कपूर भी इस सीरियल को देखना पसंद करते हैं, यह सीरियल टीआरपी लिस्ट में हमेशा बाकी  सभी सीरियल्स से आगे रहता है.

अनुपमा सीरियल में रूपाली गांगुली के किरदार को लोग खूब पसंद करते हैं, बता दें कि इससे पहले जाह्नवी कपूर ने नागिन का वीडियो शेयर किया था बना करके. जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया था. फैंस जाह्नवी के नए अवतार को खूब पसंद कर रहे हैं.

अनुपमा भी करने लगी है अनुज से प्यार! देखें Video

टीआरपी चार्ट में धमाल मचाने वाला सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुज अनुपमा की जान बचाने के लिए गुंडों से भिड़ जाता है. और उसके सिर पर काफी गहरी चोट लग जाती है. अनुपमा उसे हॉस्पिटल लेकर जाती है. अनुज की हालत काफी गंभीर है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.

शो का नया प्रोमो सामने आया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुपमा अनुज की हालत देखकर बहुत इमोशनल नजर आ रही है. वनराज अनुपमा को जज्बाती होता हुए देख कहता है कि अनुज जो तुम्हारे लिए महसूस करता है, अब अनुपमा भी अनुज के लिए वही महसूस करने लगी है. वनराज आगे ये भी कहता है कि अनुपमा को अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का पूरा हक है. वह अनुज की तरफ आगे बढ़े, अपने लिए आगे बढ़े. ये सुनकर अनुपमा चौंक जाती है.

ये भी पढ़ें- अभिनेता व निर्देशक समीर सोनी बने लेखक

शो में आप देखेंगे कि अनुज अपनी कार, पैसे, एटीएम और सब कुछ गुंडों के हवाले कर देगा. वह कहेगा कि वह सब दे देगा लेकिन किसी को कोई नुकसान ना पहुंचना चाहिए. इसी दौरान वह मन ही मन सोचेगा कि वह अकेला होता तो गुंडों को सबक सिखाता. वह अनुपमा से भी चुपचाप सब देने को कहेगा. लेकिन एक गुंडा अनुपमा के हाथ से खुद खींचकर अंगूठी निकालने लगेगा. दर्द से अनुपमा चीखेगी तो अनुज अपना आपा खो देगा.

 

अनुज गुंडों से भिड़ जाएगा. तभी एक गुंडा अनुज के सिर पर एक लोहे के पाइप से अटैक करेगा. अनुज वहीं गिर पड़ेगा और बेहोश हो जाएगा. तो दूसरी तरफ अनुपमा अनुज को कार में लिटाकर और  खुद ड्राइव करके अस्पताल ले जाएगी. जहां डॉक्टर अनुज की हालत देखते ही उसकी जांच करने की बात करेंगे. अनुपमा पूरी तरह टूट जाएगी. और वह  रोते-रोते वनराज को फोन लगाएगी. वनराज भी अनुज की हालत सुनकर तुरंत हॉस्पिटल पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के लिए जान की बाजी लगाएगा अनुज, हादसे के बाद होंगे दोनों करीब

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें