उड़ारियां फेम Priyanka Chahar Choudhary ने बिगाड़ लिया अपना हुलिया, लोगों ने किया ट्रोल

उड़ारियां शो फेम प्रिंयका चाहर चौधरी कई समय बाद चर्चा में आई है. एक्ट्रेस अपने हुलिए को लेकर सुर्खियां बटोर रही है. एक्ट्रेस का चेहरा सोशल मीडिया पर बदला बदला नजर आ रहा है. जिसे देख लोग उन्हे ट्रोल कर रहे है और कह रहे है कि खूबसूरत दिखने के चक्कर में एक्ट्रेस ने होंठ और नाक की सर्जरी कराई है.


आपको बता दें कि बिग बॉस 16 फेम प्रियंका चाहर चौधरी हमेशा अपने कातिलाना अंदाज से फैंस को इंप्रेस कर देती हैं. सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 में भी एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज ही लोगों को काफी पसंद आया था. प्रियंका टीवी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं.

प्रियंका चाहर चौधरी अपनी अमेजिंग एक्टिंग स्किल और फ्लॉलेस स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी जानी जाती हैं. लेकिन हाल ही में प्रियंका यूजर्स द्वारा बुरी तरह ट्रोल हो गईं. दरअसल एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पिंक कलर के ओवरसाइज कोट और पैंट में कुछ तस्वीरें शेयर की. इन फोटोज को देखकर कुछ फैंस प्रिंयका की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों ने एक्ट्रेस से पूछ लिया कि क्या उन्होंने लिप्स और नोज की सर्जरी करवाई है.

एक्ट्रेस की शेयर की गई तस्वीरों में यूजर्स का ध्यान उनके चेहरे पर हाइलाइट हो रही नोज और लिप्स पर गया. जो कि काफी ज्यादा ध्यान खींच रहे हैं. कुछ लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि उन्होंने लिप फिलर का इस्तेमाल किया है. दरअसल इन फोटोज में प्रियंका के लिप्स और नोज थोड़े अलग और मोटे दिखाई दे रहे हैं. इसीलिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.


प्रियंका के चेहरे को देखकर एक यूजर ने लिखा- ‘आप पहले ज्यादा खूबसूरत लग रही थी’, वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘आपका चेहरा काफी अजीब लग रहा है’, तो एक ने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए लिखा- ‘अच्छा दिखने के चक्कर में क्या-क्या करा लेते हैं’.

बता दें कि कुछ लोगों का मानना है कि प्रियंका जल्द ही टीवी शो नागिन 7 में नजर आने वाली हैं. एकता कपूर ने अपने नए सीजन के लिए एक्ट्रेस को चुना है. यही कारण है कि प्रियंका ने खूबसूरत दिखने के चक्कर में लिप्स और नाक की सर्जरी करवाई है.

बिग बॉस 16 : शो को मिला पहला कपल जानें उनके नाम

अभीनेता सलमान खान पिछले कई सालों से बिग बॉस को होस्ट करते आ रहे हैं. और जल्दी ही एक बार फिर बिग बॉस के साथ वापसी करने वाले हैं इस शो में. सलमान खान को एक बार फिर शो को होस्ट करते देखने के लिए लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.

अभी तक सिर्फ एक ही कंटेस्टेंट का नाम सामने आय़ा है लेकिन बहुत सारे कंटेस्टेंट प्रोमो में आएं हैं लेकिन उनका चेहरा सामने नजर नहीं आ रहा है. शेयर किए गए प्रोमो में सलमान खान कह रहे है कि आप दोनों का रिश्ता क्या है. इस पर प्रियंका कहती है कि सर हमारा रिश्ता अलग है,

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

हम दोनों चाहे एक दूसरे से एकदम बात न करें लेकिन फिर भी एक-दूसर् कि केयर करेंगे, सलमान खान इस पर क्यूट अंदाज में रिएक्ट कर रहे हैं. प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता को देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हैं. बता दें कि प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता की जोडी को लोगों ने सीरियल उड़ारियां में एक साथ नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि इस शो कि शुरुआत अक्टूबर में होगी, इस बार 105 दिन लोग घर में कैद रहेंगे. रात 10 बजे इस शो को प्रसारित किया जाएगा.

उड़ारियां में आएगा 15 साल का लीप, नए चेहरे आएंगे नजर

कलर्स टीवी का धमाकेदार शो उड़ारिया इन दिनों चर्चा में बना हुआ है,  हाल ही में सीरियल में 6 साल का लीप दिखाया गया था, इसके बाद से सीरियल की टीआरपी में कुछ उछाल नहीं आय़ा था, वहीं शो को लेकर यह कहा जा रहा है कि अब सीरियल में 15 साल का लीप आने वाला है.

खबर यह भी है कि सीरियल में लीप आने के बाद से बहुत सारे नए चेहरे देखने को मिलने वाले हैं, इस सीरियल के मुख्य कलाकार की छुट्टी हो जाएगी जिसका नाम सुनकर आप सभी को हैरानी होगी, तो आइए जानते हैं कौन है वो कलाकार जिसकी इस सीरियल से विदाई होने वाली है.

यह कोई और कलाकार नहीं है लीड एक्टर अंकित गुप्ता है जो कि फतेह की भूमिका में नजर आते हैं. इश सीरियल से अब उनकी छुट्टी होने वाली है. कहा जा रहा है कि जैसे ही इस सीरियल में 15 साल का गैप आएगा वह इस सीरियल को अलविदा कह देंगे.

बता दें कि कुछ दिनों पहले उड़ारिया से जुड़ा एक मोंनटाज रिलीज हुआ था, जिसमें दिखाया गया था कि उसमें फतेह नजर नहीं आ रहा है, जैसे ही यह मोंटाज बाहर आया फैंस ने मेकर्स की क्लास लगानी नहीं छोड़ी.

वहीं अंकित गुप्ता के उड़ारिया सीरियल छोड़ने के नाम से फैंस को काफी ज्यादा झटका लगा हुआ है, एक यूजर ने लिखा कि सीरियल को छोड़कर जाना लगता है भारतीय एक्टरों का ट्रेंड बन गया है.

एक यूजर ने लिखा कि मैं इस बात से खुश हूं कि अंकित और प्रियंका इस टॉक्सिक शो को छोड़कर जा रहे हैं. मुझे लगता है कि उन्हें अच्छा काम मिलना चाहिए.

Udaariyaan: अपनी बहन तेजो को किडनैप करवाएगी जैस्मिन, अब क्या करेगा फतेह

कलर्स चैनल का सीरियल उडारियां (Udaariyaan) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो में तेजो (Tejo) के एक्स हसबैंड की एंट्री हो चुकी है. इस वजह से शो की कहानी में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जैस की वजह से फतेह की जिंदगी में तूफान आ चुका है. शो को नए एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि दशहरे के दिन जैस तेजो के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करता है. वह कहता है कि तेजो और उसकी शादी अब तक नहीं टूटी है, ऐसे में वह उसका पति है, फतेह नहीं. इसी बीच फतेह पहुंच जाता है और वह तेजो को जैस से बचा लेता है.

ये भी पढ़ें- रोहन मांगेगा समर-नंदिनी से माफी! समाज को सबक सिखाएगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TVPRECAPS (@tv_precaps)

 

तो वहीं तेजो घबरा जाती है. तेजो डरने लगती है कि अगर फतेह को उसकी पहली शादी के बारे में पता चल गया तो वह क्या करेगी. इसी बीच जैस्मिन, तेजो के खिलाफ एक और नई चाल चलने वाली है. जी हां, आप ये भी देखेंगे कि जैस्मिन तेजो को किडनैप करवाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @fatejoxeverything

 

जैस्मिन, जैस के साथ मिलकर एक नया प्लान बनाएगी. उसके प्लान के अनुसार, तेजो के पास कॉल आएगा. फोन करने वाला शख्स बताएगा कि एकेडमी में एक लड़का जान देने की कोशिश कर रहा है. ये बात सुनते ही तेजो दौड़ी-दौड़ी चली जाएगी. तो वहीं जैस्मिन तेजो को रोकने का दिखावा करेगी.

ये भी पढ़ें- गरबा नाइट में इस तरह मिले अनुज-अनुपमा, Viral वीडियो में दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि जैस तेजो को किडनैप कर लेगा. जैसे तेजो को किडनैप करके अपने अड्डे पर ले जाएगा तो वहीं दूसरी तरफ जैस्मिन ये राज परिवार से छिपाएगी. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि फतेह किस तरह से तेजो की जान बचाएगा.

Udaariyaan: इस वजह से रुक गया तेजो और फतेह का तलाक, अब जैस्मिन चलेगी नई चाल

कलर्स टीवी (Colors Tv) का सीरियल उडारियां (Udaariyaan) इन दिनों टीआरपी लिस्ट में शामिल है. शो की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. शो में अब तक आपने देखा कि तेजो ने फतेह (Ankit Gupta) से कहा है कि वह उसे तलाक दे देगी और घरवावलों से कह देगी कि वह अपनी जिंदगी में मूव ऑन करना चाहती है. तो वहीं जेल से बाहर आते ही तेजो घरवालों से कहती है कि वह फतेह को तलाक देगी और वह तलाक के पेपर पर साइन कर देती है  और वह दोनों कोर्ट जाते हैं लेकिन जज दोनों को 6 महीने तक साथ रहने की बात कह देती है. इससे दोनों का तलाक रुक जाता है. और तेजो फतेह के घर वापस आ जाती है. तेजो को देखकर जैस्मिन का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए जानते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

जैस्मिन चलेगी नई चाल

 

ये भी पढ़ें- Anupamaa: राखी को धक्के मारकर निकालेगी अनुपमा, घमंड होगा चकनाचूर

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि जैस्मिन तेजो के साथ एक नई चाल चलेगी. दरअसल फतेह की फैमिली तेजो से बहुत प्यार करती है और ऐसे में जैस्मिन कुछ ऐसा करेगी कि तेजो वीर परिवार की नजरों में गिर जाये.

 

शो में आपने देखा कि तेजो के साइन करने के बाद फतेह भी तलाक के पेपर्स पर साइन कर देता है लेकिन फतेह को बहुत बुरा लगता है तो वहीं जैस्मिन काफी खुश होती है. उडारियां में ये भी दिखाया गया कि तलाक के लिए तेजो और फतेह की कोर्ट में पेशी होगी. इस दौरान जज दोनों से सवाल करती है. वह पूछती है कि क्या फतेह और तेजो सच में तलाक लेना चाहते हैं या उनको एक और मौका चाहिए. ये बात सुनकर खुशबीर कहता है कि वह तेजो और फतेह के तलाख के खिलाफ है.

 

खुशबीर ये भी कहता है कि वह इस तलाक को नहीं मानता है. तेजो हमेशा उसके घर की बहू रहेगी. खुशबीर काफी गुस्से में दिखाई देता है.

Udaariyaan: फतेह को तलाक देगी तेजो, हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे दोनों!

कलर्स टीवी का पॉपुलर सीरियल उड़ारियां (Udaariyaan) मे इन दिनों लगातार बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि फतेह (Ankit Gupta) अपना घर छोड़कर जैस्मिन के साथ चला गया है. तो वहीं तेजो फतेह से मिलने जाती है तो वहां पुलिस आ जाती है. फतेह कहता है कि हम पति-पत्नी है. तो वहीं पुलिस कहती है कि यहां रेड पड़ी है और पति-पत्नी ऐसे जगह पर नहीं रहते. पुलिस उन दोनों को जेल लेकर चली जाती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए जानते हैं, उड़ारियां (Udaariyaan) के नए एपिसोड के बारे में…

शो में दिखाया जा रहा है कि पुलिस फतेह और तेजो को गलत रैकेट में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लेती है और उन दोनों को एक ही लॉकअप में डाल देती है. फतेह नहीं चाहता कि उसके परिवार को पता चले कि वह और तेजो जेल में है. उसे अपने पिता के नाम और सम्मान की चिंता है.

ये भी पढ़ें- नशे की हालत में अनुज करेगा अपने प्यार का ऐलान! क्या होगा अनुपमा का रिएक्शन

 

तो दूसरी तरफ जैस्मीन फतेह को जेल से निकालने के लिए पुलिस स्टेशन आती है. वह सोचती है कि फतेह और और तेजो को एक साथ जेल में किसी भी तरह नहीं रहने दूंगी. वह सिर्फ फतेह को जेल से रिहा करवाना चाहती है पर उसे कुछ समझ नहीं आ रहा कि वह क्या करे.

 

फिर वह पुलिस से कहती है कि फतेह उसका पति है. इससे फतेह और तेजो को और परेशानी होगी. पुलिस कहती है कि फतेह की पत्नी तेजो उसके साथ है.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan: जेल में बंद होंगे फतेह और तेजो, लगेगा ये इल्जाम

 

शो से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में तेजो, फतेह से यह कहती हुई नजर आ रही है कि मैं तुम्हें तलाक दे दूंगी. वह ये भी कह रही है कि घरवालों से कह दूंगी कि मैं मूव ऑन करना चाहती हूं. अब ये देखना होगा कि क्या तेज फतेह की जिंदगी से दूर चली जाएगी?

Udaariyaan: जेल में बंद होंगे फतेह और तेजो, लगेगा ये इल्जाम

टीवी सीरियल उड़ारियां (Udaariyaan) में अब तक आपने देखा कि कुछ महिलाएं जैस्मिन (Jasmine)  का मुंह पर कालिख पोत देती हैं तो वहीं तेजो (Tejo) ये सब देख लेती है और वह जैस्मिन को उन महिलाओं से बचाने की कोशिश करती है. तो दूसरी तरफ फतेह जैस्मिन के साथ घर छोड़ने के लिए तैयार हो जाता है. शो के आने वाले एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए ट्विस्ट एंड टर्न के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा  है कि तेजो उन महिलाओं को डांटती है तो वे कहती हैं लेकिन हम आपके हक के लिए आवाज उठा रहे थे. तेजो उनसे कहती है कि कोई जरूरत नहीं है. वह ये भी कहती है कि  मैं सड़क पर अपने अधिकार के लिए नहीं लड़ सकती. यह हमारा पारिवारिक मामला है.

ये भी पढ़ें- मालिनी अपने प्लान में होगी कामयाब, क्या टूट जाएगा

 

तो वहीं महिलाएं कहती हैं कि हम नहीं चाहते कि ऐसा किसी और के साथ ऐसा हो. फिर तेजो कहती है कि आप कानून हैं या पुलिस… आप कौन हैं? आप ऐसे किसी का चेहरा काला नहीं कर सकते.  महिलाएं वहां से चली जाती है.  जैस्मीन को देखकर तेजो रोने लगती है. वह जैस्मीन को घर के अंदर ले जाती है. जैस्मिन को देखकर हर कोई हैरान हो जाता है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: डेंजर मिशन पर जाएगा विराट, आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

 

दूसरी तरफ जैस्मीन दौड़ती हुई अपने कमरे में चली जाती है. फतेह जैस्मिन के पास जाता है और उस गले लगाता है लेकिन वह कहती है कि यह तेजो की वजह से हुआ. मैंने तुमसे कहा था, कुछ भी ठीक नहीं हो सकता जब तक तेजो यहाँ है, उसने मेरा अधिकार छीन लिया.

 

तो वहीं घर छोड़कर फतेह जैस्मीन के साथ एक लॉज में चला जाता है. जैस्मिन को वह जगह पसंद नहीं आता है. वह पूछती है कि क्या हम यहाँ रहेंगे?  इतनी बदबू आ रही है. यह चादर ऐसी है, जैसे महीनों से नहीं धुली है. मैं यहाँ नहीं रह सकती. फतेह कहता है कि अगर यह गंदा है, तो इसे साफ करें. जैस्मीन कहती है कि मैं सफाई नहीं कर सकती. मैं यहां नहीं रह सकती. जैस्मिन पूछती है कि जो तुमने पैसा कमाया है, वह कहां है. वह कहता है कि मुझे एक सप्ताह दो, मैं कुछ व्यवस्था करूंगा.

 

शो से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इसमें  ये भी दिखाया जा रहा है कि जब तेजो फतेह से मिलने जाएगी. उसे घर लाने के लिए बात करने जाएगी. ऐसे में वहां पुलिस आ जाएगी. फेतेह कहेगा कि हम पति-पत्नी है. तो पुलिस कहेगी कि यहां रेड पड़ी है और पति-पत्नी ऐसे जगह पर नहीं रहते. पुलिस उन दोनों को जेल लेकर चली जाती है.

ये भी पढ़ें- Imlie: कॉलेज से टर्मिनेट हुई इमली तो मालिनी चलेगी नई चाल

उड़ारियां में एक दिलचस्प ट्विस्ट देखने के मिलने वाला है. रिपोर्ट के अनुसार, शो में ये दिखाया जाएगा कि गुरप्रित अपने बेटे के लिए तेजो को उसकी जिंदगी से दूर करना चाहेगी. ऐसे में तेजो का विश्वास टूट जाएगा. तेजो को जिस परिवार का गुमान था, आज वही परिवार ऐन वक्त पर उसका साथ छोड़ने वाला है.

Udaariyaan: जैस्मिन का मुंह होगा काला तो घर छोड़ेगा फतेह

कलर्स टीवी (Colors tv) का पॉपुलर सीरियल उड़ारियां (Udaariyaan) में अब नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. जी हां, जैसा कि अब तक आपने देखा कि फतेह (Ankit Gupta) और जैस्मिन की रिश्ते की सच्चाई सबके सामने आ चुकी है. इस बात से पूरा वीर खानदान बेहद नाराज और शर्मिंदा हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में हाईवोल्टेज ड्रामा होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

जैस्मिन को बचाएगी तेजो

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कुछ महिलाएं जैस्मिन का मुंह पर कालिख पोत देंगी तो वहीं तेजो ये सब देख लेगी और वह जैस्मिन को उन महिलाओं से बचाएगी.

ये भी पढ़ें- मालिनी अपने प्लान में होगी कामयाब, क्या टूट जाएगा Imlie और आदित्य का रिश्ता?

 

फतेह छोड़ेगा अपना घर

शो का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि फतेह जैस्मिन के साथ घर छोड़ देगा और तेजो अपने ससुराल में ही रहेगी. तो दूसरी तरफ फतेह की मां तेजो से कहेगी कि तुम फतेह को घर वापस ला सकती हो. अब देखना है कि शो की कहानी में कौन-सा ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलेंगे.

 

ये भी पढ़ें- वनराज-काव्या की शादीशुदा जिंदगी में आएगी दरार?

जैस्मिन ने फतेह को शादी के मंडप में छोड़ा अकेला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ᴰ ᴿ ᴬ ᴹ ᴬ ᴾ ᴿ ᴱ ᶜ ᴬ ᴾ ˢ (@dramaprecaps)

 

आपको बता दें कि इस शो की कहानी फतेह, जैस्मिन और तेजो की इर्द-गिर्द घुमती है. फतेह जैस्मिन से प्यार करता था और दोनों की शादी हो रही थी लेकिन जैस्मिन ने फतेह को शादी के मंडप में अकेला छोड़ दिया था.

 

तेजो ने थामा फतेह का हाथ

इसके बाद जैस्मिन की बड़ी बहन और फतेह की दोस्त तेजो ने उसका हाथ थामा. और उसने फतेह से शादी की. लेकिन वक्त बितने के साथ फतेह फिर जैस्मिन की तरफ खिंचता चला गया. तो दूसरी तरफ तेजो को ये गलतफहमी हुई कि फतेह उससे प्यार करने लगा है. लेकिन सच्चाई सामने आ गई कि और तेजो को पता चल गया कि फतेह-जैस्मिन उसे धोखा दे रहे हैं और उसके पीठ पिछे एक्सट्रा मैरिटल अफेयर चला रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अनुज के साथ अकेले मुंबई जाएगी अनुपमा, वनराज को लगा झटका

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें