Lockdown 3.0 में इस भोजपुरी गायिका के हुए 2 गाने रिलीज, देखें Video

भोजपुरी बेल्ट में सबसे अपने भोजपुरी गानों से लोगों के दिलों पर राज करनें वाली अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) के दो भोजपुरी गाने इस लौकडाउन 3.0 में रिलीज किये गये. जो रिलीज होते ही भोजपुरी बेल्ट में छा गए हैं. आजकल भोजपुरी बेल्ट के हर शख्स की जुबान पर यही गाने हैं.

अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) का हाल ही में भोजपुरी के सर्वाधिक चर्चित गायकों और अभिनेताओं में शुमार रितेश पाण्डेय (Ritesh Pandey) के साथ “लॉकडाउन में लूडो” भोजपुरी वीडियो सौंग रिलीज किया गया है. इस वीडियो में रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) नें अपनी आवाज दी है जिसके गीत आर. आर. पंकज (R.R. Pankaj) नें लिखें हैं.

गाने के संगीत निर्देशक आशीष वर्मा (Ashish Verma) और अरेंजर कैलाश जी और आशीष वर्मा हैं. इसे निर्देशन आशीष यादव (Ashish Yadav) और संपादन सोनू वर्मा (Sonu Verma) नें किया है. डिजिटल की जिम्मेदारी विक्की यादव (Vicky Yadav) नें निभाई है. इस भोजपुरी वीडियो सौंग को रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड (Riddhi Music World) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को लोग बार-बार देख और सुन रहें हैं.

वहीं दूसरा भोजपुरी सौंग (Bhojpuri Song) कोरोना से कैंसिल वियाह हो गया (Corona Se Cancle Biyah Ho Gya) को भी इसी के साथ रिलीज किया गया है. जिसके गीत रौशन सिंह विश्वास (Raushan Singh Vishwas) नें लिखे हैं जब की संगीत प्रियांशु सिंह (Priyanshu Singh) नें दिया है. इसके प्रचार का डिजाइन गोपी बाथ (Gopi Bath) नें किया है और सोशल मीडिया की जिम्मेदारी  गौरव सूरी (Gaurav Suri) नें निभाई है. इसे स्पीड रिकौर्ड्स भोजपुरी (Speed Records Bhojpuri) के यूट्यूब चैनल के प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया है.

बीते साल अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) का भोजपुरी वीडियो सॉंग (Bhojpuri Video Song) काफी पॉपुलर हुआ था जिसे अभी तक करोड़ो बार देखा जा चुका है. वहीं इस साल उनका गाना लहंगा लखनऊआ भी काफी हिट रहा था. आज के दौर में अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) सभी मेल गायकों की पहली पसंद बनीं हुई हैं.

New Bhojpuri Song ‘हाई हिल के सेंडिल’ ने मचाया धमाल, देखें Video

इन दिनों भोजपुरी बेल्ट में गायिका अंतरा सिंह प्रियंका ( Antra Singh Priyanka) का जादू सभी के सिर पर चढ़ कर बोल रहा है. भोजपुरी सिनेमा के सभी बड़े गायक अंतरा सिंह प्रियंका के साथ गानें के लिए लालयित रहतें हैं. वह चाहे भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) हों यह सुपर स्टार रितेश पाण्डेय (Ritesh Pandey). अंतरा सिंह प्रियंका ( Antra Singh Priyanka) के साथ भोजपुरी के जितनें भी गायकों नें गीत गाएं हैं वह सभी गानें सुपर हिट की श्रेणीं में शुमार रहें हैं.

इस लॉक डाउन (Lockdawn ) के बीच एक बार फिर अंतरा सिंह प्रियंका ( Antra Singh Priyanka) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक नया भोजपुरी गाना (New Bhojpuri Song) ‘हाई हिल के सेंडिल’ रिलीज किया गया है. जो अपने रिलीज होने के हफ्ते भर के भीतर 7 मिलियन ( 77 लाख ) के ब्युअर की संख्या पार कर गया है.

 

View this post on Instagram

 

JALEBI …..

A post shared by Antra Singh Priyanka (@singerantrasinghpriyanka) on

ये भी पढ़ें- Bhojpuri सिनेमा की सेल्फी क्वीन मानी जाती है ये एक्ट्रेस, देखें Photos

इस समय अंतरा सिंह प्रियंका ( Antra Singh Priyanka) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के इस गाने ने यूट्यूब पर धूम मचा रखी है. भोजपुरी बेल्ट के दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं और इस गाने को बार-बार सुन रहें हैं. इस भोजपुरी गाने को अभी ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज किया गया है. लेकिन इस गाने की लोकप्रियता को देखते हुए इसे लॉक डाउन ( Lockdawn ) के बाद वीडियो फॉर्मेट में भी रिलीज किये जाने की तैयारी है.

हाई हील के सेंडिल (High Heel Ke Sandil) नाम के इस भोजपुरी गानें को आदिशक्ति फिल्म्स (Aadishakti Films) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. अंतरा सिंह प्रियंका ( Antra Singh Priyanka) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) द्वारा गाये इस गीत को अखिलेश कश्यप ने लिखा है और इसका संगीत आदिशक्ति फिल्म्स (Aadishakti Films) के श्याम सुंदर नें दिया है . इसको डिजिटल प्लेटफार्म देनें की जिम्मेदारी विक्की यादव नें निभाई है. इस भोजपुरी एल्बम के निर्माता मनोज मिश्रा है और कंपनी का  लेबल दिया है मार्स एंटरटेनमेंट नें.

 

View this post on Instagram

 

https://youtu.be/wGlCfgICpXY https://youtu.be/wGlCfgICpXY Thanx for love & support..

A post shared by Antra Singh Priyanka (@singerantrasinghpriyanka) on

ये भी पढ़ें- Bhojpuri स्टार खेसारी लाल यादव का ये नया गाना इंररनेट पर कर रहा है ट्रेंड, देखें Video

अंतरा सिंह प्रियंका ( Antra Singh Priyanka) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का हाल ही में आया भोजपुरी वीडियो सांग (Bhojpuri Video song) लहंगा लखनऊआ (Lehnga Lakhnauaa) नें सफलता के रिकार्ड तोड़ दिए थे. इसके अलावा अंतरा सिंह प्रियंका ( Antra Singh Priyanka) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने एक साथ दर्जनों वीडियो सांग (Bhojpuri Video song) में अपनी आवाज दी है जिसे करोड़ों बार देखा जा चुका है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें