अंकिता लोखंडे की बहन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पहला हॉट फोटोशूट, देखें Photos

जी टीवी (Zee TV) के पौपुलर सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ (Pavitra Rishta) से घर घर में अपनी पहचान बनाने वाली टेलेंटेड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) दर्शकों की काफी फेवरेट हैं. अपनी एक्टिंग से उन्होनें लाखों लोगो का दिल जीता है और साथ ही वे दिखने में भी काफी खूबसूरत हैं. आपको बता दें एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) सीरियल्स के साथ साथ फिल्मी दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं. जी हां उन्होनें साल 2019 में ‘मणिकर्णिका – द क्वीन ऑफ झांसी’ (Manikarnika – The Queen Of Jhansi) से फिल्मों में डेब्यू किया था और फिर अहमद खान (Ahmed Khan) द्वारा निर्देशित फिम्म ‘बाघी 3’ (Baaghi 3) में भी बेहतरीन भूमिका निभाई थी.

ये भी पढ़ें- BB 14 में तूफानी सीनियर्स ने पहले ही हफ्ते किया इस कंटेस्टेंट को घर से बेघर, पढ़ें खबर

बात करें एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की बहन अशिता लोखंडे (Ashita Lokhande) की तो उम्मीद है कि वो भी अपनी बहन की ही तरह जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं. अशिता लोखंडे (Ashita Lokhande) ने हाल ही में एक प्रोफेशनल फोटोशूट कराया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इन फोटोज में अशिता बेहद खूबसूरत लग रही हैं और साथ ही उनका बोल्ड अवतार दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

💙 #firstphotoshoot

A post shared by ASHITA (@a_s_h_i_t_a) on

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अपनी बहन अशिता की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर उनकी खूब तारीफ की है. आपको बता दें कि ये अशिता का पहला प्रोफेशनल फोटोशूट है लेकिन इन फोटोज में उनका कॉन्फीडेंस देख कोई नहीं कह सकता कि इससे पहले उन्होनें कभी ऐसा फोटोशूट नहीं करवाया है. अशिता ने खुद ही इन फोटोज के साथ कैप्शन में एक जैसा ही हैशटैग लिखा है जो कि #firstphotoshoot है.

ये भी पढ़ें- रश्मि देसाई की ड्रेस पर टिकी सबकी निगाहें, नए फोटोशूट ने किया फैंस को दीवाना

 

View this post on Instagram

 

💙 #firstphotoshoot

A post shared by ASHITA (@a_s_h_i_t_a) on

अशिता की इन फोटोज को देख ऐसा कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वे भी अपनी बहन अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की ही तरह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने को तैय्यार हैं. ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि क्या अशिता भी अंकिता की ही तरह दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो पाएंगी या नहीं.

 

View this post on Instagram

 

🤍 #firstphotoshoot

A post shared by ASHITA (@a_s_h_i_t_a) on

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के तनाव को छोड़ छुट्टियां मनाने मालदीव्स पहुंची तापसी पन्नू, देखें फोटोज

Bigg Boss 14 में एंट्री ले सकती हैं सुशांत सिंह राजपूत की एक्स-गर्लफ्रेंड, देखें Photos

रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के फैंस के लिए एक बेहद ही अच्छी खुशखबरी है. खबरों की माने तो बिग बॉस का सीजन 14 (Bigg Boss 14) इस साल सितम्बर से ऑन एयर हो जाएगा. काफी समय से शो के मेकर्स आने वाले सीजन को लेकर पूरी मेहनत कर रहे हैं. हाल ही में कलर्स टीवी (Colors TV) के औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो के मेकर्स ने बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का प्रोमो रिलीज किया जिससे फैंस का उत्साह सांतवे आस्मान पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन ने फैंस को दिए फिट रहने के टिप्स, शेयर किया ये Video

बॉलीवुड इंडस्ट्री के टैलेंटिड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का जबसे निधन हुआ है तभी से फैंस के दिलों में बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के लिए मिक्सड रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं क्योंकि सुशांत सिंह के फैंस उनकी अचानक हुई मौत के बाद से स्टार किड्स (Star Kids) और उन लोगों के खिलाफ हो गए थे जो कि इंडस्ट्री में नेपोटिज्म (Nepotism) फैला रहे हैं और इन सब में सबसे ज्यदा नाम जो सामने आया है वो है सलमान खान (Salman Khan), करण जोहर (Karan Johar), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), महेश भट्ट (Mahesh Bhatt), संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) का.

वहीं अब आने वाले दिनों में सलमान खान (Salman Khan) का सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस ऑन एयर होने वाला है तो कई फैंस तो इस शो के लिए हर बार की तरह काफी एक्साइटिड हैं तो वहीं कुछ फैंस इस रिएलिटी शो के विरुद्ध होकर इसे बॉयकौट करने की बात कर रहे हैं. खबरों की माने तो इस बार बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के मेकर्स ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को शो में बुलाने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें- ‘द गाॅन गेम’ : कोरोना के वक्त बेहतरीन प्रयोग

 

View this post on Instagram

 

I’m waiting to meet my ganpatibappa this year ❤️ganpati Bappa laukar ya 😍 #throwback 2019 ganpatibappa

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

आपको बता दें कि जब से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत हुई है तभी से अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने परिवार वालों की काफी मदद कर रही हैं और उनके साथ कदम से कदम मिला कर उनका खूब साथ दे रही हैं. अंकिता लोखंडे दिल से ये चाहती हैं कि सुशांत सिंह राजपूत और उनके घरवालों को न्याय मिले और सच्चाई सबसे सामने आए.

 

View this post on Instagram

 

#justiceforsushantsinghrajput. #CBIforSSR

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

ये भी पढ़ें- महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती की हुई Whatsapp चैट लीक, बेटी को मिली रेप और मर्डर की धमकी

बात करें बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) की तो अंकिता ने अपनी बेस्टफ्रेंड रश्मि देसाई (Rashmi Desai) को बाहर बैठे ही खूब सपोर्ट किया था. ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि क्या अंकिता लोखंडे बिग बॉस 14 का ऑफर अपनाएंगी या नहीं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें