Anupamaa: छोटी अनु की सगी मां माया करेगी करेगी बेटी को किडनैप! क्या करेंगे अनुज

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ 2023 की शुरुआत से ही टीआरपी लिस्ट में धूम मचा रहा है. शो ने अपने धमाकेदार ट्विस्ट और टर्न्स से दर्शकों के दिलों में ऐसी धूम मचा दी है कि उन्हें रोजाना ‘अनुपमा’ (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड का इंतजार रहता है. इन दिनों शो की पूरी कहानी छोटी अनु के इर्द-गिर्द घूम रही है. बीते दिन भी ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि छोटी अनु पूरे मेले में माया के गुणगान करती रहती है. दूसरी ओर तोषू और उसके चेले अनुज कपाड़िया के नाम का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर ‘अनुपमा’ में आने वाले मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि सक्रात के मेले में माया, अनुपमा के साथ-साथ बाकियों की पतंग काट देती है. वहीं छोटी अनु भी उसे देखते ही खुश हो जाती है और जाकर उसके गले लग जाती है. माया अनुज और अनुपमा को बताती है कि वह छोटी अनु की असली मां है और उसे वापस ले जाने आई है. यह सुनते ही अनुज-अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. माया दोनों से कहती है कि वह अभी तो जा रही है, लेकिन अपनी बेटी को लेने के लिए बहुत जल्द लौटेगी.

‘अनुपमा’ में जल्द ही दिखाया जाएगा कि छोटी अनु को छीनने के लिए माया शाह हाउस का सहारा लेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माया पहले चालाकी से काव्या को अपे साथ मिलाएगी. इसके अलावा वह वनराज को नौकरी देकर उसपर एहसान करेगी. इतना ही नहीं, माया छोटी अनु को छीनने के लिए बा का भी सहारा लेगी.

कपाड़िया हाउस से किडनैप होगी छोटी अनु

रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं खत्म नहीं होता है. शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि छोटी अनु कपाड़िया हाउस से किडनैप हो जाएगी. इन सबके पीछे किसी और का नहीं बल्कि माया का हाथ होगा. वहीं छोटी अनु को खुद से दूर जाता देख अनुज और अनुपमा तड़प कर रह जाएंगे.

Anupamaa: शाह परिवार में होगा नया तमाशा, अनुज करेगा अनुपमा की बुराई

स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. नए साल के मौके पर अनुपमा अपने रिश्ते में सुधार लाने की कोशिश करती हैं. पिछले एपिसोड में देखने को मिला था अनुपमा ने अनुज के लिए रोमांटिक प्लान करती हैं. लेकिन अनुपमा अपना प्यार पाने में सफल नहीं हो पाती हैं. वहीं आने वाले एपिसोड में अनुपमा और अनुज के बीच रोमांस देखने को मिलेगा.

अनुज के साथ उनके बचपन का दोस्त धीरज आता है. अनुपमा धीरज के लिए टेस्टी खाना बनाना शुरू कर देगी. वहीं अनुज अपने दोस्त के साथ बात करने में बिजी हो जाता है. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुज अपने दोस्त को ऐसी बाते कह देता है जिसके बाद अनुपमा रोने लगती है. अनुज बताता है कि रिश्तों का नाम बदलने एहसास बदल जाता है.

शाह परिवार में होगा नया तमाशा

आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि शाह परिवार में एक बार फिर तमाशा शुरू हो जाता है. काव्या और तोषू का करियर का प्लान जानने के बाद बा बहुत ही तरह चिढ़ जाएगी. वह सबको वनराज के नाम से डराने की कोशिश करती नजर आएंगी.लेकिन तोषू और काव्या अपने करियर को लेकर काफी सीरियल होते हैं.

अनुपमा करेगी सुधार

अनुपमा अपनी गलतियों को ठीक करने की कोशिश कर रही हैं. वहीं अनुज अनुपमा की कोशिशों पर खास ध्यान नहीं देता है. ऐसा लग रहा है कि अनुपमा ने काफी देर कर दी है. अनुज और अनुपमा के बीच की दूरियां बढ़ती जा रही हैं. लेकिन समय के साथ चीजें बेहतर होगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें