पवन सिंह की वेब सीरीज ‘‘प्रपंच‘‘ के साथ भोजपुरी का पहला OTT ऐप ‘चौपाल’ लांच

इन दिनों क्षेत्रीय सिनेमा तेज रफ्तार से प्रगति की ओर अग्रसर है. दक्षिण भाषी सिनेमा तो अब ‘पैन इंडिया’ हो गया है. ऐसे में भला भोजपुरी सिनेमा कैसे पीछे रह सकता है. भोजपुरी सिनेमा को आकाश की उंचाईयों तक पहुंचाने के लिए तमाम लोग प्रयासरत हैं. दर्शकों तक भोजपुरी सिनेमा को पहुंचाने के हर विकल्प पर काम किया जा रहा है.

पहले भोजपुरी फिल्में केवल सिनमाघरो में ही देखी जा सकती थी. फिर टीवी पर भी देखना संभव हुआ. कई भोजपुरी टीवी चैनल आ गए और अब भोजपुरी के पहले ओटीटी प्लेटफार्म यानी कि ओटीटी मोबाइल ऐप का भी आगाज हो चुका है.

जी हां! अब तक भोजपुरी का अपना कोई ओटीटी प्लेटफार्म नहीं था, जिस पर भोजपुरी भाषा में बनी फिल्में और वेब सीरीज देखी जा सकें. लेकिन अब संदीप बंसल द्वारा अभय सिन्हा की मदद से भोजपुरी भाषी पहला ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘चौपाल’’ शुरू किया गया, जिसे सत्रह मई की शाम मुंबई में तमाम भोजपुरी सर्जकों व कलाकारों की मौजूदगी में लांच किया गया. जिसे भोजपुरी गायक,अभिनेता व उत्तर पूर्व दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने 35 करोड़ भोजपुरियों का बहुप्रतीक्षित सपना पूरा होने की संज्ञा दी.

मनोज तिवारी ने भोजपुरी भाषा में बालते हुए कहा- ‘‘हम सभी भोजपुरी सिनेमा से जुड़े हुए कलाकार सोच रहे थे कि कब हमारा अपनी भाषा का ओटीटी प्लेटफार्म आएगा.मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि कोई भोजपुरी ओटीटी प्लेटफार्म इससे पहले शुरू हुआ या नहीं. लेकिन पहली बार तरीके से भोजपुरी के ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘चौपाल’’ की आज शुरूआत हो रही है. यह हम सभी के लिए खुशी की बात है. यह 35 करोड़ भोजपुरियों के लिए गर्व की बात है.

अब हमें लग रहा है कि कुछ बड़ा काम हो रहा है. पूरे विश्व में भोजपुरी की दुनिया है. वास्तव में भोजपुरी दुनिया कितनी बड़ी है, इसकी कहानी अभी तक किसी ने कही ही नहीं है. लोग डाक टिकट पर मरने के बाद आते हैं. हम तो अभी जिंदा हैं, मगर भोजपुरी कलाकार के नाते नीदरलैंड देश के डाक टिकट पर हम हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योकि हमने कुछ तो अच्छा काम किया होगा.

रितेश पांडे, अरविंद कल्लू, दिनेशलाल यादव, रवि किशन सभी लोग भोजपुरी की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं. हम लोगों ने कुछ खास नहीं सिर्फ रिसर्च का ही काम किया है. जब मैं वाराणसी विश्व विद्यालय में पढ़ रहा था तभी किसी ने मुझे बता दिया था कि भोजपुरी ऐसा क्षेत्र है, जिसमें आकाश छुआ जा सकता है. आज भी उस आसमान को छूना बाकी है.

अगर पूरी दुनिया के सिनेमा से सिर्फ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ही छा जाने का अवसर बचा है. भोजपुरी की महिमा बढ़ती ही जा रही है. अब तो गूगल ने भी भोजपुरी को स्वीकार कर लिया है. आप गूगल में किसी भी भाषा में लिखकर उसका भोजपुरी अनुवाद पा सकते हैं. अभय सिन्हा ने ‘चौपाल’ के लिए ‘धरतीपुत्र’ वेब सीरीज में अभिनय करने का आदेश दिया है. मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि मैं समय कैसे निकालूंगा, मगर मैं आप सभी के साथ हूं.’’

वास्तव में संदीप बंसल ने कुछ समय पहले पंजाब में ‘पिटारा मूवीज’ नामक कंपनी शुरू की थी. जिसके तहत उन्होने पंजाबी फिल्मों का निर्माण शुरू किया. फिर उन्होंने इसी कंपनी के ही तहत पंजाबी और हरियाणवी भाषा में ओटीटी प्लेटफार्म ‘चौपाल’’ शुरू किया, जिसे वहां पर जबरदस्त सफलता मिली. अब उसी का विस्तार करते हुए संदीप बंसल ने भोजपुरी के मशहूर फिल्म सर्जक अभय सिन्हा के संग मिलकर भोजपुरी भाषा में ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘चैपल’’ शुरू किया है.

अब इस ऐप पर भोजपुरी भाषी दर्शक भोजपुरी फिल्में और वेब सीरीज भी देख सकेंगे. हालांकि, इस ऐप पर पहले से ही 500 से अधिक घंटे का भोजपुरी कंटेंट उपलब्ध है. लेकिन अब यह भोजपुरी में भी आ गया है. भोजपुरी ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘चौपाल’’ की शुरूआत पवन सिंह की मुख्य भूमिका वाली वेब सीरीज ‘प्रपंच‘ से हुई है.

वेब सीरीज ‘प्रपंच’ में पवन सिंह, साबिहा अली खान (शहनूर), जफर वारिस खान, शाहीबा जफरी, बृज भूषण शुक्ला और विनीत विशाल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. ‘प्रपंच’ की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक मध्य श्रेणी का मासूम सा लड़का जीवन की परिस्थितियों के कारण अपराधी बन जाता है.

लेकिन अफसोस की बात यह रही कि इस मौके पर स्वयं पवन सिंह नदारद रहे. बताया गया कि वह शूटिंग में व्यस्त हैं. यह बात लोगों के गले नहीं उतरी. लोगों ने फुसफुसाते हुए कहा भी कि जिस शख्स की पहली वेब सीरीज से उसकी अपनी भाषा के ओटीटी प्लेटफार्म की लांचिंग हो रही हो, वह खुद गायब हो जाए, इसे कदापि सही नहीं कहा जा सकता.

बहरहाल,भोजपुरी ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘ चौपाल’’ के लांच के अवसर पर भोजपुरी अभिनेता विनय आनंद, अरविंद अकेला कल्लू, रितेश पांडे, यश मिश्रा, अभिनेत्री रानी चटर्जी, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी, शहर अफसा,अनारा गुप्ता आदि न सिर्फ मौजूद रहे बल्कि अपने अपने विचार भी रखे.

इस समारोह में संदीप बंसल ने कहा कि उनका मकसद दर्शकों तक नए नए विषयों पर आधारित मनोरंजक कार्यक्रम ले जाना ही है. उन्हाने आगे कहा-‘‘आज ‘चौपाल’ भोजपुरी का लांच होना हमारे लिए गर्व की बात है. क्योंकि हम पिछले तीन वर्ष से इसे आप सभी के बीच लाने के लिए प्रयासरत थे. चौपाल से जुड़े हर व्यक्ति का एक ही मकसद है कि क्षेत्रीय भाषा में बनने वाले हर कंटेंट को विश्व के कोने कोने तक पहुंचाया जाए.

हमारे ऐप की आसान तकनीक और भोजपुरी की विषाल कंटेंट लायब्रेरी के जरिए लोग कहीं भी कभी भी मनोरंजन ले सकेंगे.’’

इस अवसर पर रितेश पांडे अभिनीत मौलिक वेब सीरीज ‘लंका में डंका’ का प्रोमो भी दिखाया गया. इसकी अद्भुत कहानी है. जिसमें एक दीवाना प्रेमी (रितेश पांडे) अपनी प्रेमिका (प्रियंका) की खुशी के लिए शिक्षा का मंदिर बनवा देता है और हजारो बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल करता है. यह ऐक्शन, ड्रामा, एनर्जी,और एंटरटेनमेंट से भरपूर भोजपुरी वेब सीरीज चौपाल पर रिलीज होंगी.

इसके अलावा मनोज तिवारी की ‘धरती पुत्र’, निरहुआ और आम्रपाली की पूर्वांचल, रवि किशन की ‘पूरब का बेटा’, अरविंद अकेला (कल्लू) की ‘रनबीर‘ और अन्य प्रोजेक्ट्स कलाकार यश मिश्रा, खेसारी लाल यादव, काजल रघवानी के साथ बनायी जा रही वेब सीरीज आएंगी.

इस कार्यक्रम में अभय सिंहा ने कहा -‘‘भोजपुरी प्रेमी अपने फोन में ‘चौपाल‘ ऐप डाऊनलोड कर इसका सब्सक्रिप्शन प्लान्स एक्टिव कर भोजपुरी में शानदार मनोरंजन पा सकते हैं.भारत मे फिलहाल चौपाल के 3 प्लान्स एक्टिव हैं.

पहला मोबाइल प्लान 99 रुपए प्रति माह का है. इसे सब्सक्राइबर अपनी मन पसंद फिल्म या वेब सीरीज अपने स्मार्ट फोन या एक स्क्रीन पर देख सकता है. यह प्लान स्टैण्डर्ड डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सप्पोर्ट करता है.

दूसरा प्रीमियम प्लान 799 रुपए वार्षिक है. इसमें दो स्क्रीन (चाहे वो स्मार्ट फोन हो, टेबलेट हो, टीवी हो या फिर लैपटॉप) एक समय पर चलाई जा सकती हैं.यह प्लान हाई डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सप्पोर्ट करता है.

तीसरा फैमिली प्लान 999 रुपए वार्षिक है. इस वार्षिक प्लान में एक साथ तीन स्क्रीन पर कंटेंट देखा जा सकता है. यह प्लान भी हाई डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सप्पोर्ट करता है.

वहीं ‘यशी फिलम्स’ के अभय सिन्हा ने ‘चौपाल’ के साथ भागीदारी की है. इस बारे में उन्होंने कहा-‘‘हमें चौपाल के प्रोडक्शन पार्टनर होने पर बेहद गर्व है. हमारा उद्देश्य भोजपुरी में विश्वस्तरीय कंटेंट बनाना और उसे चौपाल के माध्यम से केवल देश ही नहीं बल्कि दुनिया के हर कोने तक पहुंचाना है.’’

इस समारोह में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हर फिल्म सर्जक व कलाकार ने भोजपुरी इंडस्ट्री के जमकर गुणगान गाए. सभी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में जबरदस्त एकता होने का दावा किया. अभिनेता रितेश पांडे ने तो यहां तक कह दिया कि भोजपुरी संस्कृति में ‘विश्व बंधुत्व’ की भावना है. भोजपुरी समाज हर इंसान को अपना भाई ही मानता है.

मगर इस समारोह में जबरदस्त विरोधाभास नजर आया. भोजपुरी सिनेमा के दिनेशलाल यादव निरहुआ, पवन सिंह के अलावा अभिनेता व गोरखपुर से सांसद रवि किशन सहित कई दिग्गज नदारद रहे. रवि किशन की गैर मौजूदगी पर चुटकी लेते हुए अभिनेता व कार्यक्रम के संचालक अवधेश मिश्रा ने मनोज तिवारी की तरफ देखते हुए कहा- ‘‘एक म्यान में दो तलवारें नहीं रह सकती.’ ’ इस कार्यक्रम का संचालन अभिनेता अवधेश मिश्रा के साथ ही दिव्यंका ने भी किया.

भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता को लेकर अंजना सिंह ने दिया ये बयान

अंजना सिंह भोजपुरी की हॉट केक कही जाने वाली अदाकारा अंजना सिंह ने 2008 से अब तक रवि किशन,पवन सिंह,दिनेश लाल यादव जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ मेनलीड में भोजपुरी फिल्में करती रही हैं.शुरूआती दौर में अंजना सिंह ने महज दो साल के अंदर 22 फिल्में साइन कर ली थीं.

भोजपुरी फिल्मों में उनकी पहचान उनकी बोल्ड अदाएं ही रही हैं. अंजना सिंह ने कई फिल्मों में अति बोल्ड गाने भी किए. मसलन फिल्म ‘‘मुन्ना मवाली’’ के गाने ‘‘लह लह लह जरता जवानी’’ में वह काफी सेक्सी अदाओं में नजर आयीं थी. फिर भी वह भोजपुरी फिल्मों की बजाय द्विअर्थी गीतों वाले म्यूजिक अलबमों को ही गलत ठहराती हैं.

ये भी पढ़ें : खेसारीलाल यादव-काजल रघवानी की फिल्म लिट्टी चोखा को मिले 10 अवॉर्ड, देखें लिस्ट

इन दिनों एक तरफ वह अपनी ‘‘बिछिया’,‘हमार स्वाभिमान’ और ‘लव एक्सप्रेस’ जैसी भोजपुरी फिल्मों को लेकर उत्साहित हैं, वहीं वह इन दिनों ‘‘दंगल टीवी’’ पर प्रसारित हो रहे सीरियल ‘‘नथ: जेवर या जंजीर’’ में पद्मा का किरदार निभाते हुए शोहरत बटोर रही हैं.

अपनी अब तक की यात्रा पर रोशनी डालेंगी?

मेरी यात्रा काफी रोचक रही है.मेरा जन्म बहराइच, उत्तरप्रदेश में हुआ. मेरी प्रारंभिक शिक्षा वहीं के स्कूल में हुई. मेरे पिता इंजीनियर हैं, तो हम लोग बाद में लखनउ में रहने लगे. इस तरह बाकी पढ़ाई लखनउ में हुई. बचपन से ही मैं हर सांस्कृतिक गतिविधि में हिस्सा लेती थी. पर फिल्म अभिनेत्री बनने के बारे में नहीं सोचा था. मैं तो एअर होस्टेस बनने का सपना देखा करती थी. मगर मुझे नृत्य व संगीत में भी रूचि थी.

जब मैं कालेज पहुंची, तो मैंने ब्यूटी कांटेस्ट में हिस्सा लिया और विजेता बनी. उसके बाद मैने ग्लाडरस के अलावा ‘‘जी सिनेस्टार की खोज’’ में भी हिस्सा लिया. और मुंबई आ गयी थी. यहां से रूचि बढ़ती गयी. मुंबई में जी सिनेस्टार के अन्य प्रतिभागियों को अभिनय करते देख मैने भी अभिनेत्री बनने की ठान ली. ऑडीशन देने के बाद मुझे टीवी सीरियल ‘‘भाग न बाचे कोई’’ में अभिनय करने का अवसर मिला. यह सीरियल मेरे लिए लक्की रहा.

इसके बाद मैंने रवि किशन के साथ पहली फिल्म ‘‘एक और फौलाद’’ मिली. इस फिल्म के प्रदर्शन से पहले ही मुझे दूसरी फिल्म ‘ट्क ड्रायवर’ मिल गयी थी. तब से लगातार काम करती जा रही हूं. बहराइच जैसे इलाके में पहले फिल्मों का इतना अधिक प्रसार नहीं था.

उत्तर प्रदेश व बिहार के परिवार की लड़कियों को फिल्मों से जुड़ने से रोका जाता रहा है. आपके साथ ऐसा कुछ हुआ?

पहली बात तो में बहराइच में कम रही हूं. मैं लखनउ में ही ज्यादा रही हूं. दूसरी बात मुझे लगता है कि वक्त बदल चुका है. अब हर माता पिता अपने बच्चे को मुंबई लाकर डांस या संगीत आदि के रियालिटी शो का हिस्सा बनवाकर उनकी प्रतिभा का विकास करवाने का प्रयास करता है. मेरे पिता इंजीनियर हैं. उनका मुझे पूरा सपोर्ट मिला. पर फिल्म इंडस्ट्री में लक बहुत मायने रखता है. मेरी तकदीर ने भी मेरा साथ दिया. मुझे ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा.

ये भी पढ़ें : भोजपुरी एक्ट्रेस श्रुति राव ने बताई अपने दिल की बात-

आप भोजपुरी फिल्मों में स्टार अभिनेत्री बन गयी.मगर आपने हिंदी फिल्मों से दूरी बनाकर रखी?

-मैं हर काम को अपनी तरफ से सौ प्रतिशत देती हूं. शायद मेरी किस्मत में भोजपुरी फिल्मों से ही सर्वाधिक शोहरत पानी लिखी थी. वैसे कहा जाता है कि कहीं का भी राजा होना बेहतर है. तो मैं भोजपुरी फिल्मों की रानी हूं. लोग मेरा सम्मान करते हैं. मैने बहुत कम समय में काफी सिनेमा किया. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में लोगों से मिले प्यार के चलते एक नाम बना हुआ है. लेकिन इसका यह अर्थ नही है कि हिंदी फिल्मों में मेरी रूचि नहीं है.

हर कलाकार चाहता है कि वह अपने कैरियर में और अधिक अलग सा तथा बेहतर काम करे. मेरा सपना हिंदी सिनेमा में अच्छा काम करने की है. मैं चाहती हूं कि जिस तरह से मैं भोजपुरी सिनेमा में अच्छा काम कर रही हूं, उसी तरह का बेहतरीन काम मुझे हिंदी सिनेमा में भी करने को मिले. तथा मैं बॉलीवुड में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व कर सकूं.

भोजपुरी सिनेमा पर अश्लीलता के आरोप लगते रहते हैं?

मैं इससे पूरी तरह से सहमत नहीं हूं. क्योंकि अब भोजपुरी सिनेमा में काफी बदलाव आए हैं. काफी वैचारिक, मकसदपूर्ण, गंभीर तथा यथार्थपरक फिल्में बन रही हैं.

भोजपुरी अभिनेता व सांसद रवि किशन ने संसद में भोजपुरी फिल्मों में बढ़ती अश्लीलता को लेकर आवाज उठायी.इसे आप किस तरह से देखती हैं?

-रवि किशन ने भोजपुरी सिनेमा को लेकर नहीं, बल्कि भोजपुरी भाषा में जो संगीत के अति अश्लील अलबम बन रहे हैं, उनके खिलाफ आवाज उठायी है. भोजपुरी भाषा में पिछले कुछ वर्षों से द्विअर्थी व अश्लील गाने गाए जा रहे हैं, ऐसे अश्लील व द्विअर्थी गानों के वीडियो बाजार में आ रहे हैं, जिसका हमारे बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है. रवि किशन ने मांग की है कि इन म्यूजिक वीडियो को भी सिनेमा की ही तरह सेंसर किया जाना चाहिए. उनकी यह आवाज एकदम सही है.

देखिए,सिनेमा का ग्राफ एक अलग स्तर का होता है, लोग टिकट लेकर सिनेमाघर में फिल्म देखने जाते हैं. जबकि म्यूजिक वीडियो तो यूट्यूब पर मुफ्त में मिल रहा है. तथा दूसरे देश में बैठे लोग भोजपुरी के इन अश्लील गानों को देखकर भोजपुरी सिनेमा के प्रति गलत राय बनाते हैं. जबकि भोजपुरी सिनेमा में ‘ए’ ग्रेड फिल्मों का ग्राफ बहुत अलग होता है. कुछ नए लड़के या लड़कियां सोचते है कि भोजपुरी में द्विअर्थी व अयलील गीत गाकर वह सफलता के पायदान पर चढ़ जाएंगे. यह एक गलत सोच है.इस पर लगाम लगनी ही चाहिए.

इस वक्त आप कोई दूसरी भोजपुरी फिल्म कर रही हैं?

-जी हां! कर रही हूं. मेरी फिल्म ‘बिछिया’ का ट्रेलर बाजार में आ चुका है, जिसे काफी पसंद किया गया. इसके अलावा मेरी फिल्म ‘‘लव एक्सप्रेस’’ को भी काफी पसंद किया गया. इस वर्ष पवन सिंह के साथ ‘हमार स्वाभिमान’,एक नारी प्रधान फिल्म ‘‘एक किलो आटा’’ कर रही हूं. इसी के साथ ‘दंगल’ टीवी के सीरियल ‘नथः जेवर या जंजीर’ में पद्मा का किरदार निभा रही हूं.

बिछिया और लव एक्सप्रेसमें किस तरह के किरदार हैं

-दोनो में एकदम अलग तरह के किरदार निभाया है. बिछिया मे एक मध्यम वर्गीय इंटीरियर गांव की लड़की उमा के किरदार में नजर आने वाली हूं. बचपन में उमा के छोटे भाई को छोड़कर परिवार के सभी सदस्य मार दिए जाते हैं. तो वह घर की बड़ी बेटी होने के नाते खुद को भी संभलती है. और परिवार को भी संभालती है. एक लड़की और औरत के उपर किस तरह की मुसीबतों का पहाड़ टूटता है, जब उसके सिर पर मां बाप का साया नहीं होता है, इसी का मार्मिक चित्रण फिल्म ‘‘बिछिया’’ में किया गया है.

जबकि इसके ठीक विपरीत किरदार फिल्म ‘‘लव एक्सप्रेस’’ में है. इसे देखते हुए लोगों कों फिल्म ‘जब वी मेट’ की करीना कपूर की याद आएगी. हमारी इस फिल्म की कहानी ट्रेन के अंदर ही है. वह अपनी हो रही शादी छोड़कर घर से भागती है, क्योंकि उसे फिल्मों के एक सुपर स्टार से प्यार होता है. जब इस सुपर स्टार की एक फिल्म की शूटिंग उसके गांव में ही नहीं बल्कि उसके अपने घर के अंदर हुई थी, तब उसे देखकर वह उस पर लट्टू हो गयी थी. वो उस वक्त उस सुपर स्टार का फोन नंबर भी लेती है. फिर घर से भाग जाती है कि उसे तो उसी सुपर स्टार से ही शादी करनी है. इस फिल्म में ट्रेनन के अंदर उसकी पूरी यात्रा का चित्रण है.

इसी तरह फिल्म ‘हमार स्वाभिमान’ में भी बहुत ही अलग किस्म का किरदार निभा रही हूं. इसमें मैं लोगों को तलवार बाजी और एक्शन करते हुए नजर आने वाली हूं.‘प्यार मेाहब्बत जिंदाबाद’’ के प्रदर्शन के लंबे समय बाद मैने पवन सिंह के साथ फिल्म ‘‘हमार स्वाभिमान’ की है.

आप इन दिनों सीरियल नथः जेवर या जंजीर’’ कर रही हैं, जिसकी कहानी का केंद्र तो सदियों से चली आ रही नथ उतराईकी कुप्रथा है. इस कुप्रथा से आप पहले से वाकिफ थीं?

– सच तो यही है कि मुझे ‘नथ उतराई’ प्रथा के बारे में कुछ भी पता नहीं था. हां! पहले के जमाने में गरीब परिवार की बेटी को अमीर परिवार वाले खरीदकर अपने घर का काम करवाते थे. इतना ही मुझे पता था. लेकिन इस सीरियल से जुड़ने पर मुझे पता चला कि हमारे देश में कुछ जगहें व गांव ऐसे हैं, जहां इस तरह की कुप्रथा अस्तित्व में है.

ये भी पढ़ें : भोजपुरी के श्रीवल्ली और पुष्पा बनकर छाए Yash Kumar

उसी प्रथा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने व इसे सामूल बंद करने के मकसद से ही हम इस मनोरंजक सीरियल को बना रहे हैं. हम सभी चाहते हैं कि किसी भी लड़की की ‘नथ उतराई’ न हो, उनकी इज्जत के साथ शादी हो.

भोजपुरी एक्ट्रेस Anjana Singh ने शेयर किया अपकमिंग फिल्म का पोस्टर, इस एक्टर संग आएंगी नजर

भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह (Anjana Singh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह फैंस के साथ फोटोज और वीडीयो शेयर करती रहती है. हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बिछिया’ (Bichiya) से सेट एक साथ कई फोटोज शेयर की थी.

एक्ट्रेस ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है. फैंस फिल्म के पोस्टर में एक्ट्रेस की लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. पोस्टर में अंजना सिंह मांग में सिंदूर भरे और साड़ी में बेहद सिंपल लुक में नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- Pawan Singh क नया गाना ‘Yehi Khatir Ara Aaile’ हुआ वायरल, सामने आया Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)

 

अंजना सिंह ने  फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है कि  नए साल के अवसर पर हमारी आने वाली फिल्म ‘बिछिया का फर्स्ट लुक आप सभी के लिए… आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.

एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इतना भी क्यूट कोई दिखता है क्या भला’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आपकी इस फिल्म को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)

 

आपको बता दें कि इस फिल्म में अंजना सिंह के साथ लीड रोल में रवि किशन भी दिखाई देंगे. फैंस इस सुपरहिट जोड़ी को ऑनस्क्रीन देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म को दीपक शाह प्रोड्यूस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने फ्लॉन्ट किया सिंपल लुक, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANJANA SINGH (@anjana_singh_)

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो अंजना सिंह जल्द ही ‘स्वाभिमान’ और ‘कसम पैदा करने वाले की 2’ में यश कुमार और निधि झा के साथ लीड रोल में दिखाई देंगी.

भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा को बर्थडे पर बॉयफ्रेंड से मिला फेवरेट गिफ्ट, पढ़ें खबर

भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा (Nidhi jha) का 18 अक्टुबर यानी आज बर्थडे है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को फैंस से लगातार बधाईयां और शुभकामनाएं मिल रही है. इस खास मौके पर निधि झा के बॉयफ्रेंड ने एक प्यारा सा नोट के साथ एक्ट्रेस का फेवरेट गिफ्ट देकर बर्थडे विश किया है.

बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह (Anjana Singh) के एक्स हसबैंड यश कुमार निधि झा (Nidhi Jha) के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में छाये रहते हैं. इस मौके पर यश ने उन्हें खास तोहफा देकर बर्थडे विश किया है और उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yash Kumarr (@yashkumarr12)

 

ये भी पढ़ें- Manoj Tiwari की एक्स वाइफ इस शख्स को कर रही हैं डेट, देखें फोटोज

यश कुमार ने निधि झा को बर्थडे पर उनकी फेवरेट कार गिफ्ट की है. जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें वो दोनों ही कार के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं. इस दौरान निधि को हल्के पिंक कलर के शरारे में देखा जा सकता है और यश जींस के साथ ही व्हाइट शर्ट में नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Jha (@nidhijha05)

 

यश ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है  ‘प्यारी निक्कू आपके जन्मदिन पर एक छोटा सा तोहफ़ा आपके लिए आपकी फ़ेवरेट गाड़ी था.  महादेव आपको दुनियां की हर खुशी दें बेटू. दिल की गहराइयों से आपके लिए बहुत सारा प्यार. Love U Bachha.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Jha (@nidhijha05)

 

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने Rashmi Rocket के गाने ‘घनी कूल छोरी’ पर लागाया ठुमके, Vidoe हुआ वायरल

आपको बता दें यश कुमार और निधि झा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और खबर ये भी है कि दोनों लिव इन में रहते हैं. यश की शादी अंजना सिंह (Anjana Singh) के साथ हुई थी और इनकी इस शादी से एक बेटी भी है. अब खबर आ रही है कि निधि और यश इस साल के अंत तक सात फेरे ले सकते हैं.

Anjana Singh ने कोरोन वायरस का कहर देखते हुए सरकार से की रिक्वेस्ट, कहीं ये बात

देशभर में कोरोना के वायरस का कहर देखते हुए लोग केन्द्र सरकार से सम्पूर्ण लॉकडाउन का मांग कर रहे हैं. अब खबर यह आ रही है कि भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस अंजना सिंह ने भी सरकार से एक बार फिर पूर्ण लॉकडाउन लगाने की रिक्वेस्ट की है.

अंजना सिंह ने अपने सभी फैंस से घर पर रहने का आग्रह किया है. एक्ट्रेस ने यह भी बताया है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखने के बाद फिल्मों की शूटिंग एक बार फिर रद्द कर दी गई हैं. कई चीजें पेंडिंग रहेगा.

ये भी पढ़ें- मैं आधी रात को भी वर्कआउट करती हूं: रिचा दीक्षित

खबर यह आ रही है कि अंजना सिंह ने सभी से कहा है कि वो जितना हो सके अपने घरों में ही रहें. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि घर पर रहें और अगर कोई वास्तविक कारण नहीं है तो बाहर कदम ना रखें.

एक्ट्रेस ने फैंस से ये भी बताया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर अधिक खतरनाक है. इसलिए मैं सभी से घर पर रहने का अनुरोध करती हूं. उन्होंने आगे कहा कि सरकार को लोगों की सुरक्षा के लिए फिर से लॉकडाउन लागू करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- श्याम देहाती को यादकर फूट-फूटकर रोये खेसारी लाल यादव, पढ़ें खबर

Salman khan के साथ Seeti Maar गाने पर ठुमके लगाना चाहती है यह भोजपुरी एक्ट्रेस, पढ़ें खबर

भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अंजना सिंह ने सलमान खान के साथ ‘सीटी मार’ गाने पर डांस करना चाहती हैं. जी हां, एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा है कि मैं सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हूं. मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मैंने पहले ही इसी टाइटल के साथ गाना किया है.

बताया जा रहा है कि अंजना सिंह ने कहा है, मैंने और रवि किशन ने लखनऊ में हमारे भोजपुरी गीत ‘सिट्टी मार’ के लिए फिल्म के लिए शूटिंग की है. अब अगर हम अल्लू अर्जुन की ‘सीटी मार’ गाने की बात करें तो इस गाने में कुछ स्टेप्स एक जैसे ही हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Sneha Upadhya ने समंदर किनारे दिखाया अपना किलर लुक, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjana Singh (@anjana_singh_)

 

खबरों के अनुसार उन्होंने ये भी कहा कि हम अपने इस गाने की तुलना किसी और गाने के साथ नहीं करना चाहते हैं लेकिन तीनों सुपरस्टार को एक ही टाइटल के साथ गाने पर डांस करते हुए देखना काफी दिलचस्प होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjana Singh (@anjana_singh_)

 

उन्होंनो आगे ये भी कहा कि मुझे खुशी है कि इस वजह से सलमान खान के गाने के साथ हमारा गाना भी ट्रेंड कर रहा है. बता दें कि हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’  का ट्रेलर बीते हफ्ते ही  रिलीज किया गया है.

ये भी पढ़ें- सज-धज कर किसकी दुल्हन बन गईं भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी? फोटोज हो रही हैं वायरल

मनमोहन मिश्रा की इस भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, यूट्यूब पर मिला बेहतरीन रिस्पौंस

इन दिनों भोजपुरी सिनेमा में बॉलीवुड फिल्मों के टाइटल से मिलते जुलते नामों से फिल्मों का निर्माण बहुत तेजी से हो रहा है. लॉकडाउन में ढील दिए जानें के बाद रिलीज के लिए तैयार फिल्मों के ट्रेलर लांच में भी तेजी आई है. इन दिनों भोजपुरी में बन कर तैयार हो चुकी कई फिल्मों के ट्रेलर लांच किये जा रहें हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी के बड़े एक्टर्स से सजी भोजपुरी फिल्म ‘मर कर भी टाइगर अभी ज़िंदा है’ (Mar Kar Bhi Tiger Abhi Zinda Hai) का ट्रेलर Wave Music के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर लौंच किया गया है.

इस फिल्म के ट्रेलर में भोजपुरी फिल्मों के स्टार मनमोहन मिश्रा (Manmohan Mishra) और हॉट अदाकारा अंजना सिंह (Anjana Singh) के साथ पूनम दुबे (Poonam Dubey) और  पायस पंडित (Payas Pandit) के अभिनय का जलवा देखनें को मिलनें वाला है. फिल्म का ट्रेलर देखनें से पता चलता है की इस फिल्म में जबरदस्त रोमांस है जिसमें फिल्म का हीरो एक साथ तीन हीरोइनों से रोमांस करता नजर आ रहा है और यह तीन हीरोइनें हैं अंजना सिंह, पूनम दुबे और  पायस पंडित.

ये भी पढ़ें- खेसारीलाल यादव और सपना चौधरी ने एक साथ जमाई मेहफिल, परफोर्मेंस से किया फैंस को दीवाना

इसके अलावा फिल्म में मशहूर भोजपुरी गायक और एक्टर प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) भी एक गानें में आइटम डांस करते नजर आ रहें हैं. फिल्म का एक्शन और मारधाड़ भी रोमांच पैदा करने वाला है क्यों की फिल्म में भोजपुरी के जाने माने खलनायक संजय पांडेय (Sanjay Pandey) और अयाज खान की जोड़ी फिल्म के हीरो से दो-दो हाथ करती नजर आएगी.

इस फिल्म के गाने और डायलॉग भी दर्शकों को अपनी तरफ खींचनें में कामयाब होते नजर आ रहें हैं. फिल्म का फिल्मांकन भी अच्छे लोकेशन में किया गया है. इस फिल्म में नई तकनिकी का प्रयोग भी देखनें को मिलनें वाला है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘घातक’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, खतकनाक लुक में नजर आए पवन सिंह

फिल्म का निर्माण ‘जे आर फिल्म्स कम्बाइन्स’ (JR Films Combines) के बैनर तले किया गया है जबकि निर्माता भी जे आर फिल्म्स कम्बाइन्स ही है. फिल्म के लेखक वीरू ठाकुर (Veeru Thakur) और निर्देशक रवि सिन्हा (Ravi Sinha) हैं. फिल्म का संपादन गोविंद दुबे (Govind Dubey) नें किया है और पब्लिसिटी डिजाइनर की जिम्मेदारी शक्ति आर्ट्स (Shakti Arts) नें निभाई है. फिल्म में नृत्य मास्टर की भूमिका जाने माने कोरियोग्राफर रामदेवन (Ramdevan) नें निभाई है और संगीतकार छोटे बाबा (Chote Baba) हैं. फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन आई फोकस प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड (Eye Focus Productions Pvt Ltd) का है.

ये भी पढ़ें- सुशांत के घर पहुंची टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत, वीडियो शेयर कर बताई ये बातें

Bhojpuri एक्ट्रेस अंजना सिंह ने Lockdown के दौरान बांटा गरीबों में राशन, देखें Photos

कोरोना वायरस (Corona Virus) की समस्या ना सिर्फ एक देश की है बल्कि यह संकट पूरे विश्व पर आया है और अब जब ये समस्या सबके ऊपर आई है तो ऐसे में हर कोई अपनी अपनी तरफ से इसमें योगदान दे रहा है फिर चाहे वे पैसो की मदद करके हो, राशन बांट के हो या फिर अपने अपने घरों में रह कर ही हो. ऐसे में बौलीवुड (Bollywood) से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) के कलाकार सामने आ रहे हैं और गरीबों की मदद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- इस Bhojpuri एक्ट्रेस की अदाएं देख उड़ जाएंगे होश, देखें Viral Photos

इसी बीच भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की पौपुलर एक्ट्रेस अंजना सिंह (Anjana Singh) भी सामने आई है और इसी के चलते मंगलवार के दिन उन्होनें गरीबों में राशन बांट कर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) कर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने की गुजारिश की है. खबरों की माने तो अंजना सिंह (Anjana Singh) ने लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में पुलिस कर्मियों के साथ 200 से भी ज्यादा गरीब परिवारों की राशन बांट कर मदद की.

ये भी पढ़ें- New Bhojpuri Song ‘हाई हिल के सेंडिल’ ने मचाया धमाल, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

#jaihind #goodthought @gunjanpant_official #stayhome #staysafe

A post shared by Anjana Singh (@anjana_singh_) on

लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की गुजारिश करने के साथ साथ अंजना सिंह व पुलिस कर्मियों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए राशन का सामान बांटा. ऐसे में एक्ट्रेस अंजना सिंह ने कहा, “इस घड़ी में हम सब का दायित्व है कि हम सभी एक दूसरे के साथ खड़े रहे और कोरोना की जंग को साथ मिलकर लड़ें.”

ये भी पढ़ें- Bhojpuri सिनेमा की सेल्फी क्वीन मानी जाती है ये एक्ट्रेस, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

bhojpuri family

A post shared by Anjana Singh (@anjana_singh_) on

अंजना सिंह (Anjana Singh) का कहना है कि दूसरों कि मदद करने से जो दिल और आत्मा को सुकून मिलता है, वे एक लाजवाब एहसास होता है. उन्होंने आम लोगों से भी एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आने की अपील की.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri स्टार खेसारी लाल यादव का ये नया गाना इंररनेट पर कर रहा है ट्रेंड, देखें Video

भोजपुरी फिल्म ‘कुम्भ’ का ट्रेलर नए साल के इस दिन हौगा लौंच, पढ़ें खबर

भोजपुरी सिनेमा के लिए वर्ष 2020 का पहला महीना कई फिल्मों के ट्रेलर सिनेमाघरों में रिलीजिंग के नजरिये से बेहद खास रहने वाला है. नए साल के जनवरी माह में जहां दर्जनों फिल्में रिलीज होंगी, वहीं कई फिल्मों के ट्रेलर भी लांच होंगे. इसी कड़ी में प्रज्ञा फिल्मस क्रिएशन के बैनर तले फिल्माई गई और निर्देशक “मनोज प्रसाद” के निर्देशन में बनी फिल्म “कुम्भ” का ट्रेलर नए साल में 3 जनवरी को यूट्यूब के “वर्ल्ड वाइड रिकार्ड” चैनल से रिलीज किया जाएगा.

यह फिल्म जहां रियल सुपर स्टार कहे जाने वाले आनंद ओझा और खूबसूरत अदाकारा अंजना सिंह की लवस्टोरी के जरिए दर्शकों के मनोरंजन के लिए तैयार है. वहीं कौमेडी किंग संजय महानंद की कौमेडी भी लोगों को गुदगुदाने के लिए बेताब है. फिल्म में हर्षित श्रीवास्तव, राम सुजन सिंह,संजना सोलंकी,दिनेश पांडे का किरदार भी लोगों पर अपनी अलग छाप छोड़ेगा.

ये भी पढ़ें- नए साल में भोजपुरी की गोल्डन गर्ल मचाएंगी धमाल

फिल्म के पीआरओ आर्यन पांडे ने बताया की फिल्म की कहानी बहुत ही रोमांचक है जिसकी झलकियां ट्रेलर के लौंच होने के बाद मिल जाएगी. इस फिल्म में आनंद ओझा और अंजना की जोड़ी खूब जम रही है. इस लिए फिल्म से जुड़े लोगों को फिल्म से काफी उम्मीदे हैं. फिल्म की निर्माता वंदना श्रीवास्तव और रितेश श्रीवास्तव हैं तथा सह निर्माता अरुण कुमार मिश्रा और ज्योति दिनेश पांडे हैं.

फिल्म का संगीत धनंजय मिश्रा, गीत वीरेंद्र पांडे, आजाद सिंह, पंकज ने दिया है. जबकि एक्शन चन्द्र पंत, कथा पठकथा एम.के.सहाय का है, फिल्म के पीआरओ आर्यन पांडे हैं. आर्यन नें बताया की फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे आनंद ओझा इस फिल्म की कहानी की वजह से इसे अपने  कैरियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म मान रहें हैं. इस फिल्म के जरिये दर्शकों को नया दिखाने की कोशिश की गई है. जिससे भोजपुरी सिनेमा के प्रति लोगों का नजरीया बदल सके. फिल्म में अश्लीलता बिल्कुल भी नहीं है! फिल्म साफ सुथरी व पारिवारिक फिल्म है.

“कसम पैदा करने वाले की-2” में  खतरनाक लुक में नजर आएंगे ये भोजपुरी सुपरस्टार

अभिनेता देव सिंह अपने बेहतरीन अभिनय लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस बार वह जिस फिल्म में काम कर रहें हैं उसमें उनका डरावना लुक अब तक की आई सभी फिल्मों से अलग हट कर है. देव सिंह संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में बन रही फिल्म कसम पैदा करने वाली की 2 में निगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं. जो यश कुमार इन्टरटेन्मेन्ट” के बैनर तले बन रही है.

इस फिल्म की शूटिंग गुजरात के संजन मे जोर शोर से चल रही है. इस फिल्म में लीड रोल सुपरस्टार अभिनेता यश कुमार मिश्रा एवं अंजना सिंह निभा रहीं हैं. उनके साथ ही आकांक्षा दुबे, देव सिंह, राधे कुमार मिश्रा का किरदार भी अहम् होगा.

ये भी पढ़ें- डिप्रेशन का शिकार हो गई थी ये HOT एक्ट्रेस, अब ‘गुड न्यूज’ से होगी वापसी

भोजपुरी के हरफनमौला अभिनेता के रूप में अपनी पहचान बना चुके देव सिंह कसम पैदा करने वाली की 2 में निभाये जा रहे अपने इस किरदार को लेकर काफी खुश हैं. उन्होंने फिल्म में इस दमदार रोल के लिए चुनने के लिए निर्देशक संजय श्रीवास्तव व अभिनेता यश कुमार को धन्यवाद भी दिया. उन्होंने बात-चीत में बताया की फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों ने जो विश्वास मुझ पर किया है जिससे मै चुनौतीपूर्ण किरदार को बहुत ही आसानी से निभा पाने में सफल हो रहा हूं.

देव सिंह नें बताया की वह पहली बार इतने चुनौतीपूर्ण रोल को निभा रहें हैं जिसमें दर्शक उनके अभिनय के दीवाने हो जायेंगे.  देव सिंह भोजपुरी के ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा में अपनी अलग ही पहचना बनाई है उनकी बेहतरीन फिल्मों में राजतिलक, मैं सेहरा बांध के आउंगा व डमरू, राजा जानी, छलिया, स्पेशल एनकाउंटर, विजेता,लोहा पहलवान प्रमुख रही हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने रेड साड़ी में शेयर की अपनी ऐसी फोटोज, नहीं हटा पाएंगे अपनी नजरें

देव सिंह ने बताया की इस फिल्म की कहानी लव, रोमांस और एक्शन पर आधारित है. फिल्म की कहानी साफ – सुथरी है और इसमें किसी तरह की अश्लीलता नहीं होगी. ऐसे में फिल्म को पूरे परिवार के साथ बैठ कर देखा जा सकेगा. उन्होंने बताया की फिल्म में एक्शन का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा वहीं फिल्म के तकनीकी पक्ष पर विशेष ध्यान दिया गया है. इसलिए फिल्म के किसी भी सीन में बनावटीपन नजर नहीं आयेगा. उन्होंने बताया की फिल्म के सभी गाने कर्णप्रिय होंगे.

उनके अनुसार इस फिल्म का अभिनेता होने के साथ ही फिल्म के निर्माता भी यश कुमार ही हैं. यश कुमार नें निर्माता के रूप में नई पारी शुरू करने पर अपने फेसबुक पर पोस्ट कर खुशी भी जाहिर की है. उन्होंने लिखा है की एक निर्माता के रूप में ये मेरी नई शुरुआत है. उम्मीद करता हूं आप सभी के विश्वास पे खरा उतरूंगा. माना जा रहा है की “कसम पैदा करने वाले की” की तरह इसका सीक्वेल कसम पैदा करने वाले की -2 भी हिट रहेगा.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी अवॉर्ड शो: सनी लियोनी के ठुमके पर झूमा सिंगापुर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें